क्षेत्रीय विकास, जनकल्याण एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर की विस्तृत चर्चा
नई दिल्ली / झांसी । झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा जी ने आज भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान सांसद ने उपराष्ट्रपति से उनके स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रेरक विचारों का लाभ प्राप्त किया।बैठक का माहौल अत्यंत सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, बुंदेलखंड क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास, पर्यटन और जल संरक्षण से जुड़ी पहलों, तथा स्थानीय रोजगार सृजन के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।
उपराष्ट्रपति ने सांसद अनुराग शर्मा द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि झांसी और बुंदेलखंड जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध क्षेत्रों का विकास ‘विकसित भारत 2047’ के विजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।भेंट के दौरान आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने इस विषय पर गहन विचार-विमर्श करते हुए कहा कि आयुर्वेद को व्यक्ति के दैनिक जीवन में अपनाने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ किया जा सकता है।
सांसद अनुराग शर्मा ने इस अवसर पर बुंदेलखंड में आयुर्वेदिक औषधियों, जड़ी-बूटियों और पारंपरिक चिकित्सा संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में स्थानीय स्तर पर आयुर्वेदिक वैद्य, चिकित्सा संस्थान और औषध निर्माण इकाइयों के सशक्तिकरण के लिए भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति के महत्व पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भारत की यह प्राचीन चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों का उपचार करती है, बल्कि स्वास्थ्य को बनाए रखने और जीवनशैली को संतुलित रखने का मार्ग भी दिखाती है।यह वास्तव में अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि माननीय उपराष्ट्रपति जी स्वयं अपने संपूर्ण उपचार हेतु पूर्णतः आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का ही अनुसरण करते हैं। यह उनके द्वारा भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन दर्शन के प्रति गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक है।





