झांसी : पहले कहा बच्चे को डांट देना और डांट दिया तो दर्जन भर टूट पड़े

दुकानदार को जमकर पीटा , शिकायत पुलिस से
झांसी। बच्चे को डांटने पर उसके परिजनों ने दुकानदार के परिवार को जमकर पीट दिया। सुबह परिजनाें ने बच्चे को उधार सामान देने से मना कर दिया। शाम को दुकानदार ने बच्चे को सामान नहीं दिया और डांटकर भगा दिया। बच्चा रोते हुए घर पहुंचा तो परिजन भड़क गए और आकर दुकानदार व् उसके परिवार वालों के साथ जमर मारपीट कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
विवरण के मुताविक देवलाल चौबे अखाड़ा मोहल्ला निवासी सुधीर कुशवाहा की मोहल्ले में किराना की दुकान है। रजनी कुशवाहा ने बताया कि एक परिवार की दुकान पर उधारी चलती है। शनिवार सुबह परिजन दुकान पर आए और बोले गए कि बच्चे दुकान पर आए तो कोई चीज उधार मत देना। थोड़ा डांट दिया करो। शाम को बच्चा दुकान पर आया तो ससुर ने बच्चे को डांट दिया। एक छोटा-सा डंडा था, जिसे धीरे से बच्चे को मार दिया। बच्चा रोते हुए घर पहुंच गया। इस पर 5 से 6 लोग आए और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। महिलाए बचाने गई तो मारपीट की। मारपीट का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

झांसी : बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

प्रधानमंत्री; गृहमंत्री और रक्षामंत्री का फूंका था पुतला
झांसी। बुंदेलखंड को राज्य बनाने की मांग कर रहे बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला जलाया था। उन्होंने इसे सांसदों की मर्जी भी बताया था। साथ ही कहा था कि पीएम ने राज्य निर्माण का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ।
मालुम हो कि बीते बुधवार को बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह की तस्वीर छपा पोस्टर पुतले पर चस्पा कर कचहरी चौराहा पहुंचे थे। यहां उन्होंने तीनों नेताओं का पुतला जलाते हुए बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए नारेबाजी भी की थी। हालांकि इस प्रदर्शन की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वहीं, भानु सहाय ने इस प्रदर्शन को बुंदेलखंड की नौ लोकसभा के सांसदों का अप्रत्यक्ष समर्थन करार दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने सांसदों के पुतले दहन कर ये ऐलान किया था कि यदि सांसद प्रधानमंत्री को बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए पत्र नहीं लिखते तो ये माना जाएगा कि वह उनका पुतला दहन करने के पक्ष में हैं। पत्र लिखने के लिए भानु सहाय ने उन्हें 15 दिन का समय भी दिया था। लेकिन सांसदों ने पत्र नहीं लिखा।

हर संसद सत्र में जलाएंगे पुतला
पीएम, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से पहले भानु सहाय ने बुंदेलखंड के 9 सांसदों का भी पुतला फूंका है। उनका कहना था कि ये सांसद पीएम को उनका वादा याद दिलाने के लिए पत्राचार नहीं कर रहे। पीएम का पुतला फूंकने के दौरान ही भानु सहाय ने एलान कर दिया था कि वह संसद के हर सत्र की शुरूआत में पीएम समेत तीनों नेताओं के पुतले जलाएंगे। इसी के बाद पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि भानु सहाय ने पुतला जलाने के साथ ही सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की है।

झांसी : सखी के हनुमान मंदिर में भजनों की प्रस्तुति ने दर्शको का मन मोहा

झांसी। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन झांसी के तत्वाधान में अष्टमी एवं रामनवमी के असर पर बुन्देली सांस्कृतिक भजनों की प्रस्तुति अंतर्राष्ट्रीय नीरज एण्ड पार्टी झांसी द्वारा सखी के हनुमान मंदिर झांसी पर संपन्न हुई मंदिर के पुजारी द्वारा कलाकारों को तिलक चंदन लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में हरविन्द कुमार नीरज मुख्य गायक एवं गायिका रीना जी, मदन भारती, सुरेंद्र कुशवाहा, कमलेश वर्मा आदि ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया नीरज द्वारा गीत ये दुनियां चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना लोगों ने खुब पसंद किया बही रीना जी द्वारा अंम्बे मां शेरोवाली भरदो मां झोली खाली माता बहनों ने खूब नृत्य किया कार्यक्रम का संचालन सखी के हनुमान मंदिर के पुजारी जी द्वारा किया गया।

झांसी : सरकारी भूमि चक रोड पर कब्जे की शिकायत का मौके पर जाकर करें निस्तारण-जिलाधिकारी

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
झांसी। तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जा संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को टीम बनाते हुए मौके पर जाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस जनसुनवाई मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइनध्आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय समय पर शासन स्तर से उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थीया रेखा कुशवाहा पत्नी प्यारेलाल कुशवाहा निवासी घसायपुरा बरुआसागर जिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की मौजा फुटेरा के गाटा सं0 3555 रकवा 1 डिसमिल 0.0040 है० है, जो राजस्व मे दर्ज है। जिसकी मालिक काबिज है, प्रार्थीया की उक्त भूमि पर कालीचरन पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी कटरा प्रार्थीया के उपरोक्त भूमि पर जबरन कब्जा करते हुये अपना मकान निर्माण कर रहे है। प्रार्थीया ने मौके पर जाकर देखा तो विपक्षी को रोका तो निर्माण कार्य करने से नही माने एवं धमकी दी कि तुम्हे जो करना हो कर लो हम तुम्हारी जमीन पर मकान बनाकर रहेगे उक्त सम्बन्ध में प्रार्थीया ने थाना बरुआसागर में शिकायत की तो विपक्षी के खिलॉफ कोई कार्यवाही नही की गयी जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस झाँसी में जितेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी सिजवाहा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ग्राम सिजवाहा ब्लॉक बबीना में ललितपुर वाईपास व 27 झांसी शिवपुरी क्रांसिंग प्वांइट ग्राम सिजवाहा में स्थित है जिसमें 44 की चैड़ाई पर अवैध कब्जा हो जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिती व दुर्घटना होती है जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर पैमाइश करते हुए रोड को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती देवयानी, एएसपी शिवम आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्रीमती स्नेहा तिवारी, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।

वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग : निचले स्तर पर मामलों को लंबित रखने वाले कर्मियों की जिम्मेदारी करें नियत – मनोज कुमार सिंह

जीरो पावर्टी अभियान की लॉचिंग इसी माह प्रस्तावित
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को 12 अप्रैल तक करें पूरा
झांसी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान का मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में इसी माह बड़े स्तर पर लांच किया जाना प्रस्तावित है। लॉचिंग में अलग-अलग जनपदों के 25 से 30 हजार लाभार्थियों को पीएम आवास, सीएम आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं के लाभ वितरित किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 10 लाख 46 हजार ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया थी, जिनके पास घर नहीं है या पक्का घर नहीं है। इसमें से 9 लाख 73 हजार परिवारों को बीडीओ द्वारा प्रमाणित (वैलिडेट) किया गया है, यह एक अच्छी प्रगति है। उन्होंने कहा कि सभी सीडीओ का प्रयास होना चाहिये, चिन्हित सभी पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाये। अभियान के तहत चिन्हित परिवारों की सवा लाख रुपये की सालाना आमदनी सुनिश्चित कराना है। इसमें कौशल विकास मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए चिन्हित परिवारों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्किलिंग और अपस्किलिंग के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीएम युवा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की सभी सीडीओ द्वारा नियमित मॉनीटरिंग कर ज्यादा से ज्यादा आवेदनों को स्वीकृत और डिसबर्स कराने का प्रयास किया जाये। बैंकर्स कमेटी की नियमित बैठक कर अधिक से अधिक आवेदनों के निस्तारण पर बल दिया जाये। जिन बैंकों में सर्वाधिक एप्लीकेशन पेंडिंग हैं, उन बैंकों का संबंधित जिलाधिकारी एवं सीडीओ द्वारा निरीक्षण किया जाये। रेट के पुनरीक्षण में आसपास के गांव का सर्किल रेट लगभग समान होना चाहिये। इस बात का ध्यान रखा जाये कि कहीं भी असामान्य तरीके से सर्किल रेट की बढ़ोत्तरी न हो। रेट रिवीजन की आवश्यकता न होने पर उसी सर्किल रेट को लागू किया जा सकता है। रेट रिवीजन के समय सीमावर्ती जनपदों से लगे गांव के सर्किल रेट को भी ध्यान में रखा जाये। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को 12 अप्रैल तक पूरा करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती लीना जौहरी, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव श्रम डॉ. शंमुगा सुंदरम, सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव, प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता सहित एनआईसी झांसी में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, सीडीओ जुनैद अहमद एंव अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरुआसागर : बड़े धूम धाम से मनाई अशोक सम्राट जंयती

सभी ने समाज की एकता पर दिया बल
झांसी। बुन्देलखण्ड झांसी जनपद के बरसागर में अशोक सम्राट जंयती पर कुशवाहा समाज भव्य रूप से नगर में शोभायात्रा निकाली गयी हैं। नगर मे शोभायात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया है। वहीं तेज आवाज में अंजलि सैनी के वक्ता पर पूरा मंच शांत रहा। वहीं पूर्व विधायक शीतल कुशवाहा ने शोभायात्रा को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया । जुगल किशोर कुशवाहा एडवोकेट ने समाज की एकता पर बल दिया। दयाराम मुखिया झांसी, भूपत कुशवाहा नगर अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया। नंदराम कुशवाहा, पूर्व मंत्री म. प्र. ने समाज की एकता पर बल दिया। स्थानीय नेताओं में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा, नंदू कुशवाहा (बैटरी ), ओमी कुशवाहा, काशीराम कुशवाहा , पूर्व प्रधान (फुटेरा) निरवेन्द कुशवाहा, प्रधान हरपुरा धनीराम कुशवाहा, पार्षद कमलेश कुशवाहा, बालकिशन कुशवाहा , वीरेंद्र कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, एडवोकेट, युवा नेता ईलू कुशवाहा, किस्सू मेंबर, फुटेरा प्रधान बाल मुकुंद कुशवाहा ( बल्ली), अशोक कुशवाहा रोजगार , मनोज असटाया, युवा नेता . विक्की कुशवाहा सहित धर्मेंद्र कुशवाहा, ठाकुरदास कुशवाहा सहित आयोजक खूब चंद्र कुशवाहा (फौजी), जानकी कुशवाहा ( नन्ना), रामबाबू कुशवाहा, जयराम कुशवाहा , परमसुख कुशवाहा सहित दर्जनों कुशवाहा समाज के सेवी उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट / पवन जैन बरुआसागर

बरुआसागर : बंद कमरे में मिली सड़ी-गली युवक की लाश , फैली सनसनी

इलाके मे दुर्गंध आने पर हुई घटना की जानकारी
लॉक था कमरा, पुलिस छत के सहारे कमरे में पहुंची पड़ा था शव
पानी-खाना न मिलने से मौत की आशंका

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में बरुआसागर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहल्ला रक्षामाई मंदिर के पास बंद कमरे में युवक की सड़ी-गली लाश मिली। देर शाम इलाके में तीखी दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी हो हुई। छत सहारे पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विवरण के मुताविक मोहल्ला रक्षामाई मंदिर के पास रहने वाला धर्मेंद्र रजक (42) बेटा जगदीश रजक लवका बीमारी से पीड़ित था। उसका छोटा भाई आकाश उसकी देखभाल करता था। पिछले दिनों वह कहीं चला गया। इसके बाद लौटकर नहीं आया। शनिवार देर इलाके के लोग घरों के बाहर थे। तभी उन्हें धर्मेद्र के घर से तीखी दुर्गंध आई। लेकिन, पूरा मकान अंदर से बद था। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवजीत सिंह राजावत , उपनिरीक्षक रामकृपाल सिंह, उपनिरीक्षक राकेश पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। छत के सहारे पुलिस कमरे में पहुंची तो अंदर धर्मेंद्र की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। उससे तीखी दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने तुरंत गेट खोला गया। पुलिस न शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस की मानें तो शव पांच से छह दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

क्या बोले थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने बताया कि रक्षा माई मंदिर के पास से फोन आया कि एक मकान से बहुत बदबू आ रही है तो मौके पर जाकर देखा तो वहां बाहर से मकान पर लॉक लगे हुए थे । फिर छत पर जाकर कमरे में जाकर देखा तो धर्मेंद्र रजक मृत अवस्था में पड़ा था । उसके शरीर में कीड़े पड़ गए थे लोगों द्वारा बताया गया है कि मृतक धर्मेंद्र छत से कूदने के वजह से पैरालिसिस हो गया था वह ना चल पाता था और ना ही बोल पाता था एवं उसका छोटा भाई अरविंद पर 13 मुकदमा कानपुर, दो मुकदमे थाना नवाबाद, एक मुकदमा सीपरी बाजार में दर्ज है ।एवं आकाश जो मृतक धर्मेंद्र की देखभाल करता था उस पर भी मध्य प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था ।

क्या बोले मुहल्ला वासी
आसपास लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें पड़ोसियों ने बताया कि धर्मेद्र और छोटे भाई अरविदं और आकाश अपराध जुड़े रहे हैं। धर्मेद्र की देखभाल उसका छोटा भाई आकाश करता था। वह पिछले कई दिनों से दिखाई नहीं दिया है। आशंका जताई कि खाना और पानी न मिलने से उसकी मौत हो गई होगी। फिर भी जांच की जा रही है। इसी के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। पुलिस के अनुसार छोटा भाई अरिवंद पर झांसी और कानपुर में कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक धर्मेंद्र की मां का देहांत हो चुका है और धर्मेन्द्र के पिता जगदीश जो कहीं बाहर रहते हैं । जांच के बाद पता चलेगा आखिर मामला क्या है।
रिपोर्ट – पवन जैन बरुआसागर

झांसी : कैरियर निर्माण में सही मार्गदर्शन और ज्ञान की आवश्यकता होती है – डॉ. प्रवीण गुप्ता

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग का भव्य आयोजन
झांसी। मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशाल सभागार में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, झांसी की छात्राओं के लिए भव्य कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पॉलीटेक्निक की छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविंद विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ. रोहिन विश्वनाथन, प्रबंध निदेशक अपूर्व शुक्ला एवं सचिव श्रीमती रत्ना विश्वनाथन के संरक्षण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
काउंसलिंग का संपूर्ण कार्यभार संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कैरियर निर्माण में सही मार्गदर्शन और ज्ञान की आवश्यकता होती है। सफलता के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और अपने कौशल को विकसित करें। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र स्वर्णकार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा आपका भविष्य आपके आज के प्रयासों पर निर्भर करता है। कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी सफलता को प्राप्त कर सकता है। असोसिएट प्रोफेसर इंजीनियर सुरेंद्र मोहन पाठक ने छात्राओं को विभाग का भ्रमण कराते हुए आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी।
कैरियर काउंसलिंग में विशेषज्ञ मयंक निगम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अवसर उपलब्ध हैं। सही क्षेत्र का चयन और उस पर फोकस करना ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रवीण गुप्ता ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा शिक्षा सिर्फ डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व को निखारने और आत्मनिर्भर बनाने का साधन है। अपने सपनों को साकार करने के लिए हमेशा सीखते रहिए। काउंसलिंग सत्र में छात्राओं ने अपने करियर से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे और आगे भी मार्गदर्शन प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं काउंसलर्स को धन्यवाद दिया गया।

झांसी : हाई-वे पर निरंतर कराई जाएं पेट्रोलिंगः सीडीओ

ट्रक चालकों के खिलाफ होगा सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का मुकदमा
18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं द्वारा निजी वाहन से स्कूल आए तो उके अभिभावकों को जारी होंगे नोटिस
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में “जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर स्थित ब्लैक स्पॉट पर नियंत्रण हेतु टोलों पर पेट्रोलिंग व्हीकल्स की संख्या में वृद्धि लाते हुये हाई-वे पर निरंतर पेट्रोलिंग करायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी हाईवे पर अनावश्यक रुप से खड़े ट्रकों एवं भारी वाहनों की पार्किंग को नियंत्रित करने के लिये ट्रक चालकों को प्रेरित करे, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित ट्रक चालक के विरुद्ध सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने कहा कि जनपद झांसी के शहरी मार्गो पर संचालित पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत स्ट्रीट वेण्डर्स एवं फूड वैनों की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इसके साथ ही सर्किट हाउस से इलाईट चौराहा जाने वाले मार्ग, परशुराम चौक एवं बीकेडी चौराहे से स्टेशन रोड के आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की भी कार्रवाई करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त माध्यमिक, बेसिक एवं उच्च स्तरीय विद्यालयों में यातायात हेतु प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्राईवेट वाहनों के ओवरलोडिंग न होने एवं फिटनिस सम्बन्धी प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में ऐसे वाहनों को विद्यालयों में पूर्णरुप से प्रतिबन्धित किया जाये, इसके साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं, जो निजी वाहनों से विद्यालय आते है, उनके अभिभावकों को अवगत कराते हुये सम्बन्धित विद्यालयों को नोटिस जारी करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अन्तर्गत प्रवर्तन दल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इलाईट चौराहा के आस-पास अवैध रुप से वाहन पार्क करने वाले चार पहिया वाहन चालकों को पार्किंग हेतु अपने वाहन नगर निगम द्वारा तैयार मल्टीलेबिल कार पार्किंग में पार्क करने के लिये प्रेरित करें, इस कार्य में आपत्ति जताने वाले चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।

जनपद में 28 ब्लैक स्पॉट चयनित
बैठक के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में माह मार्च 2025 तक जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 43.24 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 61.84 प्रतिशत की कमीं आयी है। इसी प्रकार विगत माह की तुलना में माह मार्च 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत एवं मृतकों की संख्या में 45 प्रतिशत की कमीं हुई है। उन्होने बताया कि जनपद झांसी में कुल 28 ब्लैक स्पॉट चयनित हैं, जिनमें से 08 लोक निर्माण विभाग एवं 20 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्बन्धित है, जिन्हें सम्बन्धित विभागों द्वारा ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है।

यह अफसर रहे मौजूद
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हेमचन्द्र गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. सुजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, साईट अभियंता एनएचएआई अमन कौशिक, अधिशाषी अभियंता विद्युत रेनु वर्मा, अधिशाषी अभियंता नगर निगम श्रीमती मीना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

झाँसी : पूनम शर्मा बनीं फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) की 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष

महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता और नीति-निर्माण में नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम
झांसी। देश के महिला-केंद्रित व्यापार एवं उद्यमिता मंच फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के 41वें वार्षिक सत्र के अवसर पर सुश्री पूनम शर्मा ने एफएलओ की 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। एफएलओ, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) का महिला प्रभाग है और यह दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे पुराना और प्रमुख महिला-नेतृत्व वाला व्यापारिक चैंबर माना जाता है।
इस अवसर पर पूनम शर्मा ने कहा कि मेरे नेतृत्व में एफएलओ का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को ताकत देना होगा — ऐसी आवाज़ जो न केवल समाज की सोच को बदल सके, बल्कि नीति-निर्माण और आर्थिक निर्णयों को भी प्रभावित कर सके। हम ऐसा वातावरण बनाएंगे जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, नेतृत्व करें और उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांति लाएं। एफएलओ की नई राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सुश्री शर्मा का कार्यकाल वर्ष 2025-26 तक रहेगा। अपने इस कार्यकाल के दौरान वह महिलाओं को नेतृत्व और आर्थिक भागीदारी में आगे लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों का संचालन करेंगी। उनका फोकस विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, कौशल विकास, स्टार्टअप्स को सहयोग, और नीति-स्तर पर महिला हितैषी निर्णयों को बढ़ावा देना रहेगा।
उनका समर्पण महिला सशक्तिकरण के प्रति भी रहा है। उन्होंने वीरांगना फाउंडेशन के माध्यम से महिलाओं के लिए अनेक सामाजिक और आर्थिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है। एफएलओ की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती शर्मा का ध्यान महिलाओं को नई सोच और नवाचार की शक्ति से जोड़ने, उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने और भविष्य की नीतियों में महिलाओं की भूमिका को सशक्त करने पर केंद्रित रहेगा। वे चाहती हैं कि महिलाओं की भागीदारी सिर्फ घरेलू सीमाओं तक सीमित न रहकर, वह उद्योग, व्यापार, तकनीक, नीति-निर्माण और नेतृत्व की हर दिशा में मजबूत हो।