भगवान राम चौदह वर्ष का वनवास पूर्ण कर लौटे थे अयोध्या तब नगरवासियों ने ख़ुशी में घर घर जलाये थे घी के दिये – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने दी जनपद वासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई
कोई भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा
झाँसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने दीपावली पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तथा शान्ति एंव शौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व को मिल-जुलकर मनाने की अपील भी की है।
उन्होने कहा कि ग्रन्थों के अनुसार इस दिन भगवान राम लक्ष्मण और माता जानकी 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटे थे और उनके आने की खुशी में नगर वासियों ने घर-घर घी के दीये जलाए थे, तभी से इस त्योहार की शुरुआत हुई। लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाया जाता है। दीपावली के दिन प्रत्येक घर दीपों की पंक्तियों से शोभायमान रहता है। दीपों, मोमबत्तियों और बिजली की रोशनी से घर का कोना-कोना प्रकाशित हो उठता है। इसलिए दीपावली रोशनी का पर्व भी कहा जाता है।
जिलाधिकारी ने दीपावली त्यौहार पर जनपद वासियों को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि दीपावली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सभी जनपद वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी, और कहा कि प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करें। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए अभिभावकों से कहा कि आतिशबाजी के दौरान बच्चों के साथ रहे ताकि किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके।

प्रदेश समाचार / सिटी रिपोर्टर झाँसी

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में 7 शिकायतो का मौके पर किया निस्तारण

भूमि विवाद संबंधित शिकायत अधिक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में तहसील मऊरानीपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी किया प्रतिभाग। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर सभागार में विधायक   डॉ0 रश्मि आर्या ने भी प्रतिभाग किया और शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को समय से शिकायत  का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर में जिलाधिकारी ने प्राप्त लगभग 150 जन  शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में  लगभग 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस समय का सदुपयोग करते हुए अभियान चलाकर क्षेत्र में पैमाइश,  पत्थर गड्डी के अतिरिक्त चकरोडों पर कब्ज़े व सरकारी निजी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतों का निस्तारण किए जाने के  निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में पुलिस 107/16 की कार्यवाही करे,धारा 145 पर भी  कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।  जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाले किसानों की खाद के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के दृ बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है कहीं भी, किसी भी सोसायटी में खाद की कोई कमी नहीं है। सम्पूर्ण  समाधान दिवस में पन्नालाल पुत्र छिदामीलाल ग्राम चितावद ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के गाटा सं० 119/3 मौजा  चितावद तह मऊरानीपुर जिला रकवा 0.182 जो कि मेरी पत्नी प्रार्थिया श्रीमती लाड़कुंवर के नाम खतौनी इन्द्राज है जिसपर  प्राथिॅया काबिज दाखिल है। जिसकी प्रथिॅया हदबंदी करा चुकी है तथा काई बार उसकी पत्थर गड्‌डी भी हो चुकी है लेकिन विप क्षी धन्सुआ पुत्र लखना उस हदबंदीशुदा खेत के पत्थर उखाड़ कर फेंक देता है तथा खेत जोत-बो लेता है। तथा अब भी खेत को  बो लिया है। यह व्यक्ति झगड़ालू किस्म का व्यकित है। इसकी पैमाइश कई बार राजस्व विभाग पुलिस विभाग की देखरेख में हो  चुकी लेकिन यह मानता नहीं है। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया कि  मौके पर जाकर शिकायत का सत्यापन करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बीबीजीटीएस मूर्ति, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य, उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू ,पीडी डीआरडीए राजेश  कुमार, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

झांसी : शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता – मृदुल चौधरी

नवागंतुक जिलाधिकारी ने जनपद झांसी का ग्रहण किया पदभार

जनपद में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति के साथ पूर्ण कराया जाना प्राथमिकता रहेगी

जनपद में पेयजल आपूर्ति पर दिया जाएगा विशेष ध्यान

झांसी। नवागंतुक  जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आज सांय 07 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी नवागत जिलाधिकारी इससे पूर्व जनपद महोबा में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके है। जिला कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर किया।

नवागत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए आम जनमानस को दी जा रही सुविधाएं, लाभार्थियों तक शत प्रतिशत पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी, इसके साथ ही जनपद में हो रहे विकास कार्यों को गति के साथ पूर्ण कराया जाएगा। जनपद में शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति हेतु विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति के साथ पूर्ण कराया जाना और जनपद के सभी लोगों के समन्वय से शासन की नीतियों का धरातल पर क्रियान्वित करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा, उपजिलाधिकारी झांसी सुश्री देवयानी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती स्नेहा तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।