असरदारों ने दिनदहाड़े गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट
पत्नी के साथ बाजार से सामान खरीदकर लौट रहा था घर
भौजला में चली गोली से मचा हड़कंप, गांव में पीएसी तैनात
परिवार वालो ने कहा पुरानी रंजिश , पुलिस ने कहा फरार आरोपी का रिश्तेदार है
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भौजला में बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार को गोली से उड़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि बाइक से गिरकर पत्नी घायल हो गई। यह लोग बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। गांव के पास दिनदहाड़े चली गोली से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई। वहीं, आरोपियों की तलाश में गठित की गई टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरु कर दी। देरशाम शक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भौंजला में अरविन्द यादव परिवार समेत रहता था। बीते रोज अरविंद के बहनोई शिवपाल निवासी सेंदरी टीकमगढ़ का निधन हो गया था। बुधवार को शुद्धता का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी संगीता के साथ बाजार में सामान खरीदने गया था। सामान खरीदकर दोनों लोग वापस घर लौट रहा था। जैसे ही अरविंद यादव अपनी बाइक से गांव के पास बने मुख्य चौराहा के पास पहुंचा, तभी दीवार किनारे खड़े बाइक पर दो युवकों ने अरविंद को गोली मार दी। गोली लगने से वह बाइक समेत पत्नी के साथ नीचे गिर गया। उधर, अचानक हुई गोलीबारी से वहां दहशत फैल गई। वहां के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं, घायल अवस्था में अरविंद यादव को मेडिकल कालेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने अरविंद यादव को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीनारायण गौतम, सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि फरवरी में गांव में रहने वाले रिंकू ने उसके नाती की पिटाई कर दी थी। इसका विरोध उन्होंने किया तो तभी से विपक्षी रंजिश मानने लगे थे। इसके अलावा 2021 में प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर विपक्षी रंजिश रखे हुए हैं। इसी रंजिश के चलते उसके बेटे की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि वर्ष 2019 में भोजला गांव में हुई हत्या के मामले में एक आरोपी नरेश अभी भी फरार चल रहा है। घायल अरविंद यादव उसी आरोपी के परिवार का सदस्य बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पीएसी तैनात कर दी गई है । वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।






