महिलाओं ने मंत्री प्रवेश वर्मा को घेरकर जबरदस्त किया विरोध

दिल्ली ऐजेन्सी। दो महीने में टूट गया दिल नाराज़ जनता ने मंत्री प्रवेश वर्मा को वापिस कर दिया जिसका विडिओ वायरल हो गया। विरोध ऐसा हो रहा था जिससे लग रहा था कि दो महीने में ही दिल्लीवालों का भरोसा सरकार से उठ गया है।
लम्बी बिजली कटौती से परेशान होकर महिलाओं ने श्रीनिवासपुरी में मंत्री प्रवेश वर्मा को घेरकर जबरदस्त विरोध किया। जनता का गुस्सा देखकर प्रवेश वर्मा वहाँ से वापिस जाना पड़ा । यह विडिओ शॉल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।