झांसी : सीज की गई शराब की कंपोजिट दुकान में 25 लाख को चोरी
पुलिस जाँच कर रही आखिर किसके पास थी दूकान की चाबी
झांसी। सीज की गई अंग्रेजी व बीयर की कम्पोजिट दुकान से बदमाश 25 लाख से अधिक का माल चोरी कर ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
पूंछ स्थित अंग्रेजी व बीयर की कम्पोजिट दुकान जो कि 20 मई 2025 को आवकारी बिभाग द्वारा पुराना माल बेचने के आरोप में दुकान को सीज कर दिया गया था। तब से यह दुकान सीज पड़ी थी। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने दुकान को ज़ब खोला तो पूछताछ में विभाग के लोगों ने यह बताया कि इसमें अंग्रेजी शराब के महंगे महंगे ब्रांड एवं बियर की पेटिया कुल मिलाकर 25 से 30 लाख रुपए कि शराब चोरी कि खबर लगने पर आबकारी टीम ने दुकान का मुआयना किया।
आबकारी विभाग के लोगों ने बताया कि यह दुकान अनुज्ञापी उषा देवी के नाम से थी जिसकी सूचना इनको दो-तीन दिन पहले आबकारी विभाग ने दी कि आपकी दुकान को निरस्त कर दिया गया है। चोरी की घटना मालूम पड़ते ही आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा दुकान में बाकी रखे माल की गिनती की गई एवं पूरा लेखा जोखा मिलाकर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है
गौरतलब बात यह है दुकान के आगे के ताले पूरी तरह से बंद मिले लेकिन दुकान के पीछे साइड का एक गेट बाहर की तरफ खुलता है जिसमें ताला लगा पाया गया। इसकी चाभी किसके पास थी यह एक पुलिस की जांच का मामला है। पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आएगा फिलहाल शराब के ठेके से 25 से 30 लाख की शराब आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार चोरी कर ली गई है।