पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे – नेहा चौबे

लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ का होली मिलन समारोह आयोजित
झाँसी। लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान के आदेश अनुसार श्रीमती नेहा चौबे जिला अध्यक्ष झांसी महिला प्रकोष्ठ द्वारा बैठक की गई जिसमें होली मिलन समारोह आयोजित भी किया गया और अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए और सभी को बढ़ाने के लिए विशेष चर्चा हुई। बैठक में काफी संख्या में महिलाये उपस्थित रहीं। जिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा चौबे ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा जिससे जनता को भरपूर लाभ मिल सके।

योगी सरकार के फैसलों ने आठ साल में बदल दी बुंदेलखंड की सूरत

योगी सरकार ने दी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर, बीडा जैसी परियोजनाओं की सौगात
बल्क ड्रग पार्क, एयरपोर्ट, जल जीवन मिशन समेत कई परियोजनाओं पर चल रहा काम
पेयजल, पर्यटन, कृषि से जुड़ी सुविधाओं से बदल रही तस्वीर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार की कमान संभालने के बाद आठ वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने महत्वपूर्ण फैसलों से प्रदेश के सभी हिस्सों को विकास की योजनाओं से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। योगी सरकार की पहलों ने उपेक्षित बुंदेलखंड को विकास की रेस में शामिल किया और इस क्षेत्र के लिए की गई पहलों ने तस्वीर को बदलने का काम किया है। विकास योजनाएं यहां तेज गति से चलती दिख रही हैं।

डिफेंस कॉरिडोर झांसी नोड में बीडीएल यूनिट का निर्माण चालू
झांसी और चित्रकूट जिलों में डिफेन्स कॉरिडोर को विकसित करने के अंतर्गत जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद अब यूनिट की स्थापना का काम भी जोर पकड़ रहा है। झांसी नोड में बीडीएल ने वर्ष 2023 में यूनिट की स्थापना का काम शुरू कर दिया था और इस पर तेज गति से काम चल रहा है। डिफेन्स कॉरिडोर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर तेज गति से काम चल रहा है। सड़क, बिजली और पानी की उपलब्धता के लिए सम्बंधित विभागों की मदद से व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। चित्रकूट नोड में भी जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ने तैयार किया तेज गति से विकास का रास्ता
योगी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र को एक्सप्रेस वे से जोड़ने का काम किया। यहां 296 किमी लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। बुंदेलखंड का यह पहला एक्सप्रेस वे चित्रकूट से शुरू होकर बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया होते हुए इटावा में आगरा एक्सप्रेस वे पर समाप्त होता है। बुंदेलखंड क्षेत्र को देश की राजधानी से जोड़ने और इस क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसे तैयार किया गया है।

एक्सप्रेस वे पर औद्योगिक गलियारे की तैयारी
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सरकार औद्योगिक गलियारे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम कर रही है। बुन्देलखण्ड के चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा और जालौन जिलों में कॉरिडोर के अंतर्गत औद्योगिक शहर तैयार किया जाएगा। बुन्देलखण्ड के पांच जिलों के अलावा इस एक्सप्रेस वे पर स्थित औरैया जिले में भी औद्योगिक शहर बसाया जाएगा। छह जिलों की 1911 हेक्टेयर जमीन पर कॉरिडोर का निर्माण होगा। सभी जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

नोएडा की तर्ज पर बन रहा बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी
बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति देने और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार ने नोएडा की तर्ज पर एक नया औद्योगिक शहर झांसी में स्थापित करने का निर्णय लिया, जिसे बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का नाम दिया गया। इस परियोजना के तहत 56662 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें अब तक लगभग 17,000 एकड़ भूमि किसानों से क्रय कर ली गई है। किसानों को इसके बदले रूपये 2500.00 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। सिंगापुर की प्रसिद्ध मास्टर प्लानिंग कंपनी द्वारा बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के लिए मास्टर प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस क्षेत्र के औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विजन डॉक्युमेंट भी तैयार कर लिया गया है।

ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क के लिए भूमि यूपीडा को हस्तांतरित
योगी सरकार ललितपुर जिले में बल्क ड्रग पार्क का निर्माण करा रही है। ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि को राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया गया है। जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर-ललितपुर पर पशुपालन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि में से 1472.33 एकड़ भूमि को राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण हस्तांतरित किया गया है। चयनित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यहां पानी के लिए सिंचाई विभाग से समझौता हुआ है।

बरुआसागर किले के विकास के लिए कम्पनी का चयन
बुंदेलखंड के ऐतिहासिक स्थलों पर सुविधाओं का विकास कर उन्हें पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित करने की योजना पर योगी सरकार के प्रयासों को सफलता मिल रही है। एडॉप्ट ए हेरिटेज स्कीम के अंतर्गत झांसी के बरुआसागर किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिष्ठित होटल कंपनियों के बीच से विकासकर्ता कम्पनी के रूप में नीम राणा का चयन किया गया है। इस किले को को अत्याधुनिक होटल के रूप में विकसित करने पर सौ करोड़ रूपये से अधिक खर्च किये जायेंगे। विकासकर्ता कम्पनी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा बुन्देलखण्ड के कई किलों को विकास के लिए चयनित किया गया है।

चित्रकूट में हुई हवाई सेवा की शुरुआत
योगी सरकार की कोशिशों से चित्रकूट जिले में देवांगना एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत हुयी। चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को इस सुविधा के शुरू हो जाने से काफी सहूलियत मिली है और बुंदेलखंड में धार्मिक पर्यटन की बदलती तस्वीर की झलक भी इससे दिखाई दे रही है। यहां से कई प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुयी है।

स्वास्थ्य, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं पर खास ध्यान
बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल से जल पहुंचाने की योजना ने लोगों को संकट से निजात दिलाया है। सम्मान निधि और नहरों के विस्तार से किसानों को राहत मिली है। एग्रो बिजनेस के लिए इस क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा देने के साथ ही कई तरह के नए प्रयोग किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त डायलिसिस, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मुफ्त सीटी स्कैन जैसी योजनाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर जेब से होने वाले खर्च में कमी की है।

विशेष संवाददाता लखनऊ 

परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए : योगी आदित्यनाथ

भीड़ प्रबंधन व पार्किंग के लिए बेहतर प्लानिंग की जाए
पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा पीआरवी0 112 एक्टिव रहे
महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए
झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पर्व एवं त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के सम्बन्ध में तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में 03 दिवसीय ’जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में शासन, जिला, रेंज, जोन व मण्डल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद, बैसाखी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं। विगत 08 वर्षों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदायों के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए हैं। इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा। परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अलविदा की नमाज़ के मौके पर विशेष सतर्कता बरती जाए। ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हां। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा पीआरवी 112 एक्टिव रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मण्डल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजन के साथ संवाद बनाएं। समय से पीस कमेटी की बैठक कर ली जाएं। छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गो-तस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए। इसके लिए जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद झॉसी एनआईसी में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, डीआईजी के के चौधरी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के पर जनपद में होंगे भव्य कार्यक्रम आयोजित – जिलाधिकारी

सीएम-युवा योजना का लगेगा कैंप, भरवाये जायेंगे आवेदन
लाभार्थियों को बैंक द्वारा वितरित होंगे चैक
सूचना विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी होगी मुख्य आकर्षण
प्रदर्शनी में 08 वर्ष की उपलब्धियां सचित्र होंगी प्रदर्शित
आयोजित होने वाले कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप, अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आगामी 27 मार्च को 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘यूपीः भारत सरकार का ग्रोथ इंजन’ की थीम को केंद्र में रखते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा की जाएगी, कार्यक्रम में जनपद के समस्त जन प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर लगाई प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा तदोपरांत प्रदेश की 08 वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर होगा। मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन के पश्चात लाभार्थियों को विभिन्न योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा तथा विकासखंड स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन ब्लॉक प्रमुख सहित माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की 08 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मुख्य कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह को अन्नदाता किसान की समृद्धि विषयक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नवीन तकनीकी और फ़सल का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए की जानकारी दी जायेगी। द्वितीय दिवस 26 मार्च को पूर्वान्ह युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी- समृद्ध व्यापार संबंधित गोष्ठी का आयोजन होगा, उक्त कार्यक्रम में युवा उद्यमी अपने अनुभव साझा करेंगे।
बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद आयोजित होने वाले कार्यक्रमों दौरान प्रयागराज महाकुम्भ के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश और जनपद स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्य की भी जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता, डीसी एनआरएलएम बृज मोहन अम्बेट, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सिटी रिपोर्टर / झाँसी

बुंदेलखंड कॉलेज मैनेजमेंट चुनाव में जमकर बवाल

भाजपा एमएलसी ने प्रशासन पर लगाए आरोप
झाँसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में मैनेजमेंट चुनाव को लेकर रविवार को भारी हंगामा देखने को मिला। चुनाव का विरोध कर रहे भाजपा शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की। प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चुनाव जारी रखने की बात कही, जिससे नाराज होकर एमएलसी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

हंगामे के बीच मनोहर लाल बाजपेयी बने बीकेडी प्रबंधक
हंगामे के बीच मनोहर लाल बाजपेयी बीकेडी के प्रबंधक बन गए हैं। किसी अन्य द्वारा नामांकन न करने पर निर्विरोध उनका निर्वाचन हो गया है। वहीं, विरोध-प्रदर्शन के बीच बीकेडी प्रबंधक का चुनाव हुआ। मनोहर लाल बाजपेयी निर्विरोध बीकेडी प्रबंधक चुन लिए गए।

चुनाव को लेकर गुटबाजी
बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज बर्षों पुराना संस्थान है और यहां प्रबंधक पद के चुनाव को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं। एक पक्ष हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव करवाना चाहता है, जबकि दूसरा गुट चुनाव का विरोध कर रहा है। भाजपा एमएलसी बाबूलाल तिवारी चुनाव प्रक्रिया रोकने के लिए अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे, जहां प्रशासन ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि चुनाव हाई कोर्ट के आदेशानुसार हो रहा है और इसे रोका नहीं जा सकता।

नारेबाजी और हंगामा, पुलिस ने किया गेट बंद
जब प्रशासन ने एमएलसी की मांग को अस्वीकार कर दिया, तो उनके समर्थकों ने कॉलेज परिसर में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कॉलेज गेट बंद कर दिए। इस दौरान एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने प्रशासन पर समाजवादी मानसिकता से काम करने का आरोप लगाया।

यूनिवर्सिटी और चिट एन्ड फण्ड सोसाइटी ने सदस्यता सूची का माना अवैध
बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक भीम प्रकाश त्रिपाठी की मृत्यु के बाद बुंदेलखंड महाविद्यालय पर कुछ अराजक तत्वों ने नजर जमा ली है और वह किसी न किसी प्रकार से बुंदेलखंड महाविद्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं l बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्रबंधक का चुनाव का प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी सुनवाई की तिथि 28 अप्रैल 2025 नियत की गई है किंतु निस्तारित होने से पूर्व बुंदेलखंड महाविद्यालय में कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष को चुनाव अधिकारी बनाकर चुनाव करवा कर कब्जा कर लिया हैं l बुंदेलखंड महाविद्यालय पर कब्जा करने वालों का विरोध करने के लिए 23 मार्च को बुंदेलखंड महाविद्यालय के पुरातन छात्र, पूर्व छात्र नेता, बुंदेलखंड मोर्चा के सदस्य एवं झांसी- प्रयागराज से शिक्षक विधायक एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी बुंदेलखंड महाविद्यालय में गए जहां प्रशासन ने शांत व्यवस्था कायम करने के नाम पर सभी लोगों को बाहर कर दिया और उच्च न्यायालय आदेश की अवहेलना करते हुए चुनाव करने वालों को संरक्षण देने का काम किया, इसका शिक्षक विधायक के नेतृत्व में विरोध किया गया और कहा कि जिस सदस्यता सूची के आधार पर चुनाव करवाया जा रहा है उसको यूनिवर्सिटी और चिट एन्ड फण्ड सोसाइटी ने अवैध माना है लेकिन उसी सूची के आधार पर चुनाव करवाना असंवेधानिक है और इसका हर संभव विरोध किया जायेगा।

प्रशासन का बयान
एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया हाई कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रशासन पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।

रिपोर्ट – बालेन्द्र गुप्ता

बुन्देलखण्ड के जनपद झांसी से बबीना विधायक मिले मुख्यमंत्री योगी से , जानिए क्या कहा ?

लखनऊ। । बबीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों के सुधार की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विधायक ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण की आवश्यकता पर उनका ध्यान आकर्षित कराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन दिया, ताकि क्षेत्र की सड़कों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जा सके। विधायक ने मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सशक्त नेतृत्व क्षमता और विकासशील दृष्टिकोण के कारण उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढाँचे का तेजी से विकास हो रहा है।
विधायक ने कहा, “योगी सरकार में जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे अपने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि शीघ्र ही उनकी सड़क संबंधी समस्याओं का निराकरण होगा और हम एक सशक्त एवं समृद्ध उत्तर प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ेंगे।”
यह मुलाकात प्रदेश में विकास की गति को और अधिक तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। विधायक ने आगे कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर निरंतर सरकार और प्रशासन से संवाद बनाए रखेंगे, ताकि जनता को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

गहोई वैश्य समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में डॉ० संदीप का हुआ भव्य स्वागत

झाँसी। गहोई वैश्य समाज द्वारा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले स्थित बड़ा लिधौरा के अलबेले सरकार मंदिर पर रविवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विगत कई वर्षों से अनवरत जारी है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी मैथिलीशरण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठैल ने की। अन्य अतिथियों के रूप में तहसीलदार अनिल रेजा, गोविंद बिहारी डेंगरे, रामजी रूसिया, बाबूलाल विश्वारी, मनोज कुमार डेंगरे उपस्थित रहे। डॉ० संदीप के आगमन पर क्षेत्रीय युवाओं में गजब की आतुरता व उत्साह देखने को मिला, जगह-जगह तिलक व माल्यार्पण कर डॉक्टर संदीप का स्वागत किया गया एवं संदीप भईया जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये गये। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे स्वल्पाहार के साथ हुई तत्पश्चात 10:00 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भोजन प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों एवं समाज के बंधुओं को पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम का समापन शाम को स्नेह भोज के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा गहोई वैश्य समाज विभिन्न व्यवसायों में लिप्त है एवं व्यापार के माध्यम से देश को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है लंबे समय से यह समाज देश हित में कार्य करता आया है। व्यापारी वर्ग ने विपत्ति के समय लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं चाहे वह कोरोना काल हो या किसी व्यक्ति विशेष पर कोई समस्या आन पड़ी हो, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी व्यापारी वर्ग आर्थिक सहयोग करता आया है। आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं हम सभी मिलकर यह प्रण लें कि देश समाज और असहायों के सहयोग के लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा हम उसके लिए सदैव तत्पर रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के अध्यक्ष मनोज कुमार सेठ, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष हरिशंकर मसौरिया, सचिव राजेंद्र खर्द एवं महामंत्री राहुल सरावगी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से मनोज रेजा, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सिंगर्रा में नगर निगम की भूमी पर हो रहे अवैध कब्जे हटाया

सिंगर्रा में नगर निगम की भूमी पर हो रहे अवैध कब्जे हटाया

झांसी। नगर आयुक्त निर्देशो के क्रम में सहायक नगर आयुक्त द्वारा मौजा सिंगर्रा में राज्य सरकार नगर निगम की भूमियांे का निरी क्षण किया गया। भूमि संख्या 3 रकवा 0.275 हे0 राजस्व अभिलेखो में नाला के रूप में दर्ज है। जो राज्य सरकार की सम्पत्ति है तथा नगर निगम झाँसी के प्रबन्धन में है। निरीक्षण के दौरान इस भूमि पर अवैध कब्जा कर किसी व्यक्ति द्वारा फाउण्डेशन बना लिया गया था। सरकारी भूमि पर बने हुये अवैध फाउण्डेशन को हटा कर लगभग 7000 वर्गफुट भूमि को कब्जा मुक्त कर सुरक्षित कराया गया तथा यह भी निर्देश दिये गये है कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाये।
मौके पर कब्जा हटाते समय गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त, कर्नल एस के सिंह प्रभारी प्रवर्तन दल, ओम प्रकाश सोनी सेवा निवृत्त नायब तहसीलदार ननि, हरिशंकर खरे सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक,प्रवर्तन दल टीम, पुलिस बल सहित अरविन्द कुमार मिश्रा आउट सोर्स कार्मिक, आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

पेशेवर अपराधी,अवैध कब्जाधारियों की सूची थाने में चस्पा करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करें

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने संयुक्त रूप से आज थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना सदर बाजार में जन शिकायतों को सुनते हुए सरकारी एवं निजी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील होकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों को सुनते हुए समय से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देना जिला प्रशासन प्राथमिकता है। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल, कानूनगो और पुलिस अधिकारियों से कहा कि आने वाले त्यौहार ईद और राम नवमी के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र भ्रमण के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सदर बाजार में पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विवेचना पंजिका, टॉप टेन अपराधी पंजिका का अवलोकन कर टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं भूमि संबंधित प्रकरणों के नियम अनुसार समाधान किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, थानाध्यक्ष सदर बाजार ,नायब तहसीलदार सहित क्षेत्र के लेखपाल, कानूनगो आदि उपस्थित रहे।

गूगल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल कांफ्रेंसिंग करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सीएम-युवा योजना के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की गई, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उपायुक्त उद्योग मनीष चैधरी, लीडिंग बैंक से भानु प्रताप सिंह सहित विभिन्न बैंकों के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर तथा जनपद के समस्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक शामिल रहे। वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की मु ख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सीएम युवा योजना मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता में शामिल योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में शामिल बैंकर्स के डिस्ट्रिक्ट कोअ ॉर्डिनेटर एंव बैंक मैनेजरों को स्पष्ट संदेश दिया के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजना अंतर्गत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। वर्चुअल मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा एसबीआई गुरसरांय में 35, मुख्य शाखा में 20, धबाकर में 11 और स्टेशन शाखा में 22 तथा रानीपुर में 33 आवेदन-पत्रों को तत्काल निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा वर्चुअल मीटिंग में पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में 365 आवेदन पत्रों पर अब तक कोई निर्णय न। लेने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग कर रहे सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देश देते हुए कहा कि ऋण वितरण में आनाकानी न की जाए और किसी तरह की मध्यस्थता अथवा माँग की जाए,यदि शिकायत प्राप्त होती हैं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल कांफ्रेंसिंग में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड-71, बैंक ऑफ इंडिया 53, बैंक ऑफ बड़ौदा-27, प्रथमा बैंक-50, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया- 35, इंडियन ओवरसीज बैंक-28 आवेदन जिन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए आवेदनों को स्वीकृत कर वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग में जनपद के दूर दराज में स्थित विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजर सहित समस्त बैंकर्स उपस्थित रहे।