न्यायिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव को पीएम से करेंगे वार्ताः जगद्गुर

चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में संविधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय शाखा विधान भवन लखनऊ के तत्वावधान में भारतीय न्याय संहिता-2023ः समाविष्ट राष्ट्र निर्माण संकल्प की सकारात्मक अवधारणा विषय पर दो दिवसीय विचार गोष्ठी की गई। गोष्ठी का शुभारंभ जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य सहित गणमान्य अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता-2023 भारतीय न्याय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है, जो समाज में न्याय और सशक्तिकरण की भावना को और अधिक मजबूती देगा। कहा कि न्याय का अर्थ केवल अपराध पर दंड देना नहीं, बल्कि समाज में सद्भाव और अनुशासन बनाए रखना भी है। उन्होंने इस कानून में कुछ आवश्यक सुधारों की आवश्यकता भी जताई और कहा कि इसे और प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुझाव साझा किए जाएंगे। विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि 150 वर्षों के बाद भारतीय न्याय व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव आया है। पहले की न्याय संहिता केवल पुलिस प्रशासन को सशक्त करने के लिए थी, लेकिन नए कानून में जनता के अधिकारों और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। इस गोष्ठी से प्राप्त सुझावों को भारतीय न्याय संहिता में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि चित्रकूट, जो न्यायप्रिय भगवान श्रीराम की तपोस्थली है, वहां इस विषय पर मंथन होना एक शुभ संकेत है। कहा कि हमारे समाज में जब तक न्याय की भावना नहीं होगी, तब तक राष्ट्र निर्माण का सपना अधूरा रहेगा। इस मौके पर प्राचीन भारत की न्यायिक व्यवस्था एवं महाभारत पुस्तक का लोकार्पण किया गया और आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके में न्यायविदों, शिक्षाविदों, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Related Posts

चित्रकूट : आंधी-बारिश ने उजाड़ा किसानों का जीवन

मेहनत की मिट्टी में समाई उम्मीदें , मौसम विभाग की चेतावनी अनसुनी
चित्रकूट। देर रात प्रकृति ने बुन्देलखण्ड के किसानों पर कहर बरपाया। तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने खेतों में खड़ी और खलिहानों में रखी रबी की फसलों को तहस-नहस कर दिया। कहीं गेहूं की बालियां पानी में सड़ रही हैं, तो कहीं तैयार फसल हवा में उड़कर खेतों से बाहर बिखर गई है। जिले के ग्रामीण अंचलों में रविवार सुबह का सूरज किसानों के लिए एक नई चिंता लेकर उगाः अब क्या खाएंगे? कर्ज कैसे चुकाएंगे?
कई गांवों में किसान अभी कटाई में जुटे ही थे कि तेज आंधी ने उनके अरमानों को उड़ा दिया। खलिहान में रखी फसलें भीग गईं और अब सड़ने के कगार पर हैं। खेतों में कड़ी मेहनत से तैयार की गई फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गईं। इन हालात में किसान अपनी पीड़ा छिपा नहीं पा रहे- उनकी आंखों में आंसू हैं और मन में भविष्य का डर। प्राकृतिक आपदा के बाद अब प्रशासनिक संवेदनशीलता की परीक्षा है।
प्रशासन की तैयारी नाकाफी
मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी, लेकिन जिला प्रशासन इस पर सोया रहा। न तो कोई अलर्ट जारी किया गया, न ही किसानों को बचाव के उपाय सुझाए गए। जब कहर बरप चुका, तब जाकर प्रशासन की नींद टूटी और अब नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है।
विधायक ने उठाई आवाज, सीएम व डीएम को लिखा पत्र
इस आपदा की गंभीरता को समझते हुए सदर विधायक अनिल प्रधान ने सीएम योगी आदित्यनाथ एवं डीएम को पत्र लिखकर किसानों की पीड़ा से अवगत कराया। लिखा कि चित्रकूट समेत पूरे बुन्देलखण्ड में 12 अप्रैल की रात आई बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेत और खलिहान दोनों उजड़ चुके हैं। किसान अब भूख, कर्ज और जीवन के संकट में घिर गए हैं। विधायक ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि उन्हें इस विपदा से कुछ राहत मिल सके। डीएम से अपील की कि इस आपदा को गंभीरता से लें व प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलवाया जाए।
किसानों की पुकारः मुआवजा दो
गांव-गांव में किसान अब शासन से यही मांग कर रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द आर्थिक मदद दी जाए। हमने दिन-रात मेहनत की, फसल खड़ी थी, बस कटाई बाकी थी। अब तो सब पानी में बह गया। बैंक का कर्ज कैसे चुकाएंगे? यह सवाल अब हर किसान के चेहरे पर लिखा है।

चित्रकूट : शानू गुप्ता की पहल से चित्रकूट व दिल्ली के बीच जुड़ी श्रद्धा की डोर

सीएम रेखा गुप्ता को कामदगिरि का आमंत्रण
चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट अब दिल्ली की सियासी धड़कनों से जुड़ती दिखाई दे रही है। दिल्ली की सीएम श्रीमती रेखा गुप्ता से राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने औपचारिक मुलाकात की और उन्हें चित्रकूट भ्रमण का ससम्मान निमंत्रण दिया।
इस भेंट में शानू गुप्ता ने सीएम रेखा गुप्ता को भगवान कामतानाथ की पावन तस्वीर व वैजयंती माला भेंट की। इस धार्मिक उपहार के माध्यम से उन्होंने चित्रकूट की आध्यात्मिक महिमा को रेखांकित करते हुए कहा कि चित्रकूट केवल धर्म की भूमि नहीं, आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का जीवंत संगम है, जहां आकर आत्मा को शांति मिलती है। शानू गुप्ता ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता व उनके परिवार का चित्रकूट से पुराना और आत्मीय संबंध रहा है। अभी हाल ही में उनके पति मनीष गुप्ता चित्रकूट की धार्मिक यात्रा पर आए थे और चित्रकूट के धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। सीएम रेखा गुप्ता ने भी इस आमंत्रण पर आत्मीयता से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चित्रकूट भारत की आध्यात्मिक पहचान है। इस धरती पर आना सौभाग्य की बात है। जल्द ही मैं अपने परिवार और टीम के साथ चित्रकूट दर्शन हेतु योजना बनाऊंगी। सीएम के सहयोगी नरेश जैन, धीरज, विशाल पांडेय, मोहित आदि जन प्रतिनिधि भी लगातार राजधानी के नागरिकों की समस्याओं और जनभावनाओं को सीएम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *