मऊरानीपुर : सुखनई नदी बहा रही है अपनी दुर्दशा पर आंसू
झांसी। मऊरानीपुर में वर्षों से निर्मल धारा के साथ कल कल बहने एवं कभी न सूखने वाली पवित्र सुखनई नदी के लिए मौजा ढिमलौनी में स्थित बरसों पूर्व ब.स.पा शासन में बनाया गया चेक डैम अभिशाप बन गया है। जिसके कारण नदी की ऐसी दुर्दशा हो गई है कि नदी का पानी वासिल व दुर्गंध युक्त हो गया है एवं नालों के पानी, जलकुंभी ,शौच सहित लगातार फैल रही गंदगी के कारण सुन्दर नदी बड़े नाले के रूप में नजर आने लगी है क्योंकि उक्त चेक डैम में फाटक ना होने से गंदगी का प्रतिशत लगतार बढ़ रहा है लेकिन पूरी स्थिति जानने के बाद प्रशासन अभी तक कदम नहीं उठा रही है इस संबंध में सामाजिक संगठनों व वरिष्ठ नागरिकों ने चेक डैम में फाटक लगाने की मांग की है लेकिन अब तक प्रशासन एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने भी किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जिसमें नगर के मध्य बहने वाली सुखनई नदी बदरंग नजर आने लगी है और पूर्व में पालिका द्वारा सुखनई नदी की सफाई करने के लिए लाखों रुपए का ठेका दिया था लेकिन लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सुखनई नदी की दुर्दशा ज्यों की त्यों बनी हुई है जलकुंभी से पूरी तरह पटी पड़ी हुई है।