झांसी : सखी के हनुमान मंदिर में भजनों की प्रस्तुति ने दर्शको का मन मोहा
झांसी। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन झांसी के तत्वाधान में अष्टमी एवं रामनवमी के असर पर बुन्देली सांस्कृतिक भजनों की प्रस्तुति अंतर्राष्ट्रीय नीरज एण्ड पार्टी झांसी द्वारा सखी के हनुमान मंदिर झांसी पर संपन्न हुई मंदिर के पुजारी द्वारा कलाकारों को तिलक चंदन लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में हरविन्द कुमार नीरज मुख्य गायक एवं गायिका रीना जी, मदन भारती, सुरेंद्र कुशवाहा, कमलेश वर्मा आदि ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया नीरज द्वारा गीत ये दुनियां चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना लोगों ने खुब पसंद किया बही रीना जी द्वारा अंम्बे मां शेरोवाली भरदो मां झोली खाली माता बहनों ने खूब नृत्य किया कार्यक्रम का संचालन सखी के हनुमान मंदिर के पुजारी जी द्वारा किया गया।