बांदा : बारिश बनी काल चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत, बिलख उठे परिजन

बिसंडा के पिपरी खेरवा और गिरवां में ढहा मकान, तिंदवारी और जसपुरा में नाले में डूबे युवक
बांदा। गुरुवार की रात आंधी और मूसलाधार बारिश काल बनकर टूटी। बिसंडा क्षेत्र के पिपरी खेरवा गांव में मकान भरभराकर ढह जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि परिवार के सात लोग जख्मी हो गए। गिरवां के इस्लामपुर में भी दीवार गिर जाने से युवक की मौत हो गई। तिंदवारी क्षेत्र के परसौंड़ा गांव में उसरा नाले पर दो सगे भाइयों की डूब जाने से मौत हो गई। जसपुरा क्षेत्र में नाले में डूब जाने से युवक की मौत हो गई। कई परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दे गई। जिलाधिकारी जे. रीभा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरीखेरवा में गुरुवार रात मकान में रहने वाले 35 वर्षीय सुनील उर्फ छोटा कुशवाहा व उनके भाई राजू अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक घर धराशायी हो गया। मलबे में सुनील की मां 60 वर्षीय चंद्रप्रभा, पत्नी 29 वर्षीय विमला, पुत्र 7 वर्षीय पुष्पेंद्र, पुत्री 3 वर्षीय आरोही, 1 वर्षीय पुत्र गोलू, भाई अमर की पत्नी 30 वर्षीय मंदाकिनी, भतीजा 9 वर्षीय दिव्यांशु और 5 वर्षीय भतीजी प्रतीक्षा दब गईं। मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को सूचना दी, लेकिन देरी होने पर ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू शुरू कर घायलों को बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुनील के दोनों बच्चे पुष्पेंद्र और आरोही की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी जे. रीभा अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मिलकर इलाज में कोई कमी न हो, इसके निर्देश दिए। इधर, गिरवां थाना क्षेत्र के इस्लामपुर में गुरुवार रात 20 वर्षीय रीबू पुत्र हजरत गिरवां में किराए के मकान में माता-पिता के साथ रहता था। वह गिरवां बस स्टैंड में दुकान किए था। गुरुवार की रात को बारिश के चलते दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, तभी घर के ही समीप नसीम की दीवार उस पर गिर गई। मलबे में दबकर रीबू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौडा गांव में हनुमान मंदिर के पास उसरा नाले के पानी में परसौडा गांव निवासी पप्पू का 12 वर्षीय पुत्र लवकुश व 10 वर्षीय पुत्र किशन पानी में डूब गए। लोगों नें शोर मचाया और तलाश की। गोताखोरों व फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू टीम पुलिस ने लगातार जल भराव में बच्चों की खोजबीन की। पांच घंटे बाद दोनों बच्चों को नाला के पानी से बरामद किए गए। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि गोताखोरों फायर ब्रिगेड रेस्क्यू टीम पुलिस के अथक प्रयास से बच्चों को नाले से बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। मौके पर कुरसेजा चौकी प्रभारी रोशनी सेंगर ,पंचायत सचिव दिनेश यादव, ग्राम प्रधान समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। मृतक बच्चों के पिता पप्पू गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतक दो बहन चार भाइयों में छोटे थे। इधर जसपुरा के सिकहुला गांव में दिनेश (22) की नाले में डूबकर मौत हो गई। मृतक 10 वर्षों से गांव के ही अमित सिंह के यहां रहकर काम कर रहा था। ग्राम प्रधान सुरेंद्रपाल व लालबाबू मिश्र ने बताया कि दिनेश मानसिक रूप से कमजोर था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे वह भैंस चराने गया था। सिकहुला गांव के पास से गुजर रहे बाँदा-हमीरपुर राजकीय मार्ग के किनारे स्थित नाले में भैंसें पार कर रही थीं। उसी दौरान दिनेश भी नाले में कूद गया। इससे डूबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
राज्यमंत्री मौके पर पहुंचे, परिजनों को बंधाया ढांढस
तिंदवारी। परसौंडा के नाले में दो छोटे बच्चे व किशन वर्मा के पानी में डूबने से मौत हो जाने की खबर पाकर तिंदवारी विधायक और राज्यमंत्री रामकेश निषाद मौके पर पहुंचे और मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया। प्राकृतिक आपदा मद से तत्काल पीड़ित परिवार को 4 -4 लाख की सहायता राशि प्राप्त कराया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी,देवेश मोनू, शिवम द्विवेदी मंडल महामंत्री, अलखनारायणं मिश्रा ,शिवाकांत मिश्रा ,रामप्रकाश मिश्रा ,देवेश मोनू मौजूद रहे।

Related Posts

बाँदा : चर्चित रेपकाण्ड में चौथे रईसजादे ने किया कोर्ट में सरेण्डर

कोर्ट खुलते ही गुपचुप तरीके से कोर्ट में हाजिर हुआ रेप का आरोपी
बांदा। जनपद में तीन युवतियों से हुए चर्चित रेपकाण्ड में जहां दो आरोपियों ने पुलिस ने पकड़कर व एक आरोपी गुटखा कारोबारी के कोर्ट में सरेण्डर करने के बाद गुरूवार को मामले के चौथे मुख्य आरोपी ने भी कोर्ट खुलते ही गुपचुप तरीके से सरेण्डर कर दिया। वहीं न्यायालय द्वारा उसको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि शहर कोतवाली नगर में 22 मार्च को तीन युवतियों द्वारा शहर के तीन रईसजादों के खिलाफ जहां यौनउत्पीड़न व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में एक अन्य मुख्य साजिशकर्ता नवीन विश्वकर्मा को भी मानव तस्करी का आरोपी बनाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां मीडिया की सुखिर्याबनन के बाद से पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपी नवीन को जहां गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी लोकेन्द्र सिंह चंदेल को पुलिस ने गिरफ््तार कर न्यायालय में हाजिर किया था। जिसके कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा जा चुका है। उसी दिन मामले की तीसरे आरोपी गुटखा व होटल कारोबारी स्वतंत्र साहू उर्फ मईयन ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में सरेण्डर कर दिया था। जिसे बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया था। वहीं मामले के चाथे मुख्य आरोपी आशीष अग्रवाल ने गुरूवार को न्यायालय खुलते ही गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बांदा:प्रत्येक विभागों को हीटवेव के प्रति हर समय तैयार रहने के निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
बांदा। महर्षि वामदेव सभागार में हीटवेव(लू प्रकोप) से होने वाली क्षतियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में जागरूकता एवं तैयारियों की जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा जी की उपस्थिति में समीक्षा ली गई। समीक्षा के दौरान तैयारियों को बेहतर उपयोग हेतु प्रतिभाग कर रहे जनपद के प्रत्येक विभागों को हीटवेव के प्रति हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए। हीटवेव के प्रति जन जागरूकता प्रसारित करने हेतु आदेशित किया गया।
आज मीटिंग में जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार वर्मा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीट वेव्स बचाव हेतु महिला एवं पुरुष वार्ड बनाए जाने, वायरस गोल की उपलब्धता एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था रखने के निर्देश दिए स नगर पालिका रामनगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था वाटर कूलर तथा हिट व्यू के स्थल चिन्हित करने तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रमिकों हेतु शस्त्र प्रशिक्षण एवं बजट की व्यवस्था शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्याएं संस्थानों में हीट वेव से बचाव हेतु जागरूकता पेयजल एवं छाया की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए स विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाचित आपूर्ति सुनिश्चित कारण जाने तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस स्टैंड पर पेयजल छाया वाद की व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देशित किया गयास लू् एवं गर्म हवा हवा से बचाव हेतु फुल कपड़े पहने तथा हल्का एवं ताजा भोजन ग्रहण करने एवं बासी भोजन व दूषित खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करें सुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमान शिवराज सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ श्रीमान प्रभाकर सिंह आदि जनपद के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।जनपद में सूचना विभाग को समय समय पर डिजिटल प्रिंट एवं शोशलमीडिया के माध्यम से जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग को स्कूलों के समय में परिवर्तन तथा स्कूलों में छाया एवं पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया गया वही पंचायती राज विभाग को मनरेगा में अवधि में बदलाव करने के कहा गया। तथा नगर पंचायतों में प्याऊ एवं छाया ब्यवस्था दुरूस्त किया जाने हेतु सचेत किया गया वही स्वास्थ्य विभाग को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ आर एस पाउडर ग्लूकोज आदि सामग्री उपलब्ध कराने हेतु कहा कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *