झांसी अधिवक्ता संघ चुनाव : प्रमोद शिवहरे ने अध्यक्ष पद पर लहराया परचम
अपने प्रतिद्वंद्वी राजेश श्रीवास्तव को हराया
समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत
झांसी। अधिवक्ता संघ का चुनाव एडवोकेट प्रमोद शिवहरे ने जीत लिया है। वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे। यहां चार राउंड में वोटों की गिनती के बाद एल्डर्स कमेटी ने उन्हें विजयी घोषित कर दिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव को हराया है। मालूम हो कि अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे ने चुनाव कराने को लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी। इसके बाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को चुनाव कराने के आदेश दिए। बुधवार को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हुए तो प्रमोद शिवहरे ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश श्रीवास्तव पिछड़ते चले गए। तीन राउंड की काउंटिंग में प्रमोद शिवहरे ने और बढ़त बना ली थी। वहीं, आखिरी राउंड में भी प्रमोद शिवहरे आगे रहे। इसके साथ ही उनकी जीत पर भी मुहर लग गई। उन्होंने राजेश श्रीवास्तव को 433 वोट से मात देते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। यहां जैसे ही उनकी जीत की घोषणा हुई तो समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ प्रमोद शिवहरे ने विजयी जुलूस निकाल कर अधिवक्ताओं का अभिवादन किया। अन्य पदों के लिए अभी वोटों की गिनती जारी है। वहीं, प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बोल को तैनात किया है।






