
129 वर्ष के वर्कशॉप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ
वैगन वर्कशॉप ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड
झाँसी। भारतीय रेल के लिए, सर्वाधिक वैगन का उत्पादन करने वाले झाँसी स्थित वैगन वर्कशॉप ने वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल से 31 मार्च) में पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए, 8702 वैगन का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में, वैगन वर्कशॉप ने वर्ष के लगभग छह माह कम फीड उपलब्ध होने के बावजूद, न सिर्फ रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया, बल्कि वैगन उत्पादन में लक्ष्य से 187 वैगन अधिक बनाकर नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया। अजय श्रीवास्तवा ने आगे बताया कि वैगन वर्कशॉप ने वर्ष 2021-22 में 7170 वैगन, वर्ष 2022-23 में 8681 वैगन, वर्ष 2023-24 में 8301 वैगन का उत्पादन किया था, जो कि वर्ष 2024-25 में 8702 वैगन का उत्पादन कर, 129 वर्ष के वर्कशॉप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है, साथ ही माह जनवरी 2025 में 1001 वैगन का उत्पादन कर, एक माह में सर्वाधिक वैगन उत्पादित कर अनूठा कीर्तिमान भी बना दिया था।