चिरगांव पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर , डी सी एम गाडी में नहीं थी नंबर प्लेट
उड़ीसा से पंजाब जा रही गांजे की खेप
चिरगांव और स्वाट टीम को मिली सफलता
झांसी। मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम ओर चिरगांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। दोनों संयुक्त टीमों ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में जा रहे चोखर के नीचे दबे गांजे को भारी मात्रा में बरामद किया। बरामद किया गया गांजा की कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है।
विवरण के मुताविक शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस ओर स्वाट टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत झांसी कानपुर राजमार्ग पर बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी जा रही थी। संदेह के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे गाय के चौकर के नीचे अलग अलग पैकेट बने रखे थे। जिनकी तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ। टीम ने गाड़ी के अंदर से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम कीमत 82 लाख का गांजा बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंजाब के लुधियाना ताजपुर निवासी इलियास खान बताया। उसने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप वो वह उड़ीसा से पंजाब ले जा रहा था।
प्रदेश समाचार / झाँसी टीम






