ललितपुर : निर्धारित समयसीमा पर करें फरियादियों की शिकायतों का समाधान – जिलाधिकारी

तहसील तालबेहट में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने सुनी जनशिकायतें
कई शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण, शेष शिकायतों के निस्ताराण हेतु निर्धारित की समयसीमा
ललितपुर। जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए आज शनिवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अमनदीप डुली व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने तहसील में आये फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण भी कराया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायतकर्ता को अपने समक्ष बुलाकर पूरी गंभीरता से उनकी समस्या सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा। इस दौरान कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया और शेष बची शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को पृष्ठांकित करते हुए निस्तारण की समयसीमा निर्धारित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में होना चाहिए, इसके लिए अधिकारी स्वयं शिकायतों का संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए अवगत करायें। तहसील तालबेहट में कुल 87 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 28, विकास के 07, पुलिस के 20, पूर्ति के 16, विद्युत का 01, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 12 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में कुल 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 03, पुलिस विभाग के 02, विद्युत का 01 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में कुल 13 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05, पुलिस के 02, चकबंदी के 02, नगर पंचायत का 01, विद्युत के 02 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में कुल 22 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 07, पुलिस के 07, चकबंदी के 06 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में कुल 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, पुलिस के 03, विद्युत के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान सीडीओ, डीएफओ, सीएमओ, एसडीएम तालबेहट सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश समाचार / ललितपुर टीम

Related Posts

ललितपुर में भाजपा की मनी दिवाली, सपा का हुआ सफाया , खिला कमल जीती सोनाली जैन

ललितपुर में भाजपा की मनी दिवाली, सपा का हुआ सफाया
नगर पालिका उपचुनाव में खिला कमल , जीती सोनाली जैन
सोनाली जैन ने 5556 वोट से जीत करायी दर्ज, चौबे को खूब मिले मत
ललितपुर। नगर पालिका उपचुनाव को लेकर भाजपा व सपा के बीच कड़ा मुकावला माना जा रहा था। लेकिन 17 अक्टूबर को हुई मतगणना के बाद जहां एक बार फिर भाजपा का कमल खिल गया, तो वही साइकिल पंचर हो गयी। भाजपा प्रत्याशी ने 5 हजार 5 सौ 56 वोटो से बढ़त बनाते हुये भारी मतों से जीत दर्ज करायी है। सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को 20 हजार 5 सौ 24 वोट मिले, नपा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को सपा जिलाध्यक्ष की गुटवाजी का खामियां एक बार फिर चुनाव में भोगना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन की जीत के बाद भाजपा नेता व जिलाध्यक्ष सहित उनके समर्थकों ने जीत का जश्र मनाते हुये विजय जलूस निकाल कर जनता का आभार व्यक्त किया है। नपा उपचुनाव के चुनावी संघर्ष के दौरान भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन व सपा प्रत्याशी नीलम चौबे के बीच कड़ा मुकावला बताया जा रहा था, मतदान 37 प्रतिशत होने के बाद सपा प्रत्याशी के जीत के दावे किये जा रहे थे। लेकिन पेटी में बंद भाग्य के सामने आने की सभी को बेसब्री से इंतजार था, शुक्रवार को अमरपुर गल्ला मंडी में हुई मतगणना के छह राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी से करीब साढ़े पांच हजार मतों से विजय प्राप्त की है। भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन को 26 हजार 80 वोट मिले, तो वही सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को कुल वोट 20 हजार 524 वोट मिले, सपा प्रत्याशी की हार को लेकर सपा जिलाध्यक्ष की गुटवाजी भी एक कारण रहा है। दीपावली पर्व से पूर्व हुई मतगणना ने जहां भाजपा प्रत्याशी की दीवाली को जगमग कर दिया, तो वही सपा जिलाध्यक्ष के चलते हुये भितरघात के कारण सपा प्रत्याशी की दीवाली को फीका कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा नेताओं ने फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विजय का जश्र मनाया जा रहा है। तो वही सपा जिलाध्यक्ष को पूर्व से अपने प्रत्याशी की हार का अनुमान हो गया था, जिसके चलते वह मतगणना स्थल पर भी नही गये थे। सपा प्रत्याशी की हार का ठीकरा सपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों पर फोडा जा रहा है।
मतगणना के छह राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त
अमरपुर गल्ला मंडी में हुई मतगणना के प्रथम राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन को 9 हजार 153 मतों में से 4 हजार 6 सौ 36 मत मिले, सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को 4 हजार 89 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 84 मत व मीना राजा को 45 मत व नोटा को 38 मत मिले। तो वही अनवेलिड मत 261,द्वितीय राउण्ड में 9 हजार 443 मतों की गणना हुई, जिसमें से भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 222, सपा प्रत्याशी को 3 हजार 871, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 54 मत व मीना राजा को 35 व नोटा पर 30 मत एवं अनवेलिड 231 मत डाले गये। तृतीय राउण्ड में कुल 7 हजार 905 मतों की गणना हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 4 हजार 427 मत मिले, सपाप्रत्याशी को 3 हजार 181 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 55, मीना राजा 22, नोटा को 25 व अनवेलिड 195 मत हुये। चतुर्थ राउण्ड में कुल मत 8 हजार 788 में से भाजपा प्रत्याशी 5 हजार 340 मत मिले, सपा प्रत्याशी को 3 हजार 178 मत मिले, निर्दलीय नाजरीन को 59, मीना राजा को 27, नोटा 48 व अनवेलिड मत 136 रहे। पांचवे राउण्ड में कुल 10 हजार 512 मतों की मतगणना हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 121 मत मिले, सपा प्रत्याशी को 5 हजार 88, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन 77 व मीना राजा 23, नोटा 25 व 178 अनवेलिड पाये गये। छटवें राउण्ड कुल मतगणना 2 हजार 516 मतों की हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 13 सौ 34, सपा प्रत्याशी 11 सौ 17, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 13, मीना राजा जीरों, नोटा पर 6 एवं अनवेलिड मत 46 रहे।

ललितपुर टीम / प्रदेश समाचार

ललितपुर : जल्द से जल्द  कार्य पूर्ण करके किसानों के खेतों में पहुंचाया जाएगा पानी – मुख्य सचिव

बुन्देलखण्ड पैकेज अन्तर्गत लाया गया था इस योजना को
89.88 करोड़ लागत की सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण
वन क्षेत्र से विद्युत लाइन निकलने के कारण प्रकरण प्रक्रियाधीन है 
सम्बंधित अधिकारियों से पुनः की जा रही है वार्ता
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड के सूखे से निपटने, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने व उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए बुन्देलखण्ड पैकेज फेज-3 के अंतर्गत वर्ष 2018 – 19 में 89.88 करोड़ की लागत से शहजाद बांध पर बनायी गई स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का आज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात,  दिनेश प्रताप सिंह एवं मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन  मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हवाई सफर करके राजा मर्दनसिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट में बनाये गए हैलीपैड पर उतरे, जहां उन्हें राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0  मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक  रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा हरीशचन्द्र रावत सहित जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा बुके भेंटकर तथा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इसके पश्चात मुख्य सचिव एवं उद्यान मंत्री कार द्वारा शहजाद बांध स्प्रिंकलर परियोजना स्थल पहुंचे, यहां पर उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और सिंचाई, विद्युत व वन विभाग के अधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को जल्द चालू कराने के निर्देश दिये, जिससे इसी गर्मी में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई झांसी अशोक कुमार ने परियोजना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना वर्ष 2018-19 में बुन्देलखण्ड पैकेज अंतर्गत 89.88 करोड़ की लागत से तालबेहट के डांग बरौदा स्थित शहजाद बांध पर शुरु की गई थी, योजनान्तर्गत शहजाद बांध पर पम्प हाउस बनाकर, पाईप लाइन के माध्यम से प्रेशराइजड रिप्रकंलर सिंचाई पद्धति द्वारा 1740 हे० (रवी-1014 हे0. खरीफ-726 हे०) में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त 2 मेगावाट सोलर पॉवर विद्युत उत्पादन का कार्य कराया गया है। यह योजना पूर्ण हो चुकी है। परियोजना में विद्युत संयोजन हेतु डाली जा रही 39 किमी विुत लाइन में से 2.5 किमी आरक्षित वन भूमि से गुजरने के कारण अनापत्ति हेतु प्रकरण प्रक्रियाधीन है, जिस हेतु मुख्य सचिव ने वन विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि कल से ही विद्युत लाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए और जल्द इसे पूरा कर निर्वाध विद्युत सप्लाई देना सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इसी गर्मी के मौसम में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना है, ताकि वह इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने खेतों की सिंचाई कर पायें।

मुख्य सचिव ने कहा कि बुन्देलखण्ड की सूखे की समस्या को देखते हुए बुन्देलखण्ड पैकेज अन्तर्गत इस योजना को वर्ष 2018-19 में शुरु किया गया था, यह बहुत बड़ी परियोजना है, जो वर्ष 2023 में पूर्ण हो चुकी है, परन्तु वन क्षेत्र से विद्युत लाइन निकलने के कारण प्रकरण प्रक्रियाधीन रहा, जिसके चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया है, जिसके लिए उन्होंने वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये और आगामी दिवसों में सम्बंधित अधिकारियों से पुनः वार्ता कर कार्य की समीक्षा की जाएगी ताकि जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण हो और किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 1740 हे0 भूमि को सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा, साथ ही किसानों की आमदानी बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि योजना के अंतर्गत औद्यानिक फसलों को बढ़ावा दिया जाए  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनपद में 1.09 करोड़ की लागत से बनायी गईं राजकीय पौधशाला खिरियालटकंजू महरौनी व कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र जखौरा हाईटैक नर्सरियों की शिला पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी  बिमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता सिंचाई झांसी अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई शैलेष कुमार, अधिशासी अभियंता शहजाद बांध परियेाजना नितिन कुमार, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, अधिशासी अभियंता विद्युत गोविन्द सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *