झाँसी के नये खनिज अधिकारी होंगे शैलेंद्र सिंह पटेल, आखिर भर त्यौहार क्यों किया गया तबादला ?
खनिकर्म विभाग ने किया फेरबदल , झांसी के खनिज अधिकारी का तबादला
सोनभद्र में खनन पट्टा और परमिट संबन्धी मामला गरमाया
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के भू तत्व एवं खनिकर्म विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोनभद्र में तैनात खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह पटेल को झांसी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पर मुख्यालय से कमल कश्यप को सोनभद्र का नया खान अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह तैनाती ऐसे समय में हुई है जब अवकाश और दीपावली का त्यौहार चल रहा है। इस फेरबदल से ऐसा महसूस किया जा रहा है जैसे जनपद सोनभद्र में कुछ विवाद गहराया हो। हालांकि जनपद सौभद्र में काफी दिनों से खनन पट्टा और परमिट से संबंधित मामला गरमाया हुआ था जिसमे बालू खनन भी शामिल है। बताया गया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में जनपद सोनभद्र में खनन कार्यों को लेकर कई खुलासे किए गए थे।
जानकारी के मुताविक खनन अधिकारी शैलेंद्र कुमार पटेल पर कई आरोप लगे थे। सोनभद्र के कई मीडिया संस्थानों में उनसे जुड़ी खबरें सामने आई थीं, जिनमें ओवरलोडिंग और बिना एमएम-11 के वाहनों का संचालन शामिल था। उन पर पत्थर खनन पट्टों में एक वर्ष के बजाय एक महीने का एमएम-11 जारी कर पूरे वर्ष बिना परमिट के खनन की अनुमति देने के भी आरोप थे। शिकायतों के बावजूद, शैलेंद्र कुमार पटेल ने ऐसे खननकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो परमिट निकालकर एक महीने में ही बेच दिया करते थे। मालूम हो कि जेष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ कई मामले चल रहे थे, मिर्जापुर में तैनाती के दौरान 16 लाख घन मीटर इमारती पत्थर का खनन करवाया था जिसकी जाँच चल रही है और इन्हें सोनभद्र की पोस्टिंग दे दी गई थी। लगभग 1 साल से सोनभद्र में पोस्टिंग के दौरान काफी मामले हुए है जिनकी शिकायत शासन से हुयी है। फिलहाल इन्हें झांसी का जेष्ठ खान अधिकारी बनाया गया है। क्योकिं शैलेन्द्र सिंह काफी गैटिंग सैटिंग वाले अधिकारी है।हालांकि सूत्रों का कहना है कि शासन ने यह कार्रवाई शासकीय कार्यहित में तात्कालिक प्रभाव से की है। मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को जारी इस आदेश पर सचिव माला श्रीवास्तव और उप सचिव दिलीप कुमार शुक्ला के डिजिटल हस्ताक्षर अंकित हैं।शासनादेश में कहा गया है कि शैलेन्द्र सिंह तत्काल अपने नये तैनाती स्थल झांसी में कार्यभार ग्रहण करें और उसका विवरण शासन व भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ को उपलब्ध कराएं। आदेश की प्रतिलिपि निदेशक, मण्डलायुक्त मिर्जापुर-झांसी, जिलाधिकारी सोनभद्र-झांसी और संबंधित कोषाधिकारी को भी भेजी गई है।
प्रदेश समाचार / लखनऊ टीम
अन्धेरगर्दी : स्लीपर यात्री बसों का कोई मानक नहीं , इलाईट चौराहे पर चल रहा प्राइवेट बस स्टैण्ड
स्लीपर बस चालकों की गुंडई चरम पर , शहर में देते है मौत को दावत
परिवहन व पुलिस विभाग की परमीशन से जनता से हो रहा खिलवाड़
आटोपार्ट, रेडीमेड कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आ रही दिल्ली और लुधियाना से
राजस्थान में हुयी घटना के बाद भी गहरी नींद में सो रहा परिवहन विभाग
झांसी। ऑल इंडिया परमिट की यात्री बसों से जीएसटी चोरी का भी बड़ा खेल चल रहा है। बस संचालकों ने मोटी कमाई के लिए बसों को ढुलाई का संसाधन बना लिया है। जीएसटी के दायरे में आने वाले सामान आटोपार्ट, रेडीमेड कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी दिल्ली, लुधियाना में खरीद के बाद इन्हीं बसों के माध्यम से यहां पहुंच रहे हैं।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सवारियां लेकर बसें झांसी पहुंचती हैं। यहां से रात दस बजे दिल्ली और कोटा के लिए करीब 12 बसें रवाना होती हैं। व्यापारी भी सामान खरीद के इरादे से इन्हीं बसों से आते-जाते हैं। इन बसों की मदद से कम भाड़े में उनका माल आसानी से यहां पहुंच जाता है। इससे जीएसटी देने से भी बच जाते हैं। बसों की वापसी भोर तीन से पांच बजे के भीतर होती है। यह राज्यकर के साथ ही पुलिस व अन्य टीम के अफसरों के सोने का समय होता है। इसी दौरान स्थानीय स्तर पर मिलीभगत करके जीएसटी चोरी को अंजाम दिया जाता है।
मालुम हो कि टूरिस्ट परमिट पर चल रही स्लीपर बसों का नगर से होकर संचालन हो रहा है। बस संचालक नियमों की अनदेखी कर मनमर्जी से बसों का संचालन कर रहे हैं। जगह-जगह की सवारी बैठाकर बगैर टिकट के यात्रा करा रहे हैं तथा सामान की ढुलाई कर रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। बस संचालक परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी कर बसों का संचालन कर रहे हैं। टूरिस्ट परमिट से चलने वाली लग्जरी स्लीपर बसों के नियम अलग बनाए गए। लेकिन नियमों का पालन कोई नहीं करता है। सवारियों को यात्रा के दौरान टिकट भी नहीं दिया जाता है। टूरिस्ट परमिट होने पर भी बस संचालक जगह-जगह की सवारी बैठा रहे हैं। सवारियों के साथ माल ढुलाई का काम भी हो रहा है। सवारी परमिट पर चल रही बसें माल ढुलाई कर रही है। परिवहन विभाग के नियमों के तहत बस संचालक को सवारियों की बुकिंग करना आवश्यक है तथा सवारियों को जीएसटी सहित टिकट देना अनिवार्य है। इसके साथ ही सीटों की संख्या के आधार पर ही सवारियों को टिकट बुकिंग संभव है। टूरिस्ट परमिट बस संचालक सवारियों को गैलरी में स्टूल व जमीन पर भी सवारियों पर टिकट बना रहे हैं। इसके बाद भी परिवहन विभाग द्वारा इन बसों व संचालित बुकिंग काउंटरों की चेकिंग करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है।
ये है एक राज्य उसे दूसरे में आयात-निर्यात का प्रावधान
एक से दूसरे राज्य में वस्तुओं या सेवाओं की आवाजाही पर आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एवं सेवाकर) का प्रावधान है। आयात और निर्यात पर यह कर प्रभावी है, जबकि राज्य व राष्ट्रीय सीमाओं को पार करने पर समान कर लागू है, यानि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी नेपाल से आयात निर्यात करता है तो उन्हें समान कर देना होगा।
जुर्माने का प्रावधान है
सामान बेचने के लिए जो व्यक्ति सीजीएसटी और एसजीएसटी अधिनियम की धारा 125 के तहत बनाए गए नियमों का उल्लंघन करता है और अलग से कोई कर निर्धारित नहीं है तो उसे 25 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया जाता है।
बीते दिनों बरुआसागर में पलटी थी स्लीपर बस
जयपुर से मध्य प्रदेश में छतरपुर के बागेश्वर धाम जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर बरुआसागर के पास पलट गई थी । इस घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। लग्जरी एसी स्लीपर बस के पलटने के बाद खजुराहो मार्ग पर खलबली मच गई और उसमें सवार यात्री घायल हो गये। राजस्थान के जयपुर से लग्जरी एसी स्लीपर बस (आरजे 09 पीए 6137) सवारियों को लेकर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में बागेश्वर धाम जा रही थी। बुधवार की सुबह झांसी से खजुराहो मार्ग पर बरुआ सागर के पास जब बस पहुंची तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई। इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई थी । इस घटना से भी झाँसी परिवहन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया।
प्रदेश समाचार / स्पेशल टीम
सम्पादक – बालेन्द्र गुप्ता
परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी शामिल ना हो,कक्ष निरीक्षकों द्वारा की जाए प्रॉपर जांच : जिलाधिकारी
01 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में 3360 अभ्यर्थी होंगे शामिल एवं 02 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में 3120 अभ्यर्थी होंगे शामिल
समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित वॉइस रिकॉर्डर की क्रियाशीलता का किया निरीक्षण
परीक्षा के दौरान सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर रहेगें मौजूद
जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 प्रभावी रहेगी, जिसका अधिकारी /मजिस्ट्रेट सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें
नगर के 10/11 परीक्षा केंद्रों पर 01एंव 02 नवंबर 2025 को एक पाली में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति भर्ती बोर्ड लखनऊ की परीक्षा होगी आयोजित
झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भतीॅ एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 01 नवंबर 2025 को तथा पुलिस उप निरीक्षक गोपनी सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 01नवंबर-2025 को एक पाली में पूर्वान्ह 10:00 से 12:00 तक तथा 02 नवंबर-2025 एक पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यवस्थापकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षंण उपरांत ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।
नगर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ( कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेट-ए/लिपिक संवर्ग)-15- 2025 के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेट पदों पर सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा 11 केंद्रों पर दिनांक 01नवंबर -2025 को तथा 02 नवंबर-2025 पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 10 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य अथवा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा,वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगें, उन्होंने परीक्षार्थियों की जांच के दौरान ही अलग कक्ष में जमा कराने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए।परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किए ज़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।
प्रदेश समाचार / सिटी रिपोर्टर झाँसी
भगवान राम चौदह वर्ष का वनवास पूर्ण कर लौटे थे अयोध्या तब नगरवासियों ने ख़ुशी में घर घर जलाये थे घी के दिये – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने दी जनपद वासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई
कोई भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा
झाँसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने दीपावली पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तथा शान्ति एंव शौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व को मिल-जुलकर मनाने की अपील भी की है।
उन्होने कहा कि ग्रन्थों के अनुसार इस दिन भगवान राम लक्ष्मण और माता जानकी 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटे थे और उनके आने की खुशी में नगर वासियों ने घर-घर घी के दीये जलाए थे, तभी से इस त्योहार की शुरुआत हुई। लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाया जाता है। दीपावली के दिन प्रत्येक घर दीपों की पंक्तियों से शोभायमान रहता है। दीपों, मोमबत्तियों और बिजली की रोशनी से घर का कोना-कोना प्रकाशित हो उठता है। इसलिए दीपावली रोशनी का पर्व भी कहा जाता है।
जिलाधिकारी ने दीपावली त्यौहार पर जनपद वासियों को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि दीपावली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सभी जनपद वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी, और कहा कि प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करें। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए अभिभावकों से कहा कि आतिशबाजी के दौरान बच्चों के साथ रहे ताकि किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके।
प्रदेश समाचार / सिटी रिपोर्टर झाँसी
ललितपुर : निर्धारित समयसीमा पर करें फरियादियों की शिकायतों का समाधान – जिलाधिकारी
तहसील तालबेहट में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने सुनी जनशिकायतें
कई शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण, शेष शिकायतों के निस्ताराण हेतु निर्धारित की समयसीमा
ललितपुर। जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए आज शनिवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अमनदीप डुली व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने तहसील में आये फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण भी कराया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायतकर्ता को अपने समक्ष बुलाकर पूरी गंभीरता से उनकी समस्या सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा। इस दौरान कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया और शेष बची शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को पृष्ठांकित करते हुए निस्तारण की समयसीमा निर्धारित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में होना चाहिए, इसके लिए अधिकारी स्वयं शिकायतों का संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए अवगत करायें। तहसील तालबेहट में कुल 87 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 28, विकास के 07, पुलिस के 20, पूर्ति के 16, विद्युत का 01, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 12 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में कुल 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 03, पुलिस विभाग के 02, विद्युत का 01 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में कुल 13 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05, पुलिस के 02, चकबंदी के 02, नगर पंचायत का 01, विद्युत के 02 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में कुल 22 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 07, पुलिस के 07, चकबंदी के 06 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में कुल 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, पुलिस के 03, विद्युत के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान सीडीओ, डीएफओ, सीएमओ, एसडीएम तालबेहट सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश समाचार / ललितपुर टीम
झाँसी में दीपावली त्यौहार को लेकर डीएम व एसएसपी ने बाजार में किया भ्रमण
त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर
झांसी। त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना कोतवाली अंतर्गत मानिक चौक एवं सराफा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे के अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक, सर्राफा बाजार, आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया तथा सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित किए जाने हेतु अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान आम जन में सुर क्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड़ पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके । इस अवसर पर एसपी सिटी सुश्री प्रीति सिंह,नगर मैजिस्ट्रेट प्रमोद झा, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली सहित नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।
प्रदेश समाचार / झाँसी टीम
रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने किया बुंदेलखंड का नाम रोशन
अखिल भारतीय किसान मेला मेरठ में प्राप्त किया द्वितीय व तृतीय स्थान
झाँसी। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी (14 से 16 अक्टूबर 2025) में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति और नवाचारों से सबका ध्यान आकर्षित किया। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर किया। विश्वविद्यालय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् / कृषि विश्वविद्यालय श्रेणी में द्वितीय स्थान तथा फल प्रदर्शनी (नींबू वर्ग) में तृतीय स्थान प्राप्त कर रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी का गौरव बढ़ाया। इस आयोजन में मिली ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र आज कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुशील कुमार सिंह को डॉ. प्रभात तिवारी एवं डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने सौंपी। कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह* ने कहा कि “यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की मेहनत और टीम भावना का परिणाम है। विश्वविद्यालय लगातार अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी प्रसार के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस सम्मान से हम और अधिक उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरित हुए हैं। वहीं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुशील कुमार सिंह* ने कहा कि “विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि किसानों के साथ किए जा रहे निरंतर प्रयासों और तकनीकी हस्तांतरण की सफलता का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान तक आधुनिक कृषि तकनीक पहुंचे और वह आत्मनिर्भर बने। मेले में देशभर से आए 100 से अधिक सरकारी और निजी संस्थानों ने भाग लिया।विश्वविद्यालय के प्रदर्शन स्टॉल में किसानों को नई कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, फसल विविधीकरण, जैविक खेती और जल संरक्षण उपायों की जानकारी दी गई, जिसे आगंतुकों और विशेषज्ञों ने खूब सराहा। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह न केवल बुंदेलखंड, बल्कि पूरे प्रदेश में वैज्ञानिक कृषि नवाचार और किसान हितैषी कार्यों का अग्रणी केंद्र है।
प्रदेश समाचार / झाँसी टीम
चिरगांव पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर , डी सी एम गाडी में नहीं थी नंबर प्लेट
उड़ीसा से पंजाब जा रही गांजे की खेप
चिरगांव और स्वाट टीम को मिली सफलता
झांसी। मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम ओर चिरगांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। दोनों संयुक्त टीमों ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में जा रहे चोखर के नीचे दबे गांजे को भारी मात्रा में बरामद किया। बरामद किया गया गांजा की कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है।
विवरण के मुताविक शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस ओर स्वाट टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत झांसी कानपुर राजमार्ग पर बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी जा रही थी। संदेह के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे गाय के चौकर के नीचे अलग अलग पैकेट बने रखे थे। जिनकी तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ। टीम ने गाड़ी के अंदर से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम कीमत 82 लाख का गांजा बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंजाब के लुधियाना ताजपुर निवासी इलियास खान बताया। उसने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप वो वह उड़ीसा से पंजाब ले जा रहा था।
प्रदेश समाचार / झाँसी टीम
मोबाईल वीडियो की दम पर थाने में किया जमकर बवाल , चौकी विश्विद्यालय से हंगामा पहुंचा थाना नवाबाद
गैर जनपदीय पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास
सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
तीन नामजद सहित आठ दस यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रपट दर्ज
पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की कर रही शिनाख्त
झांसी। जालसाजी के एक मामले में जांच पड़ताल करने झांसी आई मध्यप्रदेश के ग्वालियर की पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने काऔर सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया। थाना नवाबाद पुलिस ने ग्वालियर थाना पुलिस की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञातों की तलाश शुरू कर दी है।
विवरण के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के झांसी रोड थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र चौहान ने थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज गेट नंबर चार के सामने रहने वाले रवि कुशवाह ने मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी राघवेंद्र भार्गव से एक हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका लिखापढ़ी हुई थी। राघवेंद्र भार्गव ने झांसी रोड थाना में शिकायत करते हुए बताया था कि रवि कुशवाह ने अपनी पत्नी के नाम एग्रीमेंट कराते हुए हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका किराया करीब दो लाख रुपए से ज्यादा बकाया है। उन्होंने बताया कि राघवेंद्र ने आरोप लगाया था कि रवि ने एग्रीमेंट अपनी पत्नी के नाम कराया था और दिनांक 9अक्टूबर 2025 को रवि कुशवाह अपने भाई हरगोविंद के साथ वहां पहुंचा और चार पहिया गाड़ी में हॉस्पिटल का कीमती सामान रखकर बिना बताए तथा किराए का दो लाख रुपए दिए बगैर ही ताला डालकर झांसी भाग आए। इस शिकायती पत्र की जांच करने वह अपने हमराह के साथ सरकारी गाड़ी से झांसी 17 अक्टूबर की शाम को रवि कुशवाह के घर पहुंचे और प्रकरण में पूछताछ करने के लिए रवि को बुलाया लेकिन उसकी पत्नी और भाई ने रवि को नहीं बुलाया और न ही नोटिस तमिल किया। रवि कुशवाह को जब ग्वालियर पुलिस ने चौकी विश्विद्यालय पूछताछ करने के लिए ले गई तो वहां रवि के भाई हरगोविंद उसकी पत्नी ने आठ दस अज्ञात लोगों को और आठ दस यूट्यूबर मीडिया वालों को बुलाकर पुलिस से अभद्रता करते हुए उनकी सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए विरोध किया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि किसी प्रकार रवि को थाना नवाबाद झांसी लेकर आए तो यहां भी पुलिस कर्मियों के साथ रवि के परिजनों ने यूट्यूबरों के इशारे पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। नवाबाद पुलिस ने रवि कुशवाह, हरगोविंद कुशवाह, उसकी तथा उसके आठ दस अज्ञात साथियों सहित आठ दस अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए थाना ओर पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचान करनी शुरू कर दी है।
प्रदेश समाचार / झाँसी टीम।
भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा: राजनाथ सिंह
भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा: राजनाथ सिंह
तीन दिवसीय दौरे आये रक्षा मंत्री , लखनऊ में व्यापारियों के साथ मनायी दिवाली
लखनऊ। रक्षा मंत्री लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कैसरबाग स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में व्यापारी मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां 500 से अधिक व्यापारियों के साथ दिवाली मनाई। रक्षामंत्री ने व्यापारियों से कहा- व्यापारी एक दिन तय करें। उस दिन साथ बैठकर समस्याओं पर चर्चा करें। सामूहिक चर्चा से ही समस्या का समाधान निकलता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा। दुनिया का कोई भी देश गलतफहमी न पाले। रक्षा मंत्री ने इशारों में अमेरिका को चेतावनी दी। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया था कि बुधवार को पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। भारत के रूस से तेल खरीदने से मुझे खुशी नहीं थी। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की कोई बातचीत नहीं हुई थी। ट्रम्प ने अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। इस तरह अमेरिका अब तक भारत पर कुल टैरिफ 50% लगा चुका है। राजनाथ सिंह ने कहा- एक समय था कि देश रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन आज यह परिस्थिति बदल गई है। अब भारत 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण अपनी जमीन पर ही कर रहा है। उन्होंने आगे कहा- 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, लेकिन आज चौथे स्थान पर है।
लखनऊ टीम / प्रदेश समाचार









