झांसी में ट्रेन में पकड़े गए शराब के तस्कर

दिल्ली मार्का की शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे बैंगलोर
झांसी। रेल सुरक्षा बल, क्राइम विंग औऱ जीआरपी की टीम ने दिल्ली से तस्करी करके लायी जा रही शराब बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग उक्त शराब को बैंगलोर बेचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।

रेल सुरक्षा बल, आरपीएफ क्राइम विंग और जीआरपी की टीम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही थी, तभी सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 22692 दिल्ली से झांसी की ओर आ रही है। इस ट्रेन में दो युवक सवार है। इनके पास दिल्ली मार्का शराब है। इस सूचना पर टीम सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो दो व्यक्तियों को मय पिट्टू बैगों समेत पकड़ लिया। यह लोग अपने आपको को ओबीएचएच स्टाफ बता रहे थे। दोनों व्यक्तियों के पिट्ठू बैगो को खुलवाकर देखा गया तो बैगों में दिल्ली मार्का की शराब की बोतल बरामद की गई। रेलवे पुलिस के मुताबिक टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम करगुंवा निवासी आदर्श सिंह और राजे अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह ट्रेन नंबर 22692 में OBHS स्टाफ के तौर पर काम करते हैं l दिल्ली मार्का की उक्त अवैध अंग्रेजी शराब को दिल्ली से सस्ते दामों में खरीदकर बंगलौर ले जाकर अधिक दामों में बेचते हैं, जिससे उन्हें अधिक मुनाफा हो जाता हैl गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विजय बहादुर राम, क्राइम विंग के आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गुरमीत सिंह और जीआरपी के उपनिरीक्षक सतीश कुमार शामिल रहे है।