चैत्र नवरात्र व हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ होते ही मंदिरों में उमड़ी भीड़
बाजारों में दिखी रौनक
हमीरपुर। जनपद के राठ कस्बे में चैत्र नवरात्र उत्सव प्रारंभ होते ही आज सुबह से ही नगर के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों और महिलाओं की भीड़ लगी रही। जिसमें से कई लोगों ने दर्शन – पूजा के बाद 9 दिन का व्रत प्रारंभ किया। भक्तों और माताओं बहनों ने मंदिरों में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। नवरात्र पर्व के लिए मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा देखी गई। मंदिरों को विशेष रोशनी से सजाया गया है। मंदिर परिसर और आसपास नारियल, अगरबत्ती, फूल, बच्चों के खिलौने, गुब्बारे और झूला की दुकानें सज गई हैं। जिससे मंदिर क्षेत्र में मेले जैसा माहौल है। बता दें कि राठ नगर के चौपड़ा मंदिर, मां शीतला मंदिर एवं मरही माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। लोग सुबह से स्नान कर मंदिरों में जल चढ़ाते एवं पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए। राठ नगर के निवासी एवं माता शीतला मंदिर के पुजारी संदीप महाराज ने बताया कि चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व होता है नवरात्रि के यह 9 दिन बहुत शुभ होते हैं। तथा ऐसे में व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने बताया कि यह शीतला माता का मंदिर 100 वर्ष से अधिक पुराना मंदिर है। चैत्र नवरात्र में भक्तगण सर्वप्रथम इसी मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते हैं। नगर के महेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज चैत्र नवरात्र के साथ हिंदू नव वर्ष भी प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा के अनुसार चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला पर्व है। उन्होंने बताया कि इस पर्व में प्रकृति परिवर्तित होती है तथा लोगों का हृदय भी परिवर्तन होता है। जिससे एक सुरम्य और आध्यात्मिक वातावरण का सृजन होता है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात को उत्साह के साथ सुना
बांदा। मन की बात के 120 वें एपिसोड मे चौत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में चौत्र नवरात्रि की शुरुआती दिन से भारतीय नववर्ष शुरू हो रहा है। इसी दिन के आखिरी महीने रविवार को प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी बूथों में पूरे उत्साह के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के प्रति सभी वर्गों का विशेष आकर्षण रहता है। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह तथा चेयरमैन सुधीर सिंह ने मटौंध मंडल के बूथ नम्बर 335 में बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। राज्य मंत्री श्री निषाद ने बताया कि मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है। यह समय अपने हुनर को निखारने के साथ-साथ कोई नया शौक पालने का भी है। इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है। अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी गर्मियों गतिविधियाँ आयोजित कर रहा है, तो उसे अपने साथ साझा करें। पीएम मोदी ने कहा, श्पिछले 7-8 वर्षों के दौरान नवनिर्मित टैंकों, तालाबों और अन्य जल पुनर्भरण संरचनाओं के माध्यम से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी कितना होता है? गोविंद सागर झील में 9-10 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, श्योग दिवस आने में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है. अगर आपने अभी तक योग को अपने जीवन में शामिल नहीं किया है तो अभी करें, अभी भी देर नहीं हुई है।पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल पहले 21 जून 2015 को मनाया गया था। अब यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, हमारे गांवों के लोग और खासकर आदिवासी समुदाय महुआ के फूलों के महत्व को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। नाना शुक्ला, श्यामबाबू पाल, मनदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह नरैनी विधायक ओममणि वर्मा कार्यक्रम को सुना। यहां ओमप्रकाश पाण्डेय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री राजेश सेन, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन,गोपाल गुप्ता ,संजय जड़िय ने खाईपर बूथ अध्यक्ष दिलीप ममता मिश्रा इसी तरह जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने तिंदवारी मंडल के बूथ नम्बर 209 संतोषी नगर में मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा,कार्यक्रम संयोजक आशीष सिंह चंदेल, चंद्रभूषण सिंह पटेल, दिवाकर त्रिपाठी, ताराचंद्र चौरसिया आदि कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
रामचरितमानस की कथा हमें सनातन संस्कृति का संदेश देती है – विनोद चतुर्वेदी
निकली विशाल कलश यात्रा , श्री राम वाटिका में हुआ शुभारंभ
झांसी । झांसी के बरुआसागर में नव संवत्सर के उपलक्ष्य में चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से दिव्य श्री राम कथा ज्ञान गंगा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ भाऊ का मंदिर श्री राम वाटिका में आज से शुभारंभ हुआ कलश यात्रा बड़ी माता मंदिर से श्री रामचरितमानस के पूजन के साथ कलश पूजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में माताएं कलश लेकर एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ रथ पर राम दरबार विराजे थे ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुन पर थिरकते हुए भक्त चले साथ में कथा व्यास धर्म गुरु पंडित विनोद चतुर्वेदी महाराज एवं आचार्य ब्राह्मणों के साथ शंख ध्वनि झालर यंत्र बज रहे थे । मुख्य यजमान बालचंद राय- श्रीमती कुसुम देवी श्री रामायण जी को सिर पर लेकर चल रहे थे कलश यात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं पूज्य महाराज को माल्यार्पण कर स्वागत किया! कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद श्री राम वाटिका पहुंची जहां आरती के बाद श्री राम कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज ने श्री रामचरितमानस जी को कलयुग में श्री रघुनाथ जी का स्वरूप बताया उन्होंने कहा कि रामचरितमानस की कथा हमें सनातन संस्कृति का संदेश देती है एवं राम जी के चरित्र का अनुशरण यदि आज की पीढ़ी करती है तो वह संस्कारवान बनेगी श्री राम जी ने जीवन पर्यंत मर्यादा का एवं अपने पिताजी के वचनों का पालन किया धर्म रक्षा हेतु अवतरित हुए श्री राम जी ने संसार के स्त्री पुरुषों को मर्यादा में रहने के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति पूर्ण विश्वास करना बताया कथा के पूर्व यजमान बालचंद्र राय-श्रीमती कुसुम देवी, मनोज राय-नविता राय,मनोज साहू-कविता साहू, महेश श्रीवास्तव-श्रद्धा देवी, सचिन चौरसिया-रजनी, अतर सिंह परिहार-भगवती,, प्रमोद अलीज़ा- मीरा , प्रेम नारायण राय- कलावती ने पूजन किया संगीतकारों ने भजन प्रस्तुत किये आचार्यों ने नवाह पारायण पाठ एवं दुर्गा सप्तशती पाठ किया अंत में आभार युवराज नितिन महाराज ने व्यक्त किया ।
पूरे दमखम से फिर से प्रदेश में बनायेंगे भाजपा की सरकार – गणेशदत्त गिरी
जिलाध्य झांसी बनीं ममता गोस्वामी , जिला प्रभारी बने रामनरेश
दस दिन के अंदर जिला व मण्डल की कार्यकारणी होगी घोषित
झांसी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश महासचिव तथा झांसी मंडल के प्रभारी गणेश दत्त गिरी ने दावा किया की झांसी में नए जिला अध्यक्ष बनने के बाद 10 दिन के अंदर कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा और उसके साथ ही संगठन तेजी के साथ काम करना शुरू कर देगा आम जनता को संगठन से जोड़ने के लिए प्रयासों में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी इससे पूर्व प्रदेश महासचिव तथा झांसी जिलाध्यक्ष बनी ममता गोस्वामी का जगह जगह उनके समर्थकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि वह एनडीए के गठबंधन में शामिल है। वह समाजवादी लोहिया जी की विचारधारा से जुड़े है। 2027 में वह पूरे दमखम से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राम विलास पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं झांसी मंडल प्रभारी गणेश दत्त गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की संस्तुति पर श्रीमती ममता गोस्वामी को झांसी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि ममता गोस्वामी ओर पार्टी के सभी पदाधिकारी एक एक कार्यकर्ता पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे, कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। दस दिन में पार्टी का विस्तार होगा। वही उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह भाजपा की विचार धारा से अलग है। वह राम मनोहर लोहिया जी की विचार धारा पर कार्य करने वाले है, लेकिन भाजपा के साथ उनकी पार्टी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में भारतीय जनता पार्टी को लोक जन शक्ति पार्टी पूरी दम खम से जीता कर भाजपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने लोहिया जी की विचार धारा के सवाल पर कहा कि वह लोहिया जी की विचार धारा को मानते है न कि समाजवादी पार्टी की विचार धारा को मानते है। वही नई जिलाध्यक्ष ममता गोस्वामी ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जिलाध्यक्ष पद का दायित्व दिया है। इसे वह अच्छी तरह से निर्वहन करते हुए पार्टी को झांसी महानगर ओर जिले में मजबूत करेंगी। प्रेस वार्ता के दौरान प्रमोद वर्मा झांसी मंडल प्रभारी, पुरुषोत्तम सक्सेना राष्ट्रीय युवा महासचिव, अजीत सिंह प्रदेश सचिव, रामनरेश वर्मा झांसी मंडल प्रभारी, श्रीमती नेहा चौबे जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, गुलाब सिंह यादव वरिष्ठ नेता, संतराम मास्टर जिला प्रवक्ता, बृजेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता, संदीप गोस्वामी गोस्वामी महासभा, संजू गोस्वामी आदि कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक ने ऐतिहासिक तालाब सुंदरीकरण का किया शिलान्यास
जनता ने विधायक के कार्यों को सराहा दिए सौ में सौ नंबर
झांसी । नगर के ऐतिहासिक माता मंदिर तालाब अब बहुत जल्द एक नए लुक में सुंदरता लिए दिखेगा 29 मार्च शनिवार को गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने विधिवत पूजन कर काम का शिलान्यास किया यह सुंदरीकरण का काम उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बताते चलें गुरसरांय के इस तालाब के लिए वर्ष 2017 से गुरसरांय नगर की जनता की मांग पर गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत लगातार प्रयासरत थे और इस तालाब के गहरीकरण और सुंदरीकरण के लिए लगभग 3 करोड़ रूपया आवंटन किया गया था। प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धि के मौके पर 29 मार्च शनिवार गुरसरांय के लिए खास रहा। और सरकार की उपलब्धि में गुरसरांय तालाब का सुंदरीकरण का काम जुड़ गया। इस दौरान तालाब बांध पर शिलान्यास समारोह में बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत ने कहां गुरसरांय नगर और पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध जल्द से जल्द एरच जुझारपुरा बेतवा बांध से हर कीमत पर अगले माह तक चालू हो जावेगा इसके लिए परीक्षण हो चुका है तो दूसरी ओर किसानों की उन्नति के लिए नहरों की क्षमता से लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लिफ्ट से पानी पहुंचाने की दिशा में लगातार कोशिश कर रहा हूं जिसके नतीजे जल्द सामने आएंगे उन्होंने गरौठा क्षेत्र की गढवई- ककरवई, खडैनी-बामौर सडक को चौडीकरण कर मरम्मत और सुंदरीकरण का काम बहुत तेजी से चालू हो गया है तो दूसरी ओर गरौठा से मोतीकटरा-राठ- हमीरपुर जोड़ने के लिए भी जल्द काम होगा उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी गुरसरांय गरौठा क्षेत्र में किया जा रहे काम के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गौतम ने मौके पर जनता की मांग पर स्पष्ट किया कि मेरा प्रयास होगा कि गुरसरांय ऐतिहासिक तालाब का सुंदरीकरण जल्द से जल्द पूरा हो सके उन्होंने कहा काम के विलंब के चलते यह योजना खटाई में पड़ रही थी लेकिन गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के प्रयास से इस योजना को एक नई गति मिली है इस पर मौके पर मौजूद जनता ने जल्द से जल्द सुंदरीकरण कराने के लिए हर सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नेहिल सिघई ने आठ वर्ष में गरौठा विधानसभा क्षेत्र में विकास कामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी समाजसेवी श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश चंद्र चौरसिया ने गुरसरांय में बस स्टैंड निर्माण कराए जाने की मांग रखी जिस पर गरौठा विधायक ने जगह उपलब्ध होते ही बस स्टैंड निर्माण कराने का भरोसा दिलाया।वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश दौदेरिया ने कहा उत्तर प्रदेश में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत की कार्यशैली विकास और जनकल्याण के रूप में बहुत ही सराहनीय है। इस दौरान पंडित रामनारायण पस्तोर,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोहर राव नैवालकर,भाजपा नेता गीता श्रीवास्तव,ललित पटेल,जितेंद्र कुशवाहा,गौरव खरे,विजय सिंह अस्ता,अखंड प्रताप सिंह, आशीष खरे,रामजी सोनी,रविंद्र जूदेव,ओमप्रकाश उदैनिया, कमलेश द्विवेदी,केशवेंद्र प्रताप सिंह,श्याम शिवहरे,रामेश्वर दयाल अग्रवाल,भारत राठौर वही पर्यटन विभाग से अवर अभियंता शिवम तिवारी के अलावा विनोद शिवहरे सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
करणी सेना को राष्ट्रद्रोही संगठन घोषित किये जाने की मांग
झांसी। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवीर चैधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना के अराजक तत्वों ने उनको गालियां देकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया एवं उनके आवास पर तोड़ फोड़ कर की । इन अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया जाए करणी सेना को राष्ट्रद्रोही संगठन घोषित किये जाने की मांग की । इस मौके पर डॉ.रघुवीर चैधरी,एड. चन्द्रभान आदिम,अरविन्द कुमारअहिरवार, संजय पाल, एड. कैलाश चन्द्र अहिरवार, एड. रविपाल यादव, एड.शिववीर पाल, अभिषेक चैधरी,विक्रम खटीक, दुर्गेश पटेल, भगवान सिंह, बबलू खंगार, सर्वेश सिंह, आदि मौजूद रहे।
निःशुल्क विधिक सहायता शिविर लगाया
झांसी। विधि विभाग, बुंदेलखंड कॉलेज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का सरस्वती संस्कार केंद्र, इंद्रा नगर बस्ती में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने जरूरतमंदों को उच्च शिक्षा में निःशुल्क प्रवेश हेतु आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव प्रिया उक्सा अध्यक्ष, सेवा समर्पण समिति ने समाज के अंतिम पायदान तक सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक विकास को पहुंचाने के लिए युवाओं तथा छात्र-छात्राओं से आगे आने के लिए अपील किया। विशिष्ट अतिथि अचार्य राजकुमार जी ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है। विभागाध्यक्ष प्रो. एल. सी. साहू ने आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं सदैव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं जब भी आप लोगों को जरूरत हो बेझिझक संपर्क करें समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालक संजीव शेखर सिंह ने किया। इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के प्रभारी डॉ.राजेंद्र प्रसाद,पूर्व विभाग प्रभारी प्रो .डी.पी. गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार प्रजापति, डॉ .आदित्य कुमार सिंह, डॉ. अजीत गुप्ता, श्रीमती राधिका सिंह, डॉ. विकास कटियार, श्रीमती कल्पना सिंह, डॉ. नीता राय आदि शिक्षकगण सहित स्थानीय लोग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसियेशन आईआईएमए कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न
झांसी। इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसियेशन आईआईएमए कार्यकारणी का चुनाव एक स्थानीय होटल में चुनाव अधिकारी डॉ. विक्रम आनन्द की देख रेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव सम्पन्न होने से पूर्व सचिव डॉ.देवेश मनोचा ने आईआईएमए शाखा द्वारा सत्र 2024,25 के वर्ष भर किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत की तत्पश्चात कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने आईआईएमए के वर्ष भर के आय व्यय का ब्योरा दिया उपाध्यक्ष डॉ.नीलम आनन्द द्वारा आईआईएमए की उपलब्धियां एवं वूमेंस फोरम द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एक वर्ष पूर्व गठित वूमेंस फोरम के लिए आज वूमेंस फोरम अध्यक्ष व वूमेंस फोरम सचिव पद हेतु चुनाव सम्पन्न होने जा रहा है। अध्यक्ष डॉ.बी.एस.साहू ने सभी चिकित्सक सदस्यों का उनके द्वारा वर्ष भर दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात डॉ. विक्रम आनन्द ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की। चुनाव में सर्व सम्मति से अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पटसारिया ,उपाध्यक्ष डॉ. नीलम आनन्द ,सचिव डॉ. देवेश मनोचा ,कोषाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सोनी ,वूमेंस फोरम अध्यक्ष डॉ. बृशाली यादव ,वूमेंस फोरम सचिव डॉ. मोनिका मिश्रा को चुना गया। चुने हुए प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र देकर एवं फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया। चुनाव में मुख्य रूप से उपस्थित चिकित्सकों में प्रदेश महासचिव डॉ.अनुपम सिंह, डॉ.संजय मोदी, डॉ.एल.के.पालीवाल, डॉ.विनय मिश्रा, डॉ.संजीव गुप्ता, डॉ.संजय साहू, डॉ.केदार सेठ, डॉ.राम करण राजपूत, डॉ.नीरज श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ.तसनीम कौसर,डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. सरोज श्रीवास, डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. राखी सेठ, डॉ. अनुभूति मोदी, डॉ. रंजीत सिंह बघेल, डॉ.बृजेश गुप्ता, डॉ.अम्बर साहू, डॉ.विवेक वर्मा, डॉ.कृष्ण कान्त वर्मा, डॉ. हरिकांत रायकवार इत्यादि चिकित्सक मौजूद रहे।
जनपद में चल रही अवैध सूदखोरी पर होगी प्रभावी कार्यवाही : पुलिस कप्तान
अवैध सूदखोरी की सूचना देने के लिये हेल्प लाईन नम्बर 7839697416 पर सूचित करें
ललितपुर। जनपद के समस्त लोगो को सूचित किया जाता है कि जनपद में अवैध सूदखोरी की सूचना देने के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया, जिस पर पुलिस को अवैध सूद खोरी की सूचना दी जा सकती है। सूचना देने के बाद सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, ताकि अवैध रूप से संचालित सूदखोरी के धंधे पर लगाम लगाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक़ द्वारा एक हेल्प लाईन नम्बर 7839697416 जारी किया गया है तथा जनपद वासियों से अपील की है कि आप लोग, अवैध सूदखोरी से सम्बन्धित कोई भी जानकारी इस नम्बर पर दे सकते हैं । उक्त हेल्प लाईन नम्बर पर किसी भी अन्य प्रकार के अपराध से सम्बन्धित सूचना भी दे सकते हैं जिससे कि सूदखोरी के माध्यम से उत्पीड़न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा सके तथा इस प्रकार के अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके । सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी । इस मामले में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने दो टूक शब्दों में कहा कि जरूरत के लिए लोग पैसा लेते हैं जिसका फायदा दबंग सूदखोर उठाते हैं यदि हमें कहीं से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में अवैध सूदखोरी का धंधा चल रहा है और लोगों को शुद्ध कुरान द्वारा परेशान किया जा रहा है तो उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
नाली निर्माण कराते समय बच्चे मजदूरी करते आए नजर
निर्माण कार्य के दौरान बाल मजदूरी का मामला आया सामने
बाल मजदूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
गांव के ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर लगाया बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का आरोप
ललितपुर। जहां एक और प्रदेश सरकार बाल मजदूरी अधिनियम लागू कर बच्चों को मजदूरी से बचाकर उन्हें शिक्षित करने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुरा कठवर में बाल मजदूरी करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे बनवाई जा रही नाली के निर्माण कार्य में बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है, हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिखाया जा रहा है कि जनपद के किसी गांव में निर्माण कार्य चल रहा है और उसमें बच्चे मजदूरी करते नजर आ रहे हैं। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुरा कठवर का है, जहां सड़क किनारे नाली निर्माण कराया जा रहा है और उसमें बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। जानकारी करने पर यह भी पता चला कि बार लड़वारी रमपुरा कठवर को जोड़ने के लिए करीब 12 किलोमीटर तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं सूद्रणीकरण का कार्य करवाया गया था, जिसका लोकार्पण लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री द्वारा सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं सांसद अनुराग शर्मा की उपस्थिति में कराया गया था, जिसका यहां पर बोर्ड भी लगा है। इसी सड़क के किनारे नाली बनाई जानी थी, जिसका निर्माण कार्य कराया जा रहा था । लेकिन इस निर्माण कार्य में शासनादेश के विपरीत बच्चों को लगाया गया और उनसे बाल मजदूरी भी कराई जा रही थी। तभी वहां पर किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो लगातार वायरल हो रहा है। अब इस मामले में देखने वाली बातें होगी कि जब बच्चों से बाल मजदूरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तब जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मामले में क्या ठोस कदम उठाया जाता है या फिर इस मामले को यूं ही ठंडे वस्ते में डाल दिया जाता है।