बबीना : स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है – ब्रिगेडियर सुमित रावत
आर्मी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
श्रीमती दीप्ति रावत एवं ब्रिगेडियर सुमित रावत ने विजयी खिलाड़ियों को वितरित किये पुरस्कार
झांसी। बबीना आर्मी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन विद्यालय अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुमित रावत के मुख्यआतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती दीप्ति रावत अध्यक्षा F W O हैडक्वार्टर 27 आर्म्ड ब्रिगेड की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत एन सी सी के कैडेट्स ने जोरदार सैल्यूट के साथ किया। प्राचार्या डिम्पल शेखावत ने अतिथियों की अगवानी की एवं नन्हीं मुन्नीं बच्चियों ने पुष्प गुच्छ भेंट किए। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि ने प्रज्वलित मशाल मशाल क्रीड़ा कप्तान को सौंपी। क्रीड़ा कप्तान आर्यन ने क्रीडांगन की प्रदक्षिणा करके मशाल को क्रीडांगन में स्थापित कर दिया। मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम शुभारंभ की अनुमति प्रदान की तत्पश्चात विद्यालय घोष की धमक के साथ परेड का शुभारंभ हुआ। परेड को अग्रगति प्रदान कर रहे थे छात्र परिषद के प्रमुख राज गौतम तथा मुख्य छात्रा अंजलि सहलोत, बालक एन सी सी की कमान अंशुल यादव तथा बालिका एन सी की कमान तनीषा ने संभाली। विद्यालय घोष का नेतृत्व विश्वजीत कर रहे थे। देश के महान सैन्य योद्धाओं को समर्पित सदनों का नेतृत्व विश्वजीत कर रहे थे खेत्रपाल सदन की ध्वज वाहिका सौम्या पाण्डे उपकप्तान आयुष, तारापुर सदन ध्वज वाहक सुमित उपकप्तान सुमित उप कप्तान ऐश्वर्या रावत, सोमनाथ सदन ध्वज वाहिका अंशिका उपकप्तान साहिल, होशियार सदन ध्वज वाहक मारूफ तथा उपकप्तान अर्पिता थीं। खेलो इंडिया खेलो की झलक से सम्पूर्ण क्रीडांगन खेलमय हो गया, स्टार्स आफ इंडिया, लाइटिंग टोज, सन फ्लावर्स डांस, पांम्प पांम्प डांस, अब्रेला डांस, मलखंभ, ऐरोविक्स और जैज बैंड ने खेल दिवस की थीम कलर्स आफ इंडिया को साकार कर दिया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने खेल प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रमाण सहित प्रदान किए।
बालिका रेस में झलक, साक्षी, एंजल (100 मीटर रेस) बालक /बालिका रेस में अभिजीत, आर्यन तथा झलक, ऐश्वर्या रावत व साक्षी रहे। प्राथमिक विद्यालय बबीना बाजार जिसे आर्मी पब्लिक स्कूल ने विद्यांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिया है तथा आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया है इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम में एक बार फिर बबीना बाजार की प्रधानाध्यापिका को दो कूलर तथा तीन लाइब्रेरी बुक शेल्फ मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों से तालियों के बीच सौंपे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस अनूठे कार्यक्रम के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं आप देश का भविष्य हो, खेल न केवल शारीरिक सुदृढ़ता प्रदान करता है बल्कि मानसिक बौद्धिकता को बढ़ाता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है आपको बहुत-बहुत बधाई और विजयी भवः का आशीर्वाद। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए प्राचार्या डिम्पल शेखावत और शिक्षकों की सराहना की। प्राचार्या डिम्पल शेखावत ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी अनूठी बौद्धिक क्षमता, नवनीत विचार और दूर दृष्टि ने विद्यालय को सुसज्जित रूप प्रदान किया। आपका आभार हमारी शक्ति है। आभार की वेला में प्यारे बच्चों को अनंत आशीर्वाद दिये तथा अभिभावकों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया तथा शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सोनिका सिंह एवं हरीमोहन पुरोहित ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा शर्मा (व्यवस्थापिका बाल वाटिका) अरुण दीक्षित, देवेन्द्र दीक्षित, जितेंद्र जैन, दीपक यादव, मनोज मिश्रा, लाजर बरारा, राममोहन मिश्रा, हेमलता, सचिन, सुधीर झा, आरती शर्मा, मेघा सिंह, प्रिया समेत सभी शिक्षकों ने सराहनीय सहयोग दिया। खेत्रपाल सदन प्रमुख राहुल यादव, सोमनाथ सदन शैलेन्द्र शर्मा, अरविंद जैन तारापुर सदन तथा होशियार सदन प्रमुख ब्रिजेश यादव थे।