दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
झांसी। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जोर देकर कहा कि जनशिकायतों और राजस्व वादों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल है। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के लिए शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से संपर्क किया जाए और उनकी संतुष्टि के बाद ही आख्या अपलोड की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्पेशल क्लोज सुविधा का दुरुपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केवल वही शिकायतें स्पेशल क्लोज की जाएं, जो निर्धारित श्रेणी में आती हों। इसकी उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है, और दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों या कर्मियों के खिलाफ सर्वाधिक शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उनकी समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उनका निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितंबर को श्स्वस्थ नारी, सशक्त परिवारश् अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा इंदौर से और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं रोस्टर के अनुसार उपलब्ध कराई जाएंगी, और जिला स्तरीय चिकित्सालयों में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। यूपीडा की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत एकीकृत विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर आईएमएलसी में निवेश के लिए 43,428 करोड़ रुपये के लगभग 700 इंटेन्ट्स प्राप्त हुए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव मुख्यमंत्री सूर्य पाल गंगवार सहित एनआईसी झाँसी में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





