ललितपुर : गैर जनपद झांसी स्थानांतरित होने पर थानाध्यक्ष जखौरा दी गई विदाई

अपनी कुशल कार्यशैली से कई वारदातों का किया खुलासा
ललितपुर। जखौरा के थाना परिसर में बुधवार को समस्त थाना स्टाफ द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर का गैर जनपद स्थानांतरण झांसी होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान समस्त थाना स्टाफ ने थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर विदाई दी गई। इस मौक़े पर कम्पनी कमान्डर इन्द्रपाल सिंह तोमर,उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,हैड कांस्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा,हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से शाल उड़ाकर व भगवान भोलेशंकर की पीतल की मूर्ति भेंट कर भावभीनी विदाई दी। थानाध्यक्ष जखौरा ने अपनी कुशल कार्यशैली से कई वारदातों का खुलासा किया, फरार आरोपियों की धड़पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है और जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर थाने में पहुंचता था, तो उसको बैठालकर उसकी पूरी बात सुनते थे और तत्काल उस प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते थे। थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और इनकी क्षेत्रवासियों में छवि बहुत अच्छी रही। क्षेत्रवासियों ने भी इनके कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे ही सच्चे सिपाही एवं ईमानदार की हर किसी नागरिक को जरुरत है। हर एक इंसान की पहचान उसके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से होती है। पुलिस के इतिहास में थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर ने ईमानदारी की नई छाप छोड़ी है। थानाध्यक्ष जखौरा के जितने गुण बताये जाये उतने कम है। थानाध्यक्ष जखौरा ने अपनी कार्यप्रणाली से जनता का विश्वास व भरोसा जीता है। समस्त थाना स्टाफ ने थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर की विदाई करते हुये उनके मंगलमय जीवन की कामना की और कहा कि आप हम सभी लोगों को बहुत याद आयेंगे। इस विदाई समारोह कार्यक्रम में कम्पनी कमान्डर इन्द्रपाल सिंह तोमर,हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार,उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक विनोद कुमार,उप निरीक्षक जय सिंह,उप निरीक्षक अवधेश कुमार,उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कान्स्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा, कान्स्टेबल रोहित कुमार, कान्स्टेबल संदीप यादव, कान्स्टेबल प्रभाकर , कान्स्टेबल संदीप गुप्ता,महिला कान्स्टेबल आंचल महिला कान्स्टेबल माधवी शर्मा,हैड कांस्टेबल ड्राईवर साहब, कान्स्टेबल मुकेश कुमार, कान्स्टेबल वंशल,पी आर डी दुर्ग सिंह, पी आर डी रामराजा, होमगार्ड संतोष कुमार उपस्थित रहे।

ललितपुर : बिनैका टोरन काण्ड में सनकी आरोपी बच्चे के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस गाँव जाकर मामले की कर रही जांच
दिव्यांग मासूम की मुँह से कई जगह काटने से इलाज कें दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई थी मौत
ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम बिनैका टोरन काण्ड में पुलिस ने करीब 10 बर्षीय आरोपी ऋषिकेश के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया। इसके साथ ही किशोर को अपनी हिरासत में ले लिया और गांव जाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बतातें चलें कि गांव में एक सनकी ऋषिकेश द्वारा पड़ोसी सुजान सिँह के 6 बर्षीय दिव्यांग मासूम को कई जगह मुंह से काटकर गंभीर रूप से घायल किया था और उसका गुप्तांग भी काट दिया था। जिसके चलते गंभीर हालत में मासूम को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त मामले में कार्यवाही करने की पुष्टि की।
बीते तीन दिन पूर्व ग्राम बिनैका टोरन निवासी ऋषिकेश पुत्र मनोहर लोधी ने पड़ोस में ही रहने वाली सुजान सिंह पुत्र रामस्वरूप लोधी के मासूम दिव्यांग बेटे को उस समय अकेला पाकर शरीर पर जगह-जगह अपने मुंह से काट दिया था, जब उसके परिजन अपने-अपने काम से गए हुए थे। इस दौरान सनकी ने मासूम के गले सीना को जख्मी किया और उसके साथ साथ गुप्ताग को भी काट दिया था। जब मासूम जोर-जोर से चिल्लाया तब आसपास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी और तत्काल इस घटना की सूचना उसकी मां भावना को दी। जिसके बाद परिजनों ने मासूम को सीएचसी जखौरा में भर्ती कराया था जहां से उसे जिला चिकित्सालय और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। झांसी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता का आरोप था कि थाने में शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और ठंडे बस्ते में भी डाल दिया। मासूम की मौत के बाद थाना जखौरा पुलिस ने दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी ऋषिकेश के खिलाफ धारा 105 में मामला पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही पुलिस की एक टीम मृतक के गांव पहुंची जहां पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी किशोर को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है :
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि बिनैका टोरन मामले में मृतक के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर थाने में सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। क्योंकि दोनों बच्चे पड़ोसी है और यह घटना खेल-खेल में कारित की गई है।

महोबा : मुख्य सचिव करेंगे कुलपहाड़ ड्रिप एंड स्प्रिंकलर परियोजना का निरीक्षण

सभी आवश्यक तैयारियों लेकर डी एम व एस पी ने अधिकारियों के साथ परियोजना स्थल व हैलीपैड का किया निरीक्षण
क्षेत्र के हजारों किसानों को इसी गर्मी में सिंचाई परियोजना का मिलेगा लाभ, सिंचित होगी खेती
महोबा । मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह शुक्रवार को कुलपहाड़ क्षेत्र स्थित भटेवरा में निर्मित स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। उनके भ्रमण की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से आज गुरुवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुलपहाड़ के भटेवरा स्थित स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना एवं हैलीपैड का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये गए कि सभी तैयारियां पूर्ण कराते हुए योजना को इसी ग्रीष्मऋतु में शुरु कराकर क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण केे दौरान बताया गया कि बुन्देलखण्ड पैकेज से पोषित कुलपहाड़ भटेवरा स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना जिला महोबा तहसील तहसील कुलपहाड़ में पम्प हाउस बनाकर, पाईप लाइन के माध्यम से प्रेशराइजड रिप्रकंलर सिंचाई पद्धति द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । यह योजना पूर्ण हो चुकी है, जिसका जल्द ही शुभारंभ किया जाना है, परियोजना का गहनता से निरीक्षण करने के लिए शासन ने मुख्य सचिव को जनपद भेजा है, ताकि जल्द ही इसके सम्बंध में निर्णय लिया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी, उप कृषि निदेशक सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महोबा : शिकायतों का निस्तारण ठीक से करें – पुलिस कप्तान

पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
पीड़ितों से एक-एक कर सुनी उनकी समस्याएं
महोबा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा जनपदवासियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण व उनको त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय महोबा में जनसुनवाई की गयी। पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जनसुनवाई को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाते हुये पीड़ितों से एक-एक करके उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया है। जनसुनवाई के दौरान जो भी फरियादी अपनी शिकायत/समस्याओं के समाधान की उम्मीद के साथ पुलिस अधीक्षक महोबा के समक्ष आये थे उन सभी की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये/कराये जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त हुई शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हमीरपुर : बेतहाशा हो रही हरे पेड़ों की अवैध कटान

दिनभर फर्राटा भरते हैं लकड़ियों से भरे टैक्टर,
हमीरपुर। जनपद के राठ क्षेत्र में इन दिनों हरे पेड़ों की अवैध कटान माफियाओं के द्वारा अविवेकपूर्ण व अवैध तरीके से की जा रही है। तथा हरे पेड़ों की कटी लकड़ियों से लोड सैकड़ों ट्रैक्टर नगर के मुख्य मार्ग से निकलते हुए फर्राटा भरते हैं। बता दें कि राठ क्षेत्र में इन दिनों वन और लकड़ी माफियाओं का तेजी से जन्म हुआ है और सभी वन और लकड़ी माफिया सफेदपोशों और भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों की बदौलत राठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामीण इलाकों में हरे पेड़ों की जमकर अवैध तरीके से कटान कर रहे हैं। राठ क्षेत्र के चरखारी रोड पर स्थित लगभग आधा दर्जन गांवों के जंगलों व मझगवां थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों सहित राठ नगर से सटे हुए अन्य सीमावर्ती गांवों में वन और लकड़ी माफियाओं के द्वारा महिलाओं के द्वारा कम समय में अमीर बनने की ख्वाहिश के चलते पर्यावरण का सत्यानाश करते हुए व्यापक पैमाने पर हरे पेड़ों को कटवाया जा रहा है। तथा इसके बाद कटी हुई लकड़ियों को टैक्टर पर लोड करवाकर उनका अवैध तरीके से व्यापार किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि नगर के विभिन्न मार्गों से निकलने वाले लकड़ियों से लोड टैक्टरों को प्रशासन के लोग देखते नहीं है। या वनों की अवैध कटान से वह बेखबर हैं। लेकिन इसके बावजूद भी संतुलित सिस्टम के चलते हरे पेडों की अवैध कटान का काला कारोबार बखूबी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर एक पूर्व लकड़ी माफिया ने इस काले कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राठ और सरीला क्षेत्र के अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन लकड़ी कारोबारियों की अड्डियाँ संचालित हैं। तथा प्रत्येक अड्डी से व्यवस्था संतुलन के नाम पर 50 हजार रुपए प्रतिमाह रुपये की निकाले जाते हैं। मामले में संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा कुछ पेड़ों को छूट प्रजाति के अंतर्गत रखा गया है। तथा मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

बाँदा : चर्चित रेपकाण्ड में चौथे रईसजादे ने किया कोर्ट में सरेण्डर

कोर्ट खुलते ही गुपचुप तरीके से कोर्ट में हाजिर हुआ रेप का आरोपी
बांदा। जनपद में तीन युवतियों से हुए चर्चित रेपकाण्ड में जहां दो आरोपियों ने पुलिस ने पकड़कर व एक आरोपी गुटखा कारोबारी के कोर्ट में सरेण्डर करने के बाद गुरूवार को मामले के चौथे मुख्य आरोपी ने भी कोर्ट खुलते ही गुपचुप तरीके से सरेण्डर कर दिया। वहीं न्यायालय द्वारा उसको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि शहर कोतवाली नगर में 22 मार्च को तीन युवतियों द्वारा शहर के तीन रईसजादों के खिलाफ जहां यौनउत्पीड़न व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में एक अन्य मुख्य साजिशकर्ता नवीन विश्वकर्मा को भी मानव तस्करी का आरोपी बनाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां मीडिया की सुखिर्याबनन के बाद से पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपी नवीन को जहां गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी लोकेन्द्र सिंह चंदेल को पुलिस ने गिरफ््तार कर न्यायालय में हाजिर किया था। जिसके कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा जा चुका है। उसी दिन मामले की तीसरे आरोपी गुटखा व होटल कारोबारी स्वतंत्र साहू उर्फ मईयन ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में सरेण्डर कर दिया था। जिसे बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया था। वहीं मामले के चाथे मुख्य आरोपी आशीष अग्रवाल ने गुरूवार को न्यायालय खुलते ही गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बांदा:प्रत्येक विभागों को हीटवेव के प्रति हर समय तैयार रहने के निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
बांदा। महर्षि वामदेव सभागार में हीटवेव(लू प्रकोप) से होने वाली क्षतियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में जागरूकता एवं तैयारियों की जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा जी की उपस्थिति में समीक्षा ली गई। समीक्षा के दौरान तैयारियों को बेहतर उपयोग हेतु प्रतिभाग कर रहे जनपद के प्रत्येक विभागों को हीटवेव के प्रति हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए। हीटवेव के प्रति जन जागरूकता प्रसारित करने हेतु आदेशित किया गया।
आज मीटिंग में जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार वर्मा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीट वेव्स बचाव हेतु महिला एवं पुरुष वार्ड बनाए जाने, वायरस गोल की उपलब्धता एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था रखने के निर्देश दिए स नगर पालिका रामनगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था वाटर कूलर तथा हिट व्यू के स्थल चिन्हित करने तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रमिकों हेतु शस्त्र प्रशिक्षण एवं बजट की व्यवस्था शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्याएं संस्थानों में हीट वेव से बचाव हेतु जागरूकता पेयजल एवं छाया की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए स विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाचित आपूर्ति सुनिश्चित कारण जाने तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस स्टैंड पर पेयजल छाया वाद की व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देशित किया गयास लू् एवं गर्म हवा हवा से बचाव हेतु फुल कपड़े पहने तथा हल्का एवं ताजा भोजन ग्रहण करने एवं बासी भोजन व दूषित खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करें सुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमान शिवराज सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ श्रीमान प्रभाकर सिंह आदि जनपद के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।जनपद में सूचना विभाग को समय समय पर डिजिटल प्रिंट एवं शोशलमीडिया के माध्यम से जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग को स्कूलों के समय में परिवर्तन तथा स्कूलों में छाया एवं पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया गया वही पंचायती राज विभाग को मनरेगा में अवधि में बदलाव करने के कहा गया। तथा नगर पंचायतों में प्याऊ एवं छाया ब्यवस्था दुरूस्त किया जाने हेतु सचेत किया गया वही स्वास्थ्य विभाग को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ आर एस पाउडर ग्लूकोज आदि सामग्री उपलब्ध कराने हेतु कहा कहा गया।

लखनऊ : आर्मी मेडिकल कोर की 261वीं वर्षगांठ मनाई गई

विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित , कड़ी मेहनत करने का आह्वान
लखनऊ। सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ ने 03 अप्रैल 2025 को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) की 261वीं वर्षगांठ मनाई । सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी अभिलेख के प्रमुख तथा कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने प्रातः लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) के उन वीर जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
इन समारोहों के हिस्से के रूप में एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के कर्मचारियों, परिवारों और बच्चों के लिए कई खेल आयोजन और प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय के हाथों में थी और पारंपरिक शान और सैन्य सटीकता के साथ इसे पेश किया गया। एक विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने अधिकारियों और सैनिकों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सेना चिकित्सा कोर सेंटर एंड कॉलेज के सभी रैंकों से प्रशिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ताकि शांति और युद्ध दोनों के दौरान सैनिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जा सके। उन्होंने सभी कर्मियों को उनके द्वारा दी गई अथक और अनुकरणीय सेवाओं और एएमसी के झंडे को ऊंचा रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी रैंकों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं। आर्मी मेडिकल कोर की वर्षगांठ का जश्न 03 अप्रैल 2025 को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक भव्य सामाजिक संध्या के साथ समाप्त हुआ, जिसमें कोर के वरिष्ठ अधिकारी और उनके जीवनसाथी अतिथि थे। शाम के मुख्य आकर्षण में अपनी तरह का पहला नियॉन एएमसी बैंड प्रदर्शन शामिल है ।

बरुआसागर : भगवान निषादराज की जयंती उल्हास, उत्साह के साथ मनाई गई

नगर में भव्य शोभायात्रा का हुआ जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत
झाँसी / बरुआसागर। भारतीय मछुआ महासंघ के तत्वाधान में निषाद राज जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर सहित आसपास क्षेत्रों के मछुआरे समाज के लोगों ने भारी तादात में भाग लिया। भगवान श्री राम के अन्न भक्त निषाद राज की जयंती पर भारतीय मछुआ महासंघ के तत्वाधान में रक्षामाई मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई पुनः रक्षामाई मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गई। शोभायात्रा में टैक्टर पर रखी नांव में भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं माता सीता के स्वरूप विराजमान रहे तथा निषादराज नाव को चलाने की मुद्रा में बैठे हुए थे। और सबसे आगे मां काली की प्रतिमा ठेले पर विराजमान होते हुए चल रही थी। इसने पीछे मछुआरे समाज के गणमान्य व्यक्ति सिर पर पगड़ी पहने हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में मछुआरे समाज के पुरुष एवं महिलाएं, बच्चे आदि जयकारे गुंजायमान कर रहे थे। शोभायात्रा रक्षामाई मंदिर से प्रारम्भ हो कर सिनोनिया फाटक, कटरा, चौक बाजार, मिलान, मातवाना, किले के रास्ते से सनोरा, गुलाब बाग धाम, पुरानी सब्जी मंडी, इंदीवर नगर आदि स्थानों पर भ्रमण करती हुई पुनः रक्षामाई मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत विधायक प्रतिनिधि अमरसिंह कुशवाहा एंव मंडल अध्यक्ष रुपेश नायक ने किया ।शोभायात्रा में मछुआरे समाज के देवेन्द्र रायकवार अध्यक्ष, काशीराम रायकवार, रामसेवक रायकवार, मुन्ना लाल रायकवार, दीपक रायकवार, नत्थू ठेकेदार, हरदयाल रायकवार, पार्षद प्यारेलाल रायकवार, दिलीप रायकवार, एडवोकेट शंकर लाल रायकवार भाईजी, देशराज रायकवार, रामकुमार रायकवार ,हरचरन रायकवार, दयाल रायकवार, मुरारी रायकवार, आकाश रायकवार, दीनदयाल रायकवार, जीतू रायकवार, लखन रायकवार, पप्पू रायकवार, रायकवार, पप्पू रायकवार, रामस्वरूप रायकवार आदि नगर के गणमान्य नागरिक एवं मछुआरे समाज के लोग शामिल रहे।

बरुआसागर : प्रभु ने कहा साधु संतो की रक्षा एवं दुष्टों को दण्ड देने आया हूं – पंडित विनोद चतुर्वेदी

श्रीराम कथा सुनकर भक्त हुये भावुक
झांसी / बरुआसागर । नगर के मध्य श्रीराम वाटिका में श्री रामकथा समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस कथा सुनाते हुए पूज्य पंडित विनोद चतुर्वेदी महाराज ने भगवान की बाल लीला श्रवण करायी , बालरुप में प्रभु अयोध्या धाम में राजा दशरथ के आंगन में स्वयं ब्रहम बालरुप में लीला करते हैं। कागभुशुण्डि जी ने सोचा ये भगवान नहीं है तो भगवान जो पुआ का प्रसाद ग्रहण करना रहे थे उसे छीनने का प्रयास किया तो पहले तो भगवान की माया शक्ति ने दौड़ाया जब तक हार कर वापिस आये तो प्रभु ने मुख में रख लिया । बाद में मुख से निकाला तो कागभुशुण्डि जी ने क्षमा मांगी । भगवान ने परा भक्ति का आशीर्वाद दिया । इसके साथ ही अनन्त ब्रह्माण्ड का दर्शन कराया इसके बाद भगवान की नाम करण लीला सुनाई स्वयं गुरु वशिष्ठ जी ने चारों राजकुमारों का नाम करण किया ।राम , लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न इसके बाद भगवान ने अपनी मां को भी अपना दिव्य रूप का दर्शन कराया । मां ने जब पलने में लेटे भगवान को प्रसाद लगाकर लौटीं तो क्या देखा कि जो भगवान पलने में सो रहे थे वो घरके मन्दिर में स्वयं ब्रहम रुप में प्रसाद लगा रहे थे । इससे मां के हृदय में भगवन्ता का उदय हुआ और प्रणाम किया तब भगवान ने बताया मां मैं भगवान ही हूं । साधु संतो की रक्षा करने गाय की रक्षा करने एवं दुष्टों को दण्ड देने आया हूं । कथा के पूर्व मुख्य यजमान बालचंद राय श्रीमती कुसुम देवी, मनोज राय श्रीमती नविता, मनोज साहू कविता साहू, मनोज अग्रवाल श्रीमती माधुरी, सचिन चौरसिया रजनी, अतरसिंह परिहार श्रीमती भगवती, प्रमोद अलीजा श्रीमती मीरा, प्रेमनारायण राय श्रीमती कलावती, माता कमला दीक्षित आदि ने आरती उतारी । रामायण का नवाह परायण पाठ दुर्गा सप्तशती का पाठ पण्डित लक्ष्मन, पण्डित प्रवीण तिवारी,बेद मिश्रा , पण्डित भूपेन्द्र दीक्षित ने किया ।इस अवसर पर सिट्रस विशेषज्ञ डॉ बी बी पी सिंह , श्यामाचरण विरथरे, गोकुल बैध,दीपक त्रिपाठी, मनीष, त्रिपाठी, हरीशंकर राय, नरेन्द्र राय, पिंकी राय , रामकली राय, रामबाबू गोस्वामी, अशोक राय, रमेश यादव ढावा वाले,बिजय दुबे पार्षद, आनन्द सोनी, पुनीत राय, सुरेश चन्द्र राय, रमेश चौरसिया, आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।