आखिर ये क्या हो रहा झांसी में , डॉक्टर पीटते रहे पिता की हो गई मौत

झांसी मेडिकल कॉलेज : यहाँ इलाज नहीं गुण्डई होती है

डॉक्टरों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा उन्हें भी पीटा

झाँसी। मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से डॉक्टर्स और तीमारदारों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान गंभीर मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने महिलाओं को भी पीटा है। वहीं, डॉक्टर ने तीमारदारों पर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है।

विवरण के मुताविक ललितपुर के लक्ष्मी नगर के रहने वाले 50 साल के जुगल किशोर को एक माह पहले पैरालिसिस का अटैक आया था, जिसका इलाज झांसी में हुआ और ठीक होने के बाद वह अपने घर लौट गए थे। जुगल किशोर के बेटे अमित ने बताया कि सोमवार को वह घर में बीड़ी पी रहे थे, इसी दौरान उनके कपड़ों में आग लग गई। आग से वह बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज लाए थे। यहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अमित ने बताया कि मंगलवार शाम को डॉक्टर ने पिता को ग्वालियर रेफर कर दिया। जब वह पिता को स्ट्रेचर से बाहर खड़ी एम्बुलेंस में ले जा रहा था तो डॉक्टर को धक्का लग गया। इसी बात से गुस्साए डॉक्टर ने गाली देना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब डॉक्टर को रोका तो वह मारपीट करने लगे। गार्डों ने भी तीमारदारों को बुरी तरह पीटा। बताया कि मारपीट में उसके 50 हजार रुपए और सोने की चेन खो गई। डॉक्टर ने हाथ तोड़ देने की बात कही है। दोनों पक्षों ने मामले में तहरीर दी है। पूरे मामले में नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने जानकारी देकर बताया कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और मरीजों के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र मिले हैं। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुत्र ने कहा मारपीट के दौरान पिता ने दम तोड़ा

जुगल किशोर के बेटे अमित का आरोप है कि उन्होंने पिता को ग्वालियर ले जाने के लिए एम्बुलेंस मंगवाई थी। लेकिन इसी बीच डॉक्टर्स और गार्ड उन लोगों को पीटने लगे। मारपीट के कारण वह पिता की देखभाल नहीं कर पाए और इसी दौरान पिता की मौत हो गई। अमित ने बताया कि जब पहली बार डॉक्टर और गार्डों ने उन्हें, उनकी मां और चाचा को पीटा तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। यहां पुलिस के पहुंचने के बाद भी डॉक्टर पुलिस के सामने पीटते रहे। बोले यदि पुलिस नहीं बचाती तो वह बच नहीं पाते।

चिकित्सक का शिकायती पत्र

एक और  तीमारदार डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं, इस घटना में एक डॉक्टर को भी गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टर अंशु चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी ड्यूटी का समय खत्म होने के बाद वह इमरजेंसी से बाहर निकले तो यहां मरीज के तीमारदार खड़े थे। इससे पहले वह कुछ समझ पाते उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें उनका एक हाथ टूट गया।

Related Posts

यहां प्रत्येक महिला में बहादुरी एवं त्याग की स्पष्ट छवि दिखाई देतीः डॉ रश्मि सिंह

नारी शक्ति समस्त मानव समाज की शक्तिः पूनम शर्मा
‘‘आकाँक्षा उत्सव-2025’’ रायफल क्लब, झांसी में सम्पन्न
झांसी। आकाँक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. रश्मि सिंह (आईएएस) ने कहा कि झांसी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य एवं बलिदान की भूमि है। यहां प्रत्येक महिला में बहादुरी एवं त्याग की स्पष्ट छवि दिखाई देती है। उन्होने कहा कि शासकीय सेवा में कार्यरत महिलायें चुनौतियों का सामना करते हुये अपने परिवार एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करती हैं। यह बात उन्होंने रायफल क्लब में आयोजित आकांक्षा उत्सव -2025 का शुभारंभ करते हुए कही हैं।
उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए महिलायें आवश्यक साहस एवं धैर्य का अनुपालन भी करती है। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से आकाँक्षा सखियों, समूह की महिलाओं एवं घरेलु कार्यो सहित विभिन्न विधाओं में संलग्न महिलाओं को जोड़ने के लिए यहां के प्रशासनिक अधिकारी अभिनन्दन के पात्र हैं। वहीं, फिक्की महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति समस्त मानव समाज की शक्ति है। महिलाओं का सामाजिक सशक्तिकरण उनके आर्थिक विकास पर निर्भर करता है, इसलिए महिलाओं के विकास हेतु उनका आर्थिक रुप से सुदृढ़ होना अतिआवश्यक हैं। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलायें आकाँक्षा समिति से जुड़कर अपने जीवन में अद्वितीय कार्य करें।

महिलायें घर की नींव होती हैः रचना विमल दुबे
अध्यक्षा आकाँक्षा समिति, झांसी मण्डल प्रो. (डॉ.) रचना बिमल दुबे ने कहा कि महिलायें घर की नींव होती हैं, यदि नींव मजबूत होगी तो घर का बुर्ज भी उतनी ही शिखर पर दृश्यमान होगा। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी ने हमारे भीतर एक अदृश्य भय को व्याप्त कर दिया था।

एमओयू हस्ताक्षरित किए गए
सर्किट हाउस में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य सहयोग प्रतिबद्धता ज्ञापन कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय, डॉ. रश्मि सिंह (आईएएस) अध्यक्षा आकाँक्षा समिति उप्र. एवं अध्यक्षा आकाँक्षा समिति, झांसी मण्डल प्रो. (डॉ.) रचना बिमल दुबे की उपस्थिति में एमओयू हस्ताक्षरित किये गये है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में शैक्षिक एवं औद्योगिक क्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए खाद्य प्रसंस्करण से सम्बधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किए गए है, यह हमारे लिए अत्यधिक सौहार्द की बात है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीडीओ जुनैद अहमद सहित आकाँक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

आकाँक्षा बिक्री केन्द्र’’ का लोकार्पण किया
मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा मण्डल स्तर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों के बिक्री हेतु ‘‘आकाँक्षा बिक्री केन्द्र’’ का लोकार्पण किया, जिससे पार्क में आने वाले लोगों को वर्षभर हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री का लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में आगुंतकों के खानपान हेतु सःशुल्क प्रेरणा कैफे का शुभारम्भ भी किया गया, इस कैफे का संचालन आजाद स्वयं सहायता समूह रक्सा, विकास खण्ड बबीना श्रीमती रानी देवी द्वारा समूह की 10 महिलाओं के सहयोग से पूर्ण किया जायेगा। इस दौरान जनरल विपिन रावत पार्क में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, अपर नगर आयुक्त मो. कमर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह अफसर रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव आकाँक्षा समिति/झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, श्रीमती प्रतिभा सिंह, सचिव आकाँक्षा समिति (उ0प्र0), डॉ. प्रीति चौधरी उपाध्यक्षा, आकाँक्षा समिति (उ0प्र0) एवं श्रीमती ऊषा सिंह, संयुक्त सचिव, आकाँक्षा समिति (उ0प्र0), महासचिव आकाँक्षा समिति झांसी श्रीमती प्रियंका सिंह, धर्मपत्नी डीआईजी, एसएसपी, नगर आयुक्त, सीएमओ, एडीएम ललितपुर, उपजिलाधिकारी स्वेता साहू, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा मातृशक्ति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाज सेविका/ शिक्षाविद्/ कोषाध्यक्ष आकाँक्षा समिति झांसी डॉ. नीति शास्त्री द्वारा किया गया।

झाँसी मंडल द्वारा माल परिवहन में नए कीर्तिमान स्थापित

झांसी। रेल परिवहन क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज करते हुए, झाँसी मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान माल लदान एवं राजस्व अर्जन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह प्रगति भारतीय रेलवे की दक्षता, नवाचार और समर्पण का जीवंत प्रमाण है।

प्रमुख उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:
ऑरिजिनेटिंग लोडिंग में रिकॉर्ड प्रदर्शन: अप्रैल 2024 में झाँसी मंडल ने 474 वैगनों की लोडिंग कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।
एलपीजीयू साइडिंग से कोयले की सर्वाधिक अनलोडिंग : जनवरी 2025 में 196 कोयला रैकों का संचालन कर सर्वकालिक उच्चतम अनलोडिंग का रिकॉर्ड बनाया गया।
मालगाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ इंटरचेंज: 15 मार्च 2025 को 204 मालगाड़ियों का इंटरचेंज कर एक दिन में सर्वाधिक इंटरचेंज का रिकॉर्ड स्थापित किया गया।
लॉन्ग हॉल ट्रेनों का ऐतिहासिक संचालन: अप्रैल 2024 में 74 लॉन्ग हॉल ट्रेनों का संचालन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।

पीओएल रैक लोडिंग में वृद्धि: वर्ष 2023-24 में 990 रैकों की तुलना में इस वर्ष अब तक 1115 रैकों का लदान कर 2.9 मिलियन टन माल परिवहन हुआ, जिससे 290 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।
कंटेनर लोडिंग में विस्तार: अब तक केवल आईसीडीएम साइडिंग से कंटेनर लोडिंग होती थी, लेकिन इस वर्ष मालनपुर माल गोदाम से भी लोडिंग शुरू की गई। इसके परिणामस्वरूप 0.22 मिलियन टन कंटेनर लदान से 28.74 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
नया व्यापार — सीमेंट लोडिंग: फरवरी 2025 से भरुआसुमेरपुर से सीमेंट का लदान शुरू किया गया, जिससे अब तक 16 रैक लोड कर 2.4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित की गई l

इनका कहना है
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने समस्त रेलकर्मियों को बधाई दी है। डीआरएम ने भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित किया है। उनका कहना है कि यह प्रगति न केवल रेलवे की कार्यकुशलता और संसाधनों के समुचित उपयोग को दर्शाती है, बल्कि देश की आर्थिक समृद्धि में रेलवे के योगदान को भी रेखांकित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *