वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग : निचले स्तर पर मामलों को लंबित रखने वाले कर्मियों की जिम्मेदारी करें नियत – मनोज कुमार सिंह

जीरो पावर्टी अभियान की लॉचिंग इसी माह प्रस्तावित
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को 12 अप्रैल तक करें पूरा
झांसी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान का मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में इसी माह बड़े स्तर पर लांच किया जाना प्रस्तावित है। लॉचिंग में अलग-अलग जनपदों के 25 से 30 हजार लाभार्थियों को पीएम आवास, सीएम आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं के लाभ वितरित किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 10 लाख 46 हजार ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया थी, जिनके पास घर नहीं है या पक्का घर नहीं है। इसमें से 9 लाख 73 हजार परिवारों को बीडीओ द्वारा प्रमाणित (वैलिडेट) किया गया है, यह एक अच्छी प्रगति है। उन्होंने कहा कि सभी सीडीओ का प्रयास होना चाहिये, चिन्हित सभी पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाये। अभियान के तहत चिन्हित परिवारों की सवा लाख रुपये की सालाना आमदनी सुनिश्चित कराना है। इसमें कौशल विकास मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए चिन्हित परिवारों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्किलिंग और अपस्किलिंग के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीएम युवा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की सभी सीडीओ द्वारा नियमित मॉनीटरिंग कर ज्यादा से ज्यादा आवेदनों को स्वीकृत और डिसबर्स कराने का प्रयास किया जाये। बैंकर्स कमेटी की नियमित बैठक कर अधिक से अधिक आवेदनों के निस्तारण पर बल दिया जाये। जिन बैंकों में सर्वाधिक एप्लीकेशन पेंडिंग हैं, उन बैंकों का संबंधित जिलाधिकारी एवं सीडीओ द्वारा निरीक्षण किया जाये। रेट के पुनरीक्षण में आसपास के गांव का सर्किल रेट लगभग समान होना चाहिये। इस बात का ध्यान रखा जाये कि कहीं भी असामान्य तरीके से सर्किल रेट की बढ़ोत्तरी न हो। रेट रिवीजन की आवश्यकता न होने पर उसी सर्किल रेट को लागू किया जा सकता है। रेट रिवीजन के समय सीमावर्ती जनपदों से लगे गांव के सर्किल रेट को भी ध्यान में रखा जाये। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को 12 अप्रैल तक पूरा करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती लीना जौहरी, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव श्रम डॉ. शंमुगा सुंदरम, सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव, प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता सहित एनआईसी झांसी में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, सीडीओ जुनैद अहमद एंव अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ललितपुर : जल्द से जल्द  कार्य पूर्ण करके किसानों के खेतों में पहुंचाया जाएगा पानी – मुख्य सचिव

बुन्देलखण्ड पैकेज अन्तर्गत लाया गया था इस योजना को
89.88 करोड़ लागत की सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण
वन क्षेत्र से विद्युत लाइन निकलने के कारण प्रकरण प्रक्रियाधीन है 
सम्बंधित अधिकारियों से पुनः की जा रही है वार्ता
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड के सूखे से निपटने, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने व उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए बुन्देलखण्ड पैकेज फेज-3 के अंतर्गत वर्ष 2018 – 19 में 89.88 करोड़ की लागत से शहजाद बांध पर बनायी गई स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का आज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात,  दिनेश प्रताप सिंह एवं मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन  मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हवाई सफर करके राजा मर्दनसिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट में बनाये गए हैलीपैड पर उतरे, जहां उन्हें राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0  मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक  रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा हरीशचन्द्र रावत सहित जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा बुके भेंटकर तथा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इसके पश्चात मुख्य सचिव एवं उद्यान मंत्री कार द्वारा शहजाद बांध स्प्रिंकलर परियोजना स्थल पहुंचे, यहां पर उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और सिंचाई, विद्युत व वन विभाग के अधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को जल्द चालू कराने के निर्देश दिये, जिससे इसी गर्मी में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई झांसी अशोक कुमार ने परियोजना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना वर्ष 2018-19 में बुन्देलखण्ड पैकेज अंतर्गत 89.88 करोड़ की लागत से तालबेहट के डांग बरौदा स्थित शहजाद बांध पर शुरु की गई थी, योजनान्तर्गत शहजाद बांध पर पम्प हाउस बनाकर, पाईप लाइन के माध्यम से प्रेशराइजड रिप्रकंलर सिंचाई पद्धति द्वारा 1740 हे० (रवी-1014 हे0. खरीफ-726 हे०) में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त 2 मेगावाट सोलर पॉवर विद्युत उत्पादन का कार्य कराया गया है। यह योजना पूर्ण हो चुकी है। परियोजना में विद्युत संयोजन हेतु डाली जा रही 39 किमी विुत लाइन में से 2.5 किमी आरक्षित वन भूमि से गुजरने के कारण अनापत्ति हेतु प्रकरण प्रक्रियाधीन है, जिस हेतु मुख्य सचिव ने वन विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि कल से ही विद्युत लाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए और जल्द इसे पूरा कर निर्वाध विद्युत सप्लाई देना सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इसी गर्मी के मौसम में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना है, ताकि वह इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने खेतों की सिंचाई कर पायें।

मुख्य सचिव ने कहा कि बुन्देलखण्ड की सूखे की समस्या को देखते हुए बुन्देलखण्ड पैकेज अन्तर्गत इस योजना को वर्ष 2018-19 में शुरु किया गया था, यह बहुत बड़ी परियोजना है, जो वर्ष 2023 में पूर्ण हो चुकी है, परन्तु वन क्षेत्र से विद्युत लाइन निकलने के कारण प्रकरण प्रक्रियाधीन रहा, जिसके चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया है, जिसके लिए उन्होंने वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये और आगामी दिवसों में सम्बंधित अधिकारियों से पुनः वार्ता कर कार्य की समीक्षा की जाएगी ताकि जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण हो और किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 1740 हे0 भूमि को सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा, साथ ही किसानों की आमदानी बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि योजना के अंतर्गत औद्यानिक फसलों को बढ़ावा दिया जाए  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनपद में 1.09 करोड़ की लागत से बनायी गईं राजकीय पौधशाला खिरियालटकंजू महरौनी व कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र जखौरा हाईटैक नर्सरियों की शिला पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी  बिमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता सिंचाई झांसी अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई शैलेष कुमार, अधिशासी अभियंता शहजाद बांध परियेाजना नितिन कुमार, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, अधिशासी अभियंता विद्युत गोविन्द सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बरुआसागर : बड़े धूम धाम से मनाई अशोक सम्राट जंयती

सभी ने समाज की एकता पर दिया बल
झांसी। बुन्देलखण्ड झांसी जनपद के बरसागर में अशोक सम्राट जंयती पर कुशवाहा समाज भव्य रूप से नगर में शोभायात्रा निकाली गयी हैं। नगर मे शोभायात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया है। वहीं तेज आवाज में अंजलि सैनी के वक्ता पर पूरा मंच शांत रहा। वहीं पूर्व विधायक शीतल कुशवाहा ने शोभायात्रा को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया । जुगल किशोर कुशवाहा एडवोकेट ने समाज की एकता पर बल दिया। दयाराम मुखिया झांसी, भूपत कुशवाहा नगर अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया। नंदराम कुशवाहा, पूर्व मंत्री म. प्र. ने समाज की एकता पर बल दिया। स्थानीय नेताओं में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा, नंदू कुशवाहा (बैटरी ), ओमी कुशवाहा, काशीराम कुशवाहा , पूर्व प्रधान (फुटेरा) निरवेन्द कुशवाहा, प्रधान हरपुरा धनीराम कुशवाहा, पार्षद कमलेश कुशवाहा, बालकिशन कुशवाहा , वीरेंद्र कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, एडवोकेट, युवा नेता ईलू कुशवाहा, किस्सू मेंबर, फुटेरा प्रधान बाल मुकुंद कुशवाहा ( बल्ली), अशोक कुशवाहा रोजगार , मनोज असटाया, युवा नेता . विक्की कुशवाहा सहित धर्मेंद्र कुशवाहा, ठाकुरदास कुशवाहा सहित आयोजक खूब चंद्र कुशवाहा (फौजी), जानकी कुशवाहा ( नन्ना), रामबाबू कुशवाहा, जयराम कुशवाहा , परमसुख कुशवाहा सहित दर्जनों कुशवाहा समाज के सेवी उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट / पवन जैन बरुआसागर

बरुआसागर : बंद कमरे में मिली सड़ी-गली युवक की लाश , फैली सनसनी

इलाके मे दुर्गंध आने पर हुई घटना की जानकारी
लॉक था कमरा, पुलिस छत के सहारे कमरे में पहुंची पड़ा था शव
पानी-खाना न मिलने से मौत की आशंका

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में बरुआसागर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहल्ला रक्षामाई मंदिर के पास बंद कमरे में युवक की सड़ी-गली लाश मिली। देर शाम इलाके में तीखी दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी हो हुई। छत सहारे पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विवरण के मुताविक मोहल्ला रक्षामाई मंदिर के पास रहने वाला धर्मेंद्र रजक (42) बेटा जगदीश रजक लवका बीमारी से पीड़ित था। उसका छोटा भाई आकाश उसकी देखभाल करता था। पिछले दिनों वह कहीं चला गया। इसके बाद लौटकर नहीं आया। शनिवार देर इलाके के लोग घरों के बाहर थे। तभी उन्हें धर्मेद्र के घर से तीखी दुर्गंध आई। लेकिन, पूरा मकान अंदर से बद था। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवजीत सिंह राजावत , उपनिरीक्षक रामकृपाल सिंह, उपनिरीक्षक राकेश पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। छत के सहारे पुलिस कमरे में पहुंची तो अंदर धर्मेंद्र की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। उससे तीखी दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने तुरंत गेट खोला गया। पुलिस न शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस की मानें तो शव पांच से छह दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

क्या बोले थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने बताया कि रक्षा माई मंदिर के पास से फोन आया कि एक मकान से बहुत बदबू आ रही है तो मौके पर जाकर देखा तो वहां बाहर से मकान पर लॉक लगे हुए थे । फिर छत पर जाकर कमरे में जाकर देखा तो धर्मेंद्र रजक मृत अवस्था में पड़ा था । उसके शरीर में कीड़े पड़ गए थे लोगों द्वारा बताया गया है कि मृतक धर्मेंद्र छत से कूदने के वजह से पैरालिसिस हो गया था वह ना चल पाता था और ना ही बोल पाता था एवं उसका छोटा भाई अरविंद पर 13 मुकदमा कानपुर, दो मुकदमे थाना नवाबाद, एक मुकदमा सीपरी बाजार में दर्ज है ।एवं आकाश जो मृतक धर्मेंद्र की देखभाल करता था उस पर भी मध्य प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था ।

क्या बोले मुहल्ला वासी
आसपास लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें पड़ोसियों ने बताया कि धर्मेद्र और छोटे भाई अरविदं और आकाश अपराध जुड़े रहे हैं। धर्मेद्र की देखभाल उसका छोटा भाई आकाश करता था। वह पिछले कई दिनों से दिखाई नहीं दिया है। आशंका जताई कि खाना और पानी न मिलने से उसकी मौत हो गई होगी। फिर भी जांच की जा रही है। इसी के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। पुलिस के अनुसार छोटा भाई अरिवंद पर झांसी और कानपुर में कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक धर्मेंद्र की मां का देहांत हो चुका है और धर्मेन्द्र के पिता जगदीश जो कहीं बाहर रहते हैं । जांच के बाद पता चलेगा आखिर मामला क्या है।
रिपोर्ट – पवन जैन बरुआसागर

ललितपुर :अब छै: साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत

खिलाने के बहाने पड़ोसी ने दिया दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
बाद में 10 रूपये देकर घर छोड़कर आरोपी हुआ फरार, मामला दर्ज
कपड़ों में खून लगा देख परिजनों ने पुलिस को किया सूचित,
सीओ समते जखौरा पुलिस पहुंची मौके पर, जुटी आरोपी की तलाश में
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बांसी के ग्राम कारीपहाड़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला हैवानियत का एक और मामला उस समय सामने आया, जब गांव में नवदुर्गा महोत्सव के दौरान भजन कीर्तन आरती का कार्यक्रम चल रहा था, जहां गांव की ही 6 वर्षीय मासूम अन्य बच्चों के साथ मौजूद थी। इस समय पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक उसे अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसे घर छोड़ गया। कपड़ों में लगे खून से परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना के संबंध में सूचित किया। इस मामले में पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कारी पहाड़ी में गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक 6 वर्षीय बालिका अपने ही घर के पास रखे हुए नवदुर्गा के जवारों की आरती के बाद अपने दरवाजे गाँव के ही अन्य बच्चों के साथ थी। इसी दौरान गांव का ही पड़ोसी राहुल यादव पुत्र कोमल यादव आया और अपनी बाइक पर घुमाने के बहाने बैठा ले गया। घर वालों की जब बच्ची नहीं दिखाई दी, तो घर वालों ने बच्ची को ढूंढना शुरु किया, लेकिन कहीं नहीं मिली। करीब 12 बजे बच्ची अंधेरे की तरफ से आते दिखी, उसके हाथ में 10 रुपये का नोट था। इस दौरान वह घर वालोँ को देखकर जोर जोर से रोने लगी।जब घर वालों ने पूंछा कि क्या हुआ, तब बच्ची बताया राहुल चाचा ले गये थे और 10 रुपये दिये और यहीं छोड़कर चले गए और कह रहे थे कि चुप रहना। घर वालों ने देखा तो बच्ची के कपड़ो में खून लगा था। बच्ची के घर वालों ने लड़का के घर वालों से शिकायत की, तो उन्होंने टाल दिया कि सुबह देखेंगे। इसके बाद परिजन अपनी बच्ची को लेकर रात एक बजे बांसी पुलिस चौकी पंहुचे और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। लेकिन आरोपी गांव में नहीं मिला जिसके बाद पुलिस उसे ढूढ़ने में जुट गई। इसके साथ ही पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी राहुल यादव पुत्र कोमल यादब के खिलाफ 65(2) तथा 5/6 पाँस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई थी।

झांसी : कैरियर निर्माण में सही मार्गदर्शन और ज्ञान की आवश्यकता होती है – डॉ. प्रवीण गुप्ता

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग का भव्य आयोजन
झांसी। मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशाल सभागार में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, झांसी की छात्राओं के लिए भव्य कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पॉलीटेक्निक की छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविंद विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ. रोहिन विश्वनाथन, प्रबंध निदेशक अपूर्व शुक्ला एवं सचिव श्रीमती रत्ना विश्वनाथन के संरक्षण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
काउंसलिंग का संपूर्ण कार्यभार संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कैरियर निर्माण में सही मार्गदर्शन और ज्ञान की आवश्यकता होती है। सफलता के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और अपने कौशल को विकसित करें। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र स्वर्णकार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा आपका भविष्य आपके आज के प्रयासों पर निर्भर करता है। कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी सफलता को प्राप्त कर सकता है। असोसिएट प्रोफेसर इंजीनियर सुरेंद्र मोहन पाठक ने छात्राओं को विभाग का भ्रमण कराते हुए आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी।
कैरियर काउंसलिंग में विशेषज्ञ मयंक निगम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अवसर उपलब्ध हैं। सही क्षेत्र का चयन और उस पर फोकस करना ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रवीण गुप्ता ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा शिक्षा सिर्फ डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व को निखारने और आत्मनिर्भर बनाने का साधन है। अपने सपनों को साकार करने के लिए हमेशा सीखते रहिए। काउंसलिंग सत्र में छात्राओं ने अपने करियर से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे और आगे भी मार्गदर्शन प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं काउंसलर्स को धन्यवाद दिया गया।

झांसी : हाई-वे पर निरंतर कराई जाएं पेट्रोलिंगः सीडीओ

ट्रक चालकों के खिलाफ होगा सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का मुकदमा
18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं द्वारा निजी वाहन से स्कूल आए तो उके अभिभावकों को जारी होंगे नोटिस
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में “जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर स्थित ब्लैक स्पॉट पर नियंत्रण हेतु टोलों पर पेट्रोलिंग व्हीकल्स की संख्या में वृद्धि लाते हुये हाई-वे पर निरंतर पेट्रोलिंग करायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी हाईवे पर अनावश्यक रुप से खड़े ट्रकों एवं भारी वाहनों की पार्किंग को नियंत्रित करने के लिये ट्रक चालकों को प्रेरित करे, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित ट्रक चालक के विरुद्ध सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने कहा कि जनपद झांसी के शहरी मार्गो पर संचालित पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत स्ट्रीट वेण्डर्स एवं फूड वैनों की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इसके साथ ही सर्किट हाउस से इलाईट चौराहा जाने वाले मार्ग, परशुराम चौक एवं बीकेडी चौराहे से स्टेशन रोड के आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की भी कार्रवाई करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त माध्यमिक, बेसिक एवं उच्च स्तरीय विद्यालयों में यातायात हेतु प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्राईवेट वाहनों के ओवरलोडिंग न होने एवं फिटनिस सम्बन्धी प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में ऐसे वाहनों को विद्यालयों में पूर्णरुप से प्रतिबन्धित किया जाये, इसके साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं, जो निजी वाहनों से विद्यालय आते है, उनके अभिभावकों को अवगत कराते हुये सम्बन्धित विद्यालयों को नोटिस जारी करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अन्तर्गत प्रवर्तन दल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इलाईट चौराहा के आस-पास अवैध रुप से वाहन पार्क करने वाले चार पहिया वाहन चालकों को पार्किंग हेतु अपने वाहन नगर निगम द्वारा तैयार मल्टीलेबिल कार पार्किंग में पार्क करने के लिये प्रेरित करें, इस कार्य में आपत्ति जताने वाले चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।

जनपद में 28 ब्लैक स्पॉट चयनित
बैठक के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में माह मार्च 2025 तक जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 43.24 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 61.84 प्रतिशत की कमीं आयी है। इसी प्रकार विगत माह की तुलना में माह मार्च 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत एवं मृतकों की संख्या में 45 प्रतिशत की कमीं हुई है। उन्होने बताया कि जनपद झांसी में कुल 28 ब्लैक स्पॉट चयनित हैं, जिनमें से 08 लोक निर्माण विभाग एवं 20 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्बन्धित है, जिन्हें सम्बन्धित विभागों द्वारा ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है।

यह अफसर रहे मौजूद
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हेमचन्द्र गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. सुजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, साईट अभियंता एनएचएआई अमन कौशिक, अधिशाषी अभियंता विद्युत रेनु वर्मा, अधिशाषी अभियंता नगर निगम श्रीमती मीना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

झाँसी : पूनम शर्मा बनीं फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) की 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष

महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता और नीति-निर्माण में नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम
झांसी। देश के महिला-केंद्रित व्यापार एवं उद्यमिता मंच फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के 41वें वार्षिक सत्र के अवसर पर सुश्री पूनम शर्मा ने एफएलओ की 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। एफएलओ, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) का महिला प्रभाग है और यह दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे पुराना और प्रमुख महिला-नेतृत्व वाला व्यापारिक चैंबर माना जाता है।
इस अवसर पर पूनम शर्मा ने कहा कि मेरे नेतृत्व में एफएलओ का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को ताकत देना होगा — ऐसी आवाज़ जो न केवल समाज की सोच को बदल सके, बल्कि नीति-निर्माण और आर्थिक निर्णयों को भी प्रभावित कर सके। हम ऐसा वातावरण बनाएंगे जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, नेतृत्व करें और उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांति लाएं। एफएलओ की नई राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सुश्री शर्मा का कार्यकाल वर्ष 2025-26 तक रहेगा। अपने इस कार्यकाल के दौरान वह महिलाओं को नेतृत्व और आर्थिक भागीदारी में आगे लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों का संचालन करेंगी। उनका फोकस विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, कौशल विकास, स्टार्टअप्स को सहयोग, और नीति-स्तर पर महिला हितैषी निर्णयों को बढ़ावा देना रहेगा।
उनका समर्पण महिला सशक्तिकरण के प्रति भी रहा है। उन्होंने वीरांगना फाउंडेशन के माध्यम से महिलाओं के लिए अनेक सामाजिक और आर्थिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है। एफएलओ की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती शर्मा का ध्यान महिलाओं को नई सोच और नवाचार की शक्ति से जोड़ने, उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने और भविष्य की नीतियों में महिलाओं की भूमिका को सशक्त करने पर केंद्रित रहेगा। वे चाहती हैं कि महिलाओं की भागीदारी सिर्फ घरेलू सीमाओं तक सीमित न रहकर, वह उद्योग, व्यापार, तकनीक, नीति-निर्माण और नेतृत्व की हर दिशा में मजबूत हो।

झाँसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली एक और एतिहासिक उपलब्धि

आईआईआरएफ 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और यूपी में 4 वां स्थान
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2025 में भारत में 35 वां स्थान और उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। यह सफलता केवल एक संस्थान की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की वर्षों की कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कुलपति ने आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सोमा अनिल मिश्रा और उनकी समर्पित टीम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। यह उनकी अथक मेहनत, नवाचार और गुणवत्ता उन्मुख शिक्षण का ही परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय इस प्रतिष्ठित सूची में अपनी पहचान दर्ज करा सका है। साथ ही, विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुनील कुमार काबिया और उनकी समर्पित टीम की भी सराहना की गई है।
कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि “बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने IIRF 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और उत्तर प्रदेश में 4वां स्थान प्राप्त कर हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता को एक नया आयाम दिया है। यह उपलब्धि न केवल विभाग की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि विश्वविद्यालय की निरंतर विकासशील सोच और नवाचार आधारित शिक्षा प्रणाली को भी दर्शाती है।
इस समारोह में विशेष रूप से प्रो. देवेश निगम, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. आलोक कुमार वर्मा, प्रो. काव्या दुबे, डॉ. पीयूष भारद्वाज, डॉ. अनु सिंगला, डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. लवकुश द्विवेदी, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. शशि आलोक, श्री अनिल बोहरे, डॉ. अतुल प्रकाश खरे, डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ. आशीष वर्मा, आर्किटेक्ट राहुल पाठक, आर्किटेक्ट शादीलाल, डॉ. संदीप वर्मा, हेमंत चंद्रा सुश्री हितिका यादव, शिवांगी तिवारी श्री राकेश नायक सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

झाँसी : कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डॉ. राजशेखर

अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य पूरे किए जाएं 
निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा
एमडी जलनिगम को दिया सुझाव, पानी की वेस्टेज हो कम – लोगों को करें जागरूक
ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो
झांसी। उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने विकास भवन सभागार में जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन दस ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा की। उऩ्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य शत-प्रतिशत पूरे किए जाएं, अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि बुन्देलखण्ड जैसे ड्राई एरिया में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है परन्तु मैनपॉवर बढ़ाते हुए किए जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण करें और क्षेत्र में शत प्रतिशत शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 87 गाँव के सापेक्ष 37 गांव में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति है,शेष गांवों का कार्य पूर्ण करते हुए जल्द आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने टहेरका ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि झाँसी आने का उद्देश्य यही है कि गर्मी का मौसम है और क्षेत्र में पानी की समस्या है। अत: कार्यदाई संस्थाओं को मेन पावर बढ़ाकर काम जल्द पूरा करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कमिटमेंट करेंगे उसे शत प्रतिशत पूरा करना होगा। टाहेर का ग्राम समूह पेयजल योजना में 93 गाँव के सापेक्ष 43 गाँव कमीशन्ड हो गए हैं और 17 गावों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने इस माह 35 गाँवों में सप्लाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि मैन पॉवर बाराते हुए कार्य त्वरित गति से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक-एक गाँव चैकिंग की गई जिसमें पाइप लाइन डाले जाने में सड़क की गहराई, पाइप की गुणवत्ता तथा घर तक संयोजन को देखा गया। दूसरी बार पूरी क्षमता से पानी सप्लाई करने के बाद चेकिंग की गई और जहाँ समस्या पाई गई उसे तत्काल ठीक कराया गया। इस प्रयास से गांव में शत प्रतिशत पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य अभियंता जल निगम राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।