रामचरितमानस की कथा हमें सनातन संस्कृति का संदेश देती है – विनोद चतुर्वेदी

निकली विशाल कलश यात्रा , श्री राम वाटिका में हुआ शुभारंभ
झांसी । झांसी के बरुआसागर में नव संवत्सर के उपलक्ष्य में चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से दिव्य श्री राम कथा ज्ञान गंगा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ भाऊ का मंदिर श्री राम वाटिका में आज से शुभारंभ हुआ कलश यात्रा बड़ी माता मंदिर से श्री रामचरितमानस के पूजन के साथ कलश पूजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में माताएं कलश लेकर एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ रथ पर राम दरबार विराजे थे ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुन पर थिरकते हुए भक्त चले साथ में कथा व्यास धर्म गुरु पंडित विनोद चतुर्वेदी महाराज एवं आचार्य ब्राह्मणों के साथ शंख ध्वनि झालर यंत्र बज रहे थे । मुख्य यजमान बालचंद राय- श्रीमती कुसुम देवी श्री रामायण जी को सिर पर लेकर चल रहे थे कलश यात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं पूज्य महाराज को माल्यार्पण कर स्वागत किया! कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद श्री राम वाटिका पहुंची जहां आरती के बाद श्री राम कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज ने श्री रामचरितमानस जी को कलयुग में श्री रघुनाथ जी का स्वरूप बताया उन्होंने कहा कि रामचरितमानस की कथा हमें सनातन संस्कृति का संदेश देती है एवं राम जी के चरित्र का अनुशरण यदि आज की पीढ़ी करती है तो वह संस्कारवान बनेगी श्री राम जी ने जीवन पर्यंत मर्यादा का एवं अपने पिताजी के वचनों का पालन किया धर्म रक्षा हेतु अवतरित हुए श्री राम जी ने संसार के स्त्री पुरुषों को मर्यादा में रहने के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति पूर्ण विश्वास करना बताया कथा के पूर्व यजमान बालचंद्र राय-श्रीमती कुसुम देवी, मनोज राय-नविता राय,मनोज साहू-कविता साहू, महेश श्रीवास्तव-श्रद्धा देवी, सचिन चौरसिया-रजनी, अतर सिंह परिहार-भगवती,, प्रमोद अलीज़ा- मीरा , प्रेम नारायण राय- कलावती ने पूजन किया संगीतकारों ने भजन प्रस्तुत किये आचार्यों ने नवाह पारायण पाठ एवं दुर्गा सप्तशती पाठ किया अंत में आभार युवराज नितिन महाराज ने व्यक्त किया ।