यहां प्रत्येक महिला में बहादुरी एवं त्याग की स्पष्ट छवि दिखाई देतीः डॉ रश्मि सिंह
नारी शक्ति समस्त मानव समाज की शक्तिः पूनम शर्मा
‘‘आकाँक्षा उत्सव-2025’’ रायफल क्लब, झांसी में सम्पन्न
झांसी। आकाँक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. रश्मि सिंह (आईएएस) ने कहा कि झांसी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य एवं बलिदान की भूमि है। यहां प्रत्येक महिला में बहादुरी एवं त्याग की स्पष्ट छवि दिखाई देती है। उन्होने कहा कि शासकीय सेवा में कार्यरत महिलायें चुनौतियों का सामना करते हुये अपने परिवार एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करती हैं। यह बात उन्होंने रायफल क्लब में आयोजित आकांक्षा उत्सव -2025 का शुभारंभ करते हुए कही हैं।
उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए महिलायें आवश्यक साहस एवं धैर्य का अनुपालन भी करती है। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से आकाँक्षा सखियों, समूह की महिलाओं एवं घरेलु कार्यो सहित विभिन्न विधाओं में संलग्न महिलाओं को जोड़ने के लिए यहां के प्रशासनिक अधिकारी अभिनन्दन के पात्र हैं। वहीं, फिक्की महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति समस्त मानव समाज की शक्ति है। महिलाओं का सामाजिक सशक्तिकरण उनके आर्थिक विकास पर निर्भर करता है, इसलिए महिलाओं के विकास हेतु उनका आर्थिक रुप से सुदृढ़ होना अतिआवश्यक हैं। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलायें आकाँक्षा समिति से जुड़कर अपने जीवन में अद्वितीय कार्य करें।
महिलायें घर की नींव होती हैः रचना विमल दुबे
अध्यक्षा आकाँक्षा समिति, झांसी मण्डल प्रो. (डॉ.) रचना बिमल दुबे ने कहा कि महिलायें घर की नींव होती हैं, यदि नींव मजबूत होगी तो घर का बुर्ज भी उतनी ही शिखर पर दृश्यमान होगा। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी ने हमारे भीतर एक अदृश्य भय को व्याप्त कर दिया था।
एमओयू हस्ताक्षरित किए गए
सर्किट हाउस में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य सहयोग प्रतिबद्धता ज्ञापन कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय, डॉ. रश्मि सिंह (आईएएस) अध्यक्षा आकाँक्षा समिति उप्र. एवं अध्यक्षा आकाँक्षा समिति, झांसी मण्डल प्रो. (डॉ.) रचना बिमल दुबे की उपस्थिति में एमओयू हस्ताक्षरित किये गये है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में शैक्षिक एवं औद्योगिक क्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए खाद्य प्रसंस्करण से सम्बधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किए गए है, यह हमारे लिए अत्यधिक सौहार्द की बात है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीडीओ जुनैद अहमद सहित आकाँक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
‘आकाँक्षा बिक्री केन्द्र’’ का लोकार्पण किया
मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा मण्डल स्तर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों के बिक्री हेतु ‘‘आकाँक्षा बिक्री केन्द्र’’ का लोकार्पण किया, जिससे पार्क में आने वाले लोगों को वर्षभर हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री का लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में आगुंतकों के खानपान हेतु सःशुल्क प्रेरणा कैफे का शुभारम्भ भी किया गया, इस कैफे का संचालन आजाद स्वयं सहायता समूह रक्सा, विकास खण्ड बबीना श्रीमती रानी देवी द्वारा समूह की 10 महिलाओं के सहयोग से पूर्ण किया जायेगा। इस दौरान जनरल विपिन रावत पार्क में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, अपर नगर आयुक्त मो. कमर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह अफसर रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव आकाँक्षा समिति/झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, श्रीमती प्रतिभा सिंह, सचिव आकाँक्षा समिति (उ0प्र0), डॉ. प्रीति चौधरी उपाध्यक्षा, आकाँक्षा समिति (उ0प्र0) एवं श्रीमती ऊषा सिंह, संयुक्त सचिव, आकाँक्षा समिति (उ0प्र0), महासचिव आकाँक्षा समिति झांसी श्रीमती प्रियंका सिंह, धर्मपत्नी डीआईजी, एसएसपी, नगर आयुक्त, सीएमओ, एडीएम ललितपुर, उपजिलाधिकारी स्वेता साहू, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा मातृशक्ति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाज सेविका/ शिक्षाविद्/ कोषाध्यक्ष आकाँक्षा समिति झांसी डॉ. नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.