अंबेडकर जयंती तक भाजपा चलायेगी उत्सव अभियान
6 से 14 अप्रैल तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बांदा। उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे उत्सव अभियान के दौरान पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक पार्टी बृहद कार्यक्रम चलाएगी।
बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित कामकाजी बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना तैयार की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में पदाधिकारियों का वृत्त लेते हुए आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों को आगामी कार्ययोजना समझाते हुए बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक बूथ में बैठक कर सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाएंगे और ग्राम स्तर पर 6 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक द्वितीय चरण के घर घर संपर्क अभियान को पूरा करना है। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर विकास गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें वर्तमान तथा पूर्व सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के चेयरमैन, सभासद,प्रधान, बी डी सी ,कोआपरेटिव तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की लगभग 1000 संख्या की गोष्ठी प्रस्तावित की गई है। युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाल कर जिले में कराए गए प्रमुख विकास कार्यों का अवलोकन किया जाएगा। इस दौरान जिले में एक प्रबुद्घ वर्ग सम्मेलन आयोजित करने की योजना भी बनाई गई। जिसमें चिकित्सक,इंजीनियर,शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता,साहित्यकार, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा अन्य सभी प्रकार के प्रबुद्घजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इसी दौरान महिला मोर्चा द्वारा ग्राम स्तर पर चौपाल लगाकर घर घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर जिले के सभी बूथों में उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी जाएगी। जहां बाबा साहब की मूर्ति है वहां स्वच्छता अभियान चलाते हुए मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता पर किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री तथा बबेरू चेयरमैन विवेकानंद गुप्ता द्वारा किया गया।
बैठक में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह पटेल, पूर्व विधायक राजकरण कबीर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, अजय प्रताप सिंह, स्वर्ण सिंह सोनू, रमाकांत पटेल,गिरजेश तिवारी, शैलेन्द्र जयसवाल, राजेश सेन,ममता मिश्रा, डॉ धर्मेन्द्र त्रिपाठी, मनोज पुरवार,संतू गुप्ता,विष्णुप्रताप सिंह, आनंद स्वरूप द्विवेदी,दिनेश यादव, राजर्षी शुक्ला,धीरेन्द्र सिंह,उत्तम सक्सेना, संतोष नायक,सोशल मीडिया जिला संयोजक निखिल सक्सेना, जिला आई टी संयोजक दीपक राजपूत, प्रेमनारायण पटेल, मोहित गुप्ता, अमित सेठ भोलू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
डीएम ने किया इण्टर कॉलेज तिन्दवारी का निरीक्षण
विद्यालय में साफ-सफाई रखने दिए निर्देश
बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0रीभा ने पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज पचनेही, राजकीय बालिका इ.का. तिन्दवारी एवं राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बन रहे मल्टीपरपज हाल, शौचालय तथा समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत बन रहे कम्प्यूटर लैब एवं इण्टरकालेज अमलीकौर के भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री का परीक्षण करते हुये निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने तथा निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। विद्यालयों में साफ-सफाई रखने, अधिक से अधिक नामांकन करने, निर्धारित समय से पठन-पाठन करने तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।
शासन के निर्देशानुसार टाइड एवं अनटाइड फण्ड में कार्यों का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करेंः जिलाधिकारी जे. रीभा
नगर पालिका बाँदा में दो पार्कों का निर्माण कराये जाने पर किया विचार विमर्श
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय के अन्तर्गत टाइड एवं अनटाइड फण्ड से नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न नगर निकायों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अध्यक्ष नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा अधिशाषी अधिकारियों के साथ किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार टाइड एवं अनटाइड फण्ड में कार्यों को कराये जाने का प्रस्ताव शीघ्र संशोधित कर प्रस्तुत किये जायें। बैठक में नगर पालिका बाँदा में दो पार्कों का निर्माण कराये जाने एवं वाटर कूलर लगाये जाने तथा अन्य कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने एमआरएफ सेन्टर के कूडा निस्तारण किये जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में मटौंध नगर पंचायत में एमआरएफ सेन्टर की बाउन्ड्रीवाल, कान्हा गौशाला का इण्टरलाकिंग कार्य तथा वाटर टैंकर आदि कय किये जाने, नरैनी में 02 पाइपलाइन विस्तार, पानी टैंकर, कूडादान एवं सालिड बेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु कार्यों को कराये जाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बिसण्डा में ट्रैक्टर ट्राली कय हेतु, कुओं का विकास, जेसीबी आदि के कय किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए सम्बन्धित नगरपालिका एवं नगर पंचायतों को संशोधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा राजेश कुमार सहित नगर निकाय के अध्यक्ष एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित रहे।
बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप
विभाग़ में भर्ती करने के नाम पर ली घूस और कम नंबर वाले अभ्यर्थी को कर लिया भर्ती
महिला अभ्यार्थी ने दिया डीएम को ज्ञापन , कार्यवाही कराने की मांग
ललितपुर। प्रदेश सरकार की बाल विकास परियोजना के तहत जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रिक्त जगह पर भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आमंत्रित की गई थी, जिसमें थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुंनगी की एक युवती ने भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप है कि उसके प्रतिशत अंक सभी से ज्यादा है, इसके बावजूद उसका चयन नहीं किया जा रहा। जबकि अन्य महिलाओं से सुविधा शुल्क लेकर उनका चयन इस प्रक्रिया में धांधली कर किया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने डीएम को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच करते हुए अपना चयन करने की मांग उठाई।
विवरण के मुताविक ग्राम चुनगी निवासी दीक्षा कुमारी पुत्री काशीराम यादव ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जनपद जनपद के कई आंगनबाड़ी केदो पर कार्यत्रियों की खाली जगह को भरने के लिए शासन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत उसने ग्राम मावलैन के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत किया था। लेकिन इस दौरान चयन प्रक्रिया में जिम्मेदारों द्वारा भारी अनियमितताएं वर्ती गई, जिससे उसे इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रखा गया और घूस लेकर अपात्रों को इस प्रक्रिया के दौरान चयन किया गया। शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि हाई स्कूल में उसका 77.83 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 81.6% प्राप्त अंक है, इसके बाबाजूद जिम्मेदारों ने उसका चयन नहीं किया, जबकि चुंनगी की अन्य महिलाओं को कम अंक होने के बावजूदअंक पत्र सहित सत्यापन हेतु विभाग में बुलाया गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि विभाग द्वारा अन्य महिलाओं से सुविधा शुल्क लेकर उनकी भर्ती करना चाहते हैं, जबकि वह सुविधा शुल्क के देने में असमर्थ है, इसीलिए उसे प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता ने जिला अधिकारी से सभी महिलाओं के दस्तावेजों की जांच कर उसे प्रार्थना था के आधार पर भर्ती कराए जाने की मांग उठाई।
भाजपा का जन्मदिन हम अपने खुद के जन्म दिन की तरह उत्साह से मनायेंगे – क्षेत्रीय उपाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक आयोजित , आगे के कार्यक्रम किये तय
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की एक कामकाजी बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत के मनोनयन के बाद उनकी अध्यक्षता में यह प्रथम संगठन बैठक है । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने की एवं ओजपूर्ण संचालन जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत ने किया।
इस अवसर पर प्रस्तावना रखते हुए जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि छै अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है जिसमें बूथ स्तर यह कार्यक्रम होगा और सांय जिला कार्यालय पर रोशनी होगी तथा माल्यार्पण किया जाएगा। इसके अलावा समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक जिला मुख्यालय पर होगी। उन्होंने कहा कि यूं तो भाजपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाती हैं लेकिन इस बार और अधिक धूम धाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें जन्मदिन की पूर्व रात्रि बाबा साहेब की जिला भर में स्थित सब प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान एवं रोशनी की जायेगी। सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन सात व आठ मार्च को क्रमश ललितपुर ,महरोनी में होगी। इसके अलावा उन्होंने अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छै अप्रेल को हमारा संगठन और विश्व के सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी का जन्म दिन है ।इसका जन्मदिन भी हम अपने खुद के जन्म दिन की तरह उत्साह से मनायेंगे ।और अपना जिला कार्यालय जो हमारा एक तरह से घर है को शाम को सजायेंगे, मिठाई वितरण करेंगे और उत्सव की तरह मनायेंगे।इसके अलावा एक इतनी अच्छी चित्र प्रदर्शनी लगायेंगे कि शहर के लोग भी इसे देखने आयेंगे। सात तारीख को इसे अपने अपने बूथ पर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मनायेंगे एवं बूथ के सबसे बरिष्ठ कार्यकर्ता से सबको सम्बोधित कराया जायेगा।सात मार्च से बारह मार्च तक मण्डल पदाधिकारियों से ऊपर के सभी पदाधिकारी गांवों में जायेंगे और विभिन्न प्रकार से लाभार्थियों से चर्चा करेंगे। अन्त में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सब कार्यक्रमों के साथ हमें एक काम और करना है कि जिले के विभिन्न सामाजिक, बौद्धिक संगठनों से एक देश एक चुनाव को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर के राष्ट्रपति महोदय को भेजना है । इसके अलावा शीध्र ही हमें नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने बाला है, हमारी पार्टी संगठन आधारित है और हमें अपने मन में उठने बाले हर प्रश्न का उत्तर संगठन में रह कर ही उठाना चाहिए न कि अन्यत्र। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, तालबैहट नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार मोंटी भैया, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष गण , प्रेमचंद पटैल,जगदीश सिंह लोधी एड, हरीराम निरंजन, रमेश कुमार सिंह लोधी एड, राजकुमार जैन, जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया,किरण , धर्मेन्द्र पाठक,हरी सिंह बुंदेला,हरीराम राजपूत एड,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला मंत्री गौरव चौधरी, के साथ तमाम पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
दबंग बालू माफिया ने बीच सड़क पर बालू डालकर कर दी सड़क जाम
राहगीर हो रहे परेशान, कार्रवाई कीमांग
हमीरपुर। जनपद में राठ कस्बे के चौपड़ा रोड से सागर तालाब होते हुए अस्पताल मार्ग पर बीते तकरीबन 10 दिनों से वहीं पर रहने वाले किसी दबंग व्यक्ति ने बीच सड़क पर बालू को डालकर सागर तालाब मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। जिससे निकालने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तथा सड़क पर पड़े बालू के ढेर की वजह से बाइक सवार आए दिन गिरकर घायल भी हो रहे हैं। तथा इसके अलावा ई रिक्शा चालकों और चार पहिया वाहन चालकों को निकलने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि किसी दबंग बालू माफिया ने ट्रक से बीच सड़क पर बालू को डलवाकर सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया है। नगर के विभिन्न स्थानों में बालू माफिया बालू को डंप करके चोरी से बिक्री कर अपनी जेबें भर रहे हैं। आज बुधवार की दोपहर करीब 12:00 बजे उक्त मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज को लेकर घर जा रहे एक ई रिक्शा चालक का ई रिक्शा बीच सड़क पर पड़ी बालू में जाकर फंस गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तमाम राहगीरों ने कड़ी मशक्कत करते हुए ई रिक्शा को बालू के ढेर से बाहर निकला। राठ कस्बे के निवासी राहगीर मनीष कुमार, संदीप कुमार, गगन, भोला प्रसाद, लल्ला, सरमन, छोटू, रोहित, प्रफुल्ल व आशू सहित अन्य तमाम लोगों ने बताया कि राठ कस्बे के मुगलपुरा व सिकंदरपुरा सहित अन्य तमाम इलाकों के लोग चौपड़ा रोड से सागर तालाब के रास्ते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, रजिस्ट्रार दफ्तर व न्यायालय के लिए जाते हैं। तथा उक्त मार्ग आवागमन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लेकिन किसी स्थानीय दबंग व्यक्ति ने बीते करीब 10 दिनों से उक्त मार्ग पर हाईवा से बालू डलवाकर सड़क को पूरी तरीके से अवरुद्ध कर दिया है। जिससे पैदल यात्रियों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर के लोगों का कहना है कि दबंग बालू माफिया चोरी से बिना रॉयल्टी के ट्रकों से बालू मंगवा कर एवं नगर में जगह-जगह डंप करके चोरी से बेच रहे हैं। मामले में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जाँच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
मेधावी विद्यार्थियों को अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर किया प्रोत्साहित
नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम घोसित
झाँसी। बरुआसागर के नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज बरुआसागर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज नर्सरी से कक्ष 08 वीं व कक्षा 09 वीं एवं 11 वीं का परीक्षा परिणाम अतिथि अमर सिंह कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि, रूपेश नायक मंडल अध्यक्ष भाजपा, पालिका अध्यक्ष/विद्यालय समिति अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी/ विद्यालय प्रबंधक राम दुलार यादव एवं पार्षदगण संतोष कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, राहुल सिंह अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश असटया की उपस्थिति में मेधावी विद्यार्थियों को अंक पत्र के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटम देकर प्रोत्साहित किया। जिसमें मुख्य रूप से अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नर्सरी अ प्रियांश नर्सरी ब रियांश, एलकेजी अ रिद्धि विश्वकर्मा, एलकेजी ब काव्य अहिरवार, एलकेजी स आशीष पाल, यूकेजी अ अंश सिंह, यूकेजी ब विनय रैकवार, यूकेजी स दृश्य कुशवाहा, यूकेजी द निकिता यादव, 1 अ तनवी यादव, 1 ब काव्यांश गुप्ता, 2 अ युवराज कुशवाहा, 2 ब प्रथम साहू, 3 अ संस्कृति साहू, 3 ब गौरव बाल्मीकि, 4 अ विप्र नायक, 4 ब रियांशी साहू, 5 अ दिव्यांश वर्मा, 5 ब वीर श्रीवास, 6 अ रुद्र ख़ेवरिया, 6 ब प्रिंस कुशवाहा, 7 अ कृतिका कुशवाहा, 7 ब शौर्य यादव, 8 अ अंशज चौरसिया, 8 ब देव गुप्ता, 9 अ प्राची साहू, 9 ब शिवा नामदेव, 9 (हिंदी) मौसम पाल, 11 (गणित वर्ग) गौरी यादव, 11 (विज्ञान वर्ग) अश्मित कुशवाहा, 11 (कला वर्ग) शैलेश अहिरवार रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी संदीप सिंह सेंगर, प्रधानाचार्य पंकज वर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मेधावी छात्रों को शुभ कामनाएं दी।
बैठक में अनुपस्थित : जिलाधिकारी ने चार सहायक अभियंता का वेतन रोका
चौदह कार्यों की प्रगति धीमी पर डीएम ने जताई नाराजगी
पचास लाख से अधिक लागत की 18 सड़क परियोजना की हुई समीक्षा
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में पचास लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने पूर्ण निर्माण कार्यों को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों का निरीक्षण संवेदनशील और सावधानीपूर्वक करना सुनिश्चित करें, यदि निर्माण कार्यो के निरीक्षण में कार्य गुणवत्ता विहीन पाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान पूर्ण परियोजनाओ को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार 05 सदस्यीय समिति द्वारा टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद ही बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
परियोजनाओं की प्रगति एवं सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक में अनुपस्थित टेक्निकल अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और सत्य प्रकाश दुबे सहायक अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड पंचम, अनूप कुमार सहायक अभियंता सिंचाईं निर्माण खण्ड पंचम, संजय गौतम सहायक अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड पंचम सहित राकेश कुमार सहायक अभियंता प्रखंड बेतवा नहर का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत बनाए जा रही 28 राजकीय हाई स्कूल की समीक्षा करते हुए सभी कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण करते हुए हस्तांतरण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने सभी विद्यालयों में नामित नोडल अधिकारियों से एक-एक विद्यालय के कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के 14 कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के कार्यों की समीक्षा करते हुए एक-एक निर्माण कार्य के सत्यापन हेतु लगाए गए नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिए की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि गुणवत्ता दोयम दर्जे की पाई जाती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए अन्यथा कार्यवाही होगी। बैठक में इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी(भवन) दीपांकर चौधरी, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
सभी कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे – क्षेत्रीय मंत्री
6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बूथ और जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे आयोजित
आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित
अपने घरों में ध्वज फहराकर सेल्फी लेना अनिवार्य है
झांसी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय रहे अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल एवं हेमंत परिहार ने की विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, रामतीरथ सिंघल ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम , मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता संजीव उपाध्याय ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस इसी के तहत 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आगामी कार्यक्रम है जो बूथ स्तर पर और जिला स्तर पर क्रियान्वन होना है 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता जब राष्ट्रीय हो चाहे प्रदेश क्यों चाहे क्षेत्र क्यों हो चाहे जिले के हों अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे एवं सेल्फी लेंगे सभी 7 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर आएंगे एवं बूथ समिति एवं सक्रिय सदस्य प्राथमिक सदस्यों के साथ पार्टी का ध्वजा फहराएंगे ,8 एवं 9 अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होना है। यह विधानसभा स्तर पर होगा इसी के साथ गांव चलो अभियान 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगा ,इस अभियान में सभी जिला पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि जाएंगे और कम से कम 8 घंटे उस गांव मैं रहेंगे और केंद्र एवं प्रदेश की योजनाओं को उनको तक पहुंचाना है ,ग्रामीण क्षेत्रों मैं चौपाल लगाने का काम करना होगा तथा वरिष्ठ सम्मानित जनों का सम्मान करना होगा एवं बूथ की बैठक भी करनी होगी ,14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाना होगा एवं बाबा साहब को सम्मान करना है। बैठक में विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन विधान परिषद सदस्य, रामतीरथ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सोनी,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय दुबे जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम छत्रपाल राजपूत , बद्री प्रसाद त्रिपाठी ,जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल, सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, अखिलेश गुप्ता,संजीव तिवारी ,सत्येंद्र खरे,ऋषि सैनी ,प्रमोद चतुर्वेदी,रूपेश नायक ,देवेंद्र कंसाना,आयुष श्रीवास ,अमित सिंह जादौन ,कृष्णचंद्र तिवारी ,रोहित सिंह परिहार ,कपिल बरसानियां,टीकाराम पटेल,मोनू मौर्य,गुड्डू पाठक ,संजय गुप्ता,कमलेश परिहार आदि उपस्थित रहे।
सभी विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होगा – प्रदीप पटेल
जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की 6 अप्रैल स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल समरसता दिवस तक की सभी कार्यक्रम बूथ से लेकर राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सभी कार्यक्रमों मैं प्रतिभाग करना है एवं उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होना है।
तस्कर ट्रक की चेसिस में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा झाँसी पुलिस ने पकड़ा
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक कुंतल 12 किलो गांजा बरामद
यह गांजा उड़ीसा से ले जा रहे थे
वह काफी दिनों से कर रहे थे गांजा की तस्करी
झांसी। स्वॉट टीम और बड़ागांव थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक कुंतल बारह किलो गांजा बरामद किया गया। यह गांजा ट्रक की चेसिस में छिपाकर पंजाब ले जाया जा रहा था। बरामद किए गए गांजा की कीमत पच्चीस लाख से अधिक बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र तक्खर और बड़ागांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह मय स्टॉफ के साथ शातिर अपराधियों की तलाश में लगे थे, तभी सूचना मिली कि उड़ीसा से पंजाब के लिए गांजा ले जाया जा रहा है। यह गांजा ट्रक की चेसिस के पास छिपा हुआ है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रक पारीछा के पास से गुजर रहा था, तभी टीम ने चालक को हाथ देकर ट्रक को रोकने को प्रयास किया तो चालक ने गति की रफ्तार बढ़ा दी। बाद में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चालक को मय वाहन समेत पकड़ लिया। चालक और मिनी ट्रक को थाना लाया गया। यहां मिनी ट्रक की तलाशी ली गई तो चेसिस के अंदर से पैकेट छिपे हुए थे। इन पैकेटों में गांजा भरा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक पंजाब के लुधियाना निवासी कृष्ण कुमार और रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक कुंतल 12 किलो गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाकर पंजाब ले जा रहे थे। वह काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहे थे। इसके पहले वह झांसी से कइयों बार गुजर चुके हैं। इसमें झांसी पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। बरामद किए गए गांजा की कीमत 25 लाख से अधिक बताई गई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बड़ागांव थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक दामोदर सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह तक्खर, हेड कांस्टेबल सदानंद यादव, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र चौहान, कांस्टेबल हर्षित चौहान, कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कांस्टेबल ठाकुर प्रसाद शामिल थे।
कइयों बार पकड़ा गया गांजा
स्वॉट टीम और स्थानीय पुलिस टीम ने कइयों बार गांजा बरामद कर चुकी हैं। यह भी पता है कि यह गांजा कहां से लाया जा रहा हैं, किसको देने जा रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक स्थानीय पुलिस गांजा तस्करी की तह तक नहीं पहुंच चुकी हैं। वर्ष 2024 में झांसी पुलिस आठ बार गांजा बरामद कर चुकी हैँ। इसकी कीमत करोड़ों रुपया हैं।
गांजा तस्करों का मास्टर माइंड पुलिस शिकंजे से है कोसों दूर
गांजा तस्करी के मामले में पुलिस एजेंट तो हर बार पकड़ कर लाखों का गांजा बरामद कर चुकी हैं, लेकिन यह गांजा कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा हैं। इस बारे में बुरी तरह से पुलिस अनभिज्ञ नजर आ रही हैं। केवल अपनी वाहवाही लूटने के उद्देश्य से मात्र एजेंटों को गिरफ्तार कर अपनी खाना पूर्ति कर रही हैं। गांजा की तस्करी कौन करवा रहा हैं। यह आरोपी अभी तक पकड़ से दूर हैं। इस तरह की कार्रवाई को लेकर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।