अदालत का फरमान जारी : रेप पीड़िता को भगाने के मामले में दारोगा व महिला आरक्षी पर मुकदमा दर्ज
अब रेप पीड़ितों के झांसी के थानों में दर्ज नहीं हो रहे है मुकदमें
अदालत की शरण लेने पर मजबूर हो रहे हैं पीड़ित
मामला टहरौली थाना क्षेत्र का , चल रही अंधेरगर्दी
प्रदेश समाचार / झांसी। अब बलात्कार हो या अन्य वारदातों से पीड़ितों के झांसी के थानों में मुकदमा दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। एेसा ही एक ओर मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों को अदालत की शरण लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालही में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट की अदालत के आदेश पर टहरौली थाने की पुलिस ने दरोगा, महिला आरक्षी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी तक पुलिस अफसरों ने नामजद दरोगा व महिला आरक्षी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
विवरण के मुताविक टहरौली थाना क्षेत्र में एक 19 बर्षीय छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 21 जनवरी 2025 को जब वह स्कूल गई थी, तभी आरोपी सुमित परिहार ने उसे चाकू के बल पर अगवा कर ले गया। पीड़िता का आरोप है कि उसे नशे की दवा मिलाकर पानी पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो उसने खुद को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पाया। वहां आरोपी ने उसे धमकाते हुए बताया कि वह उसे बेचने के इरादे से यहां लाया है। लेकिन जब पीड़िता शोर मचाने लगी, तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता किसी तरह 22 जनवरी को श्रीधाम एक्सप्रेस से झांसी लौट आई और रेलवे प्रशासन को आपबीती बताई। इसके बाद रेलवे पुलिस ने उसके माता-पिता को सूचित किया और उसे न्याय किशोर बोर्ड झांसी को सुपुर्द कर दिया। पीड़िता के पिता ने 21 जनवरी को ही टहरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसके माता-पिता दिल्ली मजदूरी करने गए थे, तब 8 मार्च 2024 को सुमित परिहार, तिलक सिंह और चंदन ने उसके घर में घुसकर तमंचे के बल पर धमकी दी और सुमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता का आरोप है कि 23 जनवरी को जब वह टहरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई, तो वहां तैनात उपनिरीक्षक रामशंकर कटियार और महिला कांस्टेबल सविता पटेल ने उस पर दबाव बनाकर जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। पीड़िता के अनुसार, पुलिस ने अभियुक्तों से साठगांठ कर उसे और उसके परिवार को धमकाया और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी।
समझौता नहीं करेगी तो परिजनों को फंसा देंगे झूठे मुकदमों में
आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों ने 4 फरवरी को पीड़िता के घर पहुंचकर उसे जबरन राजीनामा करने का दबाव डाला और धमकाया कि यदि वह समझौता नहीं करेगी, तो उसके पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और आरोपियों की मिलीभगत से उसे और उसके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है।
एसएसपी और डीआईजी से भी मांगा था न्याय
जब टहरौली थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़िता ने 25 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके अलावा, उसने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
अदालत की लेना पड़ी शरण
जब रेप पीड़िता छात्रा को पुलिस अफसरों से न्याय नहीं मिला तो उसे अदालत की शरण लेना पड़ी है। पीड़िता ने विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले को अदालत ने गंभीरता से लिया और टहरौली थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
दरोगा और महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा
अदालत के आदेश पर टहरौली थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टहरौली थाने में तैनात उप निरीक्षक रामशंकर कटियार, महिला सिपाही सविता पटेल तथा रेप का आरोपी सुमित परिहार, मनोहर परिहार, चंदन तथा तिलक सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। भारतीय न्याय संहिता की धारा 87, 64(2)(m), 123, 351(3), 352 तथा एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(v) के चार्ज लगाए गए हैं।
सीओ करेंगे जांच
उक्त मुकदमे की जांच टहरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रोत्रिय को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि “टहरौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रामचरितमानस की कथा हमें सनातन संस्कृति का संदेश देती है – विनोद चतुर्वेदी
निकली विशाल कलश यात्रा , श्री राम वाटिका में हुआ शुभारंभ
झांसी । झांसी के बरुआसागर में नव संवत्सर के उपलक्ष्य में चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से दिव्य श्री राम कथा ज्ञान गंगा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ भाऊ का मंदिर श्री राम वाटिका में आज से शुभारंभ हुआ कलश यात्रा बड़ी माता मंदिर से श्री रामचरितमानस के पूजन के साथ कलश पूजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में माताएं कलश लेकर एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ रथ पर राम दरबार विराजे थे ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुन पर थिरकते हुए भक्त चले साथ में कथा व्यास धर्म गुरु पंडित विनोद चतुर्वेदी महाराज एवं आचार्य ब्राह्मणों के साथ शंख ध्वनि झालर यंत्र बज रहे थे । मुख्य यजमान बालचंद राय- श्रीमती कुसुम देवी श्री रामायण जी को सिर पर लेकर चल रहे थे कलश यात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं पूज्य महाराज को माल्यार्पण कर स्वागत किया! कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद श्री राम वाटिका पहुंची जहां आरती के बाद श्री राम कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज ने श्री रामचरितमानस जी को कलयुग में श्री रघुनाथ जी का स्वरूप बताया उन्होंने कहा कि रामचरितमानस की कथा हमें सनातन संस्कृति का संदेश देती है एवं राम जी के चरित्र का अनुशरण यदि आज की पीढ़ी करती है तो वह संस्कारवान बनेगी श्री राम जी ने जीवन पर्यंत मर्यादा का एवं अपने पिताजी के वचनों का पालन किया धर्म रक्षा हेतु अवतरित हुए श्री राम जी ने संसार के स्त्री पुरुषों को मर्यादा में रहने के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति पूर्ण विश्वास करना बताया कथा के पूर्व यजमान बालचंद्र राय-श्रीमती कुसुम देवी, मनोज राय-नविता राय,मनोज साहू-कविता साहू, महेश श्रीवास्तव-श्रद्धा देवी, सचिन चौरसिया-रजनी, अतर सिंह परिहार-भगवती,, प्रमोद अलीज़ा- मीरा , प्रेम नारायण राय- कलावती ने पूजन किया संगीतकारों ने भजन प्रस्तुत किये आचार्यों ने नवाह पारायण पाठ एवं दुर्गा सप्तशती पाठ किया अंत में आभार युवराज नितिन महाराज ने व्यक्त किया ।
पूरे दमखम से फिर से प्रदेश में बनायेंगे भाजपा की सरकार – गणेशदत्त गिरी
जिलाध्य झांसी बनीं ममता गोस्वामी , जिला प्रभारी बने रामनरेश
दस दिन के अंदर जिला व मण्डल की कार्यकारणी होगी घोषित
झांसी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश महासचिव तथा झांसी मंडल के प्रभारी गणेश दत्त गिरी ने दावा किया की झांसी में नए जिला अध्यक्ष बनने के बाद 10 दिन के अंदर कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा और उसके साथ ही संगठन तेजी के साथ काम करना शुरू कर देगा आम जनता को संगठन से जोड़ने के लिए प्रयासों में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी इससे पूर्व प्रदेश महासचिव तथा झांसी जिलाध्यक्ष बनी ममता गोस्वामी का जगह जगह उनके समर्थकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि वह एनडीए के गठबंधन में शामिल है। वह समाजवादी लोहिया जी की विचारधारा से जुड़े है। 2027 में वह पूरे दमखम से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राम विलास पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं झांसी मंडल प्रभारी गणेश दत्त गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की संस्तुति पर श्रीमती ममता गोस्वामी को झांसी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि ममता गोस्वामी ओर पार्टी के सभी पदाधिकारी एक एक कार्यकर्ता पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे, कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। दस दिन में पार्टी का विस्तार होगा। वही उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह भाजपा की विचार धारा से अलग है। वह राम मनोहर लोहिया जी की विचार धारा पर कार्य करने वाले है, लेकिन भाजपा के साथ उनकी पार्टी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में भारतीय जनता पार्टी को लोक जन शक्ति पार्टी पूरी दम खम से जीता कर भाजपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने लोहिया जी की विचार धारा के सवाल पर कहा कि वह लोहिया जी की विचार धारा को मानते है न कि समाजवादी पार्टी की विचार धारा को मानते है। वही नई जिलाध्यक्ष ममता गोस्वामी ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जिलाध्यक्ष पद का दायित्व दिया है। इसे वह अच्छी तरह से निर्वहन करते हुए पार्टी को झांसी महानगर ओर जिले में मजबूत करेंगी। प्रेस वार्ता के दौरान प्रमोद वर्मा झांसी मंडल प्रभारी, पुरुषोत्तम सक्सेना राष्ट्रीय युवा महासचिव, अजीत सिंह प्रदेश सचिव, रामनरेश वर्मा झांसी मंडल प्रभारी, श्रीमती नेहा चौबे जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, गुलाब सिंह यादव वरिष्ठ नेता, संतराम मास्टर जिला प्रवक्ता, बृजेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता, संदीप गोस्वामी गोस्वामी महासभा, संजू गोस्वामी आदि कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक ने ऐतिहासिक तालाब सुंदरीकरण का किया शिलान्यास
जनता ने विधायक के कार्यों को सराहा दिए सौ में सौ नंबर
झांसी । नगर के ऐतिहासिक माता मंदिर तालाब अब बहुत जल्द एक नए लुक में सुंदरता लिए दिखेगा 29 मार्च शनिवार को गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने विधिवत पूजन कर काम का शिलान्यास किया यह सुंदरीकरण का काम उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बताते चलें गुरसरांय के इस तालाब के लिए वर्ष 2017 से गुरसरांय नगर की जनता की मांग पर गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत लगातार प्रयासरत थे और इस तालाब के गहरीकरण और सुंदरीकरण के लिए लगभग 3 करोड़ रूपया आवंटन किया गया था। प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धि के मौके पर 29 मार्च शनिवार गुरसरांय के लिए खास रहा। और सरकार की उपलब्धि में गुरसरांय तालाब का सुंदरीकरण का काम जुड़ गया। इस दौरान तालाब बांध पर शिलान्यास समारोह में बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत ने कहां गुरसरांय नगर और पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध जल्द से जल्द एरच जुझारपुरा बेतवा बांध से हर कीमत पर अगले माह तक चालू हो जावेगा इसके लिए परीक्षण हो चुका है तो दूसरी ओर किसानों की उन्नति के लिए नहरों की क्षमता से लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लिफ्ट से पानी पहुंचाने की दिशा में लगातार कोशिश कर रहा हूं जिसके नतीजे जल्द सामने आएंगे उन्होंने गरौठा क्षेत्र की गढवई- ककरवई, खडैनी-बामौर सडक को चौडीकरण कर मरम्मत और सुंदरीकरण का काम बहुत तेजी से चालू हो गया है तो दूसरी ओर गरौठा से मोतीकटरा-राठ- हमीरपुर जोड़ने के लिए भी जल्द काम होगा उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी गुरसरांय गरौठा क्षेत्र में किया जा रहे काम के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गौतम ने मौके पर जनता की मांग पर स्पष्ट किया कि मेरा प्रयास होगा कि गुरसरांय ऐतिहासिक तालाब का सुंदरीकरण जल्द से जल्द पूरा हो सके उन्होंने कहा काम के विलंब के चलते यह योजना खटाई में पड़ रही थी लेकिन गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के प्रयास से इस योजना को एक नई गति मिली है इस पर मौके पर मौजूद जनता ने जल्द से जल्द सुंदरीकरण कराने के लिए हर सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नेहिल सिघई ने आठ वर्ष में गरौठा विधानसभा क्षेत्र में विकास कामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी समाजसेवी श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश चंद्र चौरसिया ने गुरसरांय में बस स्टैंड निर्माण कराए जाने की मांग रखी जिस पर गरौठा विधायक ने जगह उपलब्ध होते ही बस स्टैंड निर्माण कराने का भरोसा दिलाया।वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश दौदेरिया ने कहा उत्तर प्रदेश में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत की कार्यशैली विकास और जनकल्याण के रूप में बहुत ही सराहनीय है। इस दौरान पंडित रामनारायण पस्तोर,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोहर राव नैवालकर,भाजपा नेता गीता श्रीवास्तव,ललित पटेल,जितेंद्र कुशवाहा,गौरव खरे,विजय सिंह अस्ता,अखंड प्रताप सिंह, आशीष खरे,रामजी सोनी,रविंद्र जूदेव,ओमप्रकाश उदैनिया, कमलेश द्विवेदी,केशवेंद्र प्रताप सिंह,श्याम शिवहरे,रामेश्वर दयाल अग्रवाल,भारत राठौर वही पर्यटन विभाग से अवर अभियंता शिवम तिवारी के अलावा विनोद शिवहरे सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
करणी सेना को राष्ट्रद्रोही संगठन घोषित किये जाने की मांग
झांसी। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवीर चैधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना के अराजक तत्वों ने उनको गालियां देकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया एवं उनके आवास पर तोड़ फोड़ कर की । इन अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया जाए करणी सेना को राष्ट्रद्रोही संगठन घोषित किये जाने की मांग की । इस मौके पर डॉ.रघुवीर चैधरी,एड. चन्द्रभान आदिम,अरविन्द कुमारअहिरवार, संजय पाल, एड. कैलाश चन्द्र अहिरवार, एड. रविपाल यादव, एड.शिववीर पाल, अभिषेक चैधरी,विक्रम खटीक, दुर्गेश पटेल, भगवान सिंह, बबलू खंगार, सर्वेश सिंह, आदि मौजूद रहे।
निःशुल्क विधिक सहायता शिविर लगाया
झांसी। विधि विभाग, बुंदेलखंड कॉलेज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का सरस्वती संस्कार केंद्र, इंद्रा नगर बस्ती में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने जरूरतमंदों को उच्च शिक्षा में निःशुल्क प्रवेश हेतु आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव प्रिया उक्सा अध्यक्ष, सेवा समर्पण समिति ने समाज के अंतिम पायदान तक सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक विकास को पहुंचाने के लिए युवाओं तथा छात्र-छात्राओं से आगे आने के लिए अपील किया। विशिष्ट अतिथि अचार्य राजकुमार जी ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है। विभागाध्यक्ष प्रो. एल. सी. साहू ने आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं सदैव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं जब भी आप लोगों को जरूरत हो बेझिझक संपर्क करें समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालक संजीव शेखर सिंह ने किया। इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के प्रभारी डॉ.राजेंद्र प्रसाद,पूर्व विभाग प्रभारी प्रो .डी.पी. गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार प्रजापति, डॉ .आदित्य कुमार सिंह, डॉ. अजीत गुप्ता, श्रीमती राधिका सिंह, डॉ. विकास कटियार, श्रीमती कल्पना सिंह, डॉ. नीता राय आदि शिक्षकगण सहित स्थानीय लोग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसियेशन आईआईएमए कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न
झांसी। इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसियेशन आईआईएमए कार्यकारणी का चुनाव एक स्थानीय होटल में चुनाव अधिकारी डॉ. विक्रम आनन्द की देख रेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव सम्पन्न होने से पूर्व सचिव डॉ.देवेश मनोचा ने आईआईएमए शाखा द्वारा सत्र 2024,25 के वर्ष भर किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत की तत्पश्चात कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने आईआईएमए के वर्ष भर के आय व्यय का ब्योरा दिया उपाध्यक्ष डॉ.नीलम आनन्द द्वारा आईआईएमए की उपलब्धियां एवं वूमेंस फोरम द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एक वर्ष पूर्व गठित वूमेंस फोरम के लिए आज वूमेंस फोरम अध्यक्ष व वूमेंस फोरम सचिव पद हेतु चुनाव सम्पन्न होने जा रहा है। अध्यक्ष डॉ.बी.एस.साहू ने सभी चिकित्सक सदस्यों का उनके द्वारा वर्ष भर दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात डॉ. विक्रम आनन्द ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की। चुनाव में सर्व सम्मति से अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पटसारिया ,उपाध्यक्ष डॉ. नीलम आनन्द ,सचिव डॉ. देवेश मनोचा ,कोषाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सोनी ,वूमेंस फोरम अध्यक्ष डॉ. बृशाली यादव ,वूमेंस फोरम सचिव डॉ. मोनिका मिश्रा को चुना गया। चुने हुए प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र देकर एवं फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया। चुनाव में मुख्य रूप से उपस्थित चिकित्सकों में प्रदेश महासचिव डॉ.अनुपम सिंह, डॉ.संजय मोदी, डॉ.एल.के.पालीवाल, डॉ.विनय मिश्रा, डॉ.संजीव गुप्ता, डॉ.संजय साहू, डॉ.केदार सेठ, डॉ.राम करण राजपूत, डॉ.नीरज श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ.तसनीम कौसर,डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. सरोज श्रीवास, डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. राखी सेठ, डॉ. अनुभूति मोदी, डॉ. रंजीत सिंह बघेल, डॉ.बृजेश गुप्ता, डॉ.अम्बर साहू, डॉ.विवेक वर्मा, डॉ.कृष्ण कान्त वर्मा, डॉ. हरिकांत रायकवार इत्यादि चिकित्सक मौजूद रहे।
त्योहारों के पीछे एक संदेश भी होता है – अंजू शिवहरे
जायसवाल महिला क्लब का होली मिलन समारोह का आयोजित
झांसी। जायसवाल महिला क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू अवधेश गुप्ता शिवहरे, प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल महिला क्लब उत्तर प्रदेश एवं श्रीमती सुरेखा जायसवाल , जिलाध्यक्ष जायसवाल महिला क्लब झांसी की अध्यक्षता में किया गया । सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती सुनीता शिवहरे जिला महासचिव जायसवाल महिला क्लब झांसी द्वारा सभी अतिथियों का चन्दन लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू अवधेश गुप्ता शिवहरे ने अपने उद्बोधन में भारतीय जीवन पद्धति एवं भारतीय जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए ऋतुओं के अनुकूल त्योहारों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि त्योहार सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बनाएं गये है, इनके पीछे एक संदेश भी होता है।होली समाजिक समरसता का पर्व है। कार्यक्रम में श्रीमती शालिनी गुप्ता, श्रीमती नेहा राय, श्रीमती वंदना राय, श्रीमती डाली राय, श्रीमते तनुजा राय, श्रीमती प्रियंका राय, श्रीमती आरती शिवहरे, श्रीमती नैना शिवहरे, श्रीमती मोहिनी शिवहरे, श्रीमती ममता शिवहरे, श्रीमती जूली शिवहरे, श्रीमती अनीता शिवहरे, श्रीमती आरती शिवहरे, श्रीमती मोहिनी शिवहरे, श्रीमती स्नेहलता राय, श्रीमती मोहिनी राय, श्रीमती आशा राय, श्रीमती पुष्पा राय, श्रीमती आरती राय, श्रीमती गीता राय, श्रीमती अनीता महाजन, श्रीमती दिप्ती शिवहरे, श्रीमती संध्या राय, श्रीमती रश्मि राय, श्रीमती लक्ष्मी शिवहरे, श्रीमती रोशनी शिवहरे, श्रीमती सीता शिवहरे, श्रीमती ज्योति राय, श्रीमती शिल्पा गुप्ता, श्रीमती दिव्या राय, श्रीमती रजनी राय, श्रीमती बृजकुमारी राय आदि महिलाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संयुक्तरूप से श्रीमती कविता राय एवं डॉ रेनू शिवहरे ने किया, अन्त में संगठन सचिव श्रीमती वन्दना जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
दस दिन में मण्डल व् जिले की कार्यकारणी गठित करें – गणेश दत्त गिरी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) की समीक्षा बैठक आयोजित
झांसी। एन डी ए सरकार के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान के निर्देशानुसार झांसी में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश सचिव एव झाँसी मंडल प्रभारी गणेश दत्त गिरी मौजूद रहे और बैठक के दौरान तीनों मंडल के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। एन डी ए सरकार के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान के आदेश अनुसार प्रदेश सचिव एव झांसी मंडल के प्रभारी गणेश दत्त गिरी झांसी आए और उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मंडल के तीनों जनपदों की कार्यकारिणी और मंडल की कार्यकारिणी को 10 दिन के अंदर गठन करके घोषित किया जाए क्योंकि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान का आदेश है कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी लगन के साथ पार्टी संगठन का कार्य करें। उन्होंने बताया कि अगले माह तक पार्टी के बड़े पदाधिकारियों झांसी व चित्रकूट मंडल के दौरे पर आना है उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी आने की संभावना है। तीनों जनपदों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गणेश दत्त गिरी ने कहा कि कहा कि सदस्यता अभियान पर ध्यान दे सभी को तहसील ब्लाक और गांव में जाकर पार्टी के सदस्य बनाने हैं और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव एव झांसी मंडल प्रभारी गणेश दत्त गिरी , झांसी मंडल अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ,अजीत सिंह प्रदेश सचिव , गुलाब सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष , मण्डल प्रवक्ता झाँसी मण्डल , झांसी जिला अध्यक्ष ममता गोस्वामी , रामनरेश वर्मा प्रभारी झांसी जनपद , संतराम जिला प्रवक्ता रामजीवन , विधानसभा अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव , जिला संगठन मंत्री डॉ अजय कुमार , संदीप गोस्वामी , द्वारिका यादव , राजा सिंह , अभिजीत सिंह , मुकेश , बेग साहब आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अनेक उपलब्धियां प्राप्त हुयीहैं : बेबीरानी मौर्य
योगी सरकार के आठ सालों में बही विकास की बयार, मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में गिनाई उपलब्धियां
योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री एवं एवं झांसी जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने योगी सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार परिसर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान मंत्री ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उपलब्धियों के संबंध में मीडिया को जानकारी दी।
मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि 2017 से पहले आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड नहीं बनते थे। निशुल्क राशन का वितरण नहीं होता था। टैबलेट और स्मार्ट फोन का कोई वितरण नहीं होता था। जब 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो अनेक उपलब्धियां प्राप्त हुईं। झांसी में औद्योगिक विकास बहुत तेजी से हो रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति देने और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार ने नोएडा की तर्ज पर नया औद्योगिक शहर स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके लिए 56662 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें अब तक लगभग 17000 एकड़ भूमि किसानों से क्रय की जा चुकी है। किसानों को इसके बदले 2500 करोड़ का भुगतान भी किया गया है। एक जनपद एक रोजगार योजना में 2017 से अब तक लगभग 212 लाभार्थियों को 14 करोड़ 53 लाख 72 हजार रुपए का ऋण दिया गया है, जिससे अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें। सभी थानों में साइबर क्राइम सेल गठित किए गए हैं। फसल बीमा के अंतर्गत 2017 से अब तक 2573859 बीमित किसानों को लगभग 729 करोड़ 45 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वर्ष 2019 से अब तक 748 करोड़ रुपए 75 लाख रुपए का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया है जो 207385 किसानों के खाते में पहुंचा है।
मंत्री ने इस मौके पर विपक्षी दलों के नेताओं के आरोपों का भी जवाब दिया। अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री ने कहा कि कोई अपराधिक घटनाएं नहीं घट रही हैं। मुख्यमंत्री किसी भी घटना का संज्ञान लेते हैं और तुरंत कार्रवाई करते हैं। जब काम अच्छा होता है तो उनके पास बोलने को कुछ रह नहीं जाता है। राहुल गांधी के दलितों से जुड़े आरोपों पर मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ ज्ञान नहीं है। पंडित नेहरू जी, इंदिरा जी किसने दलितों को आगे बढ़ाया था।