बुंदेलखंड कॉलेज मैनेजमेंट चुनाव में जमकर बवाल
भाजपा एमएलसी ने प्रशासन पर लगाए आरोप
झाँसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में मैनेजमेंट चुनाव को लेकर रविवार को भारी हंगामा देखने को मिला। चुनाव का विरोध कर रहे भाजपा शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की। प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चुनाव जारी रखने की बात कही, जिससे नाराज होकर एमएलसी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
हंगामे के बीच मनोहर लाल बाजपेयी बने बीकेडी प्रबंधक
हंगामे के बीच मनोहर लाल बाजपेयी बीकेडी के प्रबंधक बन गए हैं। किसी अन्य द्वारा नामांकन न करने पर निर्विरोध उनका निर्वाचन हो गया है। वहीं, विरोध-प्रदर्शन के बीच बीकेडी प्रबंधक का चुनाव हुआ। मनोहर लाल बाजपेयी निर्विरोध बीकेडी प्रबंधक चुन लिए गए।
चुनाव को लेकर गुटबाजी
बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज बर्षों पुराना संस्थान है और यहां प्रबंधक पद के चुनाव को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं। एक पक्ष हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव करवाना चाहता है, जबकि दूसरा गुट चुनाव का विरोध कर रहा है। भाजपा एमएलसी बाबूलाल तिवारी चुनाव प्रक्रिया रोकने के लिए अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे, जहां प्रशासन ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि चुनाव हाई कोर्ट के आदेशानुसार हो रहा है और इसे रोका नहीं जा सकता।
नारेबाजी और हंगामा, पुलिस ने किया गेट बंद
जब प्रशासन ने एमएलसी की मांग को अस्वीकार कर दिया, तो उनके समर्थकों ने कॉलेज परिसर में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कॉलेज गेट बंद कर दिए। इस दौरान एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने प्रशासन पर समाजवादी मानसिकता से काम करने का आरोप लगाया।
यूनिवर्सिटी और चिट एन्ड फण्ड सोसाइटी ने सदस्यता सूची का माना अवैध
बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक भीम प्रकाश त्रिपाठी की मृत्यु के बाद बुंदेलखंड महाविद्यालय पर कुछ अराजक तत्वों ने नजर जमा ली है और वह किसी न किसी प्रकार से बुंदेलखंड महाविद्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं l बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्रबंधक का चुनाव का प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी सुनवाई की तिथि 28 अप्रैल 2025 नियत की गई है किंतु निस्तारित होने से पूर्व बुंदेलखंड महाविद्यालय में कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष को चुनाव अधिकारी बनाकर चुनाव करवा कर कब्जा कर लिया हैं l बुंदेलखंड महाविद्यालय पर कब्जा करने वालों का विरोध करने के लिए 23 मार्च को बुंदेलखंड महाविद्यालय के पुरातन छात्र, पूर्व छात्र नेता, बुंदेलखंड मोर्चा के सदस्य एवं झांसी- प्रयागराज से शिक्षक विधायक एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी बुंदेलखंड महाविद्यालय में गए जहां प्रशासन ने शांत व्यवस्था कायम करने के नाम पर सभी लोगों को बाहर कर दिया और उच्च न्यायालय आदेश की अवहेलना करते हुए चुनाव करने वालों को संरक्षण देने का काम किया, इसका शिक्षक विधायक के नेतृत्व में विरोध किया गया और कहा कि जिस सदस्यता सूची के आधार पर चुनाव करवाया जा रहा है उसको यूनिवर्सिटी और चिट एन्ड फण्ड सोसाइटी ने अवैध माना है लेकिन उसी सूची के आधार पर चुनाव करवाना असंवेधानिक है और इसका हर संभव विरोध किया जायेगा।
प्रशासन का बयान
एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया हाई कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रशासन पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।
रिपोर्ट – बालेन्द्र गुप्ता
गहोई वैश्य समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में डॉ० संदीप का हुआ भव्य स्वागत
झाँसी। गहोई वैश्य समाज द्वारा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले स्थित बड़ा लिधौरा के अलबेले सरकार मंदिर पर रविवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विगत कई वर्षों से अनवरत जारी है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी मैथिलीशरण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठैल ने की। अन्य अतिथियों के रूप में तहसीलदार अनिल रेजा, गोविंद बिहारी डेंगरे, रामजी रूसिया, बाबूलाल विश्वारी, मनोज कुमार डेंगरे उपस्थित रहे। डॉ० संदीप के आगमन पर क्षेत्रीय युवाओं में गजब की आतुरता व उत्साह देखने को मिला, जगह-जगह तिलक व माल्यार्पण कर डॉक्टर संदीप का स्वागत किया गया एवं संदीप भईया जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये गये। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे स्वल्पाहार के साथ हुई तत्पश्चात 10:00 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भोजन प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों एवं समाज के बंधुओं को पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम का समापन शाम को स्नेह भोज के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा गहोई वैश्य समाज विभिन्न व्यवसायों में लिप्त है एवं व्यापार के माध्यम से देश को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है लंबे समय से यह समाज देश हित में कार्य करता आया है। व्यापारी वर्ग ने विपत्ति के समय लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं चाहे वह कोरोना काल हो या किसी व्यक्ति विशेष पर कोई समस्या आन पड़ी हो, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी व्यापारी वर्ग आर्थिक सहयोग करता आया है। आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं हम सभी मिलकर यह प्रण लें कि देश समाज और असहायों के सहयोग के लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा हम उसके लिए सदैव तत्पर रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के अध्यक्ष मनोज कुमार सेठ, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष हरिशंकर मसौरिया, सचिव राजेंद्र खर्द एवं महामंत्री राहुल सरावगी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से मनोज रेजा, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सिंगर्रा में नगर निगम की भूमी पर हो रहे अवैध कब्जे हटाया
सिंगर्रा में नगर निगम की भूमी पर हो रहे अवैध कब्जे हटाया
झांसी। नगर आयुक्त निर्देशो के क्रम में सहायक नगर आयुक्त द्वारा मौजा सिंगर्रा में राज्य सरकार नगर निगम की भूमियांे का निरी क्षण किया गया। भूमि संख्या 3 रकवा 0.275 हे0 राजस्व अभिलेखो में नाला के रूप में दर्ज है। जो राज्य सरकार की सम्पत्ति है तथा नगर निगम झाँसी के प्रबन्धन में है। निरीक्षण के दौरान इस भूमि पर अवैध कब्जा कर किसी व्यक्ति द्वारा फाउण्डेशन बना लिया गया था। सरकारी भूमि पर बने हुये अवैध फाउण्डेशन को हटा कर लगभग 7000 वर्गफुट भूमि को कब्जा मुक्त कर सुरक्षित कराया गया तथा यह भी निर्देश दिये गये है कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाये।
मौके पर कब्जा हटाते समय गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त, कर्नल एस के सिंह प्रभारी प्रवर्तन दल, ओम प्रकाश सोनी सेवा निवृत्त नायब तहसीलदार ननि, हरिशंकर खरे सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक,प्रवर्तन दल टीम, पुलिस बल सहित अरविन्द कुमार मिश्रा आउट सोर्स कार्मिक, आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
पेशेवर अपराधी,अवैध कब्जाधारियों की सूची थाने में चस्पा करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करें
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने संयुक्त रूप से आज थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना सदर बाजार में जन शिकायतों को सुनते हुए सरकारी एवं निजी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील होकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों को सुनते हुए समय से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देना जिला प्रशासन प्राथमिकता है। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल, कानूनगो और पुलिस अधिकारियों से कहा कि आने वाले त्यौहार ईद और राम नवमी के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र भ्रमण के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सदर बाजार में पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विवेचना पंजिका, टॉप टेन अपराधी पंजिका का अवलोकन कर टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं भूमि संबंधित प्रकरणों के नियम अनुसार समाधान किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, थानाध्यक्ष सदर बाजार ,नायब तहसीलदार सहित क्षेत्र के लेखपाल, कानूनगो आदि उपस्थित रहे।
गूगल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल कांफ्रेंसिंग करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सीएम-युवा योजना के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की गई, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उपायुक्त उद्योग मनीष चैधरी, लीडिंग बैंक से भानु प्रताप सिंह सहित विभिन्न बैंकों के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर तथा जनपद के समस्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक शामिल रहे। वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की मु ख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सीएम युवा योजना मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता में शामिल योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में शामिल बैंकर्स के डिस्ट्रिक्ट कोअ ॉर्डिनेटर एंव बैंक मैनेजरों को स्पष्ट संदेश दिया के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजना अंतर्गत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। वर्चुअल मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा एसबीआई गुरसरांय में 35, मुख्य शाखा में 20, धबाकर में 11 और स्टेशन शाखा में 22 तथा रानीपुर में 33 आवेदन-पत्रों को तत्काल निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा वर्चुअल मीटिंग में पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में 365 आवेदन पत्रों पर अब तक कोई निर्णय न। लेने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग कर रहे सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देश देते हुए कहा कि ऋण वितरण में आनाकानी न की जाए और किसी तरह की मध्यस्थता अथवा माँग की जाए,यदि शिकायत प्राप्त होती हैं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल कांफ्रेंसिंग में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड-71, बैंक ऑफ इंडिया 53, बैंक ऑफ बड़ौदा-27, प्रथमा बैंक-50, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया- 35, इंडियन ओवरसीज बैंक-28 आवेदन जिन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए आवेदनों को स्वीकृत कर वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग में जनपद के दूर दराज में स्थित विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजर सहित समस्त बैंकर्स उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का सम्मान समारोह आयोजित
झांसी। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति,पटेल सेवा संस्थान एवं सरदार पटेल आर्मी के संयुक्त तत्वाधान मे होली मिलन समारोह एवं प्रदीप पटेल सर जी के जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झांसी बनाए जाने पर उनका भव्य सम्मान लक्ष्मी गार्डन मे किया गया। उक्त कार्यक्रम सांसद अनुराग शर्मा,के मुख्य अतिथ्य, सदर विधायक रवि शर्मा, डॉ रश्मि आर्या मऊरानीपुर विधायक, राम नरेश तिवारी, विजय सिंह निरंजन आईएएस, राजकानतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख, के विशिष्ट आतिथ्य में एवं डॉ आर बी कटियार की अध्यक्षता में भव्यता के साथ होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।अतिथियों ने अपने वक्तव्य मे कहा कि प्रदीप जी की कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी पार्टी के प्रति लगनशीलता, जनपद की जनता से लगाव एवं जुड़ाव ,शालीनता की वजह से ही आपको जनपद के संगठन के प्रमुख पद पर विराजमान किया गया है। मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदीप जी की व्यवहारिकता और संगठन को आगे ले जाने की क्षमता को देखते हुए पार्टी ने जनपद की प्रमुख जिम्मेदारी को सौंपा है। अध्यक्षता कर रहे डॉ आर बी कटियार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी के लिए अपने जो कार्य किया उसका प्रतिफल आपको मिला। कार्यक्रम मे गुलजारी लाल निरंजन, रामगोपाल निरंजन,भानु प्रताप पटेल ,रनकेंद्र प्रधान ,संजु प्रधान,शंभू पटेल, बृजेंद्र चैबे , पन्नालाल पटेल पूर्व प्रधान भड़रा, मीरा निरंजन,गुड्डी रानी पटेल,आनंद बाबूजी,दीपेंद्र पटेल,लोकेंद्र पटेल,भूपेंद्र पटेल, इं आर पी निरंजन, श्रीमती नीलम निरंजन,डॉ वी के निरंजन, ,आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र पटेल बघेरा,विनोद निरंजन पिपरा, रामकिशन निरंजन ने एवं आभार बुंदेलखंड अध्यक्ष,अखिल भारतीय कुर्मी छत्रिय महासभा के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।











