मऊरानीपुर : मोहल्ला शिवगंज घनी आबादी के बीच मकान में प्रशासनिक टीम ने मारा छापा

मऊरानीपुर : मोहल्ला शिवगंज घनी आबादी के बीच मकान में प्रशासनिक टीम ने मारा छापा
अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे,बम और विस्फोटक किए जब्त
घनी बस्ती के अंदर जनहानि होने से पहले ही अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई
इस कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप,जिलाधिकारी ने की उप जिलाधिकारी सहित टीम की सराहना
झांसी। देर रात एसडीएम सुश्री श्वेता साहू को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मऊरानीपुर के मोहल्ला शिवगंज में घनी आबादी के बीच एक मकान के अंदर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे, बम और विस्फोटक सामग्री रखी गई है। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत में आया और उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू, तहसीलदार ललित कुमार पांडेय, थाना प्रभारी इंद्रपाल सरोज तथा फायर ब्रिगेड टीम के साथ संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर के अंदर से भारी मात्रा में तैयार आतिशबाजी, कच्चा बारूद, रॉकेट, बम व अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। विस्फोटक सामग्री की मात्रा इतनी अधिक थी कि यदि इसमें जरा सी भी चिंगारी लग जाती, तो आसपास के कई गली-मोहल्लों में बड़ी जनहानि और नुकसान हो सकता था। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए पूरे घर को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी विस्फोटक सामग्री को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर भेजा। इस मामले में घर के मालिक और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उप जिलाधिकारी सुश्री श्वेता साहू ने बताया कि त्योहारों के समय अवैध रूप से पटाखों का भंडारण बेहद खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति घर या बाजार में इस तरह का विस्फोटक सामग्री न रखें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सतर्कता की सराहना की और कहा कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़े हादसे को टाला गया है। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, पुलिस एंव फायर ब्रिगेड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

झांसी अधिवक्ता संघ चुनाव : प्रमोद शिवहरे ने अध्यक्ष पद पर लहराया परचम

अपने प्रतिद्वंद्वी राजेश श्रीवास्तव को हराया

समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत

झांसी। अधिवक्ता संघ का चुनाव एडवोकेट प्रमोद शिवहरे ने जीत लिया है। वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे। यहां चार राउंड में वोटों की गिनती के बाद एल्डर्स कमेटी ने उन्हें विजयी घोषित कर दिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव को हराया है। मालूम हो  कि अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे ने चुनाव कराने को लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी। इसके बाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को चुनाव कराने के आदेश दिए। बुधवार को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हुए तो प्रमोद शिवहरे ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश श्रीवास्तव पिछड़ते चले गए। तीन राउंड की काउंटिंग में प्रमोद शिवहरे ने और  बढ़त बना ली थी। वहीं, आखिरी राउंड में भी प्रमोद शिवहरे आगे रहे। इसके साथ ही उनकी जीत पर भी मुहर लग गई। उन्होंने राजेश श्रीवास्तव को 433 वोट से मात देते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। यहां जैसे ही उनकी जीत की घोषणा हुई तो समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ प्रमोद शिवहरे ने विजयी जुलूस निकाल कर अधिवक्ताओं का अभिवादन किया। अन्य पदों के लिए अभी वोटों की गिनती जारी है। वहीं, प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बोल को तैनात किया है।

भूखमुक्त और पोषित भारत के निर्माण में सतत कृषि निभाएगी अहम भूमिका – कुलाधिपति

बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य के लिए सबका साथ की थीम पर मनाया गया विश्व खाद्य दिवस
झांसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में आज विश्व खाद्य दिवस 2025 बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य के लिए साथ-साथ”* रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर पंजाब सिंह द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर कुलाधिपति प्रो. पंजाब सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “भारत में खाद्य विविधता और पारंपरिक व्यंजनों की समृद्ध परंपरा है। यदि हम स्थानीय स्तर पर उत्पादित अनाज, फल-सब्ज़ियों और पौष्टिक खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, तो हम न केवल पोषण सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं बल्कि किसानों की आय भी बढ़ा सकते हैं। सतत् कृषि और संतुलित भोजन ही स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत आज विश्व खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है। देश में अनाज, फल, सब्ज़ियों, दूध और मोटे अनाज के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम पोषण योजना और चावल फोर्टिफिकेशन जैसी सरकारी योजनाएँ पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ कर रही हैं।
कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने* अपने संबोधन में कहा कि “विश्व खाद्य दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि खाद्य सुरक्षा और पोषण का संबंध केवल उत्पादन से नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता और तकनीकी नवाचार से भी है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि हर वर्ग – किसान, वैज्ञानिक, विद्यार्थी और उपभोक्ता – सतत् कृषि और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक बने। केवल सबका साथ और सबका प्रयास ही ‘बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य’ के लक्ष्य को साकार कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों में पौष्टिक आहार, स्थानीय संसाधनों के उपयोग और खाद्य नवाचार को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में “फूड एक्सपो” का आयोजन किया गया, इसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, ‘सुपर मॉम’ ज़हीदा, तथा रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के पारंपरिक और पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु और उत्तर-पूर्वी राज्यों से आए प्रतिभागियों ने मिलेट्स, फल-सब्ज़ियों और स्थानीय अनाजों पर आधारित नवाचारपूर्ण व्यंजन प्रस्तुत किए। ज़हीदा द्वारा तैयार पारंपरिक घरेलू व्यंजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गुंजन, डॉ. रवीन्द्र तिवारी और डॉ. घनश्याम अबरोल ने निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में किया। इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार सिंह (निदेशक प्रसार शिक्षा), डॉ. मनीष श्रीवास्तव (डीन उद्यान विज्ञान संकाय), डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. प्रियंका शर्मा सहित अनेक संकाय सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल विश्व खाद्य दिवस का उत्सव रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि यदि समाज के सभी वर्ग मिलकर कार्य करें तो “भूखमुक्त, पोषित और आत्मनिर्भर भारत” का सपना साकार किया जा सकता है।

झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने की उपराष्ट्रपति  से मुलाकात

क्षेत्रीय विकास, जनकल्याण एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर की विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली / झांसी । झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद  अनुराग शर्मा जी ने आज भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन  से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान सांसद  ने उपराष्ट्रपति  से उनके स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रेरक विचारों का लाभ प्राप्त किया।बैठक का माहौल अत्यंत सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा  ने झांसी लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, बुंदेलखंड क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास, पर्यटन और जल संरक्षण से जुड़ी पहलों, तथा स्थानीय रोजगार सृजन के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

उपराष्ट्रपति  ने सांसद अनुराग शर्मा द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि झांसी और बुंदेलखंड जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध क्षेत्रों का विकास ‘विकसित भारत 2047’ के विजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।भेंट के दौरान आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने इस विषय पर गहन विचार-विमर्श करते हुए कहा कि आयुर्वेद को व्यक्ति के दैनिक जीवन में अपनाने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ किया जा सकता है।

सांसद अनुराग शर्मा  ने इस अवसर पर बुंदेलखंड में आयुर्वेदिक औषधियों, जड़ी-बूटियों और पारंपरिक चिकित्सा संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में स्थानीय स्तर पर आयुर्वेदिक वैद्य, चिकित्सा संस्थान और औषध निर्माण इकाइयों के सशक्तिकरण के लिए भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति  ने आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति के महत्व पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भारत की यह प्राचीन चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों का उपचार करती है, बल्कि स्वास्थ्य को बनाए रखने और जीवनशैली को संतुलित रखने का मार्ग भी दिखाती है।यह वास्तव में अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि माननीय उपराष्ट्रपति जी स्वयं अपने संपूर्ण उपचार हेतु पूर्णतः आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का ही अनुसरण करते हैं। यह उनके द्वारा भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन दर्शन के प्रति गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक है।

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में प्रत्याशियों ने किये नामांकन पत्र दाखिल

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव हेतु शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान विभिन्न थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस महकमे के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश नारायण द्विवेदी चेयरमैन जिला अधिवक्ता संघ की देखरेख में प्रातः 10 बजे से 12 तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई तथा 11 से 4 बजे तक संपन्न नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव ,ज्ञानेंद्र तिवारी व सुरेश कुमार अहिरवार सहित कुल 4 अधिवक्ताओं ने दावेदारी पेश की। सचिव, महामंत्री के लिए अभय त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा,छोटे लाल वर्मा, महेश नारायण वर्मा, संदीप यादव 5 नामांकन किए गए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 8 ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 4 नामांकन,संयुक्त सचिव प्रशासन 7 ,संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर 4 ,संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर 3 ,कोषाध्यक्ष पद पर 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं वरिष्ठ सदस्य कार्यकारी के लिए 9 जबकि,कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी हेतु सबसे अधिक 20 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं । 6 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उसके उपरांत समय 3 बजे से 5 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

जन सूचना अधिकारी सूचनाएं देने में लापरवाही ना करे-राज्य सूचना आयुक्त

आरटीआई के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार है

झांसी। राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने जनपद के राजस्व, समाज कल्याण एवं पुलिस विभाग से आयोग में लम्बित द्वितीय  अपीलों शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित जनसूचना अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक करते हुये कहा कि  सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना का अधिकार अर्थात राईट टू इन्फॉरमेशन। सूचना का  अधिकार का तात्पर्य है, सूचना पाने का अधिकार, जो सूचना अधिकार कानून लागू करने वाला राष्ट्र अपने नागरिकों को प्रदान  करता है। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन लिया जाना है कोई भी जन सूचना अधिकारी मना नहीं करेंगे।  राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सम्बन्धित जनसूचना अधिकारी का महत्वपूर्ण दायित्व है कि आरटीआई सम्बन्धी आवेदन आने पर  उसे जल्द से जल्द निस्तारण करायें अन्यथा दूसरे विभाग से सम्बन्धित है तो 5 दिन के अन्दर सम्बन्धित विभाग को अन्तरित कर  देना चाहिए। उन्होने कहा कि 30 दिन के अन्दर यदि सूचना का निस्तारण नहीं किया जाता है तो प्रथम अपीलीय अधिकारी की  अहम जिम्मेदारी बनती है कि उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें। समीक्षा के दौरान राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि  सभी अधिकारी राइट टू इनफार्मेशन एक्ट को भलीभांति पढ़ लें, नियमावली को सही तरीके से आत्मसात कर लें। उन्होंने कहा कि  अधिनियम के तहत जो उपयुक्त हो वही सूचनाएं दे अनावश्यक सूचनाएं ना दें, यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके  अतिरिक्त अधिनियम के तहत प्रावधान है कि 500 शब्द से अधिक सूचनाएं नहीं देना है, और यदि मानवीय दृष्टिकोण के तहत  सूचना दी जानी है तो दी जा सकती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविन्द कुमार, तहसीलदार विवेक कुमार,  तहसीलदार ललित कुमार पाण्डेय, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राम दत्त, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के  वरिष्ठ सहायक डॉ0 हरि सिंह, समाज कल्याण के वरिष्ठ सहायक राम प्रकाश, कलैक्ट्रेट से सुदीप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी  एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में 7 शिकायतो का मौके पर किया निस्तारण

भूमि विवाद संबंधित शिकायत अधिक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में तहसील मऊरानीपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी किया प्रतिभाग। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर सभागार में विधायक   डॉ0 रश्मि आर्या ने भी प्रतिभाग किया और शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को समय से शिकायत  का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर में जिलाधिकारी ने प्राप्त लगभग 150 जन  शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में  लगभग 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस समय का सदुपयोग करते हुए अभियान चलाकर क्षेत्र में पैमाइश,  पत्थर गड्डी के अतिरिक्त चकरोडों पर कब्ज़े व सरकारी निजी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतों का निस्तारण किए जाने के  निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में पुलिस 107/16 की कार्यवाही करे,धारा 145 पर भी  कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।  जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाले किसानों की खाद के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के दृ बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है कहीं भी, किसी भी सोसायटी में खाद की कोई कमी नहीं है। सम्पूर्ण  समाधान दिवस में पन्नालाल पुत्र छिदामीलाल ग्राम चितावद ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के गाटा सं० 119/3 मौजा  चितावद तह मऊरानीपुर जिला रकवा 0.182 जो कि मेरी पत्नी प्रार्थिया श्रीमती लाड़कुंवर के नाम खतौनी इन्द्राज है जिसपर  प्राथिॅया काबिज दाखिल है। जिसकी प्रथिॅया हदबंदी करा चुकी है तथा काई बार उसकी पत्थर गड्‌डी भी हो चुकी है लेकिन विप क्षी धन्सुआ पुत्र लखना उस हदबंदीशुदा खेत के पत्थर उखाड़ कर फेंक देता है तथा खेत जोत-बो लेता है। तथा अब भी खेत को  बो लिया है। यह व्यक्ति झगड़ालू किस्म का व्यकित है। इसकी पैमाइश कई बार राजस्व विभाग पुलिस विभाग की देखरेख में हो  चुकी लेकिन यह मानता नहीं है। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया कि  मौके पर जाकर शिकायत का सत्यापन करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बीबीजीटीएस मूर्ति, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य, उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू ,पीडी डीआरडीए राजेश  कुमार, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतर्जनपदीय रायफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, कार्बाइन एवं अलार्म एफीसिएंसी का शुभारंभ

झांसी। जनपद झाँसी में 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता वर्ष 2025 का भव्य शुभारंभ बीबीजीटीएस मूर्ति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन झाँसी में 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता 2025 (रायफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, कार्बाइन एवं अलार्म एफीसिएंसी दौड़ प्रतियोगिता) का शुभारंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के समस्त जनपदों से आई पुलिस टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों की निशानेबाजी, शारीरिक दक्षता, एवं अलर्टनेस का परीक्षण किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बल के भीतर सामूहिक सहयोग, अनुशासन, और कार्यकुशलता को बढ़ावा देना है। शुभारंभ के अवसर पर मूर्ति ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल पुलिसकर्मियों की दक्षता को परखने का माध्यम हैं, बल्कि इनके माध्यम से पुलिस बल के भीतर आत्मविश्वास, अनुशासन एवं फिटनेस को भी सुदृढ़ किया जाता है। एसएसपी झाँसी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

चर्चित चोरी कांड मेडिकल बाईपास तिराहा की घटना का खुलासा

करगुवा जी मंदिर के पास गूंजी गोलियों की आवाज

मुठभेड़ में एक घायल, एक गिरफ्तार                         

झांसी। माह जुलाई में हुई चर्चित चोरी कांड की घटना से आज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो शातिर। चोरों को पकड़  लिया। जिसमें एक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। वही एक आरोपी दीपक  फरार हो गया है।

विवरण के मुताविक एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात नवाबाद थाना पुलिस ओर स्वाट टीम संयुक्त कार्यवाही कर रही थी। इसी दौरान करगुवा जी मंदिर के पास जंगल में दो संदिग्ध पुलिस टीमों को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पीछा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। जिसमें एक संदिग्ध के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम सीपरी थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी चपारी पुत्र श्याम वही उसके दूसरे साथी ने अपना नाम अम्बा बाई पीली कॉलोनी निवासी कुट्टू पुत्र हरिराम बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। वही उन्होंने अपने मौके से भागे साथी नारायण धर्मशाला रोड निवासी दीपक  का नाम बताया। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके कब्जे से बरामद हुए जेवरात महेंद्र सिंह यादव के घर से चोरी किए थे। आपको बता दे कि 10 जुलाई को मेडिकल बाईपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह यादव के घर से बड़ी चोरी कांड की घटना हुई थी। जिसमें चोरी करने वाले बदमाशों ने सीसीटीवी के कैमरे के तार काट दिए थे और कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था। जिसके चलते यह चोरीकांड की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी थी। इधर मुठभेड़ की सूचना पर पहुंची एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह ने घटना की  जानकारी ली।

स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनायें – कुलपति

रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में गांधी व  शास्त्री जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई

झाँसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने दोनों महान विभूतियों के सादगीपूर्ण जीवन, सत्य, अहिंसा एवं सेवा के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी का स्वच्छता का विचार केवल बाह्य सफाई तक सीमित नहीं था, बल्कि यह मानसिक, सामाजिक और आत्मिक शुद्धता का प्रतीक था। उन्होंने बताया कि शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का नारा आज भी हर भारतीय को कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।

इसके उपरांत कुलपति ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को यह संकल्प दिलवाया कि वे स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। शपथ ग्रहण के पश्चात् विश्वविद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।