पुलिस अधिक्षक ग्रामीण ने थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

कई विभागों का गहनता से  मुआयना किया

झाँसी। पुलिस  अधीक्षक ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने शाम के चार बजे थाने पर पहुंच कर थाना  समथर का वार्षिक निरीक्षण उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ देवेन्द्र नाथ मिश्र मौजूद रहे एसपी ग्रामीण ने थाना कार्यालय में साथ ही माल खाना,बैरक और भोजनालय का निरीक्षण भी किया इसके बाद महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली को भी परखा और शस्त्रागार,अपराध रजिस्टर, आदि का निरीक्षण किया इस दौरान एसपी ग्रामीण ने थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की कुछ खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ग्रामीण ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष,मुंशी कक्ष,हवालात,मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर की इस मौके पर थानाध्यक साहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।