मेधावी विद्यार्थियों को अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर किया प्रोत्साहित
नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम घोसित
झाँसी। बरुआसागर के नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज बरुआसागर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज नर्सरी से कक्ष 08 वीं व कक्षा 09 वीं एवं 11 वीं का परीक्षा परिणाम अतिथि अमर सिंह कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि, रूपेश नायक मंडल अध्यक्ष भाजपा, पालिका अध्यक्ष/विद्यालय समिति अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी/ विद्यालय प्रबंधक राम दुलार यादव एवं पार्षदगण संतोष कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, राहुल सिंह अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश असटया की उपस्थिति में मेधावी विद्यार्थियों को अंक पत्र के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटम देकर प्रोत्साहित किया। जिसमें मुख्य रूप से अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नर्सरी अ प्रियांश नर्सरी ब रियांश, एलकेजी अ रिद्धि विश्वकर्मा, एलकेजी ब काव्य अहिरवार, एलकेजी स आशीष पाल, यूकेजी अ अंश सिंह, यूकेजी ब विनय रैकवार, यूकेजी स दृश्य कुशवाहा, यूकेजी द निकिता यादव, 1 अ तनवी यादव, 1 ब काव्यांश गुप्ता, 2 अ युवराज कुशवाहा, 2 ब प्रथम साहू, 3 अ संस्कृति साहू, 3 ब गौरव बाल्मीकि, 4 अ विप्र नायक, 4 ब रियांशी साहू, 5 अ दिव्यांश वर्मा, 5 ब वीर श्रीवास, 6 अ रुद्र ख़ेवरिया, 6 ब प्रिंस कुशवाहा, 7 अ कृतिका कुशवाहा, 7 ब शौर्य यादव, 8 अ अंशज चौरसिया, 8 ब देव गुप्ता, 9 अ प्राची साहू, 9 ब शिवा नामदेव, 9 (हिंदी) मौसम पाल, 11 (गणित वर्ग) गौरी यादव, 11 (विज्ञान वर्ग) अश्मित कुशवाहा, 11 (कला वर्ग) शैलेश अहिरवार रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी संदीप सिंह सेंगर, प्रधानाचार्य पंकज वर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मेधावी छात्रों को शुभ कामनाएं दी।
बैठक में अनुपस्थित : जिलाधिकारी ने चार सहायक अभियंता का वेतन रोका
चौदह कार्यों की प्रगति धीमी पर डीएम ने जताई नाराजगी
पचास लाख से अधिक लागत की 18 सड़क परियोजना की हुई समीक्षा
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में पचास लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने पूर्ण निर्माण कार्यों को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों का निरीक्षण संवेदनशील और सावधानीपूर्वक करना सुनिश्चित करें, यदि निर्माण कार्यो के निरीक्षण में कार्य गुणवत्ता विहीन पाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान पूर्ण परियोजनाओ को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार 05 सदस्यीय समिति द्वारा टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद ही बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
परियोजनाओं की प्रगति एवं सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक में अनुपस्थित टेक्निकल अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और सत्य प्रकाश दुबे सहायक अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड पंचम, अनूप कुमार सहायक अभियंता सिंचाईं निर्माण खण्ड पंचम, संजय गौतम सहायक अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड पंचम सहित राकेश कुमार सहायक अभियंता प्रखंड बेतवा नहर का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत बनाए जा रही 28 राजकीय हाई स्कूल की समीक्षा करते हुए सभी कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण करते हुए हस्तांतरण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने सभी विद्यालयों में नामित नोडल अधिकारियों से एक-एक विद्यालय के कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के 14 कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के कार्यों की समीक्षा करते हुए एक-एक निर्माण कार्य के सत्यापन हेतु लगाए गए नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिए की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि गुणवत्ता दोयम दर्जे की पाई जाती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए अन्यथा कार्यवाही होगी। बैठक में इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी(भवन) दीपांकर चौधरी, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
सभी कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे – क्षेत्रीय मंत्री
6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बूथ और जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे आयोजित
आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित
अपने घरों में ध्वज फहराकर सेल्फी लेना अनिवार्य है
झांसी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय रहे अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल एवं हेमंत परिहार ने की विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, रामतीरथ सिंघल ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम , मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता संजीव उपाध्याय ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस इसी के तहत 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आगामी कार्यक्रम है जो बूथ स्तर पर और जिला स्तर पर क्रियान्वन होना है 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता जब राष्ट्रीय हो चाहे प्रदेश क्यों चाहे क्षेत्र क्यों हो चाहे जिले के हों अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे एवं सेल्फी लेंगे सभी 7 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर आएंगे एवं बूथ समिति एवं सक्रिय सदस्य प्राथमिक सदस्यों के साथ पार्टी का ध्वजा फहराएंगे ,8 एवं 9 अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होना है। यह विधानसभा स्तर पर होगा इसी के साथ गांव चलो अभियान 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगा ,इस अभियान में सभी जिला पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि जाएंगे और कम से कम 8 घंटे उस गांव मैं रहेंगे और केंद्र एवं प्रदेश की योजनाओं को उनको तक पहुंचाना है ,ग्रामीण क्षेत्रों मैं चौपाल लगाने का काम करना होगा तथा वरिष्ठ सम्मानित जनों का सम्मान करना होगा एवं बूथ की बैठक भी करनी होगी ,14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाना होगा एवं बाबा साहब को सम्मान करना है। बैठक में विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन विधान परिषद सदस्य, रामतीरथ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सोनी,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय दुबे जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम छत्रपाल राजपूत , बद्री प्रसाद त्रिपाठी ,जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल, सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, अखिलेश गुप्ता,संजीव तिवारी ,सत्येंद्र खरे,ऋषि सैनी ,प्रमोद चतुर्वेदी,रूपेश नायक ,देवेंद्र कंसाना,आयुष श्रीवास ,अमित सिंह जादौन ,कृष्णचंद्र तिवारी ,रोहित सिंह परिहार ,कपिल बरसानियां,टीकाराम पटेल,मोनू मौर्य,गुड्डू पाठक ,संजय गुप्ता,कमलेश परिहार आदि उपस्थित रहे।
सभी विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होगा – प्रदीप पटेल
जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की 6 अप्रैल स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल समरसता दिवस तक की सभी कार्यक्रम बूथ से लेकर राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सभी कार्यक्रमों मैं प्रतिभाग करना है एवं उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होना है।
तस्कर ट्रक की चेसिस में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा झाँसी पुलिस ने पकड़ा
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक कुंतल 12 किलो गांजा बरामद
यह गांजा उड़ीसा से ले जा रहे थे
वह काफी दिनों से कर रहे थे गांजा की तस्करी
झांसी। स्वॉट टीम और बड़ागांव थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक कुंतल बारह किलो गांजा बरामद किया गया। यह गांजा ट्रक की चेसिस में छिपाकर पंजाब ले जाया जा रहा था। बरामद किए गए गांजा की कीमत पच्चीस लाख से अधिक बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र तक्खर और बड़ागांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह मय स्टॉफ के साथ शातिर अपराधियों की तलाश में लगे थे, तभी सूचना मिली कि उड़ीसा से पंजाब के लिए गांजा ले जाया जा रहा है। यह गांजा ट्रक की चेसिस के पास छिपा हुआ है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रक पारीछा के पास से गुजर रहा था, तभी टीम ने चालक को हाथ देकर ट्रक को रोकने को प्रयास किया तो चालक ने गति की रफ्तार बढ़ा दी। बाद में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चालक को मय वाहन समेत पकड़ लिया। चालक और मिनी ट्रक को थाना लाया गया। यहां मिनी ट्रक की तलाशी ली गई तो चेसिस के अंदर से पैकेट छिपे हुए थे। इन पैकेटों में गांजा भरा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक पंजाब के लुधियाना निवासी कृष्ण कुमार और रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक कुंतल 12 किलो गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाकर पंजाब ले जा रहे थे। वह काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहे थे। इसके पहले वह झांसी से कइयों बार गुजर चुके हैं। इसमें झांसी पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। बरामद किए गए गांजा की कीमत 25 लाख से अधिक बताई गई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बड़ागांव थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक दामोदर सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह तक्खर, हेड कांस्टेबल सदानंद यादव, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र चौहान, कांस्टेबल हर्षित चौहान, कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कांस्टेबल ठाकुर प्रसाद शामिल थे।
कइयों बार पकड़ा गया गांजा
स्वॉट टीम और स्थानीय पुलिस टीम ने कइयों बार गांजा बरामद कर चुकी हैं। यह भी पता है कि यह गांजा कहां से लाया जा रहा हैं, किसको देने जा रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक स्थानीय पुलिस गांजा तस्करी की तह तक नहीं पहुंच चुकी हैं। वर्ष 2024 में झांसी पुलिस आठ बार गांजा बरामद कर चुकी हैँ। इसकी कीमत करोड़ों रुपया हैं।
गांजा तस्करों का मास्टर माइंड पुलिस शिकंजे से है कोसों दूर
गांजा तस्करी के मामले में पुलिस एजेंट तो हर बार पकड़ कर लाखों का गांजा बरामद कर चुकी हैं, लेकिन यह गांजा कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा हैं। इस बारे में बुरी तरह से पुलिस अनभिज्ञ नजर आ रही हैं। केवल अपनी वाहवाही लूटने के उद्देश्य से मात्र एजेंटों को गिरफ्तार कर अपनी खाना पूर्ति कर रही हैं। गांजा की तस्करी कौन करवा रहा हैं। यह आरोपी अभी तक पकड़ से दूर हैं। इस तरह की कार्रवाई को लेकर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
एजेंसियों की लचर कार्य प्रणाली पर जिलाधिकारी नाराज , लगायी फटकार
सात अप्रैल तक झाँसी नगरीय क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू करने के दिये निर्देश: डीएम
613 ग्रामों में लगभग 1658 किमी सड़क क्षतिग्रस्त के सापेक्ष 1540 किमी सड़क हुई रीस्टोर, शेष 118 किमी सड़क अवशेष, जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों को संवेदनशीलता के साथ भीषण गर्मी के दृष्टिगत क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन दस नग ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए प्रभावित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
16 ग्रामों में 25 अप्रैल तक जलापूर्ति करने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने रेट्रोफिटिंग/पुनर्गठन एवं नई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीएस इंटरप्राइजेज़ को 16 ग्रामों में 25 अप्रैल तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत नगरीय अथवा ग्रामीण क्षेत्र में जहां जहां एजेंसी द्वारा पाइपलाइन प्रा पहुंच गई है वहाँ पानी पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा झाँसी नगर में सात अप्रैल तक पानी चालू करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लगातार टेस्टिंग भी की जाए ताकि समस्या आने पर उसे तत्काल ठीक किया जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, अधिशासी अभियन्ता बेतवा योगेश कुमार सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पाइप लाइन डालने हेतु खोदी/ काटी गई सड़कों की ली गई जानकारियां
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए पाइप लाइन डालने हेतु खोदी/काटी गई सड़कों की जानकारी ली, उन्होंने जहाँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ठीक किया गया उनके सत्यापन की जानकारी लेते हुए रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था को गाँवों में जल्द से जल्द घर-घर संयोजन के माध्यम से जल वितरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-2 की गई समीक्षा
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-2 की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सात अप्रैल तक नगरीय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त वितरण के दौरान समस्या आने पर उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करते हुए आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पारीछा बाँध, बढ़वार झील, माताटीला बाँध, सपरार बाँध, एरच बांध, लहचुरा बांध एंव पहाड़ी बाँध में आरक्षित पानी की उपलब्धता जानकारी ली। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं में प्रतिदिन उपलब्ध पानी की भी जानकारी ली।
मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थानों के पास शराब बंदी के आदेश से झांसी में भी उठने लगी आवाज
झांसी में अब शराब की दुकान समर्थकों का हंगामा
शराब की दुकान को हटाने की मांग
झांसी। जब से मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थानों के पास शराब बंदी का आदेश हुआ है तब झांसी में भी यह आवाज उठने लगी है। बुंदेलखंड के झांसी में शराब की दुकान अब ज्वलनशील मुद्दा बन गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगेट अंदर आवंटित हुई शराब की दुकान को एक पक्ष हटाने की मांग कर रहा था। वहीं, अब दूसरे पक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है।
मालुम हो कि बीते रोज बड़ी संख्या में पुरुष इकट्ठे हुए और एक सुर में शराब की दुकान मोहल्ले में खोले जाने का समर्थन किया। बोले कलारी दूर होगी तो गिरने-पड़ने का खतरा रहेगा। बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगेट पर पहले एक शराब की दुकान चलती थी। हाल ही में उस ठेके का समय खत्म हुआ तो नया ठेका हुआ। 1 अप्रैल से यहां मुख्य सड़क पर दुकान खोली जानी थी लेकिन पार्षद आशीष रायकवार के साथ मोहल्ले की महिलाओं और युवाओं ने इसका विरोध करते हुए दुकान नहीं खुलने दी। मंगलवार को दिन भर चले हंगामे के बाद अब दूसरा पक्ष मोर्चा खोलकर खड़ा हो गया है। दूसरे मोर्चे की मांग थी कि कलारी जहां खोली जा रही है, वही सही है। इसको लेकर उन्होंने नारेबाजी भी की। ऐसे में अब दोनों पक्ष आमने-सामने हैं।
समर्थक बोले कलारी दूर नहीं जानी चाहिए
बड़ी संख्या में जमा हुए पुरुषों ने लक्ष्मीगेट अंदर सड़क पर जमकर नारेबाजी की। उनका नारा था कि ‘कलारी यहीं खुलनी चाहिए’। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पार्षद महिलाओं को भड़का रहे हैं। महिलाएं समझ नहीं पा रहीं। बोले अगर कलारी दूर खोली गई तो आने-जाने में दिक्कत होगी। कहा ऐसे में गिरने का डर भी है। यहीं, पास में कलारी खुलेगी तो दूर नहीं जाना पड़ेगा।
दूसरे मोर्चे को महिलाओं का नहीं मिला साथ
एक तरफ जहां मोहल्ले की मुख्य सड़क पर शराब की दुकान खोले जाने से रोकने के लिए महिलाएं और युवा धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी तरफ 20 मीटर की दूरी पर दुकान खोलने की मांगें करने वाले मोर्चा संभाले हुए थे। हालांकि दुकान के समर्थकों में महिलाएं शामिल नहीं थीं।
पुलिस कर रही गश्त
शराब की दुकान को लेकर बरपा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक पुलिस के लिए शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे लोग ही चुनौती बने थे लेकिन अब दूसरा मोर्चा भी तैयार हो गया है। ऐसे में यहां कोई टकराव न हो जाए, इसको लेकर पुलिस हर घंटे में गश्त कर रही है। साथ ही जैसे ही नारेबाजी की सूचना मिल रही तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जा रही है।
पार्षद पर बरसे दूसरे पक्ष के समर्थक
शराब की दुकान मुख्य सड़क पर खोले जाने का विरोध कर रहे पार्षद पर दुकान के समर्थक जमकर बरसे। उन्होंने पार्षद पर दबाव बनाने का भी आरोप लगया। उनका कहना था कि दो वार्ड के पार्षद अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। कहा महिलाएं अभी इस बात को समझ नहीं रहीं।
क़िस्त नहीं जमा कर पायी तो जहर खाकर दी जान
बैंक वाले बना रहे थे जमकर दबाव
करधनी गिरवी रखी फिर भी क़िस्त पूरी नहीं हुयी
झांसी। बुंदेलखंड के झाँसी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसने सोमवार को जहर खा लिया था। पत्नी ने बताया कि पति ने बाइक किस्तों पर ली थी, जिसकी क़िस्त के पैसे पूरे नहीं हो पा रहे थे। उसने पैसों के लिए अपनी करधनी भी पति को गिरवी रखने के लिए दी थी। लेकिन काम नहीं बना। वहीं, कंपनी वाले क़िस्त के पैसे के लिए लगातार दवाब बना रहे थे।
विवरण के मुताविक ललितपुर के चौबयाना मोहल्ले के रहने वाला 31 साल का ऊदल कुशवाहा पुत्र बाबू लाल कुशवाहा ने जहर निगल कर जान दे दी। पत्नी प्रति ने बताया कि सोमवार की सुबह वह घर से गाड़ी की क़िस्त जमा करने की बात कहकर निकला था। लेकिन शाम को जब 5 बजे घर आया तो निढाल था। इसके बाद ऊदल कमरे में जाकर लेट गया। पत्नी ने उसे खाना खाने के लिए उठाया तो वह नहीं उठा। ऊदल की पत्नी ने बताया कि पति के मुंह से दवा की बदबू आ रही थी। इसके बाद वह मोहल्ले के लोगों के साथ पति को लेकर ललितपुर के सरकारी अस्पताल पहुंची, जहां उसका कुछ घंटे इलाज चला फिर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां ऊदल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
गाड़ी की क़िस्त को लेकर परेशान था ऊदल
मृतक ऊदल की पत्नी प्रीति ने बताया कि पति ने दो माह पहले एक बाइक क़िस्त पर खरीदी थी। क्योंकि पति मजदूरी करता था तो ऐसे में वह बाइक की क़िस्त के पैसे नहीं जुटा पा रहा था। वहीं, जिस कंपनी से मोटरसाइकिल फाइनेंस कराई थी, उसके रिकवरी एजेंट उस पर क़िस्त जमा करने को लेकर दवाब बना रहे थे। इसी बात को लेकर वह परेशान था।
पत्नी ने करधनी गिरवी रखने को दे दी थी
ऊदल की पत्नी प्रीति दूसरों के खेत पर फसल कटाई के लिए दिहाड़ी पर जाती है। उसने बताया कि पति के पास क़िस्त भरने के पैसे नहीं थे तो उसने अपनी चांदी की करधनी पति को गिरवी रखने के लिए दे दी। पति करधनी लेकर सुबह 9 बजे घर से निकल गया था।
पत्नी से बोला पैसे नहीं मिल पाए
ऊदल पत्नी की करधनी लेकर क़िस्त जमा करने के लिए निकला था। ऊदल के साले ब्रजेश कुशवाह ने बताया कि ऊदल जब शाम को घर आया तो पत्नी से सिर्फ इतना ही बता सका कि करधनी से भी बाइक के पैसे पूरे नहीं हुए। इसके आगे वह कोई जानकारी नहीं दे सका। ब्रजेश ने बताया कि साल 2013 में उसकी बहन की शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें 7 साल की बेटी रितिका, 5 साल का ऋतिक और 4 साल की खुशबू है। पति की मौत से पत्नी रो रोकर बदहवाश हो गई है।
साला बोला- पुलिस से करेंगे शिकायत
मृतक ऊदल के साले ब्रजेश का कहना है कि क़िस्त को लेकर कुछ लोग उस पर दवाब बना रहे थे। लेकिन उसने किसी को इसके बारे में नहीं बताया। बोले कि अंतिम संस्कार बाद पुलिस से शिकायत करेंगे।
बुंदेलखंड हमारे लिए जरूरी हैः कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह
बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा
झांसी। बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर झांसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग की गई।
इस अवसर पर कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना इस क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं। ज्ञापन में ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर बताया गया कि 12 मार्च 1948 को बुंदेलखंड की 34 रियासतों को मिलाकर बुंदेलखंड राज्य का गठन किया गया था, जिसकी राजधानी नौगांव थी। बाद में इसे विंध्य प्रदेश का नाम दिया गया, लेकिन 1956 में इसे समाप्त कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बांट दिया गया, जो अन्यायपूर्ण था। 2011 की जनगणना और क्षेत्रफल के अनुसार बुंदेलखंड देश के 18वें या 19वें सबसे बड़े राज्य के रूप में योग्य है। अतः केंद्र सरकार से शीघ्र पृथक बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग की गई। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, मो. आरिफ कमाल, महिला सभा की जिलाध्यक्ष शारदा शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऊषा परिहार, बुंदेलखंड छात्र संघ अध्यक्ष राजू वंशकार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हर हाल में माह अप्रैल 2025 तक पूर्ण करें पेयजल योजना – जिलाधिकारी
डीएम ने पेयजल पुनर्गठन योजना का किया निरीक्षण
ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की ली जानकारी
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल की आपूर्ति हेतु अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी पेयजल झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने माह अप्रैल तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने योजना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की निवासियों को ग्रीष्म काल में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए झाँझी पेयजल पुनर्गठन योजना के बबीना वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर क्लियर वाटर लाइन को और छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी पेयजल पुनर्गठन पेयजल योजना का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना का कार्य माह अप्रैल 2025 समयावधि में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि गर्मी के दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्लान को देखा और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की टेस्टिंग की जानकारी ली। उन्होंने वाटर टेस्टिंग की विधि के बारे में भी विशेषज्ञ से विधिवत सूचनाएं प्राप्त की। उन्होंने डाली जा रही राइजिंग मेन लाइन कार्य को देखा और सभी कार्य अप्रैल माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने डिस्ट्रीबूशन लाइन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्ट्रिब्यूशन लाइन डाले जाने का कार्य तीव्रता के साथ पूर्ण करने के भी निर्देश दिए ताकि भीषण गर्मी में नगर वासियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने टेस्टिंग पिट का निरीक्षण किया और निर्देश दिए की मानक अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें, लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि प्राप्त पाइपों का सैम्पुल लेकर गुणवत्ता की जांच करा ली गई है। गुणवत्ता मानक अनुसार पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बिजौली सीडब्ल्यूआर एंव परियोजना में बन रहे ओवरहेड टैंक निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति को भी देखते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने झाँसी पेयजल पुनर्गठन योजना का निरीक्षण करते हुए डाली जा रही डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को देखा। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की गहराई को भी सत्यापित किया तथा त्वरित गति से कार्य करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी को माह अप्रैल 2025 तक योजना का कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी तरह की संवेदनहीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मुकेश पाल कार्यदाई संस्था के सदस्य एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा : डॉ. बाबूलाल तिवारी
स्कूल चलो अभियान का शिक्षक विधायक ने किया शुभारंभ
15 जुलाई तक चलेगा “स्कूल चलो अभियान
छात्र- छात्राओं के साथ जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झांसी। जनपद में “आओ स्कूल चलें अभियान” का शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने विधिवत् शुभारंभ किया। कम्पोजिट विद्यालय परिषदीय आदर्श कचहरी चौराहा नगर क्षेत्र झाँसी के प्रांगण में अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को टीका लगाते हुए उनका परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंन निर्देश दिए कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराया जाना सुनिश्चित करें।
जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में गांव के हर बच्चे को चिन्हित कर शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूर्ण करना है। इसके लिए प्रातः विद्यालय खुलने के पश्चात ही संपूर्ण विद्यालय स्टाफ प्राथमिकता से यह कार्य करें, शिक्षकों की टोली घर- घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करें। जुलाई माह में नए सत्र की आकर्षक योजनाओं की जानकारी माता-पिता को दी जाए। गांव में साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु हर बच्चे के नामांकन के महत्व को भी समझाया जाए। उन्होंने कहा कि हर बच्चा नामांकित हो तथा प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित अवश्य हो ताकि उसके शैक्षिक स्तर में बढ़ोतरी हो सके।
शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने शिक्षकों को इनोवेटिव आइडिया देते हुए कहा कि शिक्षक कक्षा एक और छह में नए छात्रों के लिए नई गतिविधियां तथा नए-नए नवाचारों से आच्छादित शिक्षण पद्धति अपनाएं, उन्होंने कहा कि बच्चों को पुस्तकालय के साथ ही एस्ट्रोनॉमी लैब की भी जानकारी दें और उन्हें नए-नए अनुभव को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करें। परिषदीय विद्यालयों में पहले ही डीबीटी योजना के माध्यम से बच्चो के लिए निशुल्क ड्रेस, जूते मोजे और बैग हेतु इस सत्र में भी प्रेषित करने की घोषणा सरकार द्वारा की जा चुकी है। पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है। कायाकल्प और मिशन प्रेरणा के बाद परिषदीय विद्यालय नए कलेवर में किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नही हैं। हर कक्ष प्रिंट रिच, रीडिंग कॉर्नर, एनबीटी की पुस्तकों और विभागीय सामग्री से तैयार है। जनपद में निपुण भारत के अंतर्गत सभी निर्देशों के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक तैयार हैं।
“स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत आज प्रथम दिवस विद्यालयो के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रति लगाव पैदा करने अध्यापकों के प्रति सम्मान बनाने विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने उनका ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज का दिन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने इस अवसर पर समुदाय को जागरूक करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एक जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया। उपस्थित सभी अध्यापकों को स्कूल चलो अभियान की सफलता की शुभकामनाएं दी। बच्चे नारे लिखी हुई तख्तियां के साथ बैनर लेकर नारे लगाते हुए क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाने हेतु निकले क्षेत्र में भ्रमण के बाद रैली का समापन विद्यालय प्रांगण में किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ पुस्तक, मिष्ठान एवं स्ल्पाहार वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ,खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र श्रीमती अंतिमा, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा अनुज कुमार, प्रधानाध्यापिका हेमलता त्रिपाठी, सहायक अध्यापक बबीता यादव, अमित श्रीवास्तव, रजनी साहू ,अनीता रिछारिया, शशि अग्रवाल ,प्रसून आर्य, लोकेंद्र, रईस अहमद सिद्दीकी ,रवि कुमार, विवेक तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील द्विवेदी जिला स्काउट मास्टर बेसिक झांसी द्वारा किया गया। आभार जिला समन्वयक अनुज कुमार द्वारा किया गया।