झाँसी के नये खनिज अधिकारी होंगे शैलेंद्र सिंह पटेल, आखिर भर त्यौहार क्यों किया गया तबादला ?
खनिकर्म विभाग ने किया फेरबदल , झांसी के खनिज अधिकारी का तबादला
सोनभद्र में खनन पट्टा और परमिट संबन्धी मामला गरमाया
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के भू तत्व एवं खनिकर्म विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोनभद्र में तैनात खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह पटेल को झांसी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पर मुख्यालय से कमल कश्यप को सोनभद्र का नया खान अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह तैनाती ऐसे समय में हुई है जब अवकाश और दीपावली का त्यौहार चल रहा है। इस फेरबदल से ऐसा महसूस किया जा रहा है जैसे जनपद सोनभद्र में कुछ विवाद गहराया हो। हालांकि जनपद सौभद्र में काफी दिनों से खनन पट्टा और परमिट से संबंधित मामला गरमाया हुआ था जिसमे बालू खनन भी शामिल है। बताया गया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में जनपद सोनभद्र में खनन कार्यों को लेकर कई खुलासे किए गए थे।
जानकारी के मुताविक खनन अधिकारी शैलेंद्र कुमार पटेल पर कई आरोप लगे थे। सोनभद्र के कई मीडिया संस्थानों में उनसे जुड़ी खबरें सामने आई थीं, जिनमें ओवरलोडिंग और बिना एमएम-11 के वाहनों का संचालन शामिल था। उन पर पत्थर खनन पट्टों में एक वर्ष के बजाय एक महीने का एमएम-11 जारी कर पूरे वर्ष बिना परमिट के खनन की अनुमति देने के भी आरोप थे। शिकायतों के बावजूद, शैलेंद्र कुमार पटेल ने ऐसे खननकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो परमिट निकालकर एक महीने में ही बेच दिया करते थे। मालूम हो कि जेष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ कई मामले चल रहे थे, मिर्जापुर में तैनाती के दौरान 16 लाख घन मीटर इमारती पत्थर का खनन करवाया था जिसकी जाँच चल रही है और इन्हें सोनभद्र की पोस्टिंग दे दी गई थी। लगभग 1 साल से सोनभद्र में पोस्टिंग के दौरान काफी मामले हुए है जिनकी शिकायत शासन से हुयी है। फिलहाल इन्हें झांसी का जेष्ठ खान अधिकारी बनाया गया है। क्योकिं शैलेन्द्र सिंह काफी गैटिंग सैटिंग वाले अधिकारी है।हालांकि सूत्रों का कहना है कि शासन ने यह कार्रवाई शासकीय कार्यहित में तात्कालिक प्रभाव से की है। मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को जारी इस आदेश पर सचिव माला श्रीवास्तव और उप सचिव दिलीप कुमार शुक्ला के डिजिटल हस्ताक्षर अंकित हैं।शासनादेश में कहा गया है कि शैलेन्द्र सिंह तत्काल अपने नये तैनाती स्थल झांसी में कार्यभार ग्रहण करें और उसका विवरण शासन व भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ को उपलब्ध कराएं। आदेश की प्रतिलिपि निदेशक, मण्डलायुक्त मिर्जापुर-झांसी, जिलाधिकारी सोनभद्र-झांसी और संबंधित कोषाधिकारी को भी भेजी गई है।
प्रदेश समाचार / लखनऊ टीम
भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा: राजनाथ सिंह
भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा: राजनाथ सिंह
तीन दिवसीय दौरे आये रक्षा मंत्री , लखनऊ में व्यापारियों के साथ मनायी दिवाली
लखनऊ। रक्षा मंत्री लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कैसरबाग स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में व्यापारी मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां 500 से अधिक व्यापारियों के साथ दिवाली मनाई। रक्षामंत्री ने व्यापारियों से कहा- व्यापारी एक दिन तय करें। उस दिन साथ बैठकर समस्याओं पर चर्चा करें। सामूहिक चर्चा से ही समस्या का समाधान निकलता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा। दुनिया का कोई भी देश गलतफहमी न पाले। रक्षा मंत्री ने इशारों में अमेरिका को चेतावनी दी। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया था कि बुधवार को पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। भारत के रूस से तेल खरीदने से मुझे खुशी नहीं थी। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की कोई बातचीत नहीं हुई थी। ट्रम्प ने अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। इस तरह अमेरिका अब तक भारत पर कुल टैरिफ 50% लगा चुका है। राजनाथ सिंह ने कहा- एक समय था कि देश रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन आज यह परिस्थिति बदल गई है। अब भारत 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण अपनी जमीन पर ही कर रहा है। उन्होंने आगे कहा- 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, लेकिन आज चौथे स्थान पर है।
लखनऊ टीम / प्रदेश समाचार
लखनऊ : लोजपा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द पासवान ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाक़ात
ठेकेदारी में दलित एवं कमजोर वर्ग को आरक्षण देने की उठायी मांग
लखनऊ। लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द पासवान ने आज प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री से चर्चा की जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि लखनऊ में पार्टी कार्यालय और गोरखपुर देवरिया बाईपास चौराहे का नाम महाराजा बिजली पासी के नाम पर करने एवम् ठेकेदारी में दलित एवं कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के सम्बन्ध में चर्चा किया । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और बहुत ही सकारात्मक जवाब दिया। बहुत जल्द लखनऊ में कार्यालय देने का आश्वासन भी प्रदेश अध्यक्ष को दिया है ।
बिहार की 2021 बैच की IAS निशा को मिला UP कैडर
लखनऊ। केंद्र सरकार ने मैरिज ग्राउंड पर बिहार कैडर की 2021 बैच की IAS निशा सिंह को उत्तर प्रदेश कैडर एलाट किया है। IAS निशा सिंह के पति हिमांशु बाबल उत्तर प्रदेश में IFS अफसर है। UP की ब्यूरोक्रेसी में 6 महीने के अंदर आधा दर्जन IAS महिलाएं शादी कर उत्तर प्रदेश आई हैं।
लखनऊ : आर्मी मेडिकल कोर की 261वीं वर्षगांठ मनाई गई
विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित , कड़ी मेहनत करने का आह्वान
लखनऊ। सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ ने 03 अप्रैल 2025 को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) की 261वीं वर्षगांठ मनाई । सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी अभिलेख के प्रमुख तथा कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने प्रातः लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) के उन वीर जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
इन समारोहों के हिस्से के रूप में एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के कर्मचारियों, परिवारों और बच्चों के लिए कई खेल आयोजन और प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय के हाथों में थी और पारंपरिक शान और सैन्य सटीकता के साथ इसे पेश किया गया। एक विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने अधिकारियों और सैनिकों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सेना चिकित्सा कोर सेंटर एंड कॉलेज के सभी रैंकों से प्रशिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ताकि शांति और युद्ध दोनों के दौरान सैनिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जा सके। उन्होंने सभी कर्मियों को उनके द्वारा दी गई अथक और अनुकरणीय सेवाओं और एएमसी के झंडे को ऊंचा रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी रैंकों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं। आर्मी मेडिकल कोर की वर्षगांठ का जश्न 03 अप्रैल 2025 को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक भव्य सामाजिक संध्या के साथ समाप्त हुआ, जिसमें कोर के वरिष्ठ अधिकारी और उनके जीवनसाथी अतिथि थे। शाम के मुख्य आकर्षण में अपनी तरह का पहला नियॉन एएमसी बैंड प्रदर्शन शामिल है ।
जाम में फसने से लखनऊ में हीट होकर जल गई कार
एबुलेंस सायरन बजाती रही पुलिस देखती रही
लखनऊ। इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई। शहीद पथ पर गाड़ियां रेंगती रहीं। 5 किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को 6 से 7 घंटे लग गए। जाम में फंसी एक गाड़ी में आग लग गई। बताया गया कि गाड़ी लगातार स्टार्ट होने के कारण हीट हो गई थी।
10 मिनट के सफर को लोगों ने 3 घंटे में तय किया। कई एम्बुलेंस भी फंसी रहीं लेकिन जिम्मेदार कुछ कर नहीं सके। व्यवस्था के लिए लगाई गई ट्रैफिक पुलिस अनजान व्यवस्था से अनजान थी। इस दौरान कई लोग हाथ में टिकट लेकर मोबाइल में मैच देखते रहे। कुछ लोग वाहनों को रोड के किनारे खड़ीकर पैदल स्टेडियम पहुंचे।
अचानक बढ़ा ट्रैफिक का दबाव
इकाना स्टेडियम में मंगलवार को शाम 7.30 बजे आईपीएल मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पुलिस प्रशासन ने किसी तरह की लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए तीन घंटे पहले से एंट्री रखी। स्टेडियम की तरफ आने वाले 8 रास्तों को डायवर्ट किया। इसके बावजूद शाम 4 बजे से ट्रैफिक का दबाव ऐसा बढ़ा कि पुलिस प्रशासन संभाल नहीं पाया।
एबुलेंस सायरन बजाती रही पुलिस देखती रही
स्टेडियम के दोनों तरफ चार-चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। जिन लोगों को मैच देखने नहीं जाना था वो भी अव्यवस्था के बीच फंसे रहे। जाम में फंसी एबुलेंस यूपी 32 वाईएन 6631 का सायरन बजाता रहा लेकिन सामने खड़े ट्रैफिक कर्मी भी कुछ न कर सके। हालांकि लोगों की सूझ बूझ के बाद एबुलेंस को निकाला गया।
बुन्देलखण्ड के जनपद झांसी से बबीना विधायक मिले मुख्यमंत्री योगी से , जानिए क्या कहा ?
लखनऊ। । बबीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों के सुधार की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विधायक ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण की आवश्यकता पर उनका ध्यान आकर्षित कराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन दिया, ताकि क्षेत्र की सड़कों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जा सके। विधायक ने मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सशक्त नेतृत्व क्षमता और विकासशील दृष्टिकोण के कारण उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढाँचे का तेजी से विकास हो रहा है।
विधायक ने कहा, “योगी सरकार में जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे अपने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि शीघ्र ही उनकी सड़क संबंधी समस्याओं का निराकरण होगा और हम एक सशक्त एवं समृद्ध उत्तर प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ेंगे।”
यह मुलाकात प्रदेश में विकास की गति को और अधिक तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। विधायक ने आगे कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर निरंतर सरकार और प्रशासन से संवाद बनाए रखेंगे, ताकि जनता को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान की जा रही है: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक’ की 61वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक’ के जिला सहकारी बैंकों और अन्य शेयर धारकों के खातों में 75 करोड़ रुपये से अधिक लाभांश की धनराशि ऑनलाइन भेजी।योगी आदित्यनाथ ने ग्राहकों को बैंकों की धोखाधड़ी से बचाने के लिए ‘स्मार्ट बैंकिंग गाइड’ पुस्ताक का विमोचन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय प्रदेश के 16 जिला सहकारी बैंक बंद हो गए थे, उनके लाइसेंस जब्त कर लिए गए थे लेकिन प्रदेश सरकार के समक्ष उन्हें संचालित करने की चुनौती थी।आदित्यनाथ ने कहा, “हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकारिता आन्दोलन को एक नई जान दी और आज सहकारिता ने एक नया स्वरूप लेना प्रारम्भ किया है।”मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कोऑपरेटिव’ के क्षेत्र में सबसे ज्यादा सम्भावनाएं उत्तर प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 50 में से 49 जिला सहकारी बैंक लाभांश अर्जित करने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बैंकों के साथ बेहतर तालमेल बनाया है और इस बेहतरीन तालमेल के कारण आज यह चीजें वहां तक पहुंची हैं।












