
गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटकती मिली लाश
झांसी। टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ाई में एक व्यक्ति का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला है। मृतक ने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से शुक्रवार को की थी और विदाई के बाद वह शनिवार की रात सो अचानक गायब हो गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ाई में बृजकिशोर कुशवाहा परिवार समेत रहता था। शुक्रवार को बृजकिशोर की बेटी की शादी थी। शनिवार को विदाई के बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने तलाश की मगर पता नहीं चला। रविवार की सुबह गांव के लोग घूमने निकले थे, तभी उनकी नजर गांव के बाहर लगे एक बबूल के पेड़ पर गई। पेड़ पर बृजकिशोर का शव लटक रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई मथुरा प्रसाद ने आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है और इसके लिए गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि “भाई ने अपनी बेटी की शादी पूरी की और उसके अगले ही दिन उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि “फांसी लगाने की सूचना पर शव को कब्जे में लिया, फॉरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लगाए गए आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में फांसी लगाने की बात सामने आई है।