अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का सम्मान समारोह आयोजित
झांसी। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति,पटेल सेवा संस्थान एवं सरदार पटेल आर्मी के संयुक्त तत्वाधान मे होली मिलन समारोह एवं प्रदीप पटेल सर जी के जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झांसी बनाए जाने पर उनका भव्य सम्मान लक्ष्मी गार्डन मे किया गया। उक्त कार्यक्रम सांसद अनुराग शर्मा,के मुख्य अतिथ्य, सदर विधायक रवि शर्मा, डॉ रश्मि आर्या मऊरानीपुर विधायक, राम नरेश तिवारी, विजय सिंह निरंजन आईएएस, राजकानतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख, के विशिष्ट आतिथ्य में एवं डॉ आर बी कटियार की अध्यक्षता में भव्यता के साथ होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।अतिथियों ने अपने वक्तव्य मे कहा कि प्रदीप जी की कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी पार्टी के प्रति लगनशीलता, जनपद की जनता से लगाव एवं जुड़ाव ,शालीनता की वजह से ही आपको जनपद के संगठन के प्रमुख पद पर विराजमान किया गया है। मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदीप जी की व्यवहारिकता और संगठन को आगे ले जाने की क्षमता को देखते हुए पार्टी ने जनपद की प्रमुख जिम्मेदारी को सौंपा है। अध्यक्षता कर रहे डॉ आर बी कटियार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी के लिए अपने जो कार्य किया उसका प्रतिफल आपको मिला। कार्यक्रम मे गुलजारी लाल निरंजन, रामगोपाल निरंजन,भानु प्रताप पटेल ,रनकेंद्र प्रधान ,संजु प्रधान,शंभू पटेल, बृजेंद्र चैबे , पन्नालाल पटेल पूर्व प्रधान भड़रा, मीरा निरंजन,गुड्डी रानी पटेल,आनंद बाबूजी,दीपेंद्र पटेल,लोकेंद्र पटेल,भूपेंद्र पटेल, इं आर पी निरंजन, श्रीमती नीलम निरंजन,डॉ वी के निरंजन, ,आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र पटेल बघेरा,विनोद निरंजन पिपरा, रामकिशन निरंजन ने एवं आभार बुंदेलखंड अध्यक्ष,अखिल भारतीय कुर्मी छत्रिय महासभा के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।
जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देगी: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को ‘समाप्तवादी पार्टी’बना देगी।
मौर्य ने हरदोई में सम्राट अशोक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जैसे संस्कार हैं, वैसे ही उनके विचार हैं और राज्य की जनता सपा को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देगी।”
उन्होंने कहा, “यहां बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने 2027 में समाजवादी पार्टी को खत्म करने का संकल्प लिया है, जैसा उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में किया था।” वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सहयोगी दलों ने 403 में से 325 सीटों पर जीत हासिल की थी।
केशव प्रसाद मौर्य उस समय पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष थे। मौर्य ने अखिलेश यादव को पर कटाक्ष करते हुए कि जो लोग अपमानजनक का प्रयोग करते हैं, जनता उन्हें सीधे सैफई (अखिलेश यादव के पैतृक गांव) भेजती है न कि दिल्ली या लखनऊ।
उत्तर प्रदेश: महिला से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश और बाद में उसकी हत्या करने का आरोपी शुक्रवार शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, अजय कुमार और उसके भाई दिनेश ने 18 मार्च को मलीहाबाद इलाके में महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश की और फिर उसका गला घोंट दिया।पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक दिनेश को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अजय फरार था। पुलिस उपायुक्त (लखनऊ पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, “महिला 18 मार्च को देर रात करीब डेढ़ बजे वाराणसी से लखनऊ पहुंची थी। इसके बाद उसने आलमबाग से अपने भाई को फोन कर बताया कि वह चिनहट इलाके में उसके घर पहुंच जाएगी। वह दोनों आरोपियों के साथ तिपहिया वाहन में थी।”उन्होंने बताया कि जब महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसके भाई ने उससे संपर्क करने कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद आया, जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।अधिकारी ने बताया कि महिला को लखनऊ के रास्तों के बारे में जानकारी नहीं थी और दोनों उसे गलत दिशा में मलीहाबाद ले गए, जहां उन्होंने आम के बगीचे में उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की।श्रीवास्तव ने बताया कि जब महिला ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बगीचे में छोड़कर भाग गए। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दुबग्गा इलाके में रहने वाले दिनेश को पकड़ा गया और शाम को अजय को भी महमूद नगर से पकड़ लिया गया।उन्होंने बताया, “पकड़े जाने के दौरान अजय ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”अधिकारी ने बताया कि घटना के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।
बिहार सरकार 2025-26 में ग्रामीण क्षेत्रों में 700 नये छोटे पुल बनाएगी: मंत्री
बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार अगले वित्तीय वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में 700 नये छोटे पुल बनाएगी।मंत्री ने वर्ष 2025-26 के लिए आरडब्ल्यूडी के 11,101.64 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव पेश करते हुए यह बयान दिया। अगले वित्तीय वर्ष के लिए विभाग का बजट विधानसभा द्वारा ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।मंत्री ने कहा, “वर्ष 2025-26 में विभाग राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से 700 नये छोटे पुलों का निर्माण करेगा।” उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर ग्रामीण संपर्क में सुधार के उद्देश्य से बिहार सरकार ने पहले से बिना संपर्क पथ वाले बस्तियों तक हर मौसम में पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कई ग्रामीण सड़क विकास योजनाएं शुरू की हैं।मंत्री ने कहा कि आने वाले महीनों में सभी ऐसे बस्तियों को उच्च गुणवत्ता वाली ग्रामीण सड़कों से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) के तहत विभाग ने वर्ष 2024-25 में अब तक 764 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया है जबकि वर्ष 2025-26 में विभाग अतिरिक्त 8,600 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करेगा।मंत्री ने कहा, “ग्रामीण सड़क बुनियादी ढांचे का निर्माण और सुधार लोगों के जीवन की गुणवत्ता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है, आर्थिक विस्तार को बढ़ावा देता है और शहरी और ग्रामीण समुदायों के बीच की खाई को पाटता है।
उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान की जा रही है: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक’ की 61वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक’ के जिला सहकारी बैंकों और अन्य शेयर धारकों के खातों में 75 करोड़ रुपये से अधिक लाभांश की धनराशि ऑनलाइन भेजी।योगी आदित्यनाथ ने ग्राहकों को बैंकों की धोखाधड़ी से बचाने के लिए ‘स्मार्ट बैंकिंग गाइड’ पुस्ताक का विमोचन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय प्रदेश के 16 जिला सहकारी बैंक बंद हो गए थे, उनके लाइसेंस जब्त कर लिए गए थे लेकिन प्रदेश सरकार के समक्ष उन्हें संचालित करने की चुनौती थी।आदित्यनाथ ने कहा, “हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकारिता आन्दोलन को एक नई जान दी और आज सहकारिता ने एक नया स्वरूप लेना प्रारम्भ किया है।”मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कोऑपरेटिव’ के क्षेत्र में सबसे ज्यादा सम्भावनाएं उत्तर प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 50 में से 49 जिला सहकारी बैंक लाभांश अर्जित करने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बैंकों के साथ बेहतर तालमेल बनाया है और इस बेहतरीन तालमेल के कारण आज यह चीजें वहां तक पहुंची हैं।