गाँव में लटका मिला शव , पिता बोला बेटा गाँव कब आया पता ही नहीं , पत्नी रोते बिलखते हुयी बेहोश

गाँव में लटका मिला शव , पिता बोला बेटा गाँव कब आया पता ही नहीं , पत्नी रोते बिलखते हुयी बेहोश

लैब-टेक्नीशियन की झांसी में करता था जॉब  , 6 महीने हुए शादी को

पिता ने लगाया हत्या का आरोप , सीओ ने कहा प्रारंभिक छानबीन में आत्महत्या

झांसी।  शादी के 6 महीने बाद लैब टेक्नीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एक नर्सिंग होम में जॉब करता था। उसके गांव में उसका शव पेड़ पर लटका मिला। वह गांव कब आया, इसके बारे में माता-पिता को कोई जानकारी नहीं है। परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरा मामला एरच थाना क्षेत्र के अचौसा गांव का है।

विवरण के मुताविक मृतक की पहचान  एरच थाना क्षेत्र के अचौसा गांव निवासी  नीरज प्रजापति (27) पुत्र धनीराम प्रजापति के रूप में हुयी है।  पिता धनीराम ने बताया मेरा बेटा पिछले 5 साल से झांसी में रह रहा था। वो एक नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। गुरुवार रात को जब उससे बात हुई तो वह झांसी में अपने कमरे पर था और अच्छे से बात कर रहा था। शुक्रवार को गांव के लोग खेत पर काम करने पहुंचे। तब उनको पेड़ पर एक युवक की लाश फंदे पर लटकी दिखाई दी। पास जाकर देखा तो नीरज का शव लटका था। यह देख वहां सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर डीएसपी दीपशिखा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

पुलिस को नीरज का मोबाइल भी मौके से बरामद हो गया। सूचना पर नीरज के माता-पिता भी मौके पर आ गए और बेटे के शव को देखकर बिलखने लगे। पिता और अन्य परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि नीरज ने गांव आने की कोई बात नहीं कही थी।

पत्नी का रो-रोकर बेहोश हुई

नीरज की मौत के बाद घर में मातम छाया है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। 6 माह पहले ही नीरज की शादी पूजा से हुई थी। पत्नी पूजा अभी ससुराल में है। नीरज छुट्टी मिलने पर गांव आता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी पूजा होश खो बैठी। रो-रोकर वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद ही उसके मायके से भी लोग यहां पहुंच गए। नीरज की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।

सुसाइड का मामला लग रहा है – सीओ

गरौठा सीओ आसमा वकार का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में सुसाइड की बात ही सामने आई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी।

झाँसी टीम / प्रदेश समाचार

भांग की दुकान पर गांजा बिकता पाया जाता है तो लाइसेंस होगा निरस्त होगी एफआईआर-एडीएम

भांग की दुकान पर गांजा बिकता पाया जाता है तो लाइसेंस होगा निरस्त होगी एफआईआर-एडीएम

स्कूल और विद्यालयों के आस-पास ना हो नशीले पदार्थों की बिक्री

झांसी। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के नवीन  सभागार में नारको कोऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल  ने उपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार जनपद में प्रतिबंधित दवाओं  की बिक्री किसी भी हालत में नहीं हो, उन्होंने कहा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना एंटीबायोटिक दवाओं की बिक्री को सख्ती से  रोका जाना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्कूल कालेजों के आस-पास नशीली दवाओं की बिक्री के विरुद्ध  क्षेत्रांतर्गत थानाध्यक्षों को एक विशेष अभियान चलाते कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल और कालेजों में प्रार्थना सभा के  दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशीले एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव की जानकारी  दिए जाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने पुलिस, सीबीएन और आबकारी विभाग को सचेत करते हुए क्षेत्र में अफीम भांग की  अवैध खेती किए जाने वाले क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जाने निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में अफीम भांग की फसल की अवैध खेती ना  होने पाए, बैठक में जिला आबकारी अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि जनपद में लगातार आबकारी विभाग,पुलिस एवं जिला  प्रशासन ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्माण की संभावना रहती है वहां छापामार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया की  छापामार कार्यवाही के दौरान जहां एक और अवैध शराब को नष्ट किया जाता है वही अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल  भेजे जाने की भी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ0 रमाकांत सोनी, ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती देवयानी  दुबे सहित बीएसए, आबकारी विभाग, जीएसटी विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ललितपुर में भाजपा की मनी दिवाली, सपा का हुआ सफाया , खिला कमल जीती सोनाली जैन

ललितपुर में भाजपा की मनी दिवाली, सपा का हुआ सफाया
नगर पालिका उपचुनाव में खिला कमल , जीती सोनाली जैन
सोनाली जैन ने 5556 वोट से जीत करायी दर्ज, चौबे को खूब मिले मत
ललितपुर। नगर पालिका उपचुनाव को लेकर भाजपा व सपा के बीच कड़ा मुकावला माना जा रहा था। लेकिन 17 अक्टूबर को हुई मतगणना के बाद जहां एक बार फिर भाजपा का कमल खिल गया, तो वही साइकिल पंचर हो गयी। भाजपा प्रत्याशी ने 5 हजार 5 सौ 56 वोटो से बढ़त बनाते हुये भारी मतों से जीत दर्ज करायी है। सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को 20 हजार 5 सौ 24 वोट मिले, नपा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को सपा जिलाध्यक्ष की गुटवाजी का खामियां एक बार फिर चुनाव में भोगना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन की जीत के बाद भाजपा नेता व जिलाध्यक्ष सहित उनके समर्थकों ने जीत का जश्र मनाते हुये विजय जलूस निकाल कर जनता का आभार व्यक्त किया है। नपा उपचुनाव के चुनावी संघर्ष के दौरान भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन व सपा प्रत्याशी नीलम चौबे के बीच कड़ा मुकावला बताया जा रहा था, मतदान 37 प्रतिशत होने के बाद सपा प्रत्याशी के जीत के दावे किये जा रहे थे। लेकिन पेटी में बंद भाग्य के सामने आने की सभी को बेसब्री से इंतजार था, शुक्रवार को अमरपुर गल्ला मंडी में हुई मतगणना के छह राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी से करीब साढ़े पांच हजार मतों से विजय प्राप्त की है। भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन को 26 हजार 80 वोट मिले, तो वही सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को कुल वोट 20 हजार 524 वोट मिले, सपा प्रत्याशी की हार को लेकर सपा जिलाध्यक्ष की गुटवाजी भी एक कारण रहा है। दीपावली पर्व से पूर्व हुई मतगणना ने जहां भाजपा प्रत्याशी की दीवाली को जगमग कर दिया, तो वही सपा जिलाध्यक्ष के चलते हुये भितरघात के कारण सपा प्रत्याशी की दीवाली को फीका कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा नेताओं ने फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विजय का जश्र मनाया जा रहा है। तो वही सपा जिलाध्यक्ष को पूर्व से अपने प्रत्याशी की हार का अनुमान हो गया था, जिसके चलते वह मतगणना स्थल पर भी नही गये थे। सपा प्रत्याशी की हार का ठीकरा सपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों पर फोडा जा रहा है।
मतगणना के छह राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त
अमरपुर गल्ला मंडी में हुई मतगणना के प्रथम राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन को 9 हजार 153 मतों में से 4 हजार 6 सौ 36 मत मिले, सपा प्रत्याशी नीलम चौबे को 4 हजार 89 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 84 मत व मीना राजा को 45 मत व नोटा को 38 मत मिले। तो वही अनवेलिड मत 261,द्वितीय राउण्ड में 9 हजार 443 मतों की गणना हुई, जिसमें से भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 222, सपा प्रत्याशी को 3 हजार 871, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 54 मत व मीना राजा को 35 व नोटा पर 30 मत एवं अनवेलिड 231 मत डाले गये। तृतीय राउण्ड में कुल 7 हजार 905 मतों की गणना हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 4 हजार 427 मत मिले, सपाप्रत्याशी को 3 हजार 181 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 55, मीना राजा 22, नोटा को 25 व अनवेलिड 195 मत हुये। चतुर्थ राउण्ड में कुल मत 8 हजार 788 में से भाजपा प्रत्याशी 5 हजार 340 मत मिले, सपा प्रत्याशी को 3 हजार 178 मत मिले, निर्दलीय नाजरीन को 59, मीना राजा को 27, नोटा 48 व अनवेलिड मत 136 रहे। पांचवे राउण्ड में कुल 10 हजार 512 मतों की मतगणना हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 121 मत मिले, सपा प्रत्याशी को 5 हजार 88, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन 77 व मीना राजा 23, नोटा 25 व 178 अनवेलिड पाये गये। छटवें राउण्ड कुल मतगणना 2 हजार 516 मतों की हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 13 सौ 34, सपा प्रत्याशी 11 सौ 17, निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन को 13, मीना राजा जीरों, नोटा पर 6 एवं अनवेलिड मत 46 रहे।

ललितपुर टीम / प्रदेश समाचार

थाना बबीना : मिशन शक्ति के तहत जागरूकता दौड़ आयोजित , बोली छात्रा – ऐसे कार्यक्रम हमें आत्मविश्वास देते हैं

थाना बबीना : मिशन शक्ति के तहत हुआ जागरूकता दौड़ आयोजित
रन फॉर वीमेन सेफ्टी में बालिकाओं ने दिखाया जोश
एसएसपी झाँसी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन
झांसी। मिशन शक्ति 5.0 अभियोग के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में महिला सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को थाना बबीना पुलिस द्वारा “रन फॉर वीमेन सेफ्टी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लेकर समाज को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी बबीना तुलसीराम पाण्डेय ने किया, जबकि संचालन की रूपरेखा मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मनु चौधरी द्वारा तैयार की गई। इस दौड़ में इंडियन पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रसोई और उच्चिकृत कस्तूरबा आवासीय विद्यालय टपरईयन की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत थाना बबीना परिसर से हुई जो बबीना तालाब के पास स्थित चुंगी तक गई और वहीं से वापस थाना परिसर में समाप्त हुई। दौड़ के पश्चात बालिकाओं को शुलपाहार वितरित किया गया।
दौड़ में भाग लेने वाली छात्राओं में जोश और गर्व का भाव साफ झलक रहा था।
तनु यादव (कक्षा 12, इंडियन पब्लिक स्कूल) ने कहा “ऐसे कार्यक्रम हमें आत्मविश्वास देते हैं और यह एहसास कराते हैं कि समाज हमारे साथ है। कंचन लोधी (कक्षा 8, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय रसोई) बोलीं “मिशन शक्ति अभियान से हमें अपनी सुरक्षा के अधिकार की जानकारी मिली है। पिंकी पाल (कक्षा 8, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय रसोई) ने कहा “थाना बबीना द्वारा इस तरह का आयोजन प्रेरणादायक है, हम सबको इससे नई ऊर्जा मिली है। किंजल राजा (कक्षा 9, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय टपरईयन) ने कहा “अब हम डरने की बजाय खुद को सशक्त महसूस करती हैं। पुलिस दीदी का सहयोग सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। उपस्थित लोगों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान की भावना को बल मिलता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

मऊरानीपुर : मोहल्ला शिवगंज घनी आबादी के बीच मकान में प्रशासनिक टीम ने मारा छापा

मऊरानीपुर : मोहल्ला शिवगंज घनी आबादी के बीच मकान में प्रशासनिक टीम ने मारा छापा
अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे,बम और विस्फोटक किए जब्त
घनी बस्ती के अंदर जनहानि होने से पहले ही अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई
इस कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप,जिलाधिकारी ने की उप जिलाधिकारी सहित टीम की सराहना
झांसी। देर रात एसडीएम सुश्री श्वेता साहू को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मऊरानीपुर के मोहल्ला शिवगंज में घनी आबादी के बीच एक मकान के अंदर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे, बम और विस्फोटक सामग्री रखी गई है। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत में आया और उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू, तहसीलदार ललित कुमार पांडेय, थाना प्रभारी इंद्रपाल सरोज तथा फायर ब्रिगेड टीम के साथ संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर के अंदर से भारी मात्रा में तैयार आतिशबाजी, कच्चा बारूद, रॉकेट, बम व अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। विस्फोटक सामग्री की मात्रा इतनी अधिक थी कि यदि इसमें जरा सी भी चिंगारी लग जाती, तो आसपास के कई गली-मोहल्लों में बड़ी जनहानि और नुकसान हो सकता था। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए पूरे घर को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी विस्फोटक सामग्री को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर भेजा। इस मामले में घर के मालिक और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उप जिलाधिकारी सुश्री श्वेता साहू ने बताया कि त्योहारों के समय अवैध रूप से पटाखों का भंडारण बेहद खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति घर या बाजार में इस तरह का विस्फोटक सामग्री न रखें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सतर्कता की सराहना की और कहा कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़े हादसे को टाला गया है। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, पुलिस एंव फायर ब्रिगेड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

केंद्र सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है : अमित शाह , सांसद अनुराग शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह से की भेंट

केंद्र सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है : अमित शाह
सांसद अनुराग शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह से की भेंट
जनसेवा और विकास पर केंद्रित रही चर्चा
नई दिल्ली/ झांसी। भारतीय राजनीति के चाणक्य, राष्ट्र के यशस्वी गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने आज नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने झांसी लोकसभा एवं संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं, केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति तथा भविष्य की विकास आवश्यकताओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
गृह मंत्री से हुई यह मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी रही। सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से और अधिक प्रभावी रूप से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने झांसी एवं ललितपुर जनपदों में अवसंरचना, पर्यटन, जल-संरक्षण, रोजगार सृजन एवं औद्योगिक निवेश से संबंधित योजनाओं को और गति देने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में केंद्र सरकार द्वारा झांसी-ललितपुर एवं समूचे बुंदेलखंड में ऐसे प्रयास किए जाएंगे, जिससे यह क्षेत्र “विकसित भारत” की अवधारणा में एक मजबूत योगदानकर्ता के रूप में उभरे।
सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से हर मुलाकात अनुभव, मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत होती है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की सहजता, विनम्रता, राष्ट्र प्रेम और जनसेवा के प्रति उनका समर्पण भाव सदैव सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।
इस अवसर पर सांसद श्री शर्मा ने गृहमंत्री को झांसी लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास परियोजनाओं जैसे—सड़क एवं रेलवे कनेक्टिविटी, पर्यटन संवर्धन, जल जीवन मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बुंदेलखंड की विशिष्ट भौगोलिक एवं सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग का भी अनुरोध किया। गृहमंत्री ने सांसद अनुराग शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता और विकासोन्मुख दृष्टि बुंदेलखंड के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार निरंतर बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहेगी। यह मुलाकात न केवल झांसी-ललितपुर बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक पहल के रूप में देखी जा रही है।

सम्पादक : बालेन्द्र गुप्ता 

झांसी अधिवक्ता संघ चुनाव : प्रमोद शिवहरे ने अध्यक्ष पद पर लहराया परचम

अपने प्रतिद्वंद्वी राजेश श्रीवास्तव को हराया

समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत

झांसी। अधिवक्ता संघ का चुनाव एडवोकेट प्रमोद शिवहरे ने जीत लिया है। वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे। यहां चार राउंड में वोटों की गिनती के बाद एल्डर्स कमेटी ने उन्हें विजयी घोषित कर दिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव को हराया है। मालूम हो  कि अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे ने चुनाव कराने को लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी। इसके बाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को चुनाव कराने के आदेश दिए। बुधवार को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हुए तो प्रमोद शिवहरे ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश श्रीवास्तव पिछड़ते चले गए। तीन राउंड की काउंटिंग में प्रमोद शिवहरे ने और  बढ़त बना ली थी। वहीं, आखिरी राउंड में भी प्रमोद शिवहरे आगे रहे। इसके साथ ही उनकी जीत पर भी मुहर लग गई। उन्होंने राजेश श्रीवास्तव को 433 वोट से मात देते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। यहां जैसे ही उनकी जीत की घोषणा हुई तो समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ प्रमोद शिवहरे ने विजयी जुलूस निकाल कर अधिवक्ताओं का अभिवादन किया। अन्य पदों के लिए अभी वोटों की गिनती जारी है। वहीं, प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बोल को तैनात किया है।

भूखमुक्त और पोषित भारत के निर्माण में सतत कृषि निभाएगी अहम भूमिका – कुलाधिपति

बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य के लिए सबका साथ की थीम पर मनाया गया विश्व खाद्य दिवस
झांसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में आज विश्व खाद्य दिवस 2025 बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य के लिए साथ-साथ”* रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर पंजाब सिंह द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर कुलाधिपति प्रो. पंजाब सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “भारत में खाद्य विविधता और पारंपरिक व्यंजनों की समृद्ध परंपरा है। यदि हम स्थानीय स्तर पर उत्पादित अनाज, फल-सब्ज़ियों और पौष्टिक खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, तो हम न केवल पोषण सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं बल्कि किसानों की आय भी बढ़ा सकते हैं। सतत् कृषि और संतुलित भोजन ही स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत आज विश्व खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है। देश में अनाज, फल, सब्ज़ियों, दूध और मोटे अनाज के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम पोषण योजना और चावल फोर्टिफिकेशन जैसी सरकारी योजनाएँ पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ कर रही हैं।
कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने* अपने संबोधन में कहा कि “विश्व खाद्य दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि खाद्य सुरक्षा और पोषण का संबंध केवल उत्पादन से नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता और तकनीकी नवाचार से भी है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि हर वर्ग – किसान, वैज्ञानिक, विद्यार्थी और उपभोक्ता – सतत् कृषि और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक बने। केवल सबका साथ और सबका प्रयास ही ‘बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य’ के लक्ष्य को साकार कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों में पौष्टिक आहार, स्थानीय संसाधनों के उपयोग और खाद्य नवाचार को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में “फूड एक्सपो” का आयोजन किया गया, इसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, ‘सुपर मॉम’ ज़हीदा, तथा रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के पारंपरिक और पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु और उत्तर-पूर्वी राज्यों से आए प्रतिभागियों ने मिलेट्स, फल-सब्ज़ियों और स्थानीय अनाजों पर आधारित नवाचारपूर्ण व्यंजन प्रस्तुत किए। ज़हीदा द्वारा तैयार पारंपरिक घरेलू व्यंजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गुंजन, डॉ. रवीन्द्र तिवारी और डॉ. घनश्याम अबरोल ने निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में किया। इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार सिंह (निदेशक प्रसार शिक्षा), डॉ. मनीष श्रीवास्तव (डीन उद्यान विज्ञान संकाय), डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. प्रियंका शर्मा सहित अनेक संकाय सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल विश्व खाद्य दिवस का उत्सव रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि यदि समाज के सभी वर्ग मिलकर कार्य करें तो “भूखमुक्त, पोषित और आत्मनिर्भर भारत” का सपना साकार किया जा सकता है।

किसानों को दी जा रही हैं फसल बीमा योजना एवं भूमि मृदा परीक्षण की  सुवधिायें – राजयपाल 

दीक्षांत समारोह में 350 छात्र-छात्राओं को मिली उपाधियां
 स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक भी राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दिए
आर्ट गैलरी और म्यूजियम का भी राज्यपाल ने किया उद्घाटन
 
बांदा। महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया। दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किये। 350 छात्र/छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गयी। इससे पूर्व उन्होंने बॉदा कृषि विश्वविद्यालय में आर्ट गैलरी वं म्यूजियम का उद्घाटन भी किया।
दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु निरन्तर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने 12 छात्रों एवं 7 छात्राओं को विभिन्न संकायों के मेडल प्रदान किये। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी बढ रही है। कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान में छात्राओं को आगे बढाया जाए। कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है, यह योगदान शिक्षा एवं अनुसंधान में भी हो। उन्होंने कहा कि जहां नारी है, वहीं सृजन है, महिलायें ही सृष्टि की रचना और पोषण करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  द्वारा 24 हजार करोड़ की धन धान्य कृषि योजना का शुभारम्भ किया गया है तथा उन्होंने दलहन के क्षेत्र में भी कार्य करने पर जोर दिया है। धन धान्य योजना प्रदेश में 12 जनपदों में संचालित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  की कृषि क्षेत्र की योजनाओं को कृषि विश्वविद्यालय छात्र/छात्राओं हेतु श्रोत तथा प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय किसानों को इस योजना के बारे में बतायें और छात्र-छात्राओं को भी इसके अध्ययन के लिए प्रेरित करें।

झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने की उपराष्ट्रपति  से मुलाकात

क्षेत्रीय विकास, जनकल्याण एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर की विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली / झांसी । झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद  अनुराग शर्मा जी ने आज भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन  से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान सांसद  ने उपराष्ट्रपति  से उनके स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रेरक विचारों का लाभ प्राप्त किया।बैठक का माहौल अत्यंत सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा  ने झांसी लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, बुंदेलखंड क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास, पर्यटन और जल संरक्षण से जुड़ी पहलों, तथा स्थानीय रोजगार सृजन के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

उपराष्ट्रपति  ने सांसद अनुराग शर्मा द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि झांसी और बुंदेलखंड जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध क्षेत्रों का विकास ‘विकसित भारत 2047’ के विजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।भेंट के दौरान आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने इस विषय पर गहन विचार-विमर्श करते हुए कहा कि आयुर्वेद को व्यक्ति के दैनिक जीवन में अपनाने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ किया जा सकता है।

सांसद अनुराग शर्मा  ने इस अवसर पर बुंदेलखंड में आयुर्वेदिक औषधियों, जड़ी-बूटियों और पारंपरिक चिकित्सा संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में स्थानीय स्तर पर आयुर्वेदिक वैद्य, चिकित्सा संस्थान और औषध निर्माण इकाइयों के सशक्तिकरण के लिए भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति  ने आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति के महत्व पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भारत की यह प्राचीन चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों का उपचार करती है, बल्कि स्वास्थ्य को बनाए रखने और जीवनशैली को संतुलित रखने का मार्ग भी दिखाती है।यह वास्तव में अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि माननीय उपराष्ट्रपति जी स्वयं अपने संपूर्ण उपचार हेतु पूर्णतः आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का ही अनुसरण करते हैं। यह उनके द्वारा भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन दर्शन के प्रति गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक है।