मोबाईल वीडियो की दम पर थाने में किया जमकर बवाल , चौकी विश्विद्यालय से हंगामा पहुंचा थाना नवाबाद

गैर जनपदीय पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास
सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
तीन नामजद सहित आठ दस यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रपट दर्ज
पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की कर रही शिनाख्त
झांसी। जालसाजी के एक मामले में जांच पड़ताल करने झांसी आई मध्यप्रदेश के ग्वालियर की पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने काऔर सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया। थाना नवाबाद पुलिस ने ग्वालियर थाना पुलिस की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञातों की तलाश शुरू कर दी है।
विवरण के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के झांसी रोड थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र चौहान ने थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज गेट नंबर चार के सामने रहने वाले रवि कुशवाह ने मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी राघवेंद्र भार्गव से एक हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका लिखापढ़ी हुई थी। राघवेंद्र भार्गव ने झांसी रोड थाना में शिकायत करते हुए बताया था कि रवि कुशवाह ने अपनी पत्नी के नाम एग्रीमेंट कराते हुए हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका किराया करीब दो लाख रुपए से ज्यादा बकाया है। उन्होंने बताया कि राघवेंद्र ने आरोप लगाया था कि रवि ने एग्रीमेंट अपनी पत्नी के नाम कराया था और दिनांक 9अक्टूबर 2025 को रवि कुशवाह अपने भाई हरगोविंद के साथ वहां पहुंचा और चार पहिया गाड़ी में हॉस्पिटल का कीमती सामान रखकर बिना बताए तथा किराए का दो लाख रुपए दिए बगैर ही ताला डालकर झांसी भाग आए। इस शिकायती पत्र की जांच करने वह अपने हमराह के साथ सरकारी गाड़ी से झांसी 17 अक्टूबर की शाम को रवि कुशवाह के घर पहुंचे और प्रकरण में पूछताछ करने के लिए रवि को बुलाया लेकिन उसकी पत्नी और भाई ने रवि को नहीं बुलाया और न ही नोटिस तमिल किया। रवि कुशवाह को जब ग्वालियर पुलिस ने चौकी विश्विद्यालय पूछताछ करने के लिए ले गई तो वहां रवि के भाई हरगोविंद उसकी पत्नी ने आठ दस अज्ञात लोगों को और आठ दस यूट्यूबर मीडिया वालों को बुलाकर पुलिस से अभद्रता करते हुए उनकी सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए विरोध किया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि किसी प्रकार रवि को थाना नवाबाद झांसी लेकर आए तो यहां भी पुलिस कर्मियों के साथ रवि के परिजनों ने यूट्यूबरों के इशारे पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। नवाबाद पुलिस ने रवि कुशवाह, हरगोविंद कुशवाह, उसकी तथा उसके आठ दस अज्ञात साथियों सहित आठ दस अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए थाना ओर पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचान करनी शुरू कर दी है।
प्रदेश समाचार / झाँसी टीम।

चर्चित चोरी कांड मेडिकल बाईपास तिराहा की घटना का खुलासा

करगुवा जी मंदिर के पास गूंजी गोलियों की आवाज

मुठभेड़ में एक घायल, एक गिरफ्तार                         

झांसी। माह जुलाई में हुई चर्चित चोरी कांड की घटना से आज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो शातिर। चोरों को पकड़  लिया। जिसमें एक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। वही एक आरोपी दीपक  फरार हो गया है।

विवरण के मुताविक एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात नवाबाद थाना पुलिस ओर स्वाट टीम संयुक्त कार्यवाही कर रही थी। इसी दौरान करगुवा जी मंदिर के पास जंगल में दो संदिग्ध पुलिस टीमों को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पीछा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। जिसमें एक संदिग्ध के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम सीपरी थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी चपारी पुत्र श्याम वही उसके दूसरे साथी ने अपना नाम अम्बा बाई पीली कॉलोनी निवासी कुट्टू पुत्र हरिराम बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। वही उन्होंने अपने मौके से भागे साथी नारायण धर्मशाला रोड निवासी दीपक  का नाम बताया। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके कब्जे से बरामद हुए जेवरात महेंद्र सिंह यादव के घर से चोरी किए थे। आपको बता दे कि 10 जुलाई को मेडिकल बाईपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह यादव के घर से बड़ी चोरी कांड की घटना हुई थी। जिसमें चोरी करने वाले बदमाशों ने सीसीटीवी के कैमरे के तार काट दिए थे और कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था। जिसके चलते यह चोरीकांड की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी थी। इधर मुठभेड़ की सूचना पर पहुंची एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह ने घटना की  जानकारी ली।