जन सूचना अधिकारी सूचनाएं देने में लापरवाही ना करे-राज्य सूचना आयुक्त
आरटीआई के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार है
झांसी। राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने जनपद के राजस्व, समाज कल्याण एवं पुलिस विभाग से आयोग में लम्बित द्वितीय अपीलों शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित जनसूचना अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक करते हुये कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना का अधिकार अर्थात राईट टू इन्फॉरमेशन। सूचना का अधिकार का तात्पर्य है, सूचना पाने का अधिकार, जो सूचना अधिकार कानून लागू करने वाला राष्ट्र अपने नागरिकों को प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन लिया जाना है कोई भी जन सूचना अधिकारी मना नहीं करेंगे। राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सम्बन्धित जनसूचना अधिकारी का महत्वपूर्ण दायित्व है कि आरटीआई सम्बन्धी आवेदन आने पर उसे जल्द से जल्द निस्तारण करायें अन्यथा दूसरे विभाग से सम्बन्धित है तो 5 दिन के अन्दर सम्बन्धित विभाग को अन्तरित कर देना चाहिए। उन्होने कहा कि 30 दिन के अन्दर यदि सूचना का निस्तारण नहीं किया जाता है तो प्रथम अपीलीय अधिकारी की अहम जिम्मेदारी बनती है कि उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें। समीक्षा के दौरान राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी राइट टू इनफार्मेशन एक्ट को भलीभांति पढ़ लें, नियमावली को सही तरीके से आत्मसात कर लें। उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत जो उपयुक्त हो वही सूचनाएं दे अनावश्यक सूचनाएं ना दें, यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त अधिनियम के तहत प्रावधान है कि 500 शब्द से अधिक सूचनाएं नहीं देना है, और यदि मानवीय दृष्टिकोण के तहत सूचना दी जानी है तो दी जा सकती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविन्द कुमार, तहसीलदार विवेक कुमार, तहसीलदार ललित कुमार पाण्डेय, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राम दत्त, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सहायक डॉ0 हरि सिंह, समाज कल्याण के वरिष्ठ सहायक राम प्रकाश, कलैक्ट्रेट से सुदीप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में 7 शिकायतो का मौके पर किया निस्तारण
भूमि विवाद संबंधित शिकायत अधिक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त
झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में तहसील मऊरानीपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी किया प्रतिभाग। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर सभागार में विधायक डॉ0 रश्मि आर्या ने भी प्रतिभाग किया और शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को समय से शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर में जिलाधिकारी ने प्राप्त लगभग 150 जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में लगभग 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस समय का सदुपयोग करते हुए अभियान चलाकर क्षेत्र में पैमाइश, पत्थर गड्डी के अतिरिक्त चकरोडों पर कब्ज़े व सरकारी निजी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में पुलिस 107/16 की कार्यवाही करे,धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाले किसानों की खाद के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के दृ बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है कहीं भी, किसी भी सोसायटी में खाद की कोई कमी नहीं है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पन्नालाल पुत्र छिदामीलाल ग्राम चितावद ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के गाटा सं० 119/3 मौजा चितावद तह मऊरानीपुर जिला रकवा 0.182 जो कि मेरी पत्नी प्रार्थिया श्रीमती लाड़कुंवर के नाम खतौनी इन्द्राज है जिसपर प्राथिॅया काबिज दाखिल है। जिसकी प्रथिॅया हदबंदी करा चुकी है तथा काई बार उसकी पत्थर गड्डी भी हो चुकी है लेकिन विप क्षी धन्सुआ पुत्र लखना उस हदबंदीशुदा खेत के पत्थर उखाड़ कर फेंक देता है तथा खेत जोत-बो लेता है। तथा अब भी खेत को बो लिया है। यह व्यक्ति झगड़ालू किस्म का व्यकित है। इसकी पैमाइश कई बार राजस्व विभाग पुलिस विभाग की देखरेख में हो चुकी लेकिन यह मानता नहीं है। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर शिकायत का सत्यापन करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य, उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू ,पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतर्जनपदीय रायफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, कार्बाइन एवं अलार्म एफीसिएंसी का शुभारंभ
झांसी। जनपद झाँसी में 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता वर्ष 2025 का भव्य शुभारंभ बीबीजीटीएस मूर्ति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन झाँसी में 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट अलार्म एफीसिएंसी प्रतियोगिता 2025 (रायफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, कार्बाइन एवं अलार्म एफीसिएंसी दौड़ प्रतियोगिता) का शुभारंभ किया गया।
इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के समस्त जनपदों से आई पुलिस टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों की निशानेबाजी, शारीरिक दक्षता, एवं अलर्टनेस का परीक्षण किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बल के भीतर सामूहिक सहयोग, अनुशासन, और कार्यकुशलता को बढ़ावा देना है। शुभारंभ के अवसर पर मूर्ति ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल पुलिसकर्मियों की दक्षता को परखने का माध्यम हैं, बल्कि इनके माध्यम से पुलिस बल के भीतर आत्मविश्वास, अनुशासन एवं फिटनेस को भी सुदृढ़ किया जाता है। एसएसपी झाँसी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
चर्चित चोरी कांड मेडिकल बाईपास तिराहा की घटना का खुलासा
करगुवा जी मंदिर के पास गूंजी गोलियों की आवाज
मुठभेड़ में एक घायल, एक गिरफ्तार
झांसी। माह जुलाई में हुई चर्चित चोरी कांड की घटना से आज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो शातिर। चोरों को पकड़ लिया। जिसमें एक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। वही एक आरोपी दीपक फरार हो गया है।
विवरण के मुताविक एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात नवाबाद थाना पुलिस ओर स्वाट टीम संयुक्त कार्यवाही कर रही थी। इसी दौरान करगुवा जी मंदिर के पास जंगल में दो संदिग्ध पुलिस टीमों को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पीछा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। जिसमें एक संदिग्ध के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम सीपरी थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी चपारी पुत्र श्याम वही उसके दूसरे साथी ने अपना नाम अम्बा बाई पीली कॉलोनी निवासी कुट्टू पुत्र हरिराम बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। वही उन्होंने अपने मौके से भागे साथी नारायण धर्मशाला रोड निवासी दीपक का नाम बताया। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके कब्जे से बरामद हुए जेवरात महेंद्र सिंह यादव के घर से चोरी किए थे। आपको बता दे कि 10 जुलाई को मेडिकल बाईपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह यादव के घर से बड़ी चोरी कांड की घटना हुई थी। जिसमें चोरी करने वाले बदमाशों ने सीसीटीवी के कैमरे के तार काट दिए थे और कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था। जिसके चलते यह चोरीकांड की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी थी। इधर मुठभेड़ की सूचना पर पहुंची एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह ने घटना की जानकारी ली।
स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनायें – कुलपति
रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में गांधी व शास्त्री जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई
झाँसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने दोनों महान विभूतियों के सादगीपूर्ण जीवन, सत्य, अहिंसा एवं सेवा के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी का स्वच्छता का विचार केवल बाह्य सफाई तक सीमित नहीं था, बल्कि यह मानसिक, सामाजिक और आत्मिक शुद्धता का प्रतीक था। उन्होंने बताया कि शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का नारा आज भी हर भारतीय को कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।
इसके उपरांत कुलपति ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को यह संकल्प दिलवाया कि वे स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। शपथ ग्रहण के पश्चात् विश्वविद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
शिकायतों के त्वरित निस्तारण के साथ ही उनकी गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए-मुख्य सचिव
दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
झांसी। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जोर देकर कहा कि जनशिकायतों और राजस्व वादों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल है। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के लिए शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से संपर्क किया जाए और उनकी संतुष्टि के बाद ही आख्या अपलोड की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्पेशल क्लोज सुविधा का दुरुपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केवल वही शिकायतें स्पेशल क्लोज की जाएं, जो निर्धारित श्रेणी में आती हों। इसकी उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है, और दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों या कर्मियों के खिलाफ सर्वाधिक शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उनकी समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उनका निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितंबर को श्स्वस्थ नारी, सशक्त परिवारश् अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा इंदौर से और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं रोस्टर के अनुसार उपलब्ध कराई जाएंगी, और जिला स्तरीय चिकित्सालयों में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। यूपीडा की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत एकीकृत विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर आईएमएलसी में निवेश के लिए 43,428 करोड़ रुपये के लगभग 700 इंटेन्ट्स प्राप्त हुए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव मुख्यमंत्री सूर्य पाल गंगवार सहित एनआईसी झाँसी में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
झांसी में ट्रेन में पकड़े गए शराब के तस्कर
दिल्ली मार्का की शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे बैंगलोर
झांसी। रेल सुरक्षा बल, क्राइम विंग औऱ जीआरपी की टीम ने दिल्ली से तस्करी करके लायी जा रही शराब बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग उक्त शराब को बैंगलोर बेचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
रेल सुरक्षा बल, आरपीएफ क्राइम विंग और जीआरपी की टीम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही थी, तभी सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 22692 दिल्ली से झांसी की ओर आ रही है। इस ट्रेन में दो युवक सवार है। इनके पास दिल्ली मार्का शराब है। इस सूचना पर टीम सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो दो व्यक्तियों को मय पिट्टू बैगों समेत पकड़ लिया। यह लोग अपने आपको को ओबीएचएच स्टाफ बता रहे थे। दोनों व्यक्तियों के पिट्ठू बैगो को खुलवाकर देखा गया तो बैगों में दिल्ली मार्का की शराब की बोतल बरामद की गई। रेलवे पुलिस के मुताबिक टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम करगुंवा निवासी आदर्श सिंह और राजे अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह ट्रेन नंबर 22692 में OBHS स्टाफ के तौर पर काम करते हैं l दिल्ली मार्का की उक्त अवैध अंग्रेजी शराब को दिल्ली से सस्ते दामों में खरीदकर बंगलौर ले जाकर अधिक दामों में बेचते हैं, जिससे उन्हें अधिक मुनाफा हो जाता हैl गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विजय बहादुर राम, क्राइम विंग के आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गुरमीत सिंह और जीआरपी के उपनिरीक्षक सतीश कुमार शामिल रहे है।
अरविंद यादव हत्याकांड: तीन अभियुक्त गिरफ्तार
फरार मुख्य हत्यारोपी रिंकू यादव के कब्जे सरकारी जमीन कब्जा मुक्त
झांसी। दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हुई अरविंद यादव की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड में मुख्य घटना के पांच दिन बाद भी अभियुक्त रिंकू यादव अब भी फरार चल रहा है। जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर रिंकी यादव के कब्जे से सरकारी भूमि मुक्त कराते हुए कार्यवाही शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को दिन दहाड़े थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के ग्राम भोजला में पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम भोजला निवासी अरविंद यादव की बंदूक धारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। इधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की तलाश कर शुक्रवार को तीन हत्यारोपी मिथुन, अजीत ओर सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस घटना का मुख्य हत्यारोपी रिंकू यादव आज पांच दिन बाद भी फरार चल रहा है। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी कि रिंकू यादव सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपनी दुकान ओर मकान बनाए हुए है। इस शिकायती पत्र की जांच कराने के लिए राजस्व विभाग ओर पुलिस विभाग की टीम शनिवार को भोजला पहुंची। जहां जांच पड़ताल ओर नापजोख करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर जमीन अपने कब्जे में ले ली है।
अन्धेरगर्दी : ट्रेनों में जीआरपी से ज्यादा चोर कर रहे गश्त
दे रहे प्रतिदिन वारदातों को अंजाम , पुलिस बेखबर
जनरल और स्लीपर के साथ चोर ऐसी कोच में भीहो रही घटनायें
विशेष संवाददाता / झांसी। जीआरपी ट्रेन में चोरी रोकने में नाकाम है। ज्यादातर चोर महिलाओं के पर्स व बैग को चोरी कर रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवार उठ रहे हैं। चोरों में पुलिस का भय खत्म हो रहा है। पुलिस ट्रेन में थाना क्षेत्र की सीमा का पता लगाना उलझ जाती है।
जनरल और स्लीपर के साथ चोर एेसी कोच में भी चोरी कर रहे हैं। वह यात्रियों की नजर बचते ही चोरी कर लेते हैं। पूर्व में हुई चोरी पर गौर किया जाए तो कई मामले इस तरह के आए कि जब यात्री शौचालय गया है तो उसका बैग चोरी हो गया। कुछ लोगों का बैग उस दौरान चोरी हुआ जब उन्हें नींद की झपकी आ गई। कुछ यात्रियों का बैग एेसे स्थान पर रख देते हैं जहां पर उनकी नजर नहीं होती है। चोर पुलिस की सुस्त ड्यूटी का फायदा उठा रहे हैं। यही वजह है कि जीआरपी थाने में आए चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं। जीआरपी प्रभारी का कहना है कि पुलिस चोरों को पकड़ती रहती है। दूसरे थाना क्षेत्रों की रिपोर्ट दर्ज कर उसे संबंधित थाने में ट्रांसफर कर देते हैं।
ट्रेनों में आउटर पर बढ़ी चोरी की वारदातें, जीआरपी नदारद
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर चोरों का एेसा गिरोह सक्रिय हैं, जो आउटर पर ट्रेन के धीमे होने अथवा रुकने पर यात्रियों के पर्स, चेन, मोबाइल, बैग पार कर रहा है। जीआरपी का आउटर पर पेट्रोलिंग, प्वाइंट बनाने का दावा झूठा साबित हो रहा है। अब गिरोह के निशाने पर भीड़ भरी ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाएं हैं। गिरोह के सदस्य स्टेशन के चारों प्लेटफार्म पर पहले यात्री के लगेज की रैकी करते हैं फिर खुद सहयात्री बनकर बोगी में बढ़ जाते हैं।
बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्रियों के चुराते है बैग
गिरोह के सदस्य कोच की खिड़की अथवा दरवाजे के पास की बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्रियों का बैग चुराते हैं, फिर प्लेटफार्म और आउटर के बीच ट्रेन से उतर जाता है। जल्दी पहुंचने और अगले स्टेशन पर रेलवे पुलिस की आनाकानी के चलते दस में से एक घटना की एफआईआर होती है। हर महीने में 20-25 चोरी, लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जीआरपी के रिकॉर् में आधी वारदातें भी दर्ज नहीं होतीं। आउटर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण यहां से चोर, लुटेरे ट्रेनों में चढ़ जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर यहीं पर उतर भी जाते हैं। दूसरी ओर रेलवे पुलिस के अधिकारी यह सफाई देते हैं कि इतनी घटनाएं जीआरपी झांसी की नहीं हैं। ट्रेनों में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।
एडीजी कानपुर ने किया कोतवाली उरई का आकस्मिक निरीक्षण
एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने किया कोतवाली उरई का आकस्मिक निरीक्षण
दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उरई। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह ने मंगलवार को कोतवाली उरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, थाना कार्यालय, CCTNS कार्यालय, महिला हेल्प-डेस्क, साइबर हेल्प-डेस्क एवं हवालात का गहन निरीक्षण किया। एडीजी ने थाना अभिलेखों की प्रविष्टियों का अवलोकन कर व्यवस्था की बारीकियों को परखा और पुलिस कर्मियों को कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी तथा प्रभावी बनाने के आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर उरई अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली उरई प्रभारी अंजन कुमार सिंह सहित कोतवाली के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। एडीजी ने महिला हेल्प-डेस्क और साइबर हेल्प-डेस्क की कार्यशैली पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक पीड़ित को त्वरित व निष्पक्ष न्याय मिल सके। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों एवं साइबर अपराधों की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही हवालात का निरीक्षण करते हुए कैदियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं पर भी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार की दुर्व्यवहार की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए। थाना परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस थाने जनता की पहली चौखट होते हैं इसलिए उनकी छवि साफ-सुथरी और अनुशासित होनी चाहिए। एडीजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभिलेखों का सही रख-रखाव,एफ आई आर की प्रविष्टि में पारदर्शिता और विवेचना की गति को और बेहतर बनाया जाए। निरीक्षण के अंत में उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था की मजबूती है। आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर तत्काल कार्रवाई करें जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके।















