किसानों को दी जा रही हैं फसल बीमा योजना एवं भूमि मृदा परीक्षण की  सुवधिायें – राजयपाल 

दीक्षांत समारोह में 350 छात्र-छात्राओं को मिली उपाधियां
 स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक भी राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दिए
आर्ट गैलरी और म्यूजियम का भी राज्यपाल ने किया उद्घाटन
 
बांदा। महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया। दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किये। 350 छात्र/छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गयी। इससे पूर्व उन्होंने बॉदा कृषि विश्वविद्यालय में आर्ट गैलरी वं म्यूजियम का उद्घाटन भी किया।
दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु निरन्तर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने 12 छात्रों एवं 7 छात्राओं को विभिन्न संकायों के मेडल प्रदान किये। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी बढ रही है। कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान में छात्राओं को आगे बढाया जाए। कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है, यह योगदान शिक्षा एवं अनुसंधान में भी हो। उन्होंने कहा कि जहां नारी है, वहीं सृजन है, महिलायें ही सृष्टि की रचना और पोषण करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  द्वारा 24 हजार करोड़ की धन धान्य कृषि योजना का शुभारम्भ किया गया है तथा उन्होंने दलहन के क्षेत्र में भी कार्य करने पर जोर दिया है। धन धान्य योजना प्रदेश में 12 जनपदों में संचालित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  की कृषि क्षेत्र की योजनाओं को कृषि विश्वविद्यालय छात्र/छात्राओं हेतु श्रोत तथा प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय किसानों को इस योजना के बारे में बतायें और छात्र-छात्राओं को भी इसके अध्ययन के लिए प्रेरित करें।

तीन वर्षीय मासूम से दरिंदगी करने वाले दोषी को सजा-ए-मौत

विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने सोमवार की शाम सुनाया फैसला
कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय से जेल ले जाया गया दोषी
बांदा। मासूम बच्ची का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करके उसे छिपा देने व इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने पर दोषी को विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रदीप कुमार मिश्रा की अदालत ने मृत्यु होने ते फांसी में लटकाए जाने का आदेश किया। साथ ही अन्य धाराओं में सजा सहित 65 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर एक-एक साल की सजा भुगतनी होगी। दोषी घटना के समय से ही जेल में निरुद्ध है। आज फैसला होने के बाद उसका पुनः सजायावी वारंट बनाकर जेल भेज दिया।
जिला शासकीय अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार व विशेष लोक अभियोजक कमल सिंह गौतम व शिवपूजन सिंह पटेल ने बताया कि चिल्ला थाना के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने 3 जून 2025 को रात्रि 11 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी कि आज 3 जून 2025 को समय करीब 4 बजे उसकी तीन वर्षीय पुत्री को पड़ोसी सुनील कुमार पुत्र लोटन प्रसाद ने उसे बहलाफुसलाकर घर ले गया था। इसके बाद उससे दुकान से गुटखा मंगाया था। तब से उसकी पुत्री लापता है। सभी गांववासियों के साथ उसने खोजबीन की लेकिन पुत्री नहीं मिली। उसे शंका है कि सुनील कुमार ने उसकी पुत्री को गायब कर दिया है। प्रार्थनापत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने दोषी को घटना के दिन सुनील कुमार को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर पीड़िता के पहने हुए कपड़े बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले गया था। वहीं पर वह एक तमंचा छिपा रखा था। तमंचा लेकर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। तब पुलिस ने फायरिंग किया तो उसके पैर में गोली लगी और उसको ले जाकर उसके कपड़े व तमंचा सहित दूसरे दिन उसकी साइकिल व पेटी व साइकिल में रबर बंधी थी। गवाहान बाबूलाल के समक्ष बरामद किया। पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे मेडिकल कालेज ले जाकर मेडिकोलीगल इको नामिनेशन कराया गया। जिससे उसके सात जाहिरा चोटें पायी गयी। 4 जून 2025 को पीड़िता के पिता, मां, दादी तथा दुकानदार सुरजिया के बयान लिए गए। विवेचक ने 6 जून 2025 को बाबूलाल का बयान कराया। 14 जून 2025 को विवेचक द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। दोषी के विरुद्ध 9 जुलाई 2025 को आरोप बनाया गया। आरोप बनने के बाद 14 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 11 गवाहानों के बयान कराए गए। 4 अगस्त 2025 को अभियुक्त सुनील कुमार के बयान सफाई के रूप में लिए गए। 8 अगस्त 2025 को बहस की गयी। दोनो पक्षों के अधिवक्ताओं के दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने सुनील कुमार को मासूम के साथ बलात्कार करने, उसकी हत्या का रूप देने के मामले में उसे फांसी की सजा सुनायी गयी। आदेश में न्यायाधीश ने यह लिखा कि मृत होने तक उसे फांसी पर लटकाया जाएगा। फैसला के समय दोषी के माता-पिता अदालत में मौजूद थे। फांसी की सजा सुनने के बाद उनकी आंखों में आंसू छलक रहे थे। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

बांदा : बारिश बनी काल चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत, बिलख उठे परिजन

बिसंडा के पिपरी खेरवा और गिरवां में ढहा मकान, तिंदवारी और जसपुरा में नाले में डूबे युवक
बांदा। गुरुवार की रात आंधी और मूसलाधार बारिश काल बनकर टूटी। बिसंडा क्षेत्र के पिपरी खेरवा गांव में मकान भरभराकर ढह जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि परिवार के सात लोग जख्मी हो गए। गिरवां के इस्लामपुर में भी दीवार गिर जाने से युवक की मौत हो गई। तिंदवारी क्षेत्र के परसौंड़ा गांव में उसरा नाले पर दो सगे भाइयों की डूब जाने से मौत हो गई। जसपुरा क्षेत्र में नाले में डूब जाने से युवक की मौत हो गई। कई परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दे गई। जिलाधिकारी जे. रीभा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरीखेरवा में गुरुवार रात मकान में रहने वाले 35 वर्षीय सुनील उर्फ छोटा कुशवाहा व उनके भाई राजू अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक घर धराशायी हो गया। मलबे में सुनील की मां 60 वर्षीय चंद्रप्रभा, पत्नी 29 वर्षीय विमला, पुत्र 7 वर्षीय पुष्पेंद्र, पुत्री 3 वर्षीय आरोही, 1 वर्षीय पुत्र गोलू, भाई अमर की पत्नी 30 वर्षीय मंदाकिनी, भतीजा 9 वर्षीय दिव्यांशु और 5 वर्षीय भतीजी प्रतीक्षा दब गईं। मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को सूचना दी, लेकिन देरी होने पर ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू शुरू कर घायलों को बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुनील के दोनों बच्चे पुष्पेंद्र और आरोही की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी जे. रीभा अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मिलकर इलाज में कोई कमी न हो, इसके निर्देश दिए। इधर, गिरवां थाना क्षेत्र के इस्लामपुर में गुरुवार रात 20 वर्षीय रीबू पुत्र हजरत गिरवां में किराए के मकान में माता-पिता के साथ रहता था। वह गिरवां बस स्टैंड में दुकान किए था। गुरुवार की रात को बारिश के चलते दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, तभी घर के ही समीप नसीम की दीवार उस पर गिर गई। मलबे में दबकर रीबू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौडा गांव में हनुमान मंदिर के पास उसरा नाले के पानी में परसौडा गांव निवासी पप्पू का 12 वर्षीय पुत्र लवकुश व 10 वर्षीय पुत्र किशन पानी में डूब गए। लोगों नें शोर मचाया और तलाश की। गोताखोरों व फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू टीम पुलिस ने लगातार जल भराव में बच्चों की खोजबीन की। पांच घंटे बाद दोनों बच्चों को नाला के पानी से बरामद किए गए। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि गोताखोरों फायर ब्रिगेड रेस्क्यू टीम पुलिस के अथक प्रयास से बच्चों को नाले से बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। मौके पर कुरसेजा चौकी प्रभारी रोशनी सेंगर ,पंचायत सचिव दिनेश यादव, ग्राम प्रधान समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। मृतक बच्चों के पिता पप्पू गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतक दो बहन चार भाइयों में छोटे थे। इधर जसपुरा के सिकहुला गांव में दिनेश (22) की नाले में डूबकर मौत हो गई। मृतक 10 वर्षों से गांव के ही अमित सिंह के यहां रहकर काम कर रहा था। ग्राम प्रधान सुरेंद्रपाल व लालबाबू मिश्र ने बताया कि दिनेश मानसिक रूप से कमजोर था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे वह भैंस चराने गया था। सिकहुला गांव के पास से गुजर रहे बाँदा-हमीरपुर राजकीय मार्ग के किनारे स्थित नाले में भैंसें पार कर रही थीं। उसी दौरान दिनेश भी नाले में कूद गया। इससे डूबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
राज्यमंत्री मौके पर पहुंचे, परिजनों को बंधाया ढांढस
तिंदवारी। परसौंडा के नाले में दो छोटे बच्चे व किशन वर्मा के पानी में डूबने से मौत हो जाने की खबर पाकर तिंदवारी विधायक और राज्यमंत्री रामकेश निषाद मौके पर पहुंचे और मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया। प्राकृतिक आपदा मद से तत्काल पीड़ित परिवार को 4 -4 लाख की सहायता राशि प्राप्त कराया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी,देवेश मोनू, शिवम द्विवेदी मंडल महामंत्री, अलखनारायणं मिश्रा ,शिवाकांत मिश्रा ,रामप्रकाश मिश्रा ,देवेश मोनू मौजूद रहे।

बाँदा : चर्चित रेपकाण्ड में चौथे रईसजादे ने किया कोर्ट में सरेण्डर

कोर्ट खुलते ही गुपचुप तरीके से कोर्ट में हाजिर हुआ रेप का आरोपी
बांदा। जनपद में तीन युवतियों से हुए चर्चित रेपकाण्ड में जहां दो आरोपियों ने पुलिस ने पकड़कर व एक आरोपी गुटखा कारोबारी के कोर्ट में सरेण्डर करने के बाद गुरूवार को मामले के चौथे मुख्य आरोपी ने भी कोर्ट खुलते ही गुपचुप तरीके से सरेण्डर कर दिया। वहीं न्यायालय द्वारा उसको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि शहर कोतवाली नगर में 22 मार्च को तीन युवतियों द्वारा शहर के तीन रईसजादों के खिलाफ जहां यौनउत्पीड़न व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में एक अन्य मुख्य साजिशकर्ता नवीन विश्वकर्मा को भी मानव तस्करी का आरोपी बनाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां मीडिया की सुखिर्याबनन के बाद से पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपी नवीन को जहां गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी लोकेन्द्र सिंह चंदेल को पुलिस ने गिरफ््तार कर न्यायालय में हाजिर किया था। जिसके कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा जा चुका है। उसी दिन मामले की तीसरे आरोपी गुटखा व होटल कारोबारी स्वतंत्र साहू उर्फ मईयन ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में सरेण्डर कर दिया था। जिसे बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया था। वहीं मामले के चाथे मुख्य आरोपी आशीष अग्रवाल ने गुरूवार को न्यायालय खुलते ही गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बांदा:प्रत्येक विभागों को हीटवेव के प्रति हर समय तैयार रहने के निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
बांदा। महर्षि वामदेव सभागार में हीटवेव(लू प्रकोप) से होने वाली क्षतियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में जागरूकता एवं तैयारियों की जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा जी की उपस्थिति में समीक्षा ली गई। समीक्षा के दौरान तैयारियों को बेहतर उपयोग हेतु प्रतिभाग कर रहे जनपद के प्रत्येक विभागों को हीटवेव के प्रति हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए। हीटवेव के प्रति जन जागरूकता प्रसारित करने हेतु आदेशित किया गया।
आज मीटिंग में जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार वर्मा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीट वेव्स बचाव हेतु महिला एवं पुरुष वार्ड बनाए जाने, वायरस गोल की उपलब्धता एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था रखने के निर्देश दिए स नगर पालिका रामनगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था वाटर कूलर तथा हिट व्यू के स्थल चिन्हित करने तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रमिकों हेतु शस्त्र प्रशिक्षण एवं बजट की व्यवस्था शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्याएं संस्थानों में हीट वेव से बचाव हेतु जागरूकता पेयजल एवं छाया की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए स विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाचित आपूर्ति सुनिश्चित कारण जाने तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस स्टैंड पर पेयजल छाया वाद की व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देशित किया गयास लू् एवं गर्म हवा हवा से बचाव हेतु फुल कपड़े पहने तथा हल्का एवं ताजा भोजन ग्रहण करने एवं बासी भोजन व दूषित खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करें सुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमान शिवराज सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ श्रीमान प्रभाकर सिंह आदि जनपद के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।जनपद में सूचना विभाग को समय समय पर डिजिटल प्रिंट एवं शोशलमीडिया के माध्यम से जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग को स्कूलों के समय में परिवर्तन तथा स्कूलों में छाया एवं पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया गया वही पंचायती राज विभाग को मनरेगा में अवधि में बदलाव करने के कहा गया। तथा नगर पंचायतों में प्याऊ एवं छाया ब्यवस्था दुरूस्त किया जाने हेतु सचेत किया गया वही स्वास्थ्य विभाग को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ आर एस पाउडर ग्लूकोज आदि सामग्री उपलब्ध कराने हेतु कहा कहा गया।

अंबेडकर जयंती तक भाजपा चलायेगी उत्सव अभियान

6 से 14 अप्रैल तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित 
बांदा। उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे उत्सव अभियान के दौरान पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक पार्टी बृहद कार्यक्रम चलाएगी।
बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित कामकाजी बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना तैयार की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में पदाधिकारियों का वृत्त लेते हुए आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों को आगामी कार्ययोजना समझाते हुए बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक बूथ में बैठक कर सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाएंगे और ग्राम स्तर पर 6 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक द्वितीय चरण के घर घर संपर्क अभियान को पूरा करना है। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर विकास गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें वर्तमान तथा पूर्व सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के चेयरमैन, सभासद,प्रधान, बी डी सी ,कोआपरेटिव तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की लगभग 1000 संख्या की गोष्ठी प्रस्तावित की गई है। युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाल कर जिले में कराए गए प्रमुख विकास कार्यों का अवलोकन किया जाएगा। इस दौरान जिले में एक प्रबुद्घ वर्ग सम्मेलन आयोजित करने की योजना भी बनाई गई। जिसमें चिकित्सक,इंजीनियर,शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता,साहित्यकार, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा अन्य सभी प्रकार के प्रबुद्घजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इसी दौरान महिला मोर्चा द्वारा ग्राम स्तर पर चौपाल लगाकर घर घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर जिले के सभी बूथों में उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी जाएगी। जहां बाबा साहब की मूर्ति है वहां स्वच्छता अभियान चलाते हुए मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता पर किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री तथा बबेरू चेयरमैन विवेकानंद गुप्ता द्वारा किया गया।
बैठक में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह पटेल, पूर्व विधायक राजकरण कबीर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, अजय प्रताप सिंह, स्वर्ण सिंह सोनू, रमाकांत पटेल,गिरजेश तिवारी, शैलेन्द्र जयसवाल, राजेश सेन,ममता मिश्रा, डॉ धर्मेन्द्र त्रिपाठी, मनोज पुरवार,संतू गुप्ता,विष्णुप्रताप सिंह, आनंद स्वरूप द्विवेदी,दिनेश यादव, राजर्षी शुक्ला,धीरेन्द्र सिंह,उत्तम सक्सेना, संतोष नायक,सोशल मीडिया जिला संयोजक निखिल सक्सेना, जिला आई टी संयोजक दीपक राजपूत, प्रेमनारायण पटेल, मोहित गुप्ता, अमित सेठ भोलू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

डीएम ने किया इण्टर कॉलेज तिन्दवारी का निरीक्षण

विद्यालय में साफ-सफाई रखने दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0रीभा ने पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज पचनेही, राजकीय बालिका इ.का. तिन्दवारी एवं राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बन रहे मल्टीपरपज हाल, शौचालय तथा समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत बन रहे कम्प्यूटर लैब एवं इण्टरकालेज अमलीकौर के भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री का परीक्षण करते हुये निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने तथा निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। विद्यालयों में साफ-सफाई रखने, अधिक से अधिक नामांकन करने, निर्धारित समय से पठन-पाठन करने तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

शासन के निर्देशानुसार टाइड एवं अनटाइड फण्ड में कार्यों का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करेंः जिलाधिकारी जे. रीभा

नगर पालिका बाँदा में दो पार्कों का निर्माण कराये जाने पर किया विचार विमर्श
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय के अन्तर्गत टाइड एवं अनटाइड फण्ड से नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न नगर निकायों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अध्यक्ष नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा अधिशाषी अधिकारियों के साथ किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार टाइड एवं अनटाइड फण्ड में कार्यों को कराये जाने का प्रस्ताव शीघ्र संशोधित कर प्रस्तुत किये जायें। बैठक में नगर पालिका बाँदा में दो पार्कों का निर्माण कराये जाने एवं वाटर कूलर लगाये जाने तथा अन्य कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने एमआरएफ सेन्टर के कूडा निस्तारण किये जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में मटौंध नगर पंचायत में एमआरएफ सेन्टर की बाउन्ड्रीवाल, कान्हा गौशाला का इण्टरलाकिंग कार्य तथा वाटर टैंकर आदि कय किये जाने, नरैनी में 02 पाइपलाइन विस्तार, पानी टैंकर, कूडादान एवं सालिड बेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु कार्यों को कराये जाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बिसण्डा में ट्रैक्टर ट्राली कय हेतु, कुओं का विकास, जेसीबी आदि के कय किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए सम्बन्धित नगरपालिका एवं नगर पंचायतों को संशोधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा राजेश कुमार सहित नगर निकाय के अध्यक्ष एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित रहे।

सूरत से आने वाली दो डबल डेकर बसों पर परिवहन विभाग ने की कार्यवाही

बैठायी जा रही थी फुटकर सवारियां
बांदा। मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में परिवहन विभाग बांदा द्वारा आज पीटीओ रामसुमेर यादव के ने बसों के विरुद्ध विशेष चैंकिंग अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के अंतर्गत आज डबल डेकर बस सूरत से आ रही थीं जिसे फुटकर सवारी,यात्री लिस्ट न होने के अभियोग में पपरेदा चौकी में निरूद्ध किया तथा सूरत से आ रही बस डबल डेकर बस का ड्राइवर शराब पीकर गाडी चला रहा था और एक कर को टक्कर मार क्षतिग्रस्त भी किया था जिसको व्रीथ एनालाइजर मशीन से नापने पर 230 एल्कोहोल पाया गया। बस को कोतवाली देहात में सीज करते हुये ड्राईवर के विरुद्ध तहरीर दी गई। परिवहन विभाग बांदा एआरटीओ शंकरजी सिंह एवं पीटीओ रामसुमेर यादव के द्वारा ऐसे सभी वाहन चलको एवं स्वामियों को हिदायत दी जाती है कि बिना उचित पेपर रजिस्ट्रेशन,मानक विहीन वाहनों का संचालन ना करें और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ना करें शराब पीकर वाहन ना चलने की हिदायत दी अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात को उत्साह के साथ सुना

बांदा। मन की बात के 120 वें एपिसोड मे चौत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में चौत्र नवरात्रि की शुरुआती दिन से भारतीय नववर्ष शुरू हो रहा है। इसी दिन के आखिरी महीने रविवार को प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी बूथों में पूरे उत्साह के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के प्रति सभी वर्गों का विशेष आकर्षण रहता है। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह तथा चेयरमैन सुधीर सिंह ने मटौंध मंडल के बूथ नम्बर 335 में बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। राज्य मंत्री श्री निषाद ने बताया कि मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है। यह समय अपने हुनर को निखारने के साथ-साथ कोई नया शौक पालने का भी है। इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है। अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी गर्मियों गतिविधियाँ आयोजित कर रहा है, तो उसे अपने साथ साझा करें। पीएम मोदी ने कहा, श्पिछले 7-8 वर्षों के दौरान नवनिर्मित टैंकों, तालाबों और अन्य जल पुनर्भरण संरचनाओं के माध्यम से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी कितना होता है? गोविंद सागर झील में 9-10 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, श्योग दिवस आने में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है. अगर आपने अभी तक योग को अपने जीवन में शामिल नहीं किया है तो अभी करें, अभी भी देर नहीं हुई है।पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल पहले 21 जून 2015 को मनाया गया था। अब यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, हमारे गांवों के लोग और खासकर आदिवासी समुदाय महुआ के फूलों के महत्व को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।   नाना शुक्ला, श्यामबाबू पाल, मनदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह नरैनी विधायक ओममणि वर्मा   कार्यक्रम को सुना। यहां ओमप्रकाश पाण्डेय  पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री राजेश सेन, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन,गोपाल गुप्ता ,संजय जड़िय ने खाईपर बूथ अध्यक्ष दिलीप  ममता मिश्रा    इसी तरह जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने तिंदवारी मंडल के बूथ नम्बर 209 संतोषी नगर में मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा,कार्यक्रम संयोजक आशीष सिंह चंदेल, चंद्रभूषण सिंह पटेल, दिवाकर त्रिपाठी, ताराचंद्र चौरसिया आदि कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।