लखनऊ : लोजपा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द पासवान ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाक़ात

ठेकेदारी में दलित एवं कमजोर वर्ग को आरक्षण देने की उठायी मांग
लखनऊ। लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द पासवान ने आज प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री से चर्चा की जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि लखनऊ में पार्टी कार्यालय और गोरखपुर देवरिया बाईपास चौराहे का नाम महाराजा बिजली पासी के नाम पर करने एवम् ठेकेदारी में दलित एवं कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के सम्बन्ध में चर्चा किया । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और बहुत ही सकारात्मक जवाब दिया। बहुत जल्द लखनऊ में कार्यालय देने का आश्वासन भी प्रदेश अध्यक्ष को दिया है ।