ललितपुर : निर्धारित समयसीमा पर करें फरियादियों की शिकायतों का समाधान – जिलाधिकारी

तहसील तालबेहट में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने सुनी जनशिकायतें
कई शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण, शेष शिकायतों के निस्ताराण हेतु निर्धारित की समयसीमा
ललितपुर। जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए आज शनिवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अमनदीप डुली व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने तहसील में आये फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण भी कराया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायतकर्ता को अपने समक्ष बुलाकर पूरी गंभीरता से उनकी समस्या सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा। इस दौरान कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया और शेष बची शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को पृष्ठांकित करते हुए निस्तारण की समयसीमा निर्धारित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में होना चाहिए, इसके लिए अधिकारी स्वयं शिकायतों का संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए अवगत करायें। तहसील तालबेहट में कुल 87 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 28, विकास के 07, पुलिस के 20, पूर्ति के 16, विद्युत का 01, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 12 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में कुल 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 03, पुलिस विभाग के 02, विद्युत का 01 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में कुल 13 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05, पुलिस के 02, चकबंदी के 02, नगर पंचायत का 01, विद्युत के 02 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में कुल 22 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 07, पुलिस के 07, चकबंदी के 06 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में कुल 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, पुलिस के 03, विद्युत के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान सीडीओ, डीएफओ, सीएमओ, एसडीएम तालबेहट सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश समाचार / ललितपुर टीम

ललितपुर में भाजपा की मनी दिवाली, सपा का हुआ सफाया , खिला कमल जीती सोनाली जैन

ललितपुर में भाजपा की मनी दिवाली, सपा का हुआ सफाया
नगर पालिका उपचुनाव में खिला कमल , जीती सोनाली जैन
सोनाली जैन ने 5556 वोट से जीत करायी दर्ज, चौबे को खूब मिले मत
ललितपुर। नगर पालिका उपचुनाव को लेकर भाजपा व सपा के बीच कड़ा मुकावला माना जा रहा था। लेकिन 17 अक्टूबर को हुई मतगणना के बाद जहां एक बार फिर भाजपा का कमल खिल गया, तो वही साइकिल पंचर हो गयी। भाजपा प्रत्याशी ने 5 हजार 5 सौ 56 वोटो से बढ़त बनाते हुये भारी मतों से जीत दर्ज करायी है। सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को 20 हजार 5 सौ 24 वोट मिले, नपा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को सपा जिलाध्यक्ष की गुटवाजी का खामियां एक बार फिर चुनाव में भोगना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन की जीत के बाद भाजपा नेता व जिलाध्यक्ष सहित उनके समर्थकों ने जीत का जश्र मनाते हुये विजय जलूस निकाल कर जनता का आभार व्यक्त किया है। नपा उपचुनाव के चुनावी संघर्ष के दौरान भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन व सपा प्रत्याशी नीलम चौबे के बीच कड़ा मुकावला बताया जा रहा था, मतदान 37 प्रतिशत होने के बाद सपा प्रत्याशी के जीत के दावे किये जा रहे थे। लेकिन पेटी में बंद भाग्य के सामने आने की सभी को बेसब्री से इंतजार था, शुक्रवार को अमरपुर गल्ला मंडी में हुई मतगणना के छह राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी से करीब साढ़े पांच हजार मतों से विजय प्राप्त की है। भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन को 26 हजार 80 वोट मिले, तो वही सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को कुल वोट 20 हजार 524 वोट मिले, सपा प्रत्याशी की हार को लेकर सपा जिलाध्यक्ष की गुटवाजी भी एक कारण रहा है। दीपावली पर्व से पूर्व हुई मतगणना ने जहां भाजपा प्रत्याशी की दीवाली को जगमग कर दिया, तो वही सपा जिलाध्यक्ष के चलते हुये भितरघात के कारण सपा प्रत्याशी की दीवाली को फीका कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा नेताओं ने फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विजय का जश्र मनाया जा रहा है। तो वही सपा जिलाध्यक्ष को पूर्व से अपने प्रत्याशी की हार का अनुमान हो गया था, जिसके चलते वह मतगणना स्थल पर भी नही गये थे। सपा प्रत्याशी की हार का ठीकरा सपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों पर फोडा जा रहा है।
मतगणना के छह राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त
अमरपुर गल्ला मंडी में हुई मतगणना के प्रथम राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन को 9 हजार 153 मतों में से 4 हजार 6 सौ 36 मत मिले, सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को 4 हजार 89 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 84 मत व मीना राजा को 45 मत व नोटा को 38 मत मिले। तो वही अनवेलिड मत 261,द्वितीय राउण्ड में 9 हजार 443 मतों की गणना हुई, जिसमें से भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 222, सपा प्रत्याशी को 3 हजार 871, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 54 मत व मीना राजा को 35 व नोटा पर 30 मत एवं अनवेलिड 231 मत डाले गये। तृतीय राउण्ड में कुल 7 हजार 905 मतों की गणना हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 4 हजार 427 मत मिले, सपाप्रत्याशी को 3 हजार 181 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 55, मीना राजा 22, नोटा को 25 व अनवेलिड 195 मत हुये। चतुर्थ राउण्ड में कुल मत 8 हजार 788 में से भाजपा प्रत्याशी 5 हजार 340 मत मिले, सपा प्रत्याशी को 3 हजार 178 मत मिले, निर्दलीय नाजरीन को 59, मीना राजा को 27, नोटा 48 व अनवेलिड मत 136 रहे। पांचवे राउण्ड में कुल 10 हजार 512 मतों की मतगणना हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 121 मत मिले, सपा प्रत्याशी को 5 हजार 88, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन 77 व मीना राजा 23, नोटा 25 व 178 अनवेलिड पाये गये। छटवें राउण्ड कुल मतगणना 2 हजार 516 मतों की हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 13 सौ 34, सपा प्रत्याशी 11 सौ 17, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 13, मीना राजा जीरों, नोटा पर 6 एवं अनवेलिड मत 46 रहे।

ललितपुर टीम / प्रदेश समाचार

ललितपुर : जल्द से जल्द  कार्य पूर्ण करके किसानों के खेतों में पहुंचाया जाएगा पानी – मुख्य सचिव

बुन्देलखण्ड पैकेज अन्तर्गत लाया गया था इस योजना को
89.88 करोड़ लागत की सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण
वन क्षेत्र से विद्युत लाइन निकलने के कारण प्रकरण प्रक्रियाधीन है 
सम्बंधित अधिकारियों से पुनः की जा रही है वार्ता
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड के सूखे से निपटने, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने व उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए बुन्देलखण्ड पैकेज फेज-3 के अंतर्गत वर्ष 2018 – 19 में 89.88 करोड़ की लागत से शहजाद बांध पर बनायी गई स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का आज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात,  दिनेश प्रताप सिंह एवं मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन  मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हवाई सफर करके राजा मर्दनसिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट में बनाये गए हैलीपैड पर उतरे, जहां उन्हें राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0  मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक  रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा हरीशचन्द्र रावत सहित जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा बुके भेंटकर तथा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इसके पश्चात मुख्य सचिव एवं उद्यान मंत्री कार द्वारा शहजाद बांध स्प्रिंकलर परियोजना स्थल पहुंचे, यहां पर उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और सिंचाई, विद्युत व वन विभाग के अधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को जल्द चालू कराने के निर्देश दिये, जिससे इसी गर्मी में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई झांसी अशोक कुमार ने परियोजना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना वर्ष 2018-19 में बुन्देलखण्ड पैकेज अंतर्गत 89.88 करोड़ की लागत से तालबेहट के डांग बरौदा स्थित शहजाद बांध पर शुरु की गई थी, योजनान्तर्गत शहजाद बांध पर पम्प हाउस बनाकर, पाईप लाइन के माध्यम से प्रेशराइजड रिप्रकंलर सिंचाई पद्धति द्वारा 1740 हे० (रवी-1014 हे0. खरीफ-726 हे०) में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त 2 मेगावाट सोलर पॉवर विद्युत उत्पादन का कार्य कराया गया है। यह योजना पूर्ण हो चुकी है। परियोजना में विद्युत संयोजन हेतु डाली जा रही 39 किमी विुत लाइन में से 2.5 किमी आरक्षित वन भूमि से गुजरने के कारण अनापत्ति हेतु प्रकरण प्रक्रियाधीन है, जिस हेतु मुख्य सचिव ने वन विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि कल से ही विद्युत लाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए और जल्द इसे पूरा कर निर्वाध विद्युत सप्लाई देना सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इसी गर्मी के मौसम में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना है, ताकि वह इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने खेतों की सिंचाई कर पायें।

मुख्य सचिव ने कहा कि बुन्देलखण्ड की सूखे की समस्या को देखते हुए बुन्देलखण्ड पैकेज अन्तर्गत इस योजना को वर्ष 2018-19 में शुरु किया गया था, यह बहुत बड़ी परियोजना है, जो वर्ष 2023 में पूर्ण हो चुकी है, परन्तु वन क्षेत्र से विद्युत लाइन निकलने के कारण प्रकरण प्रक्रियाधीन रहा, जिसके चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया है, जिसके लिए उन्होंने वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये और आगामी दिवसों में सम्बंधित अधिकारियों से पुनः वार्ता कर कार्य की समीक्षा की जाएगी ताकि जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण हो और किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 1740 हे0 भूमि को सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा, साथ ही किसानों की आमदानी बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि योजना के अंतर्गत औद्यानिक फसलों को बढ़ावा दिया जाए  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनपद में 1.09 करोड़ की लागत से बनायी गईं राजकीय पौधशाला खिरियालटकंजू महरौनी व कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र जखौरा हाईटैक नर्सरियों की शिला पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी  बिमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता सिंचाई झांसी अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई शैलेष कुमार, अधिशासी अभियंता शहजाद बांध परियेाजना नितिन कुमार, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, अधिशासी अभियंता विद्युत गोविन्द सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ललितपुर :अब छै: साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत

खिलाने के बहाने पड़ोसी ने दिया दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
बाद में 10 रूपये देकर घर छोड़कर आरोपी हुआ फरार, मामला दर्ज
कपड़ों में खून लगा देख परिजनों ने पुलिस को किया सूचित,
सीओ समते जखौरा पुलिस पहुंची मौके पर, जुटी आरोपी की तलाश में
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बांसी के ग्राम कारीपहाड़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला हैवानियत का एक और मामला उस समय सामने आया, जब गांव में नवदुर्गा महोत्सव के दौरान भजन कीर्तन आरती का कार्यक्रम चल रहा था, जहां गांव की ही 6 वर्षीय मासूम अन्य बच्चों के साथ मौजूद थी। इस समय पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक उसे अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसे घर छोड़ गया। कपड़ों में लगे खून से परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना के संबंध में सूचित किया। इस मामले में पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कारी पहाड़ी में गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक 6 वर्षीय बालिका अपने ही घर के पास रखे हुए नवदुर्गा के जवारों की आरती के बाद अपने दरवाजे गाँव के ही अन्य बच्चों के साथ थी। इसी दौरान गांव का ही पड़ोसी राहुल यादव पुत्र कोमल यादव आया और अपनी बाइक पर घुमाने के बहाने बैठा ले गया। घर वालों की जब बच्ची नहीं दिखाई दी, तो घर वालों ने बच्ची को ढूंढना शुरु किया, लेकिन कहीं नहीं मिली। करीब 12 बजे बच्ची अंधेरे की तरफ से आते दिखी, उसके हाथ में 10 रुपये का नोट था। इस दौरान वह घर वालोँ को देखकर जोर जोर से रोने लगी।जब घर वालों ने पूंछा कि क्या हुआ, तब बच्ची बताया राहुल चाचा ले गये थे और 10 रुपये दिये और यहीं छोड़कर चले गए और कह रहे थे कि चुप रहना। घर वालों ने देखा तो बच्ची के कपड़ो में खून लगा था। बच्ची के घर वालों ने लड़का के घर वालों से शिकायत की, तो उन्होंने टाल दिया कि सुबह देखेंगे। इसके बाद परिजन अपनी बच्ची को लेकर रात एक बजे बांसी पुलिस चौकी पंहुचे और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। लेकिन आरोपी गांव में नहीं मिला जिसके बाद पुलिस उसे ढूढ़ने में जुट गई। इसके साथ ही पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी राहुल यादव पुत्र कोमल यादब के खिलाफ 65(2) तथा 5/6 पाँस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई थी।

ललितपुर : गैर जनपद झांसी स्थानांतरित होने पर थानाध्यक्ष जखौरा दी गई विदाई

अपनी कुशल कार्यशैली से कई वारदातों का किया खुलासा
ललितपुर। जखौरा के थाना परिसर में बुधवार को समस्त थाना स्टाफ द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर का गैर जनपद स्थानांतरण झांसी होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान समस्त थाना स्टाफ ने थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर विदाई दी गई। इस मौक़े पर कम्पनी कमान्डर इन्द्रपाल सिंह तोमर,उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,हैड कांस्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा,हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से शाल उड़ाकर व भगवान भोलेशंकर की पीतल की मूर्ति भेंट कर भावभीनी विदाई दी। थानाध्यक्ष जखौरा ने अपनी कुशल कार्यशैली से कई वारदातों का खुलासा किया, फरार आरोपियों की धड़पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है और जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर थाने में पहुंचता था, तो उसको बैठालकर उसकी पूरी बात सुनते थे और तत्काल उस प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते थे। थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और इनकी क्षेत्रवासियों में छवि बहुत अच्छी रही। क्षेत्रवासियों ने भी इनके कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे ही सच्चे सिपाही एवं ईमानदार की हर किसी नागरिक को जरुरत है। हर एक इंसान की पहचान उसके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से होती है। पुलिस के इतिहास में थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर ने ईमानदारी की नई छाप छोड़ी है। थानाध्यक्ष जखौरा के जितने गुण बताये जाये उतने कम है। थानाध्यक्ष जखौरा ने अपनी कार्यप्रणाली से जनता का विश्वास व भरोसा जीता है। समस्त थाना स्टाफ ने थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर की विदाई करते हुये उनके मंगलमय जीवन की कामना की और कहा कि आप हम सभी लोगों को बहुत याद आयेंगे। इस विदाई समारोह कार्यक्रम में कम्पनी कमान्डर इन्द्रपाल सिंह तोमर,हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार,उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक विनोद कुमार,उप निरीक्षक जय सिंह,उप निरीक्षक अवधेश कुमार,उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कान्स्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा, कान्स्टेबल रोहित कुमार, कान्स्टेबल संदीप यादव, कान्स्टेबल प्रभाकर , कान्स्टेबल संदीप गुप्ता,महिला कान्स्टेबल आंचल महिला कान्स्टेबल माधवी शर्मा,हैड कांस्टेबल ड्राईवर साहब, कान्स्टेबल मुकेश कुमार, कान्स्टेबल वंशल,पी आर डी दुर्ग सिंह, पी आर डी रामराजा, होमगार्ड संतोष कुमार उपस्थित रहे।

ललितपुर : बिनैका टोरन काण्ड में सनकी आरोपी बच्चे के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस गाँव जाकर मामले की कर रही जांच
दिव्यांग मासूम की मुँह से कई जगह काटने से इलाज कें दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई थी मौत
ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम बिनैका टोरन काण्ड में पुलिस ने करीब 10 बर्षीय आरोपी ऋषिकेश के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया। इसके साथ ही किशोर को अपनी हिरासत में ले लिया और गांव जाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बतातें चलें कि गांव में एक सनकी ऋषिकेश द्वारा पड़ोसी सुजान सिँह के 6 बर्षीय दिव्यांग मासूम को कई जगह मुंह से काटकर गंभीर रूप से घायल किया था और उसका गुप्तांग भी काट दिया था। जिसके चलते गंभीर हालत में मासूम को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त मामले में कार्यवाही करने की पुष्टि की।
बीते तीन दिन पूर्व ग्राम बिनैका टोरन निवासी ऋषिकेश पुत्र मनोहर लोधी ने पड़ोस में ही रहने वाली सुजान सिंह पुत्र रामस्वरूप लोधी के मासूम दिव्यांग बेटे को उस समय अकेला पाकर शरीर पर जगह-जगह अपने मुंह से काट दिया था, जब उसके परिजन अपने-अपने काम से गए हुए थे। इस दौरान सनकी ने मासूम के गले सीना को जख्मी किया और उसके साथ साथ गुप्ताग को भी काट दिया था। जब मासूम जोर-जोर से चिल्लाया तब आसपास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी और तत्काल इस घटना की सूचना उसकी मां भावना को दी। जिसके बाद परिजनों ने मासूम को सीएचसी जखौरा में भर्ती कराया था जहां से उसे जिला चिकित्सालय और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। झांसी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता का आरोप था कि थाने में शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और ठंडे बस्ते में भी डाल दिया। मासूम की मौत के बाद थाना जखौरा पुलिस ने दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी ऋषिकेश के खिलाफ धारा 105 में मामला पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही पुलिस की एक टीम मृतक के गांव पहुंची जहां पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी किशोर को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है :
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि बिनैका टोरन मामले में मृतक के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर थाने में सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। क्योंकि दोनों बच्चे पड़ोसी है और यह घटना खेल-खेल में कारित की गई है।

बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप

विभाग़ में भर्ती करने के नाम पर ली घूस और कम नंबर वाले अभ्यर्थी को कर लिया भर्ती
महिला अभ्यार्थी ने दिया डीएम को ज्ञापन , कार्यवाही कराने की मांग
ललितपुर। प्रदेश सरकार की बाल विकास परियोजना के तहत जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रिक्त जगह पर भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आमंत्रित की गई थी, जिसमें थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुंनगी की एक युवती ने भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप है कि उसके प्रतिशत अंक सभी से ज्यादा है, इसके बावजूद उसका चयन नहीं किया जा रहा। जबकि अन्य महिलाओं से सुविधा शुल्क लेकर उनका चयन इस प्रक्रिया में धांधली कर किया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने डीएम को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच करते हुए अपना चयन करने की मांग उठाई।
विवरण के मुताविक ग्राम चुनगी निवासी दीक्षा कुमारी पुत्री काशीराम यादव ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जनपद जनपद के कई आंगनबाड़ी केदो पर कार्यत्रियों की खाली जगह को भरने के लिए शासन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत उसने ग्राम मावलैन के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत किया था। लेकिन इस दौरान चयन प्रक्रिया में जिम्मेदारों द्वारा भारी अनियमितताएं वर्ती गई, जिससे उसे इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रखा गया और घूस लेकर अपात्रों को इस प्रक्रिया के दौरान चयन किया गया। शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि हाई स्कूल में उसका 77.83 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 81.6% प्राप्त अंक है, इसके बाबाजूद जिम्मेदारों ने उसका चयन नहीं किया, जबकि चुंनगी की अन्य महिलाओं को कम अंक होने के बावजूदअंक पत्र सहित सत्यापन हेतु विभाग में बुलाया गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि विभाग द्वारा अन्य महिलाओं से सुविधा शुल्क लेकर उनकी भर्ती करना चाहते हैं, जबकि वह सुविधा शुल्क के देने में असमर्थ है, इसीलिए उसे प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता ने जिला अधिकारी से सभी महिलाओं के दस्तावेजों की जांच कर उसे प्रार्थना था के आधार पर भर्ती कराए जाने की मांग उठाई।

भाजपा का जन्मदिन हम अपने खुद के जन्म दिन की तरह उत्साह से मनायेंगे – क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक आयोजित , आगे के कार्यक्रम किये तय
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की एक कामकाजी बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत के मनोनयन के बाद उनकी अध्यक्षता में यह प्रथम संगठन बैठक है । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने की एवं ओजपूर्ण संचालन जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत ने किया।
इस अवसर पर प्रस्तावना रखते हुए जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि छै अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है जिसमें बूथ स्तर यह कार्यक्रम होगा और सांय जिला कार्यालय पर रोशनी होगी तथा माल्यार्पण किया जाएगा। इसके अलावा समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक जिला मुख्यालय पर होगी। उन्होंने कहा कि यूं तो भाजपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाती हैं लेकिन इस बार और अधिक धूम धाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें जन्मदिन की पूर्व रात्रि बाबा साहेब की जिला भर में स्थित सब प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान एवं रोशनी की जायेगी। सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन सात व आठ मार्च को क्रमश ललितपुर ,महरोनी में होगी। इसके अलावा उन्होंने अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छै अप्रेल को हमारा संगठन और विश्व के सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी का जन्म दिन है ।इसका जन्मदिन भी हम अपने खुद के जन्म दिन की तरह उत्साह से मनायेंगे ।और अपना जिला कार्यालय जो हमारा एक तरह से घर है को शाम को सजायेंगे, मिठाई वितरण करेंगे और उत्सव की तरह मनायेंगे।इसके अलावा एक इतनी अच्छी चित्र प्रदर्शनी लगायेंगे कि शहर के लोग भी इसे देखने आयेंगे। सात तारीख को इसे अपने अपने बूथ पर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मनायेंगे एवं बूथ के सबसे बरिष्ठ कार्यकर्ता से सबको सम्बोधित कराया जायेगा।सात मार्च से बारह मार्च तक मण्डल पदाधिकारियों से ऊपर के सभी पदाधिकारी गांवों में जायेंगे और विभिन्न प्रकार से लाभार्थियों से चर्चा करेंगे। अन्त में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सब कार्यक्रमों के साथ हमें एक काम और करना है कि जिले के विभिन्न सामाजिक, बौद्धिक संगठनों से एक देश एक चुनाव को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर के राष्ट्रपति महोदय को भेजना है । इसके अलावा शीध्र ही हमें नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने बाला है, हमारी पार्टी संगठन आधारित है और हमें अपने मन में उठने बाले हर प्रश्न का उत्तर संगठन में रह कर ही उठाना चाहिए न कि अन्यत्र। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, तालबैहट नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार मोंटी भैया, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष गण , प्रेमचंद पटैल,जगदीश सिंह लोधी एड, हरीराम निरंजन, रमेश कुमार सिंह लोधी एड, राजकुमार जैन, जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया,किरण , धर्मेन्द्र पाठक,हरी सिंह बुंदेला,हरीराम राजपूत एड,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला मंत्री गौरव चौधरी, के साथ तमाम पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

ललितपुर के जखौरा में बच्चे का पड़ोसी के बच्चे ने काट लिया गुप्तांग

परिवार के सदस्य गये थे खेत की फसल काटने , घर पर अकेले थे बच्चे
जखौरा पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही
झांसी। एक बड़ी ही दिल दहला दे वाली घटना सामने आयी है जिसमे एक 6 साल के बच्चे का पड़ोसी के 12 वर्षीय बेटे ने प्राइवेट पार्ट काट लिया। इससे उसका काफी खून बहा। परिजन उसे लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा है जहां बच्चे का पोस्टमॉर्टम चल रहा है।
विवरण के मुताविक ललितपुर जनपद के कस्बा जखौरा के गांव विनय कटोरन के रहने वाले सुजान का 6 साल का बेटा मंगलवार शाम घर में लेटा था। तभी पड़ोस में रहने वाला 12 साल का लड़का घर में आ गया। उसने बच्चे के कपड़े उतार कर उसके शरीर पर 5 जगह काट लिया। जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे लेकर ललितपुर के जखौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुजान ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। इस मामले में पिता सुजान ने बताया कि वह बीते रोज दोपहर हम लोग गेहूं काटने गए थे। घर में बच्चे थे। पड़ोस का 12 साल का लड़का आया तो बच्चों ने उसे भगा दिया। शाम 5 बजे के करीब लड़का दोबारा आया। उस समय उसका बेटा घर में लेटा था, तभी लड़के ने उसके कपड़े उतारे। चेहरे और शरीर पर कई जगह दांत से काटकर गहरे घाव कर दिया। बेटे का प्राइवेट पार्ट भी काटा। बेटे के ऊपर पानी भी डाल दिया।
जब उसने पड़ोसी से शिकायत की तो पहले उसने कहा कि बिल्ली ने काटा होगा। लेकिन, मैंने देखा कि बच्चे का कपड़ा सुरक्षित निकाला गया था। बिल्ली होती तो कपड़ा ऐसे सुरक्षित कैसे निकलता। कड़ाई से पूछने पर बच्चे ने कबूला कि गुस्से में उसने काट लिया था। हम बच्चे को लेकर ललितपुर हॉस्पिटल आए तो पड़ोसी भी साथ आए, लेकिन थोड़ी देर में भाग गए। फिर हमने ललितपुर के जखौरा थाने में तहरीर दी। इधर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और उधर पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।

आक्रोशित हिंदू समुदाय ने सदर कोतवाली का किया घेराव

चैत्र नवरात्रि पर्व पर हिंदू आस्था पर हुआ प्रहार
जिला अस्पताल के पास बने हुए पुराने शिव मंदिर को पुलिस ने हटाया
दोषी चौकी इंचार्ज विवेक निलंबित , एस पी ने दिए जांच के आदेश
ललितपुर। चैत्र माह में शुरू हुए हिंदू आस्था का प्रतीक नवदुर्गा महोत्सव के पहले दिन ही हिंदुओं की आस्था पर पुलिस द्वारा उस समय प्रहार किया गया, जब शहर के जिला अस्पताल परिसर की जमीन में स्थापित पुराने मंदिर की मूर्ति को चौकी इंचार्ज द्वारा तथाकथित के बहकावे में आकर फेंक दिया गया। इस बात की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों के अलावा आसपास के हिंदुओं को हुई, तो उन्होंने इस पर कड़ा आक्रोश जताया और देर शाम एकत्रित हो कर सदर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस का घेराव करते हुए दोषी चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग उठाई और जमकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। हालांकि घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली पहुंच गए और हिंदुओं को चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन शांत कराया। थोड़ी ही देर बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को उक्त मामले की जांच सौंप दी। जब चौकी इंचार्ज की निलंबित होने की सूचना मिली तब हिंदूवादी नेताओं संगठनों और हिंदुओं में पनपता आक्रोश शांत हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर जिला चिकित्सालय की ही जमीन में एक छोटे से चबूतरे पर शंकर जी का मंदिर बना हुआ था, जहां मूर्ति स्थापित थी और लोग श्रद्धा के साथ पूजन अर्चन भी करते थे। लेकिन चैत्र माह की नवदुर्गा के पहले दिन ही अस्पताल परिसर में संचालित सिविल लाइन चौकी इंचार्ज विवेक धामा द्वारा कुछ तथा कथित लोगों के बहकावे में आकर वहां से शंकर जी की मूर्ति को हटा दिया और पूजा नार्कन की सामग्री को भी चित्र बेहतर करते हुए चबूतरे को हटाने का प्रयास किया। चौकी इंचार्ज का यह कृत जब आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को दी। घटना की सूचना पर तत्काल हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ आसपास के हिंदू एकत्रित हुए और तत्काल चौकी इंचार्ज के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सदर कोतवाली पहुंचे जहां सभी ने जमकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उक्त घटना की सूचना जैसे ही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को मिली वैसे ही अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्र अधिकारी सदर अजय कुमार के साथ सदर कोतवाली जा पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग कर रहे थे। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन का श्वसन भी दिया लेकिन हिंदूवादी संगठन और हिंदू वहां से हटने को तैयार नहीं थे इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक को मिली उन्होंने तत्काल प्रथम दृष्टवा टॉकिंग चार्ज को दोषी मानते हुए उन पर निलंबन की कार्यवाही की और पुलिस महिकमें को उक्त निलंबन से अवगत कराया। जब चौकी इंचार्ज की निलंबन की सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली तब उनका आक्रोश थमा।
चौकी इंचार्ज क्या हिन्दुओं का विरोधी है ?
इस मामले में हिंदूवादी नेता शुभम कौसिक के साथ अन्य हिन्दुओं का कहना है कि जिस तरह सिविल लाइन चौकी इंचार्ज विवेक धामा द्वारा जिला चिकित्सालय में ही तैनात एक डॉक्टर द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करते हुए मंदिर से मूर्ति को हटा दिया और चबूतरा ध्वस्त करने का प्रयास किया, उससे ऐसा लगता है कि उक्त चौकी इंचार्ज सेकुलर है और वह हिंदुओं का विरोधी है। चौकी इंचार्ज के इस कृत्य पर उसे कभी क्षमादान नहीं मिलना चाहिए। चौकी इंचार्ज ने जो कृत्य किया है उसे पर तो निलंबन नहीं उसकी बर्खास्तगी होनी चाहिए थी। इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री स्तर तक भी जाएंगे।
अब सिविल लाइन चौकी इंचार्ज होंगे संजय कुमार
सिविल लाइन चौकी इंचार्ज विवेक धामा के निलंबन की कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना बानपुर में तैनात संजय कुमार दुबे को सिविल लाइन चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात किया गया है। अब सिविल लाइन चौकी इंचार्ज के रूप में विवेक धाम के स्थान पर संजय कुमार पदभार ग्रहण करेंगे।