अब अंग्रेजी शराब और बियर का होगा एक ही ठिकाना
एक अप्रैल से नई व्यवस्था लागू , समय में कोई बदलाव नहीं
झांसी। अब अंग्रेजी शराब और बियर का एक ही ठिकाना होगा। अंग्रेजी शराब और बियर की बिक्री एक ही दुकान से की जाएगी। कंपोजित दुकानों की नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हो गई है। जिले में ई-लॉटरी के जरिए अंग्रेजी, बियर, देशी शराब और भांग की कुल 418 दुकानों की लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई थी।
प्रदेश में पिछले आठ साल से शराब की दुकानों की लॉटरी नहीं हुई थी। पुरानी दुकानों को ही शुल्क लेकर रिन्युअल किया जा रहा था। इस बार ई-लॉटरी के जरिए नई दुकानें अलॉट की गई हैं। नई नीति में यह कंपोजिट दुकानों का प्रावधान भी किया गया है। बीयर की अब अलग से दुकानें नहीं होंगी। अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ही बीयर भी मिलेगी। मॉडल शॉप का सिस्टम पहले की तरह लागू होगा।
बताते हैं कि पहले देशी शराब की 301 दुकानें, बियर की 83, अंग्रेजी की 86, पांच मॉडल शॉप और चार भांग की दुकानें थी। इस साल आबकारी की नई व्यवस्था लागू की गई है। अंग्रेजी और बियर की दुकानों को कंपोजिट किया गया है। बियर व अंग्रेजी शराब एक ही दुकान में मिलेगी। इस प्रकार 121 दुकान कंपोजिट हुई है। देशी शराब क 301 दुकानों में से 297 दुकानें आवंटित हो गई है। शेष दुकानें ही जल्द से जल्द आवंटित की जाएगी। बताते हैं कि शासन ने इस बार आवेदन की फीस बढ़ा दी थी। इस बार आवेदन शुल्क देशी की 60 हजार, मॉडल शॉप 90 हजार, कंपोजिट 85 हजार ओर भांग की दुकान की 25 हजार रुपए शुल्क रखा गया था। जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया है कि देशी शराब की शेष दुकानों के लिए आवंटित प्रक्रिया शुरु कर दी है। जल्द से जल्द उक्त दुकानों आवंटित कर दी जाएगी। शराब की दुकानों, मॉडल शॉप या बार के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देसी, कंपोजिट दुकानों और मॉडल शॉप का समय सुबह दस बजे से रात दस बजे तक ही रहेगा। वहीं, बार रात 12 बजे तक खुल सकेंगे।
बाइक से गोली की आवाज निकाली तो होगी बाइक सीज
पुलिस ने दो बाइकें सीज कर किया हजारों का जुर्माना
झांसी। बाइक से गोली की आवाज निकाली तो हो जाए सावधान, एेसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरु कर दिया है। अभियान के तहत अब तक दो बाइकों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई को लेकर इस तरह की बाइक का संचालन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ।
बाइकों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर महिलाओं युवतियों ओर आमजन के बीच से तेजी गति से बाइक निकाल कर बंदूक की गोली की आवाज निकाल कर दहशत ओर डराने का माहौल पैदा करते है। ऐसे ही मोडिफाइड साइलेंसर का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरु कर दिया है। इसी अभियान के तहत एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन पर नकेल कसने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया। देर रात चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने ऐसी दो बाईकों को पकड़ कर उन्हें सीज करते हुए 26 हजार रुपए का चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती रात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के हीरोज ग्राउंड के पास से तेजी व लापरवाही खतरनाक तरीके से बाइक (यूपी 93 बीएल 2438) को चलाते हुए पटाखा आवाज निकालने पर किशोर को पकड़ लिया। पुलिस ने बाइक को थाने में सीज कर 26 हजार का जुर्माना लगाया। वही सीपरी पुलिस ने दूसरी ओर से बाइक क्रमांक (यूपी 93 एन 6676) को खतरनाक तरीके से चला कर पटाखा आवाज निकाल कर रहे एवट कंपाउंड निवासी मोबिन खान को पकड़ कर बाइक सीज करते हुए छह हजार का जुर्माना लगाया है। सीपरी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखा आवाज निकालने वालों की आवाज बंद हो गई है।
विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के सामने जमकर हुआ हंगामा , महिला ने पुलिस के सामने दुकान संचालक को जड़ा थप्पड़
शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने किया बवाल
पुलिस से भी की गई धक्का-मुक्की और बदसलूकी
खुलने वाली शराब की दुकान को बताया गया विवादित सम्पत्ति
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के ठीक सामने नए दुकान संचालक द्वारा खोली गई शराब की दुकान को लेकर महिलाओं ने जमकर बवाल किया। महिलाओं ने नए दुकान संचालक की पिटाई भी कर दी । यही नहीं, पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई। बाद में पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि जहां दुकान खोली गई है। वह विवादित संपत्ति है। इसको लेकर परिजनों में विवाद चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
विवरण के मुताविक नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के समीप बुविवि पुलिस चौकी के ठीक सामने कई सालों से शराब की दुकान संचालित की जा रही है। आबकारी विभाग की नई नीति के मुताबिक आज से नए ठेकेदार द्वारा दुकान का संचालन शुरू करना था। मंगलवार की दोपहर ठेकेदार दुकान का संचालन शुरू करने के लिए फ्रिज आदि दुकान में रख रहा था। तभी दर्जनों महिलाएं वहां पहुंची और हंगामा करते हुए शराब की दुकान बंद करने की मांग की। इस दौरान नए दुकान संचालक ने हंगामा करने को मना किया तो महिलाओं ने दुकान संचालक की पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलते ही बुविवि पुलिस चौकी का स्टॉफ वहां पहुंच गया। उन्होंने हंगामा कर रही महिलाओ से वार्तालाप की। वार्तालाप के दौरान महिलाएं भी पुलिस से उलझ गई। इसी दौरान धक्का मुक्की हुई। भगदड़ मच गई।
बताया गया है कि इस दौरान दुकान जिस की संपत्ति के हिस्से में बनी है। उसने बताया कि हंगामा करने वाले भी उसी के परिवार के सदस्य है। संपत्ति का बटवारा का मुकदमा हाइकोर्ट में चल रहा था। लेकिन कब्जा उसी के पास है और कई वर्षों से शराब की दुकान का संचालन चल रहा था। नई नीति के तहत दुकान खुल रही है। पुलिस ने बवाल कर रही महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उक्त महिलाएं नहीं मानी। बाद में पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि बवाल करने वाले लोगों को भारी राशि से पाबंद किया गया है।
दुकान मालिक के विरोध पर हंगामा
मेडिकल कॉलेज के पास एक परिवार रहता है। नीचे दुकानें किराए पर चला रखी हैं। इन दुकानों में दो अंग्रेजी शराब की दुकानें भी संचालित होती हैं। बीते दिनों दुकान के मालिक ने किरायेदार से दुकानें खाली करने की बात कही, तो मामला कोर्ट जा पहुंचा। मंगलवार को जब शराब का नया ठेका होने पर अपनी दुकान खोलने युवक पहुंचा तो दुकान मालिक ने इसका विरोध किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को किया समझाने का प्रयास
इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। यहां सूचना पर पहुंचीं पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही थी तो इसी बीच दुकान मालिक महिला वहां पहुंची।इससे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुलिस ने महिला को पकड़ कर थाने भेज दिया। साथ ही शराब के ठेकेदार को भी थाने ले आई। वहीं, महिला का कहना है कि युवक उसे गलत जगह छू रहा था।
दुकान में ताला डालने को लेकर हुआ विवाद
दुकान मालिक और शराब की दुकान के ठेकेदार के बीच जब विवाद हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने कहा कि जबतक मामला निपटता नहीं है तबतक दुकान नहीं खोली जाएगी। इसके बाद दुकान के गेट पर महिलाओं ने अपना ताला डालना शुरू कर दिया। यह देख ठेकेदार ने भी अपना ताला डालना चाहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। महिलाएं कह रही थीं कि वह अपना ताला डालेंगी तो ठेकेदार अपना ताला डालने की ज़िद पर अड़ा रहा।
क्या कहती है पुलिस
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि शराब की दुकान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इसमें महिलाओं ने झगड़ा किया। इसके बाद मौके पर पहुंची नवाबाद और महिला थाने की पुलिस ने तीन लोगों को मौके से पकड़ा है। इनमें दो महिला और एक युवक शामिल है। कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
झाँसी के सर्व नगर में पकड़ा गया आईपीएल सट्टा
गैंग में ग्राम प्रधान सहित पांच गिरफ्तार, गैंग लीडर धर्मेंद्र साहू फरार
झांसी। सीपरी बाजार पुलिस और स्वॉट टीम ने सर्वनगर में छापा मारकर आईपीएल का सट्टा पकड़ा है। इस मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गैंग लीडर धर्मेन्द्र साहू फरार हो गया। इनके पास से कैश व अन्य सामग्री बरामद की है।
एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में सीपरी बाजार पुलिस औऱ स्वॉट टीम ने सीपी मिशन कंपाउंड स्थित सर्व नगर में प्लेटिनम अपार्टमेंट में छापेमारी कर रक्सा के ग्राम पुनावली निवासी ग्राम प्रधान राजा गुर्जर उर्फ जय सिंह, गुरसराय के गढ़वाई निवासी अजय मिश्रा, बड़ागांव के दोनदुनारा निवासी अतुल गुप्ता, भगवंत पुरा निवासी शशांक दीक्षित, गुरसराय के अतसुवा निवासी अनुज पटेल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आठ मोबाइल, तीन डायरी, पेन, ढेरों एटीएम कार्ड, कागज, 58 हजार चार सौ रुपए सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए। पुलिस ने बताया कि यह लोग आईपीएल का सट्टा खिलाते है, ओर इनकी गैंग का लीडर धर्मेंद्र साहू सहित पांच लोग फरार है, ओर यह पूरा गैंग गौतम बुद्ध नगर में दो वर्ष पूर्व पकड़े गए महादेव के एजेंटों से संपर्क में है। इन सभी की जांच पड़ताल कर सभी पर निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
महानगर की उभरती नन्ही तारिका कहकशां ने एक बार फिर किया नाम रोशन
कहकशां को बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने दिया फर्स्ट विनर का अवार्ड
झांसी। सहेली फाउंडेशन द्वारा फेमस आईकॉनिक अवार्ड का आयोजन वाराणसी में किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि कयामत, कृष्णा कॉटेज, एक विवाह ऐसा भी,आमदनी अठन्नी ,खर्चा रुपया आदि फिल्मों की ख्याति प्राप्त अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर के साथ ही जी टीवी एक्ट्रेस रियंका चंदा उपस्थित रहीं। मॉडलिंग के इस कार्यक्रम में झांसी की महज 11 वर्ष की कहकशां कुशवाहा ने भी हिस्सा लिया। बड़े-बड़े शहरों से महिलाओं ,बच्चों के साथ ही हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें कहकशां कुशवाहा को मॉडलिंग में फर्स्ट विनर का अवार्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर द्वारा प्रदान किया गया। शिवाजी नगर निवासी अरविंद कुशवाहा की पुत्री व रेलवे से सेवानिवृत्त गौरी शंकर कुशवाहा की पौत्री कहकशां पहले भी शक्ति कपूर, राहुल रॉय, प्रीति झिगयानी, अमीषा पटेल, मीनाक्षी शेषाद्री आदि जैसे ख्याति प्राप्त बॉलीवुड कलाकारों से अवार्ड हासिल कर चुकी है । जल्द ही कहकशां अभिनीत बॉलीवुड फिल्म मिस बुंदेलखंड द वूमेन पावर भी रिलीज होने वाली है।कहकशा कुशवाहा ने यह अवार्ड प्राप्त कर झांसी महानगर ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है ।
8702 वैगन का उत्पादन कर बनाया नया कीर्तिमान रिकॉर्ड
129 वर्ष के वर्कशॉप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ
वैगन वर्कशॉप ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड
झाँसी। भारतीय रेल के लिए, सर्वाधिक वैगन का उत्पादन करने वाले झाँसी स्थित वैगन वर्कशॉप ने वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल से 31 मार्च) में पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए, 8702 वैगन का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में, वैगन वर्कशॉप ने वर्ष के लगभग छह माह कम फीड उपलब्ध होने के बावजूद, न सिर्फ रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया, बल्कि वैगन उत्पादन में लक्ष्य से 187 वैगन अधिक बनाकर नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया। अजय श्रीवास्तवा ने आगे बताया कि वैगन वर्कशॉप ने वर्ष 2021-22 में 7170 वैगन, वर्ष 2022-23 में 8681 वैगन, वर्ष 2023-24 में 8301 वैगन का उत्पादन किया था, जो कि वर्ष 2024-25 में 8702 वैगन का उत्पादन कर, 129 वर्ष के वर्कशॉप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है, साथ ही माह जनवरी 2025 में 1001 वैगन का उत्पादन कर, एक माह में सर्वाधिक वैगन उत्पादित कर अनूठा कीर्तिमान भी बना दिया था।
रेल संरक्षा आयुक्त ने नव निर्मित दोहरीकृत ब्रॉड गेज लाइन का किया निरीक्षण
संरक्षा संबंधित सभी बिन्दुओं का लिया जायजा
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढांचे के विस्तार के क्रम में झांसी से मानिकपुर और खैरार – भीमसेन खंड का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र प्रणजीव सक्सेना ने बेलाताल – कुलपहाड़ के मध्य दोहरीकृत नव निर्मित ब्रॉड गेज लाइन के निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से दोनों स्टेशनों के मध्य नव निर्मित ब्रॉड गेज लाइन का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से परीक्षण किया गया। गेट्स, स्विचिंग पॉइंट्स, पॉइंट्स, सिग्नल सहित सभी संस्थापनों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए परखा गया। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा बेलाताल से कुलपहाड़ के मध्य आने वाले रेल अंडर ब्रिज, रेल ब्रिज आदि का भी गहन निरीक्षण किया गया। साथ ही बेलाताल और कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर पैनल और रिले रूम की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विपिन कुमार, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, मुख्य परियोजना प्रबंधक/निर्माण एस के गुप्ता, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, सीनियर डीई/ओपी शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर (समन्वय) नरेंद्र सिंह सहित निर्माण विभाग के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
120 किलीमीटर घंटा की गति से स्पीड ट्रायल किया
इसके पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा उक्त खंड पर 120 किलोमीटर/घंटा की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया, जिससे ट्रेनों की समयपालनता में सुधार होगा, परिचालन अधिक सुगम बनेगा तथा ट्रैफिक हैंडलिंग की क्षमता में वृद्धि होगी।
हर्षोल्लास से मनाई गई ईद उल फितर, नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआएं
झांसी। ईदुलफितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बाहर दतिया गेट स्थित मुख्य ईदगाह में प्रातः काल से ही लोगों का ईदगाह की ओर जाना प्रारम्भ हो गया। मुख्य ईदगाह में शहर काजी व पेश इमाम ईदगाह मुफ्ती साबिर कासमी द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गयी। नमाज के पूर्व शहर काजी व पेश इमाम ईदगाह मुफ्ती साबिर कासमी द्वारा ईद के मनाये जाने के बारे में विस्तार से बताया तत्पश्चात नमाज का तरीका बताने के बाद ईद की नमाज अदा कराई गयी। नमाज के बाद मुल्क में शान्ति व अमन एवं भाईचारा कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। वक्फ संशोधन बिल की मजम्मत की। पुरानी ईदगाह में हाफिज मोहम्मद कासिफ ने ईद की नमाज अदा कराई। ईदगाह में प्रमुख रूप से ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष कारीहसीब अहमद, महामंत्री याकूब अहमद मंसूरी ईदगाह तहफ्फुज कमेटी के अध्यक्ष नूर अहमद मंसूरी एडवोकेट, असफान सिद्दकी, मुकेश अग्रवाल, न०पा० सभासद सुलेमान अहमद मंसूरी, देबी सिंह कुशवाहा, शकील खान, अतुल किलपन, मुहम्मद आरिफ खान एडवोकेट, तवरेज खान एडवोकेट, अफजाल अहमद एडवोकेट, चौधरी ताहिर हुसैन, इदरीस खान, राहुल रिछारिया, सुदेश गौर, सलीम रहबर, सददाम हुसैन, सलीम खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झाँ, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी, कोतवाल राजेश सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज दीक्षित आदि ने ईदगाह में उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। आभार ईदगाह कमेटी के महामंत्री याकूब अहमद मंसूरी एडवोकेट द्वारा व्यक्त किया गया।
गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
आज ईदु -उल -फितर के मौके पर ईदगाह जाकर कांग्रेस के नेताओं मे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, राहुल रिछारिया, सपा से पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव, वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ, सीताराम कुशवाहा ,असफान सिद्दीकी, पूर्व मंत्री अजय सूद, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश पटेल, मुकेश अग्रवाल, बलवान सिंह यादव, वैभव भारत बट्टा, शंभू सेन, मानव श्रीवास्तव, शैलेंद्र वर्मा शीलू, अमीर चंद आर्य, कार्तिक पटैरिया आदि ने मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। सभी ने देश में अमन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी।
ऐसा क्या हुआ कि पिता ने कर ली आत्महत्या ?
गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटकती मिली लाश
झांसी। टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ाई में एक व्यक्ति का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला है। मृतक ने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से शुक्रवार को की थी और विदाई के बाद वह शनिवार की रात सो अचानक गायब हो गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ाई में बृजकिशोर कुशवाहा परिवार समेत रहता था। शुक्रवार को बृजकिशोर की बेटी की शादी थी। शनिवार को विदाई के बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने तलाश की मगर पता नहीं चला। रविवार की सुबह गांव के लोग घूमने निकले थे, तभी उनकी नजर गांव के बाहर लगे एक बबूल के पेड़ पर गई। पेड़ पर बृजकिशोर का शव लटक रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई मथुरा प्रसाद ने आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है और इसके लिए गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि “भाई ने अपनी बेटी की शादी पूरी की और उसके अगले ही दिन उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि “फांसी लगाने की सूचना पर शव को कब्जे में लिया, फॉरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लगाए गए आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में फांसी लगाने की बात सामने आई है।
लापरवाही : मैक्सकेयर स्पर्श हॉस्पिटल में परिजनों ने काटा हंगामा
निजी अस्पताल में बच्चे की मौत पर जमकर हुआ बवाल
परिजनों ने कहा- डॉक्टरों की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत
पुलिस पहुंची मौके पर , शांत कराया मामला
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड स्थित मैक्सकेयर स्पर्श हॉस्पिटल में बीती रात को एक बच्चे की मौत हो गई। इसी बात से गुस्साएं परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मासूम की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से वार्तालाप कर मामले को शांत करवाया। विवरण के मुताविक बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाली मृतक मासूम की मां पूनम ने कहा, “मेरा बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। उसे सिर्फ जुकाम हुआ था, लेकिन सही तरीके से इलाज न मिलने के कारण हमने उसे खो दिया।” परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने पहले बच्चे की हालत में सुधार होने की बात कही थी, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और कोई डॉक्टर वहां मौजूद नहीं था। बच्चे के पिता अजीत अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा ढाई माह का था और पूरी तरह स्वस्थ था। चार दिन पहले उसे जुकाम हुआ, जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी। 27 मार्च को वे उसे डॉक्टर सुनील के पास ले गए, जिन्होंने बच्चे को मैक्सकेयर स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी। शनिवार सुबह डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति में सुधार है और रविवार तक छुट्टी मिल सकती है। लेकिन दोपहर में अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे। जब डॉक्टर पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि बच्चे की बचने की उम्मीद सिर्फ एक प्रतिशत है, और कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना दे दी।
डॉक्टर ने दी सफाई
इस मामले में डॉ. अभिषेक जैन ने कहा, “बच्चे की हालत बेहद गंभीर थी। उसकी सांसें बहुत धीमी चल रही थीं, इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। हमने पूरी कोशिश की, लेकिन फेफड़े फट जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। मैंने खुद परिजनों को स्थिति समझाई थी। अगर परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो मामले की जांच और पोस्टमार्टम होना चाहिए।”
पुलिस ने मामला किया शांत, जांच के दिए आदेश
बच्चे की मौत के बाद हंगामे की सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए सदर थाना और महिला थाना की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। पुलिस ने परिजनों को जांच का भरोसा देकर किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।