जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में प्रत्याशियों ने किये नामांकन पत्र दाखिल

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव हेतु शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान विभिन्न थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस महकमे के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश नारायण द्विवेदी चेयरमैन जिला अधिवक्ता संघ की देखरेख में प्रातः 10 बजे से 12 तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई तथा 11 से 4 बजे तक संपन्न नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव ,ज्ञानेंद्र तिवारी व सुरेश कुमार अहिरवार सहित कुल 4 अधिवक्ताओं ने दावेदारी पेश की। सचिव, महामंत्री के लिए अभय त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा,छोटे लाल वर्मा, महेश नारायण वर्मा, संदीप यादव 5 नामांकन किए गए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 8 ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 4 नामांकन,संयुक्त सचिव प्रशासन 7 ,संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर 4 ,संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर 3 ,कोषाध्यक्ष पद पर 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं वरिष्ठ सदस्य कार्यकारी के लिए 9 जबकि,कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी हेतु सबसे अधिक 20 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं । 6 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उसके उपरांत समय 3 बजे से 5 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।