झाँसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली एक और एतिहासिक उपलब्धि
आईआईआरएफ 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और यूपी में 4 वां स्थान
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2025 में भारत में 35 वां स्थान और उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। यह सफलता केवल एक संस्थान की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की वर्षों की कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कुलपति ने आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सोमा अनिल मिश्रा और उनकी समर्पित टीम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। यह उनकी अथक मेहनत, नवाचार और गुणवत्ता उन्मुख शिक्षण का ही परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय इस प्रतिष्ठित सूची में अपनी पहचान दर्ज करा सका है। साथ ही, विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुनील कुमार काबिया और उनकी समर्पित टीम की भी सराहना की गई है।
कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि “बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने IIRF 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और उत्तर प्रदेश में 4वां स्थान प्राप्त कर हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता को एक नया आयाम दिया है। यह उपलब्धि न केवल विभाग की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि विश्वविद्यालय की निरंतर विकासशील सोच और नवाचार आधारित शिक्षा प्रणाली को भी दर्शाती है।
इस समारोह में विशेष रूप से प्रो. देवेश निगम, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. आलोक कुमार वर्मा, प्रो. काव्या दुबे, डॉ. पीयूष भारद्वाज, डॉ. अनु सिंगला, डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. लवकुश द्विवेदी, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. शशि आलोक, श्री अनिल बोहरे, डॉ. अतुल प्रकाश खरे, डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ. आशीष वर्मा, आर्किटेक्ट राहुल पाठक, आर्किटेक्ट शादीलाल, डॉ. संदीप वर्मा, हेमंत चंद्रा सुश्री हितिका यादव, शिवांगी तिवारी श्री राकेश नायक सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
झाँसी : कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डॉ. राजशेखर
अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य पूरे किए जाएं
निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा
एमडी जलनिगम को दिया सुझाव, पानी की वेस्टेज हो कम – लोगों को करें जागरूक
ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो
झांसी। उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने विकास भवन सभागार में जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन दस ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा की। उऩ्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य शत-प्रतिशत पूरे किए जाएं, अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि बुन्देलखण्ड जैसे ड्राई एरिया में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है परन्तु मैनपॉवर बढ़ाते हुए किए जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण करें और क्षेत्र में शत प्रतिशत शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 87 गाँव के सापेक्ष 37 गांव में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति है,शेष गांवों का कार्य पूर्ण करते हुए जल्द आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने टहेरका ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि झाँसी आने का उद्देश्य यही है कि गर्मी का मौसम है और क्षेत्र में पानी की समस्या है। अत: कार्यदाई संस्थाओं को मेन पावर बढ़ाकर काम जल्द पूरा करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कमिटमेंट करेंगे उसे शत प्रतिशत पूरा करना होगा। टाहेर का ग्राम समूह पेयजल योजना में 93 गाँव के सापेक्ष 43 गाँव कमीशन्ड हो गए हैं और 17 गावों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने इस माह 35 गाँवों में सप्लाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि मैन पॉवर बाराते हुए कार्य त्वरित गति से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक-एक गाँव चैकिंग की गई जिसमें पाइप लाइन डाले जाने में सड़क की गहराई, पाइप की गुणवत्ता तथा घर तक संयोजन को देखा गया। दूसरी बार पूरी क्षमता से पानी सप्लाई करने के बाद चेकिंग की गई और जहाँ समस्या पाई गई उसे तत्काल ठीक कराया गया। इस प्रयास से गांव में शत प्रतिशत पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य अभियंता जल निगम राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बरुआसागर : भगवान निषादराज की जयंती उल्हास, उत्साह के साथ मनाई गई
नगर में भव्य शोभायात्रा का हुआ जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत
झाँसी / बरुआसागर। भारतीय मछुआ महासंघ के तत्वाधान में निषाद राज जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर सहित आसपास क्षेत्रों के मछुआरे समाज के लोगों ने भारी तादात में भाग लिया। भगवान श्री राम के अन्न भक्त निषाद राज की जयंती पर भारतीय मछुआ महासंघ के तत्वाधान में रक्षामाई मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई पुनः रक्षामाई मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गई। शोभायात्रा में टैक्टर पर रखी नांव में भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं माता सीता के स्वरूप विराजमान रहे तथा निषादराज नाव को चलाने की मुद्रा में बैठे हुए थे। और सबसे आगे मां काली की प्रतिमा ठेले पर विराजमान होते हुए चल रही थी। इसने पीछे मछुआरे समाज के गणमान्य व्यक्ति सिर पर पगड़ी पहने हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में मछुआरे समाज के पुरुष एवं महिलाएं, बच्चे आदि जयकारे गुंजायमान कर रहे थे। शोभायात्रा रक्षामाई मंदिर से प्रारम्भ हो कर सिनोनिया फाटक, कटरा, चौक बाजार, मिलान, मातवाना, किले के रास्ते से सनोरा, गुलाब बाग धाम, पुरानी सब्जी मंडी, इंदीवर नगर आदि स्थानों पर भ्रमण करती हुई पुनः रक्षामाई मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत विधायक प्रतिनिधि अमरसिंह कुशवाहा एंव मंडल अध्यक्ष रुपेश नायक ने किया ।शोभायात्रा में मछुआरे समाज के देवेन्द्र रायकवार अध्यक्ष, काशीराम रायकवार, रामसेवक रायकवार, मुन्ना लाल रायकवार, दीपक रायकवार, नत्थू ठेकेदार, हरदयाल रायकवार, पार्षद प्यारेलाल रायकवार, दिलीप रायकवार, एडवोकेट शंकर लाल रायकवार भाईजी, देशराज रायकवार, रामकुमार रायकवार ,हरचरन रायकवार, दयाल रायकवार, मुरारी रायकवार, आकाश रायकवार, दीनदयाल रायकवार, जीतू रायकवार, लखन रायकवार, पप्पू रायकवार, रायकवार, पप्पू रायकवार, रामस्वरूप रायकवार आदि नगर के गणमान्य नागरिक एवं मछुआरे समाज के लोग शामिल रहे।
झाँसी : प्रेमी की हत्या में प्रेमिका सहित चार को उम्र कैद , मामला मऊरानीपुर का
बीस बीस हजार अर्थदंड, कठोर पैरवी के चलते दो साल में आया फैसला
झांसी। लव रिलेशन में रहने के बाद किसी ओर अफेयर होने पर प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। लेकिन न्याय के द्वार न्यायालय ने अपर सत्र न्यायधीश एफटीसी कनिष्क कुमार सिंह की अदालत ने आरोपियों पर हत्या का आरोप सिद्ध होने पर प्रेमिका सहित चार लोगों को उम्र कैद की सजा ओर बीस बीस हजार रुपए अर्थदंड अदा करने का फैसला सुनाया है।पुलिस ओर शासकीय अधिवक्ता की ठोस पैरवी के चलते महज दो साल में फैसला न्यायालय ने सुन दिया है। अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता ज्ञान स्वरूप राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला हाथरस के सिकंदरा राऊ जमालपुर निवासी सत्येंद्र कुमार ने 21 मार्च 2023 को मऊरानीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका भतीजा कोचिंग पढ़ाने का कार्य करता था। 13 मार्च को शैलेन्द्र कुमार घर से कोचिंग पढ़ाने की कहकर निकला था। इसके बाद घर नहीं आया। उसने बताया कि 15 मार्च को उनके मोबाइल पर एक लड़की ने फोन करके बताया कि वह झांसी के मऊरानीपुर के रानीपुर अथाईपुरा निवासी भावना आर्य बोल रही हूं। वह ओर उसका भतीजा कई महीनों से एक साथ लिव रिलेशन में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। गत रात्रि उन दोनों में विवाद होने पर शैलेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सत्येंद्र का आरोप था कि उसके भतीजे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या करके साक्ष्य छिपाने के लिए फांसी पर लटका दिया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका भावना आर्य, उसके पिता बालकिशन, पिंकी उर्फ प्रेमकुमारी, नरेंद्र उर्फ नीरज, अर्जुन सेन के खिलाफ धारा 302,201 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए शासकीय अधिवक्ता द्वारा ठोस पैरवी करने पर सभी आरोपियों पर हत्या ओर साक्ष्य छिपाने का आरोप सिद्ध हो गया। इस पर न्यायालय ने आज सभी को उम्र कैद ओर बीस बीस हजार रुपए अर्थदंड अदा करने का फैसला सुनाया।
झाँसी : पंजीकृत लाभार्थियों के यहा सोलर पैनल लगाना सुनिश्चित करें- सीडीओ
शहरी क्षेत्र एवं निकायों पर करें फोकस, वेंडर्स डोर टू डोर दें योजना की जानकारी
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना कि समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए ताकि मार्च 2027 तक जनपद को आवंटित लक्ष्य पूरा किया जा सके।
उन्होंने योजना में प्रगति लाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने वेंडर्स को भी योजना में प्रगति लाए जाने हेतु संवेदनशील होकर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की जनपद में 1177 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने योजना अंतर्गत आवेदन कर दिया है परंतु उन्होंने अभी तक वेंडर्स का चयन नहीं किया है। ऐसे आवेदनकर्ताओं से वेन्डर्स सम्पर्क करते हुए सोलर स्थापित करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं समीक्षा बैठक करते हुए कहा जनपद में 743 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने आवेदन करते हुए वेंडर्स का चयन भी कर लिया लेकिन अभी तक सोलर पैनल नहीं लगवाया है ऐसे उपभोक्ताओं से वेंडर्स व्यक्तिगत संम्पर्क करते हुए सोलर पैनल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रधान मंन्त्री की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं और यह एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त उन्होंने लाइन लॉसेस वाले क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि बिजली चोरी को प्रभावी ढंग से रोका जा सके। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में सोलर पैनल लगाए जाने कार्य में प्रगति लाने के लिए उन्होंने पंजीकृत उपभोक्ताओं की सूची वेंडर्स को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी वैकल्पिक ऊर्जा वीरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद को 50 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक 2451 लाभार्थियों के यहां योजना अंतर्गत सौलर पैनल लगा दिए गए हैं। इस पहल में लोगों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी शामिल है और वित्तीय बोझ को कम करने के लिए भारी रियायती बैंक ऋण प्रदान किए जाते हैं। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण रमाकांत दीक्षित, अधिशासी अभियंता विद्युत श्रीमती रेनू वर्मा, उप प्रबन्धक अग्रणी बैंक भानु प्रताप सिंह, अटल जैन अटल एंटरप्राइजेज,जीतेंद्र सक्सेना, कल्याण सिंह सहित समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य वेंडर्स उपस्थित रहे।
झांसी : वक्फ संशोधन विधेयक बिल पास होने से गरीब मुस्लिमों को मिलेगा लाभ – प्रकाश पाल
मुस्लिम समुदाय ने केंद्र सरकार को किया धन्यबाद , जाहिर की ख़ुशी
झांसी। वक्फ विधेयक संशोधन बिल लोक सभा में पास होने पर आज भाजपाइयों के साथ मुस्लिम समुदाय ओर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए देश के प्रधान मंत्री ओर केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की ओर मिठाई वितरित कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ओर मुस्लिम समुदाय, पुरुष ओर महिलाओं ने जमकर हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार ओर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिठाइयां बांटी। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पास होने से जो आर्थिक संकट से जूझ रहे तथा हर मुस्लिमों को लाभ मिलेगा। उन्हें सम्मान मिलेगा। इस बिल के पास होने से जो अपराधिक मानसिक प्रवृति के लोग है, सिर्फ उन्हीं को बुरा लग रहा है। वक्फ विधेयक पास होने से मुस्लिम समुदाय के हित में कार्य होगा उनका विकास होगा। इस दौरान भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, व्यापारी नेता मन मोहन गैंडा, पुनीत अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपाई ओर मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
झाँसी : बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी बने शमसुद्दीन राईन
मुकेश अहिरवार को किया सभी जिम्मेदारियों से मुक्त
झांसी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने पूरे बुंदेलखंड मैं मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए शमसुद्दीन राईन को बुंदेलखंड प्रभारी बनाया गया जो झांसी मंडल के साथ चित्रकूट मंडल को भी दे खेंगे। पिछड़े समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए पूर्व मंडल प्रभारी कैलाश पाल को झांसी मंडल का मुख्य मंडल प्रभारी बनाया और उनके साथ जनपद ललितपुर के कैलाश नारायण यादव को भी मुख्य मंडल प्रभारी का दायित्व सौपा गया। पिछड़े समाज के साथ-साथ सर्व समाज में भाईचारा पैदा करके पार्टी से जोड़ने का काम करना है । इसी के साथ पूर्व झारखंड प्रभारी पूर्व बुंदेल खंड प्रभारी पूर्व मुख्य मंडल प्रभारी झांसी मंडल रामबाबू चिरगईया को जनपद ललितपुर का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पाली को झांसी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया। मुकेश अहिरवार को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया। पार्टी की कोई भी बैठक में मुकेश अहिरवार हिस्सा नहीं लेंगे ना ही कोई कार्यकर्ता से मिलेगें।
झांसी : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही – जिलाधिकारी
जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये जिला प्रशासन की अनूठी पहल
जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद में ट्रैफिक की समस्या निस्तारित
शहर के प्रमुख चौराहों पर अवैध पार्किंग पूर्णरुप से प्रतिबन्धित
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा जनपद झांसी में ट्रैफिक की समस्या के समाधान हेतु सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से संचालन हेतु परिलक्षित बाधाओं को हटाने और यातायात प्रबन्धन तकनीकों को लागू करने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिये जिलाधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, साथ ही समस्या को गम्भीरता से लेते हुये सर्वप्रथम जनपद के प्रमुख चैराहों यथा जेल चौराहा, इलाईट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, जीवनशाह तिराहा एवं मेडिकल कालेज के सामने स्थित रोड का लखनऊ से कुशल तकनीकी अधिकारियों की निगरानी में ड्रोन सर्वे कराया गया। ड्रोन सर्वे के उपरान्त तकनीकी अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीपीटी प्रेजेण्टेशन के माध्यम से ट्रैफिक की समस्या के निराकरण सम्बन्धी रणनीति का रोडमैप प्रस्तुत किया गया।
तीन चौराहों का हो रहा चौड़ीकरण
जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशन में प्रथम चरण में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेजेण्टेशन में दर्शायी गयी मेडिकल कालेज के सामने स्थित सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य किया गया, इसके साथ ही वर्तमान समय तक जनपद के कुल 03 चैराहों यथा इलाहाबाद बैंक चौराहा, जेल चौराहा एवं इलाईट चौराहे के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम एवं झांसी विकास प्राधिकरण के माध्यम से बजट आवंटित कर लोक निर्माण विभाग के निर्देशन में चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इंटरलाॅकिंग पद्धति की तकनीकी वाले सिस्टम स्थापित
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये जाने के लिये जिलाधिकारी द्वारा जनपद में नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर रुट निर्धारण, पिक-अप एवं ड्रोप प्वाइंट एवं नो पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिये गये हैं। रुट व्यवस्था लागू किये जाने हेतु नगर निगम के स्तर से बोर्ड में प्रस्ताव पारित कराने की कार्यवाही की जा रही है, इस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा आगणन कर कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। इलाईट चौराहा एवं मेडिकल कालेज क्षेत्र में साईनेज बोर्ड तथा इलाईट चौराहें के किनारे स्थित वन्दना स्वीट के पास वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हेतु इंटरलाॅकिंग पद्धति की तकनीकी वाले सिस्टम स्थापित किये जा चुके है।
वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराया जाएगा
ट्रैफिक की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा वेण्डरों की आजीविका को प्रभावित किये बिना शहर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर चलने वाले एवं स्थाई वेण्डरों को वेंडिंग जोन में स्थापित किये जाने हेतु कुल 04 वेंडिंग जोन जेल चौराहा, मेडिकल पुलिस चौकी, मेडिकल वीरांगना नगर एवं लेमन ट्री होटल के पास चिन्हित किये गये है, जिसमें से नगर निगम द्वारा जीवनशाह चौराहा, इलाईट चौराहा एवं जेल चौराहे के आस-पास खड़े होने वाले वेण्डरों को समीप बने वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय तक जेल चैराहा वेंडिंग जोन में 67 वेण्डर्स, मेडिकल पुलिस चैकी में 18 वेण्डर्स, मेडिकल वीरांगना नगर वेंडिंग जोन में 22 वेण्डर्स एवं लेमन ट्री होटल के पास स्थित वेंडिंग जोन में 33 वेण्डर्स को स्थानान्तरित किया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम एवं सरल बनाने के लिये विद्युत विभाग द्वारा जेल चौराहा, इलाईट चौराहा एवं मेडिकल कालेज क्षेत्र में स्थापित विद्युत पोलों को हटाकर भूमिगत विद्युत केबिल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे विद्युत पोलो के कारण निर्बांध ट्रैफिक व्यवस्था की आपूर्ति में सहजता एवं सुगमता हो सके।
मेडिकल कालेज के एक ओर ट्रैफिक की समस्या का निराकरण
ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार के दिन नगर निगम, झांसी विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के साथ कार्यो की निरंतर समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया, जिसके फलस्वरुप मेडिकल कालेज के एक ओर ट्रैफिक की समस्या का निराकरण किया गया तथा दूसरी ओर आवास विकास परिसर के माध्यम से बजट स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।
यातायात को प्रभावित करने वाले पेड़ों को को भी हटाया जाएगा
जिलाधिकारी द्वारा यातायात को व्यवस्थित किये जाने हेतु नगर निगम में स्थापित आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से पी0ए0 सिस्टम द्वारा प्रमुख चौराहों पर तैनात कार्मिकों की निगरानी में अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाने हेतु चौराहों पर अनावश्यक रुप से खड़े वाहनों एवं वेण्डरों को हटाने तथा इन्फोर्समेंट की कार्यवाही हेतु एनाउन्समेंट भी कराया जा रहा है, इस सम्बन्ध में प्रत्येक सप्ताह 01 हजार एनाउन्समेंट कराये जा रहे है, साथ ही मेडिकल कालेज क्षेत्र एवं इलाईट चैराहा क्षेत्र में टोइंग वैन के भी तैनात किया गया है। इलाईट चौराहा, जेल चौराहा तथा अग्रसेन चौराहा पर अनावश्यक रुप से स्थापित विद्युत पोलों को परिवर्तित/हटाये जाने के लिये नगर निगम एवं विद्युत विभाग तथा जेल चौराहा एवं मेडिकल कालेज के पास के क्षेत्र में यातायात को प्रभावित करने वाले पेड़ों को हटाये जाने हेतु नगर निगम एवं वन विभाग द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही की जा रही है। प्रत्येक माह यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चालान एवं अन्य कार्यवाहियां यातायात पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
जनपदवासियों से जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद झांसी में ट्रैफिक की समस्या का मौके पर निस्तारण दिखाई दे रहा है, जिससे जनपदवासी संतुष्ट हैं। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि जनपद के सभी सम्मानीय नागरिक यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग कर जनपद झांसी के विकास में सहयोगी बनें।
झाँसी : शिवहरे समाज समिति का होली एवं हिन्दू नव वर्ष मिलन उत्सव समारोह आयोजित
श्री सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत हुआ शुभारंभ
झाँसी। शिवहरे समाज समिति के तत्वाधान में श्री मुन्नालाल महाजन धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी सुभाषगंज में होली एवं हिन्दू नव वर्ष 2082 मिलन उत्सव समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के पूर्व उपसभापति जुगल किशोर शिवहरे एवं भूपेन्द्र गुप्ता , डॉ0 डी0 एस0 गुप्ता , लक्ष्मी नारायण शिवहरे (अजय एनक्लेव), चिम्मन लाल शिवहरे, सुबोध शिवहरे, भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष विजय शिवहरे (मोनू) के विशिष्ट आतिथ्य में व सेवानिवृत्त पूर्ति निरीक्षक रामसहाय शिवहरे की अध्यक्षता में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का व सामाजिक चेतना पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंजाम दिया गया । उक्त अवसर पर डॉ मुकेश गुप्ता सुनील शिवहरे, बृजकिशोर शिवहरे,आकाश शिवहरे, संजय शिवहरे, प्रेमनारायण शिवहरे, श्रीमती राजकुमारी शिवहरे, पवन शिवहरे, नीरज शिवहरे, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, पंकज शिवहरे, नकुल शिवहरे, दिलीप शिवहरे, मनीष शिवहरे ,गणेश शिवहरे, संदीप चौकसे, विनोद शिवहरे , चेतन कुमार गुप्ता, मोहन शिवहरे, मदन शिवहरे, नितिन शिवहरे, पवन शिवहरे , अनिल शिवहरे , बृजेश गुप्ता, शिवहरी चौकसे, रविंद्र शिवहरे, विजय शिवहरे,श्रीमती किरन शिवहरे, वंश गुप्ता, राजेंद्र शिवहरे , श्रीमती राममूर्ति गुप्ता, शिवम शिवहरे, हरिशंकर शिवहरे, महेश शिवहरे, एड0 रूपकिशोर शिवहरे, अरुण कुमार शिवहरे, सुदर्शन शिवहरे, एस0 एन0 गुप्ता, अवध विहारी शिवहरे, राधे कृष्ण शिवहरे, डॉ0 विहारी लाल शिवहरे, आशीष शिवहरे , राधे लाल शिवहरे, रामकुमार शिवहरे, श्रीमती चन्दा शिवहरे, श्रीमती रोशनी शिवहरे, यश प्रताप शिवहरे, ध्रुव शिवहरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन केशव सिंह शिवहरे द्वारा किया गया जबकि आभार मनीष शिवहरे द्वारा व्यक्त किया गया ।