बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह सभी तैयारियाँ पूर्ण
झाँसी। शिव प्रताप शुक्ल अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बुन्देखण्ड के 30 वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर अधिकारियों के संग तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आज 30 वां दीक्षांत समारोह होगा। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को कुलाधिपति पदक भेंट किए जाएगें। उन्होंने बताया की आडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट वितरण समारोह आयोजित होगा, महामहिम राज्यपाल संवाद स्थापित करेंगी। उन्होंने बैठक में महामहिम राज्यपाल द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की भी जानकारी दी। समस्त अधिकारियों को बैठक की पूर्ण तैयारियों के साथ समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए साफ-सफाई,
बेसहारा गोवंश को संरक्षित और सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को रूट पर विशेष साफ सफाई के इंतजामात करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमोद झा नगर मजिस्ट्रेट ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सर्व प्रथम गर्ल्स होस्टल का लोकार्पण होगा, तदोपरांत ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी, सभी आमंत्रित अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं उनकी प्रगति सहित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अक्षय दीपक, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या,एसीएम अजय कुमार यादव, एसडीएम न्याय सुश्री श्वेता साहू, डिप्टी सीएमओ डॉ अंशुमान तिवारी, सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी डीआरडीओ की प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. चंद्रिका कौशिक
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी का 30वां दीक्षांत समारोह आगामी 27 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें डॉ. चंद्रिका कौशिक, डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन), डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट एवं महानिदेशक, प्रोडक्शन कोऑर्डिनेशन एंड सर्विसेज़ इंटरेक्शन (पीसी एण्ड एसआई), मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
30 से अधिक वर्षों के उत्कृष्ट वैज्ञानिक अनुभव के साथ, डॉ. कौशिक भारत की स्वदेशी रक्षा तकनीकों के विकास में अग्रणी रही हैं। वह सशस्त्र बल समन्वय, उद्योग एवं तकनीकी प्रबंधन, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, आंतरिक सुरक्षा तकनीकी आवश्यकताएं, तथा गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं सुरक्षा जैसे पाँच प्रमुख कॉर्पोरेट क्षेत्रों का नेतृत्व करती हैं।
रक्षा अध्ययन में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने वाली डॉ. कौशिक ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का मार्गदर्शन किया है, जिससे देश की रक्षा संरचना सुदृढ़ हुई है और भारत वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभरा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने कहा कि “डॉ. चंद्रिका कौशिक का हमारे दीक्षांत समारोह में स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धियाँ और नेतृत्व हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
झाँसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली एक और एतिहासिक उपलब्धि
आईआईआरएफ 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और यूपी में 4 वां स्थान
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2025 में भारत में 35 वां स्थान और उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। यह सफलता केवल एक संस्थान की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की वर्षों की कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कुलपति ने आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सोमा अनिल मिश्रा और उनकी समर्पित टीम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। यह उनकी अथक मेहनत, नवाचार और गुणवत्ता उन्मुख शिक्षण का ही परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय इस प्रतिष्ठित सूची में अपनी पहचान दर्ज करा सका है। साथ ही, विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुनील कुमार काबिया और उनकी समर्पित टीम की भी सराहना की गई है।
कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि “बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने IIRF 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और उत्तर प्रदेश में 4वां स्थान प्राप्त कर हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता को एक नया आयाम दिया है। यह उपलब्धि न केवल विभाग की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि विश्वविद्यालय की निरंतर विकासशील सोच और नवाचार आधारित शिक्षा प्रणाली को भी दर्शाती है।
इस समारोह में विशेष रूप से प्रो. देवेश निगम, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. आलोक कुमार वर्मा, प्रो. काव्या दुबे, डॉ. पीयूष भारद्वाज, डॉ. अनु सिंगला, डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. लवकुश द्विवेदी, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. शशि आलोक, श्री अनिल बोहरे, डॉ. अतुल प्रकाश खरे, डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ. आशीष वर्मा, आर्किटेक्ट राहुल पाठक, आर्किटेक्ट शादीलाल, डॉ. संदीप वर्मा, हेमंत चंद्रा सुश्री हितिका यादव, शिवांगी तिवारी श्री राकेश नायक सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।








