अनियंत्रित ट्रक हाईवे पर पलटा बिखर गयी शराब की बोतलें

चंडीगढ़ से आंध्र प्रदेश जा रही थी शराब
ट्रक पलटते ही शराब की बोतले व पेटियाँ सहित रोड पर बिखरी
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया और कार्यवाही में जुटी
ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक तेज गति से भाग रहा अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक में भरी हुई अंग्रेजी शराब की बोतले और पेटीयां हाईवे पर बिखर गई, जिस कारण यातायात भी अवरुद्ध हुआ। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराकर कार्यवाही में जुट गई है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हां ट्रक का स्टाफ चोटिल जरूर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक पीबी 65 बीसी 9655 चंडीगढ़ से अंग्रेजी शराब याद कर आंध्र प्रदेश की तरफ जा रहा था ट्रक अभी जनपद की सीमा में कोतवाली तालबेट क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने से गुजर ही रहा था कि अचानक वह चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें लगी हुई अंग्रेजी शराब की बोतले और पेटीयां हाईवे पर बिखर गई जिस कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तत्काल उक्त घटना की सूचना कोतवाली तालबेहट पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तालबेहट पुलिस ने उल्टे पड़े हुए ट्रक के अंदर से घायल चालक 22 बर्षीय अमित पुत्र मनीराम निवासी मोहरा व परिचालक 21 बर्षीय कल्लू पुत्र उमेश निवासी सुरई को बाहर निकलवाया और तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया। इसके साथ ही हाईवे पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि स्थानीय लोग शराब न लूट सके। इसके साथ ही पुलिस इस मामले को लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुड़ गई।