लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) ने बनाया ममता गोस्वामी को झांसी जिला अध्यक्ष
झांसी में संगठन का तेजी से विस्तार करने के निर्देश
झाँसी। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान ने पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बुन्देलखण्ड में पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए झाँसी में अशोक सनफ्रान सिटी निवासी व मूलता जनपद ललितपुर के तालबेहट निवासी प्रभात गोस्वामी उर्फ़ कल्लू गोस्वामी की पत्नी श्रीमती ममता गोस्वामी को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का झांसी जनपद का जिला अध्यक्ष घोषित किया है। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान ने उन पर विश्वास जताते हुए यह भी कहा है कि उनके मनोनयन से संगठन को बल मिलेगा और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उन्हें आदेशित किया है कि झांसी जनपद में पार्टी संगठन का तेजी से विस्तार करें और मजबूती के साथ कार्य करें।
विंडो ट्रेलिंग से किया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी निरीक्षण
संरक्षा एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा
झांसी। मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – भीमसेन रेलखंड का विंडो-ट्रेलिंग से निरीक्षण किया एवं संरक्षा संबंधित सभी बिंदुओं को देखा। इस दौरान उन्होंने रेलखंड पर संरक्षा, परिचालन, यात्री सुविधाओं एवं महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण यात्रा की शुरुआत विंडो टेलिंग निरीक्षण से हुई, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने रेलमार्ग पर विभिन्न संरचनाओं, सिग्नलिंग सिस्टम, समपार फाटकों एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं का अवलोकन किया।
अनुपयोगी आरपीएफ बैरक को ध्वस्त करने के निर्देश
डीआरएम ने मोठ स्टेशन वर्किंग का गहन निरीक्षण किया और उपस्थित स्टाफ से परिचालन एवं संरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पुरानी एवं अनुपयोगी आरपीएफ बैरक को ध्वस्त कर नए बैरक निर्माण के निर्देश दिए गए। इसके बाद, उन्होंने समपार फाटक संख्या 150, जहां रोड ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण कार्य प्रगति पर है, का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं संरक्षा पहलुओं का गहन मूल्यांकन किया। इसके अलावा एट रेलवे स्टेशन, उरई रेलवे स्टेशन, चौंराह रेलवे स्टेशन, भीमसेन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चेन पुलिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण अभियान में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर (लाइन) रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन, कई ट्रेनें रद्द
झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर बेलाताल तथा कुलपहाड़ स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग तथा कट कनेक्शन कार्य के चलते गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया गया।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज, गाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, गाड़ी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू, गाड़ी संख्या 64614 बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू, गाड़ी संख्या 64611 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-मानिकपुर मेमो 31 मार्च को रद्द रहेगी।
तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 11 किग्रा गांजा बरामद
मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाया जा रहा था गांजा
झांसी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाया जा रहा गांजा बरामद कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को मय मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 11 किलो ग्राम गांजा व तमंचा बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमकार, ग्रासलैंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक कुमार, आरक्षी धारा सिंह, नवीन, सुधांशु मिश्रा मय स्टॉफ के साथ अपराधियों की धरपकड़ कर रहे थे, तभी सूचना मिली की मध्य प्रदेश की तरफ से तीन युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर सीपरी बाजार की ओर आ रहे हैं। इनके पास गांजा है। इस सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने महेंद्र पुरी कालोनी के पास मय मोटर साइकिल समेत रोक लिया। एकांत स्थान पर ले जाकर पूछताछ की तो उन्होंने गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के मुताबिक शिवपुरी के थाना करैरा के ग्राम डाबरभाट निवासी आशीष यादव, अभिषेक यादव व दतिया के थाना सरसई के ग्राम अस्टुर निवासी मिथुन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 11 किलो 008 ग्राम गांजा, एक हजार कैश, एक मोटर साइकिल, 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मध्य प्रदेश के गांजा की तस्करी करके झांसी में बेचने आ रहे थे।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
झांसी। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान मे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भानी देवी गोयल सरस्वती विधीय मंदिर इन्टर कॉलेज मे किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष ने विजेताओ को शील्ड एवं मेडल का वितरण करते हुए कहा की खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने कहा की खेलकूद से विद्यार्थीयों मे नेत्रत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणो का विकास होता है। इस प्रतियोगिता मे व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा मे 400 मी दौड़ मे चिरगाँव के अनिरुद्ध तिवारी प्रथम, बंगरा के रहिश कुमार द्वितीय रहे। कुश्ती मे चिरगाँव के तरुण भट्ट प्रथम रहे। बैडमिंटन मे चिरगाँव की नैन्सी महरोलीया प्रथम, बड़ागाँव की कशिश कुशवाहा द्वितीय रही। स्लो साइकिल रेस मे चिरगाँव की दीपानशी गौतम प्रथम, बड़ागाँव की रूपा रैकवार द्वितीय रही। वालीबॉल प्रतियोगिता मे ब्लॉक बड़ागाँव की टीम विजेता, ब्लॉक चिरगाँव की टीम उपविजेता रही। कबड्डी मे ब्लॉक बड़ागाँव की टीम विजेता, ब्लॉक चिरगाँव की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता मे रधुवीर शरण रावत, राकेश बधवार, अनुराग भदौरिया, राजा निर्णायक के रूप मे रहे। इस मौके पर विपिन यादव, हेमंत पटेल, अंकित भार्गव, भगवानदास, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेन्द्र कुशवाहा और आभार अंकित श्रीवास्तव के व्यक्त किया।
एनएसएस शिविर में दी चिकित्सा की जानकारी
झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज ग्वालियर रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा एवं अग्नि शमन विषयक सेमिनार का आयोजन प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला व वरिष्ठ अग्नि सचेतक व प्राथमिक चिकित्सक सुश्री प्रगति शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया ,तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अतिथि गणों को बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। सर्वप्रथम प्रगति शर्मा ने शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया कि आपदा किसे कहते हैं तथा आपदा दैवीय व मानव जनित होती है व कहा कि आपदा को हम रोक तो नहीं सकते लेकिन उसके प्रभाव को कम करने के लिए योजना तो बना ही सकते हैं जिससे जन धन की हानि कम हो, इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा किसे कहते हैं उनकी विधियो जैसे ह्यूमन क्रच, टू हैड शीट, थ्री हैंड सीट ,रेस्क्यू क्रुएल ,सीपीआर विधि, स्ट्रैचर बनाना आदि को सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक ढंग से बताया। तत्पश्चात प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला ने सभी को आग के प्रकार, आग से बचाव के विभिन्न उपाय तथा सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के विभिन्न तरीके बताएं। उक्त अवसर पर फायरमैन जितेंद्र नायक ,आशीष यादव ,डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर उमेश चंद्र यादव, डॉक्टर चंचल कुमारी ,डॉक्टर संजीव आदि प्रवक्ता गण व बड़ी संख्या में एनएसएस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मां कर्मा बाई जयंती पर भव्यता के साथ साहू समाज ने निकाली शोभायात्रा
मां कर्मा बाई के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
झाँसी । मां कर्मा बाई जी की 1009 वीं जयंती पर सोमवार को नगर के साहू कल्याण समिति के तत्वाधान में भव्यता के साथ गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । जिसमे साहू समाज के सैकड़ों लोग व बच्चे एवं महिलाएं शामिल हुई। यात्रा का शुभारम्भ श्री राम जानकी मंदिर कटरा से हुआ। नगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां कर्मा बाई जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले समाज के लोगों ने मंदिर में एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठान, पूजन-अर्चन किया। उसके बाद दोपहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में पीले वस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई। शोभायात्रा में भगवान की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही।भक्त शिरोमणि कर्मा बाई की शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुऐ कटरा, कर्मा बाई नगर (सिनौनिया फाटक) अम्बेडकर नगर, से शिवगंज से ,चौक बाजार , होते हुए पुनः श्री राम जानकी मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया।
शोभायात्रा में भक्त शिरोमणि कर्मा बाई के स्वरूप में नन्हे मुन्ने बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। यात्रा का नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव साहू , गणेश प्रसाद साहू , गिरधारी लाल साहू , रामसेवक साहू एडवोकेट , राजेश साहू (जाली वाले ) , सिया साहू , रितिक साहू, अखिल साहू, निखिल साहू,अरविंद साहू , मदनलाल साहू , महेंद्र साहू , काली चरण साहू, कृपाराम साहू , आनन्द ,धर्मेंद्र साहू ,अनूप , विनोद,धीरज साहू,गजेंद्र साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम में साहू कल्याण महिला समिति का विशेष योगदान रहा। शोभा यात्रा में स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद रही। कार्यक्रम के अंत मे साहू समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव साहू ( रज्जू ) ने अभी का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीण रिपोर्टर झाँसी
बी आई ई टी झांसी के स्टार्टअप ब्लू ओशन स्टूडियोज की बड़ी उपलब्धि
केनु हेयर रिग्रोथ सीरम को यूएसएफडीए से मिली मान्यता
झाँसी। बुंदेलखंड इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर फाउंडेशन (बी आई आईसीएफ) में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप 1¹ब्लू ओशन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी के उत्पाद केनु हेयर रिग्रोथ सीरम को यूएसएफडीए से मान्यता और पंजीकरण प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि इस बात की पुष्टि करती है कि उत्पाद की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावशीलता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।
यह सीरम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन समाधान लेकर आया है जो बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। ब्लू ओशन स्टूडियोज के डायरेक्टर अपार गुप्ता ने कहा, “यूएसएफडीए की मान्यता हमारी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इससे हमारी विश्वसनीयता बढ़ी है और अब हम अपने उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ले जा सकते हैं। ब्लू ओशन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने बुंदेलखंड इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर फाउंडेशन से मिली सहायता का पूरा लाभ उठाया है।ब्लू ओशन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की मार्गदर्शक, इनक्यूबेशन सेंटर की निदेशक प्रो. डॉ. शहनाज़ अयूब ने भी इस उपलब्धि की सराहना की।
यूएसएफडीए से मान्यता मिलने के बाद, ब्लू ओशन स्टूडियोज अब अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर विस्तारित करने की दिशा में काम करेगा। कंपनी ने उच्चतम मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है और आगे भी स्वास्थ्य और कल्याणके क्षेत्र में नए नवाचारों को जारी रखने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस सफर में साथ देने वाले सभी समर्थकों और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और इसे अपनी सफलता की शुरुआत बताया।
झाँसी सिटी रिपोर्टर
पुलिस अधिक्षक ग्रामीण ने थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
कई विभागों का गहनता से मुआयना किया
झाँसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने शाम के चार बजे थाने पर पहुंच कर थाना समथर का वार्षिक निरीक्षण उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ देवेन्द्र नाथ मिश्र मौजूद रहे एसपी ग्रामीण ने थाना कार्यालय में साथ ही माल खाना,बैरक और भोजनालय का निरीक्षण भी किया इसके बाद महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली को भी परखा और शस्त्रागार,अपराध रजिस्टर, आदि का निरीक्षण किया इस दौरान एसपी ग्रामीण ने थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की कुछ खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ग्रामीण ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष,मुंशी कक्ष,हवालात,मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर की इस मौके पर थानाध्यक साहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण पर कोतवाली में भव्य विदाई समारोह आयोजित
क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण पर कोतवाली में भव्य विदाई समारोह आयोजित
झाँसी। क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम का स्थानांतरण सदर झांसी हो जाने पर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार एवं पुलिस कर्मियों ने क्षेत्राधिकारी लक्ष्मी कांत गौतम का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। इस मौके पर कई लोग क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण पर भावुक दिखे स्वय क्षेत्राधिकारी भी विदाई समारोह में भावुक हो गए। और लोगों को कार्यकाल के दौरान सहयोग देने के लिए धन्यवाद करते हुए बोले कि शासन की प्रक्रिया है इधर उधर स्थानांतरण करना लेकिन जो प्यार यहां के पत्रकारों, व्यापारियों ने दिया वो कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम यहां अधिकारी की तरह नहीं बल्कि ऐसे रहे जैसे मैं यही नागरिक हू। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने जमकर शायरी प्रस्तुत कर क्षेत्राधिकारी की विदाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा सारा काम क्षेत्राधिकारी की देख रख में होता था हम स्वतंत्र रहते थे कोई भी समस्या आती तो हम दोनों मिलकर उस पर चर्चा कर दूर करने का प्रयास कर लेते थे। इस मौके पर अशोक गुप्ता, मुकेश सिंह, अखिलेश सेठ, आर के अहिरवार, वीरेंद्र अग्रवाल, राजेश बिलाटिया, अरुण गुप्ता, राम गुलाम सोनी, बॉबी अग्रवाल, महेंद्र सोलंकी, कल्याण सिंह गौतम, गजेंद्र सिंह, राकेश परिहार, जगदीश श्रीवास, संतोष श्रीवास, सतेंद्र श्रीवास, मनीष नायक आदि सहित मौजूद रहे।
पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे – नेहा चौबे
लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ का होली मिलन समारोह आयोजित
झाँसी। लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान के आदेश अनुसार श्रीमती नेहा चौबे जिला अध्यक्ष झांसी महिला प्रकोष्ठ द्वारा बैठक की गई जिसमें होली मिलन समारोह आयोजित भी किया गया और अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए और सभी को बढ़ाने के लिए विशेष चर्चा हुई। बैठक में काफी संख्या में महिलाये उपस्थित रहीं। जिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा चौबे ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा जिससे जनता को भरपूर लाभ मिल सके।