अन्धेरगर्दी :  स्लीपर यात्री बसों का कोई मानक नहीं , इलाईट चौराहे पर चल रहा प्राइवेट बस स्टैण्ड

स्लीपर बस चालकों  की गुंडई चरम पर , शहर में देते है मौत को दावत

परिवहन व पुलिस विभाग की परमीशन से जनता से हो रहा खिलवाड़

आटोपार्ट, रेडीमेड कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आ रही दिल्ली और लुधियाना से

राजस्थान में हुयी घटना के बाद भी गहरी नींद में सो रहा परिवहन विभाग

झांसी। ऑल इंडिया परमिट की यात्री बसों से जीएसटी चोरी का भी बड़ा खेल चल रहा है। बस संचालकों ने मोटी कमाई के लिए बसों को ढुलाई का संसाधन बना लिया है। जीएसटी के दायरे में आने वाले सामान आटोपार्ट, रेडीमेड कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी दिल्ली, लुधियाना में खरीद के बाद इन्हीं बसों के माध्यम से यहां पहुंच रहे हैं।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सवारियां लेकर बसें झांसी पहुंचती हैं। यहां से रात दस बजे दिल्ली और कोटा के लिए करीब 12 बसें रवाना होती हैं। व्यापारी भी सामान खरीद के इरादे से इन्हीं बसों से आते-जाते हैं। इन बसों की मदद से कम भाड़े में उनका माल आसानी से यहां पहुंच जाता है। इससे जीएसटी देने से भी बच जाते हैं। बसों की वापसी भोर तीन से पांच बजे के भीतर होती है। यह राज्यकर के साथ ही पुलिस व अन्य टीम के अफसरों के सोने का समय होता है। इसी दौरान स्थानीय स्तर पर मिलीभगत करके जीएसटी चोरी को अंजाम दिया जाता है।

मालुम हो कि टूरिस्ट परमिट पर चल रही स्लीपर बसों का नगर से होकर संचालन हो रहा है। बस संचालक नियमों की अनदेखी कर मनमर्जी से बसों का संचालन कर रहे हैं। जगह-जगह की सवारी बैठाकर बगैर टिकट के यात्रा करा रहे हैं तथा सामान की ढुलाई कर रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। बस संचालक परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी कर बसों का संचालन कर रहे हैं। टूरिस्ट परमिट से चलने वाली लग्जरी स्लीपर बसों के नियम अलग बनाए गए। लेकिन नियमों का पालन कोई नहीं करता है। सवारियों को यात्रा के दौरान टिकट भी नहीं दिया जाता है। टूरिस्ट परमिट होने पर भी बस संचालक जगह-जगह की सवारी बैठा रहे हैं। सवारियों के साथ माल ढुलाई का काम भी हो रहा है। सवारी परमिट पर चल रही बसें माल ढुलाई कर रही है। परिवहन विभाग के नियमों के तहत बस संचालक को सवारियों की बुकिंग करना आवश्यक है तथा सवारियों को जीएसटी सहित टिकट देना अनिवार्य है। इसके साथ ही सीटों की संख्या के आधार पर ही सवारियों को टिकट बुकिंग संभव है। टूरिस्ट परमिट बस संचालक सवारियों को गैलरी में स्टूल व जमीन पर भी सवारियों पर टिकट बना रहे हैं। इसके बाद भी परिवहन विभाग द्वारा इन बसों व संचालित बुकिंग काउंटरों की चेकिंग करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है।

ये है एक राज्य उसे दूसरे में आयात-निर्यात का प्रावधान

एक से दूसरे राज्य में वस्तुओं या सेवाओं की आवाजाही पर आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एवं सेवाकर) का प्रावधान है। आयात और निर्यात पर यह कर प्रभावी है, जबकि राज्य व राष्ट्रीय सीमाओं को पार करने पर समान कर लागू है, यानि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी नेपाल से आयात निर्यात करता है तो उन्हें समान कर देना होगा।

जुर्माने का प्रावधान है

सामान बेचने के लिए जो व्यक्ति सीजीएसटी और एसजीएसटी अधिनियम की धारा 125 के तहत बनाए गए नियमों का उल्लंघन करता है और अलग से कोई कर निर्धारित नहीं है तो उसे 25 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया जाता है।

बीते दिनों बरुआसागर में पलटी थी स्लीपर बस

जयपुर से मध्य प्रदेश में छतरपुर के बागेश्वर धाम जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर बरुआसागर के पास पलट गई थी । इस घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। लग्जरी एसी स्लीपर बस के पलटने के बाद खजुराहो मार्ग पर खलबली मच गई और उसमें सवार यात्री घायल हो गये। राजस्थान के जयपुर से लग्जरी एसी स्लीपर बस (आरजे 09 पीए 6137) सवारियों को लेकर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में बागेश्वर धाम जा रही थी। बुधवार की सुबह झांसी से खजुराहो मार्ग पर बरुआ सागर के पास जब बस पहुंची तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई। इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई थी । इस घटना से भी झाँसी परिवहन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया।

प्रदेश समाचार / स्पेशल टीम
सम्पादक – बालेन्द्र गुप्ता

परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी शामिल ना हो,कक्ष निरीक्षकों द्वारा की जाए प्रॉपर जांच : जिलाधिकारी

01 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में 3360 अभ्यर्थी होंगे शामिल एवं 02 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में 3120 अभ्यर्थी होंगे शामिल
समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित वॉइस रिकॉर्डर की क्रियाशीलता का किया निरीक्षण
परीक्षा के दौरान सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर रहेगें मौजूद
जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 प्रभावी रहेगी, जिसका अधिकारी /मजिस्ट्रेट सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें
नगर के 10/11 परीक्षा केंद्रों पर 01एंव 02 नवंबर 2025 को एक पाली में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति भर्ती बोर्ड लखनऊ की परीक्षा होगी आयोजित
झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भतीॅ एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 01 नवंबर 2025 को तथा पुलिस उप निरीक्षक गोपनी सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 01नवंबर-2025 को एक पाली में पूर्वान्ह 10:00 से 12:00 तक तथा 02 नवंबर-2025 एक पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यवस्थापकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षंण उपरांत ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।
नगर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ( कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेट-ए/लिपिक संवर्ग)-15- 2025 के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेट पदों पर सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा 11 केंद्रों पर दिनांक 01नवंबर -2025 को तथा 02 नवंबर-2025 पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 10 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य अथवा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा,वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगें, उन्होंने परीक्षार्थियों की जांच के दौरान ही अलग कक्ष में जमा कराने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए।परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किए ज़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।
प्रदेश समाचार / सिटी रिपोर्टर झाँसी

भगवान राम चौदह वर्ष का वनवास पूर्ण कर लौटे थे अयोध्या तब नगरवासियों ने ख़ुशी में घर घर जलाये थे घी के दिये – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने दी जनपद वासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई
कोई भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा
झाँसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने दीपावली पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तथा शान्ति एंव शौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व को मिल-जुलकर मनाने की अपील भी की है।
उन्होने कहा कि ग्रन्थों के अनुसार इस दिन भगवान राम लक्ष्मण और माता जानकी 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटे थे और उनके आने की खुशी में नगर वासियों ने घर-घर घी के दीये जलाए थे, तभी से इस त्योहार की शुरुआत हुई। लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाया जाता है। दीपावली के दिन प्रत्येक घर दीपों की पंक्तियों से शोभायमान रहता है। दीपों, मोमबत्तियों और बिजली की रोशनी से घर का कोना-कोना प्रकाशित हो उठता है। इसलिए दीपावली रोशनी का पर्व भी कहा जाता है।
जिलाधिकारी ने दीपावली त्यौहार पर जनपद वासियों को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि दीपावली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सभी जनपद वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी, और कहा कि प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करें। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए अभिभावकों से कहा कि आतिशबाजी के दौरान बच्चों के साथ रहे ताकि किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके।

प्रदेश समाचार / सिटी रिपोर्टर झाँसी

झाँसी में दीपावली त्यौहार को लेकर डीएम व एसएसपी ने बाजार में किया भ्रमण

त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर
झांसी। त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना कोतवाली अंतर्गत  मानिक चौक एवं सराफा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था का  निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे के अपराधी  सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन  सहित पुलिस भी अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक,  सर्राफा बाजार, आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं  यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन  मानस से संवाद किया तथा सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित किए जाने हेतु अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान आम जन में सुर क्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त  कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड़ पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़  भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके । इस अवसर पर एसपी सिटी सुश्री प्रीति सिंह,नगर  मैजिस्ट्रेट प्रमोद झा, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली सहित नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।

प्रदेश समाचार / झाँसी टीम

रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने किया बुंदेलखंड का नाम रोशन 

अखिल भारतीय किसान मेला मेरठ में प्राप्त किया द्वितीय व तृतीय स्थान

झाँसी। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी (14 से 16 अक्टूबर 2025) में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति और नवाचारों से सबका ध्यान आकर्षित किया। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर किया। विश्वविद्यालय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् / कृषि विश्वविद्यालय श्रेणी में द्वितीय स्थान तथा फल प्रदर्शनी (नींबू वर्ग) में तृतीय स्थान प्राप्त कर रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी का गौरव बढ़ाया। इस आयोजन में मिली ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र आज कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुशील कुमार सिंह को डॉ. प्रभात तिवारी एवं डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने सौंपी। कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह* ने कहा कि “यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की मेहनत और टीम भावना का परिणाम है। विश्वविद्यालय लगातार अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी प्रसार के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस सम्मान से हम और अधिक उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरित हुए हैं। वहीं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुशील कुमार सिंह* ने कहा कि “विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि किसानों के साथ किए जा रहे निरंतर प्रयासों और तकनीकी हस्तांतरण की सफलता का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान तक आधुनिक कृषि तकनीक पहुंचे और वह आत्मनिर्भर बने। मेले में देशभर से आए 100 से अधिक सरकारी और निजी संस्थानों ने भाग लिया।विश्वविद्यालय के प्रदर्शन स्टॉल में किसानों को नई कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, फसल विविधीकरण, जैविक खेती और जल संरक्षण उपायों की जानकारी दी गई, जिसे आगंतुकों और विशेषज्ञों ने खूब सराहा। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह न केवल बुंदेलखंड, बल्कि पूरे प्रदेश में वैज्ञानिक कृषि नवाचार और किसान हितैषी कार्यों का अग्रणी केंद्र है।

प्रदेश समाचार / झाँसी टीम

चिरगांव पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर , डी सी एम गाडी में नहीं थी नंबर प्लेट 

उड़ीसा से पंजाब जा रही गांजे की खेप

चिरगांव और स्वाट टीम को मिली सफलता

झांसी। मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम ओर चिरगांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। दोनों संयुक्त टीमों ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में जा रहे चोखर के नीचे दबे गांजे को भारी मात्रा में बरामद किया। बरामद किया गया गांजा की कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है।

विवरण के मुताविक शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस ओर स्वाट टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत झांसी कानपुर राजमार्ग पर बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी जा रही थी। संदेह के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे गाय के चौकर के नीचे अलग अलग पैकेट बने रखे थे। जिनकी तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ। टीम ने गाड़ी के अंदर से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम कीमत 82 लाख का गांजा बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंजाब के लुधियाना ताजपुर निवासी इलियास खान बताया। उसने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप वो वह उड़ीसा से पंजाब ले जा रहा था।

प्रदेश समाचार / झाँसी टीम

मोबाईल वीडियो की दम पर थाने में किया जमकर बवाल , चौकी विश्विद्यालय से हंगामा पहुंचा थाना नवाबाद

गैर जनपदीय पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास
सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
तीन नामजद सहित आठ दस यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रपट दर्ज
पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की कर रही शिनाख्त
झांसी। जालसाजी के एक मामले में जांच पड़ताल करने झांसी आई मध्यप्रदेश के ग्वालियर की पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने काऔर सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया। थाना नवाबाद पुलिस ने ग्वालियर थाना पुलिस की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञातों की तलाश शुरू कर दी है।
विवरण के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के झांसी रोड थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र चौहान ने थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज गेट नंबर चार के सामने रहने वाले रवि कुशवाह ने मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी राघवेंद्र भार्गव से एक हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका लिखापढ़ी हुई थी। राघवेंद्र भार्गव ने झांसी रोड थाना में शिकायत करते हुए बताया था कि रवि कुशवाह ने अपनी पत्नी के नाम एग्रीमेंट कराते हुए हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका किराया करीब दो लाख रुपए से ज्यादा बकाया है। उन्होंने बताया कि राघवेंद्र ने आरोप लगाया था कि रवि ने एग्रीमेंट अपनी पत्नी के नाम कराया था और दिनांक 9अक्टूबर 2025 को रवि कुशवाह अपने भाई हरगोविंद के साथ वहां पहुंचा और चार पहिया गाड़ी में हॉस्पिटल का कीमती सामान रखकर बिना बताए तथा किराए का दो लाख रुपए दिए बगैर ही ताला डालकर झांसी भाग आए। इस शिकायती पत्र की जांच करने वह अपने हमराह के साथ सरकारी गाड़ी से झांसी 17 अक्टूबर की शाम को रवि कुशवाह के घर पहुंचे और प्रकरण में पूछताछ करने के लिए रवि को बुलाया लेकिन उसकी पत्नी और भाई ने रवि को नहीं बुलाया और न ही नोटिस तमिल किया। रवि कुशवाह को जब ग्वालियर पुलिस ने चौकी विश्विद्यालय पूछताछ करने के लिए ले गई तो वहां रवि के भाई हरगोविंद उसकी पत्नी ने आठ दस अज्ञात लोगों को और आठ दस यूट्यूबर मीडिया वालों को बुलाकर पुलिस से अभद्रता करते हुए उनकी सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए विरोध किया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि किसी प्रकार रवि को थाना नवाबाद झांसी लेकर आए तो यहां भी पुलिस कर्मियों के साथ रवि के परिजनों ने यूट्यूबरों के इशारे पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। नवाबाद पुलिस ने रवि कुशवाह, हरगोविंद कुशवाह, उसकी तथा उसके आठ दस अज्ञात साथियों सहित आठ दस अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए थाना ओर पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचान करनी शुरू कर दी है।
प्रदेश समाचार / झाँसी टीम।

गाँव में लटका मिला शव , पिता बोला बेटा गाँव कब आया पता ही नहीं , पत्नी रोते बिलखते हुयी बेहोश

गाँव में लटका मिला शव , पिता बोला बेटा गाँव कब आया पता ही नहीं , पत्नी रोते बिलखते हुयी बेहोश

लैब-टेक्नीशियन की झांसी में करता था जॉब  , 6 महीने हुए शादी को

पिता ने लगाया हत्या का आरोप , सीओ ने कहा प्रारंभिक छानबीन में आत्महत्या

झांसी।  शादी के 6 महीने बाद लैब टेक्नीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एक नर्सिंग होम में जॉब करता था। उसके गांव में उसका शव पेड़ पर लटका मिला। वह गांव कब आया, इसके बारे में माता-पिता को कोई जानकारी नहीं है। परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरा मामला एरच थाना क्षेत्र के अचौसा गांव का है।

विवरण के मुताविक मृतक की पहचान  एरच थाना क्षेत्र के अचौसा गांव निवासी  नीरज प्रजापति (27) पुत्र धनीराम प्रजापति के रूप में हुयी है।  पिता धनीराम ने बताया मेरा बेटा पिछले 5 साल से झांसी में रह रहा था। वो एक नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। गुरुवार रात को जब उससे बात हुई तो वह झांसी में अपने कमरे पर था और अच्छे से बात कर रहा था। शुक्रवार को गांव के लोग खेत पर काम करने पहुंचे। तब उनको पेड़ पर एक युवक की लाश फंदे पर लटकी दिखाई दी। पास जाकर देखा तो नीरज का शव लटका था। यह देख वहां सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर डीएसपी दीपशिखा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

पुलिस को नीरज का मोबाइल भी मौके से बरामद हो गया। सूचना पर नीरज के माता-पिता भी मौके पर आ गए और बेटे के शव को देखकर बिलखने लगे। पिता और अन्य परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि नीरज ने गांव आने की कोई बात नहीं कही थी।

पत्नी का रो-रोकर बेहोश हुई

नीरज की मौत के बाद घर में मातम छाया है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। 6 माह पहले ही नीरज की शादी पूजा से हुई थी। पत्नी पूजा अभी ससुराल में है। नीरज छुट्टी मिलने पर गांव आता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी पूजा होश खो बैठी। रो-रोकर वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद ही उसके मायके से भी लोग यहां पहुंच गए। नीरज की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।

सुसाइड का मामला लग रहा है – सीओ

गरौठा सीओ आसमा वकार का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में सुसाइड की बात ही सामने आई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी।

झाँसी टीम / प्रदेश समाचार

भांग की दुकान पर गांजा बिकता पाया जाता है तो लाइसेंस होगा निरस्त होगी एफआईआर-एडीएम

भांग की दुकान पर गांजा बिकता पाया जाता है तो लाइसेंस होगा निरस्त होगी एफआईआर-एडीएम

स्कूल और विद्यालयों के आस-पास ना हो नशीले पदार्थों की बिक्री

झांसी। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के नवीन  सभागार में नारको कोऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल  ने उपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार जनपद में प्रतिबंधित दवाओं  की बिक्री किसी भी हालत में नहीं हो, उन्होंने कहा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना एंटीबायोटिक दवाओं की बिक्री को सख्ती से  रोका जाना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्कूल कालेजों के आस-पास नशीली दवाओं की बिक्री के विरुद्ध  क्षेत्रांतर्गत थानाध्यक्षों को एक विशेष अभियान चलाते कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल और कालेजों में प्रार्थना सभा के  दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशीले एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव की जानकारी  दिए जाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने पुलिस, सीबीएन और आबकारी विभाग को सचेत करते हुए क्षेत्र में अफीम भांग की  अवैध खेती किए जाने वाले क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जाने निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में अफीम भांग की फसल की अवैध खेती ना  होने पाए, बैठक में जिला आबकारी अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि जनपद में लगातार आबकारी विभाग,पुलिस एवं जिला  प्रशासन ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्माण की संभावना रहती है वहां छापामार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया की  छापामार कार्यवाही के दौरान जहां एक और अवैध शराब को नष्ट किया जाता है वही अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल  भेजे जाने की भी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ0 रमाकांत सोनी, ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती देवयानी  दुबे सहित बीएसए, आबकारी विभाग, जीएसटी विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना बबीना : मिशन शक्ति के तहत जागरूकता दौड़ आयोजित , बोली छात्रा – ऐसे कार्यक्रम हमें आत्मविश्वास देते हैं

थाना बबीना : मिशन शक्ति के तहत हुआ जागरूकता दौड़ आयोजित
रन फॉर वीमेन सेफ्टी में बालिकाओं ने दिखाया जोश
एसएसपी झाँसी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन
झांसी। मिशन शक्ति 5.0 अभियोग के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में महिला सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को थाना बबीना पुलिस द्वारा “रन फॉर वीमेन सेफ्टी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लेकर समाज को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी बबीना तुलसीराम पाण्डेय ने किया, जबकि संचालन की रूपरेखा मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मनु चौधरी द्वारा तैयार की गई। इस दौड़ में इंडियन पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रसोई और उच्चिकृत कस्तूरबा आवासीय विद्यालय टपरईयन की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत थाना बबीना परिसर से हुई जो बबीना तालाब के पास स्थित चुंगी तक गई और वहीं से वापस थाना परिसर में समाप्त हुई। दौड़ के पश्चात बालिकाओं को शुलपाहार वितरित किया गया।
दौड़ में भाग लेने वाली छात्राओं में जोश और गर्व का भाव साफ झलक रहा था।
तनु यादव (कक्षा 12, इंडियन पब्लिक स्कूल) ने कहा “ऐसे कार्यक्रम हमें आत्मविश्वास देते हैं और यह एहसास कराते हैं कि समाज हमारे साथ है। कंचन लोधी (कक्षा 8, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय रसोई) बोलीं “मिशन शक्ति अभियान से हमें अपनी सुरक्षा के अधिकार की जानकारी मिली है। पिंकी पाल (कक्षा 8, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय रसोई) ने कहा “थाना बबीना द्वारा इस तरह का आयोजन प्रेरणादायक है, हम सबको इससे नई ऊर्जा मिली है। किंजल राजा (कक्षा 9, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय टपरईयन) ने कहा “अब हम डरने की बजाय खुद को सशक्त महसूस करती हैं। पुलिस दीदी का सहयोग सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। उपस्थित लोगों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान की भावना को बल मिलता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।